Showing posts with label Neil Nitin Mukesh. Show all posts
Showing posts with label Neil Nitin Mukesh. Show all posts

Friday 4 October 2019

क्या Neel Nitin Mukesh को हिट बना पायेगा भाई Naman ?


विक्रम कपूर का फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में दबदबा है। एक दुर्घटना में वह अपाहिज हो कर व्हील चेयर तक सीमित हो जाता है। लेकिन, उसकी मुसीबत यहीं ख़त्म नहीं होती। उस पर, शहर में हो रही हत्याओं का शक किया जा रहा है। वह खुद भी एक अनजान हत्यारे के निशाने में है। वह व्हीलचेयर के सहारे अपने घर में ही कैद हो कर रह गया है। उसे खुद को बचाना भी है।

तीसरी मुकेश पीढ़ी का ‘नमन’
यह कहानी है फिल्म बाईपास रोड की।  इस फिल्म से नमन नितिन मुकेश का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू हो रहा है। गायक मुकेश के परिवार की इस तीसरी पीढ़ी का यह अलग रूप है।  मुकेश और उनके बेटे नितिन मुकेश पार्श्व गायक थे। मुकेश के पोते और नितिन के बड़े बेटे नील ने अभिनय की राह पकड़ी। प्रतिभाशाली और खूबसूरत होने के बावजूद बॉलीवुड ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। अब नितिन मुकेश के दूसरे बेटे नमन का ड्रामा थ्रिलर फिल्म बाईपास रोड से फिल्म डेब्यू हो रहा है। इस फिल्म के नायक विक्रम कपूर की भूमिका नील नितिन मुकेश ही कर रहे हैं।

करियर जमाने के लिए मुकेश भाई !
बाईपास रोड पर दो मुकेशों की सफलता दायित्व है।  नमन की यह पहली फिल्म है।  बाईपास रोड का निर्माण नील ही कर रहे हैं।  उन्होंने फिल्म की पटकथा भी लिखी है।  फिल्म के नायक वह है ही। हालाँकि, बाईपास रोड बड़े नितिन की छोटे भाई नमन के लिए फिल्म है।  लेकिन, चूंकि फिल्म के नायक नील ही हैं। इसलिए उनका करियर जमाने का जिम्मा छोटे मुकेश पर आ गया है।

सफल फिल्मों पर भाई असफल फ़िल्में  
नील नितिन मुकेश का हिंदी फिल्म डेब्यू, २००७ में श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म जोहनी गद्दार से हुआ था।  न्यू यॉर्क और प्रेम रतन धन पायो जैसी सफल फिल्मों के बावजूद आ देखें ज़रा, जेल, लफंगे परिंदे३जी और शॉर्टकट रोमियो की असफलता उनके करियर पर भारी पड़ी।  इस लिहाज़ से, नमन को भाई नितिन का करियर फिर से ज़माना है।

क्या भाई जमा पायेगा भाई का करियर ?

पहले बाईपास रोड के पोस्टर और उसके बाद ट्रेलर ने, १ नवंबर को रिलीज़ हो रहे फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है।  फिल्म सफल होती है तो ज़्यादा फायदे में नील होंगे, क्योंकि वह फिल्म के निर्माता, लेखक और अभिनेता हैं।  जबकि, नमन बतौर निर्देशक अपना मुकाम बना पाने में सफल होंगे।  दोनों ही स्थिति मे ही फायदा मुकेश भाईयों का ही होगा। क्या भाई को हिट बना पायेगा भाई ?

Tuesday 16 April 2019

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Wednesday 27 March 2019

बाहुबली प्रभास ने घटाया साहो के लिए वजन


शेड्स ऑफ़ साहो (Shades of Saaho) की पहली क़िस्त के साथ हीफिल्म साहो के नायक प्रभास (Prabhash) ने तहलका मचा दिया है ।

यह बाहुबली अभिनेता इस वीडियो में बड़े स्टाइलिश लुक में नज़र आता है । उनके इस लुक कोउनके प्रशंसक दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं ।

अपने इस लुक के लिए प्रभाष  ने कड़ी मेहनत की है । उन्होंने इस लुक के लिए अपना वजन ७ से ८ किलोग्राम तक घटाया है। इसके लिए प्रभास ने एक विशेष डाइट प्लान अपनाया था । वह जिम में भी जमकर पसीना बहाया करते नज़र आते थे ।

फिल्म में प्रभाष की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) है । यह श्रद्धा कपूर का दक्षिण की फिल्मों में प्रवेश है ।

इन के अलावा नील नितिन मुकेश Neel Nitin Mukesh)जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff)मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) और चंकी पांडे (Chunky Panday) भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।

नील नितिन मुकेश का यह तेलुगु फिल्म डेब्यू है । उनका २०१४ में रिलीज़ फिल्म कट्ठी से तमिल फिल्म डेब्यू हुआ था ।

पिछले साल साहो का ९० दिनों का शिड्यूल अबू धाबी (Abu Dhabi) में पूरा हुआ था । लेकिनइस शूटिंग का हैरतंगेज़ पक्ष भारतीय दर्शकों को भी देखने को मिला था ।

साहो भारत की पहली ऎसी बहुभाषी फिल्म हैजिसे तीन भाषाओं हिंदीतेलुगु और तमिल में एक साथ शूट किया गया है।

यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है ।

क्या शाइनी आहूजा पर बनेगी फिल्म ?- क्लिक करें 


Tuesday 25 September 2018

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है दशहरा का नील नितिन मुकेश का किरदार

आज दशहरा का पोस्टर भी जारी हुआ।  इस फिल्म की निर्माता अपर्णा है।  फिल्म के नायक अभिनेता नील नितिन मुकेश हैं।

पिछले दिनों वह फिल्म निर्माता भी बन गए थे। उन्हें एक बेटी भी पैदा हुई है।

दशहरा में नील नितिन मुकेश एक पुलिस अधिकारी रूद्र प्रताप सिंह चौहान की भूमिका में है।

नील का पुलिस किरदार एक खतरनाक और निर्मम एनकाउंटर किलर है। अपराधी उससे थर थर कांपते हैं।

पोस्टर में पुलिस की वर्दी में नील नज़र आ रहे हैं। उनका चेहरा खून से भरा हुआ है।

इस पोस्टर में संस्कृत का श्लोक अधर्मस्य विनाशकरणे पाप न भवति नज़र आ रहा है। इसका अर्थ होता है मैं तुम्हे हर पाप से मुक्त कर दूंगा। यह अपराधियों के लिए सीधी चुनौती है।

फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य है।

दरअसल, यह फिल्म २०१६ से बन रही है। इस फिल्म में नील की नायिका टीना देसाई हैं। बॉलीवुड मे अब टीना देसाई को कोई पूछने वाला नहीं। इसी से फिल्म के पुरानेपन का एहसास होता है।

फिल्म की कहानी वरदराज स्वामी की है। फिल्म की पटकथा और संवाद सौरभ चौधरी ने लिखे हैं। 

फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ ११ अक्टूबर २०१६ निर्धारित थी। अब इसे ठीक दो साल १० दिन बाद, २६ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है।


जब थक कर लक्ज़री कार में बैठ गई प्रियंका चोपड़ा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 7 September 2018

अब छोटे भाई के निर्देशन में नील नितिन मुकेश

१९७० के दशक तक, पूरे तीस साल फिल्म प्रेमियों को अपने शोज़ भरी आवाज़ से मुग्ध कर लेने वाले गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश को पिता का नाम लगा लेने के बावजूद गायिकी के क्षेत्र में सफलता नहीं मिली।

शायद समय काफी बदल गया था। मुकेश की नक़ल में आवाज़ें चल नहीं सकती थी।

इसीलिए, नितिन के बेटों ने कभी भी गायिकी में किस्मत आजमाने की कोशिश नहीं की।

नितिन के बड़े बेटे नील नितिन मुकेश ने अभिनय में भाग्य आजमाया।

नील की बतौर नायक पहली फिल्म जॉनी गद्दार  थी।

इसके बाद, नील आ देखे ज़रा, न्यू यॉर्क और जेल मे दिखाई दिए।

लफंगे परिंदे में उनकी नायिका दीपिका पादुकोण थी।

दुर्भाग्य देखिये कि नील की, न्यू यॉर्क के अलावा बड़े बैनर वाली फ़िल्में तक फ्लॉप हो गई।

विशाल भारद्वाज ने फिल्म ७ खून माफ़ में इस चॉकलेटी चेहरे को मेजर एडविन रोड्रिगुएज की खल भूमिका सौंप दी। इस भूमिका को नील ने पूरी मेहनत के साथ सजीव किया।

लेकिन, यह फिल्म भी फ्लॉप होने के बावजूद नील पर विलेन का ठप्पा लगा गई।

मज़ा यह देखिये कि दक्षिण की फिल्म साहो में वह, प्रभाष के खिलाफ खड़े नज़र आएंगे। यानि खल भूमिका!

अब नील नितिन मुकेश अपने  छोटे भाई नमन के निर्देशन में अदा शर्मा के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं।

इस फिल्म का निर्माण खुद नील  ही कर रहे हैं।

यह नमन की निर्देशक के रूप में डेब्यू फिल्म है।

यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी।

नील इसके नायक होंगे।  फिल्म में नायिका अदा शर्मा  एक फैशन उद्यमी बनी है।

इस फिल्म का महूरत गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान होगा।

इसके बाद, फिल्म की शूटिंग अलीबॉग और लोनावला में तीन महीनों में की जाएगी।

क्या छोटा भाई, बड़े भाई को बतौर नायक हिट बना पायेगा ?

पटाखा गर्ल बन गई हेलो हेलो कर मलाइका - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Tuesday 22 May 2018

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !

साहो के उपरोक्त टीज़र ट्रेलर को देखिये।

स्तब्ध रह जायेंगे।

क्या एक्शन है !

क्या विशेष  प्रभाव के दृश्य हैं !!

साँसे रोक देने वाले स्टंट हैं !!!

इन सब के बीच उभरते हैं बाहुबली एक्टर प्रभाष !

बाहुबली सीरीज की फिल्मो के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के हैंगओवर से दर्शकों को उतारने वाला है साहो का यह ट्रेलर।  प्रभाष छोटे से दृश्य में प्रभावशाली लगते हैं।

इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि युवा निर्देशक सुजीत ने अपनी फिल्म के लिए भारी-भरकम एक्शन दृश्य तैयार करवाए  हैं।

उन्होंने इन एक्शन  दृश्यों को फिल्माने में पानी की तरह पैसा बहाया है।

मध्य-पूर्व के देश अबू धाबी में इन  दृश्यों को हॉलीवुड डायरेक्टर केंनी बेट्स ने भारतीय स्टंट डिरेक्टरों के साथ फिल्माया है।

इस एक्शन दृश्य के लिए साहो की प्रभाष सहित पूरी टीम ने, ३७ कारें, ४ एसयूवी और ५ ट्रक ध्वस्त किये।

इस एक्शन दृश्य के बारे में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है।

जबकि, तेलुगु फिल्मों के एक्शन पहले से ही काफी बढ़िया होते रहे हैं।

साहो के इन एक्शन दृश्यों को फिल्माने की तैयारी अप्रैल  से शुरू कर दी गई थी।

जैसी की पहले सूचना दी गई थी कि इन एक्शन दृश्यों पर ३० करोड़ खर्च किये गए हैं।

लेकिन, जब दर्शक इन दृश्यों को बड़े परदे पर देखेंगे तो स्वीकार करेंगे कि यह दृश्य पैसा वसूल हैं। 

बताते चलें कि साहो से बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है।

इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश भी बतौर विलेन तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।

अभी साहो की रिलीज़  की तारीख़ तय नहीं है।


लेकिन,जब भी साहो का हिंदी संस्करण रिलीज़ होगा, हिंदी दर्शक इसके हैंगओवर में डूब जायेंगे।


भारत में सलमान खान के साथ तब्बू भी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 3 May 2018

३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स

मोटरसाइकिल एक्शन की तैयारी में प्रभाष 
बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, न केवल तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रही हैं, बल्कि पहली द्विभाषी फिल्म में भी काम कर रही हैं।

इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर अपने करियर की सबसे महँगी फिल्म भी कर रही हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्रों और अखबारी खबरों की माने तो प्रभास की हिंदी और तेलुगु में बनाई जा रही फिल्म साहो ३०० करोड़ के बजट वाली  फिल्म बन गई है।

इस फिल्म के एक्शन आदि इतने बड़े पैमाने पर बनाये जा रहे हैं कि फिल्म का बजट सामान्य नहीं रह गया है। 

इस फिल्म के एक्शन पर खर्च का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आजकल इस फिल्म की शूटिंग दुबई में हो रही है और अभी एक महीने तक चलती रहेगी।

फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिल्म में खल भूमिका बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।

यह एक्शन मोटर साइकल्स पर फिल्माया गया है।  इस सीक्वेंस की तैयारी में ९० करोड़ खर्च हो चुके हैं।

इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि साहो का एक्शन  से भरपूर क्लाइमेक्स कितने विशाल कैनवास पर फिल्माया जा रहा है।

इस शूट में प्रभाष, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश तथा इवेलिन  शर्मा सहित कई दूसरे सितारों ने हिस्सा लिया।

इस एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बट्स तथा हॉलीवुड और बॉलीवुड के दूसरे एक्शन डायरेक्टरों की टीम ने साथ फिल्माया। 

फिल्म  के निर्देशक सुजीत रेड्डी हैं।

क्या सड़क २ में वरुण धवन बनायेंगे रोमांटिक जोडी ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें