Showing posts with label Sujeeth. Show all posts
Showing posts with label Sujeeth. Show all posts

Tuesday, 21 May 2019

SAAHO फर्स्ट लुक पोस्टर में PRABHAS


बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के बीच बाहुबली सीरीज के (Amarendra Bahubali) के स्क्रीन नाम से परिचित अभिनेता प्रभास (Prabhas) का अब फिल्म साहो से बिलकुल नया परिचय होने जा रहा है।हिंदी फिल्म दर्शकों ने, प्रभास की हिंदी में डब तेलुगु फ़िल्में बहुत सी देखी हैं। लेकिनमूल हिंदी फिल्म से उन का परिचय साहो कराएगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी बनाई गई है।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर (First look poster) आज जारी हुआ।  इस फर्स्ट लुक पोस्टर में, प्रभास (Prabhas)  गोल बड़े फ्रेम के चश्मे से रहस्यपूर्ण तरीके से झांकते नज़र आ रहे है।  उनके चेहरे पर करीने से सेट की गई दाढ़ी है।  उन्होंने काली जैकेट पहन रखी है। फिल्म की कहानी के अनुसार वह रहस्य के आवरण में घिरे पुलिस अधिकारी बने हैं।  संभव है कि टी-सीरीज द्वारा इस फिल्म के दूसरे करैक्टर पोस्टर भी जारी किये जाएँ।


Prabhas की इस एक्शन थ्रिलर Action thriller फिल्म का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है।सुजीत के फिल्म करियर की यह दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म से पहले, सुजीत ने तेलुगु कॉमेडी ड्रामा फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) का निर्देशन किया था।  वह अपनी फिल्म की कहानी खुद ही लिखते हैं।  साहो की कहानी भी सुजीत ने ही लिखी है।

हालाँकि साहो (Saaho) का निर्माण दक्षिण के फिल्म निर्माताओं V. Vamsi Krishna Reddy और Vikram Reddy द्वारा किया गया है।  लेकिन, साहो के हिंदी संस्करण के निर्माता के तौर पर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम दर्ज है।  फिल्म का संगीत शंकर एहसान और लॉय (Shankar Ehsan Loy) ने दिया है।


साहोदक्षिण के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म है। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों को फिल्म में पूरी तरह से बॉलीवुड (Bollywood) का एहसास होगा।  क्योंकि, इस फिल्म में कई बॉलीवुड सितारे भी काम कर रहे हैं।

फिल्म के नायक प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं।  गायक मुकेश (Mukesh) के पोते नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) इस फिल्म के मुख्य विलेन है।  फिल्म में प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) हैं।  दूसरी भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), चंकी पांडेय (Chunky Pandey), टीनू आनंद (Teenu Anand) तथा सीआईडी वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) है। फिल्म में नरेंद्र झा (Narendra Jha) और मुरली शर्मा (Murli Sharma) को भी दर्शक देख सकेंगे।



साहो की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त २०१९ तय की गई है। लेकिन १५ अगस्त को ही, अक्षय कुमार (Akshay Kumr), विद्या बालन (Vidya Balan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), कृति कुल्हारी (Keerti Kulhari), नित्या मेनन (Nithya Menen) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor)  की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) तथा जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House) रिलीज़ हो रही है।

अगर यह तीनों फ़िल्में १५ अगस्त को रिलीज़ होती हैं तो यह प्रभास(Prabhas), अक्षय कुमार (Akshay Kumar )और जॉन अब्राहम (John Abraham) का ज़बरदस्त बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला होगा।

वैसे बाटला हाउस (Batla House)के निर्माता भी भूषण कुमार (Bhushan Kumar0 हैं। इसलिए उम्मीद यही की जाती है कि भूषण कुमार, अपनी ही दो फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराने देंगे।  ऐसे में सीधा मुक़ाबला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रभास (Prabhas) के बीच तय लगता है।  



Tamannah की Khamoshi, Tapsee Pannu का Game Over- क्लिक करें 

Tuesday, 16 April 2019

एक्शन फिल्म Saaho में Shraddha Kapoor और Prabhash का रोमांस !


बाहुबली (Bahubali) फिल्म के बाहुबली अभिनेता प्रभाष (Prabhash) की बड़े बजट और हिंदी में भी शूट फिल्म साहो (Saaho) का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  इस लुक में, प्रभाष (Prabhash) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले, गहन रोमांस में डूबे हुए हैं।

इस लुक ने जारी होते ही श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों और बाहुबली के बाद प्रभाष की दूसरी फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे, दर्शकों में जोश भर दिया है। सोशल मीडिया पर यह लुक जारी करते हुए, यह भी ऐलान किया गया है कि साहो (Saaho) रिलीज़ होने में १२१ दिन बचे हैं। साहो, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी।

जब पिछले साल, प्रभाष के साथ एक्शन फिल्म साहो बनाए जाने का ऐलान किया गया था तो उनके दक्षिण के प्रशंसक दर्शक काफी उत्साहित थे । फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को भी फिल्म  के बारे में जानने की उत्सुकता थी ।


मगर, जैसे ही प्रभाष (Prabhash) की नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के नाम का ऐलान किया गया, पूरे देश के फिल्म प्रेमियों में उत्साह और जोश भर गया । श्रद्धा कपूर के नाम का ऐलान करते हुए यह भी साफ़ किया गया था कि साहो में श्रद्धा कपूर का किरदार सिर्फ शो पीस नहीं होगा । श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है और उन्होने खतरनाक एक्शन भी किये हैं।

चूंकि, फिल्म से हॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स (Kenny Bates) का नाम जुड़ गया था, इसलिए फिल्म में खतरनाक एक्शन होना लाजिमी था । बाद में दुबई शूट के चित्रों और वीडियो से इसकी पुष्टि भी हो गई ।

अब, जबकि साहो का श्रद्धा कपूर और प्रभाष का रोमांटिक चित्र जारी हुआ है, यह साबित हो रहा है कि इस फिल्म में एक्शन तो है ही रोमांस भी बेपनाह होगा । बताते हैं कि यह चित्र श्रद्धा कपूर और प्रभाष पर फिल्माए गए एक प्रेम गीत से लिया गया है । इस लिहाज़ से साहो का फॉर्मेट एक्शन और रोमांस का बढ़िया मिश्रण लगता है ।

प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो में, बॉलीवुड के दूसरे एक्टर भी शामिल हैं । इनमे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar), नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और इवेलिन शर्मा (Evelyn Sharma) के नाम अभी तक सामने आये हैं । नील नितिन मुकेश एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे । इवेलिन शर्मा का रोमांटिक एंगल बताया जा रहा है । इस लिहाज़ से साहो की पूरे भारत के दर्शकों में अपील बन जाती है ।


साहो का निर्देशन सुजीत (Sujeeth) ने किया है । साहो, २८ साल के सुजीत की निर्देशकीय करियर की दूसरी फिल्म है । उनका डेब्यू, २०१४ में रिलीज़ तेलुगु फिल्म रन राजा रन (Run Raja Run) से हुआ था । आज सबसे कम उम्र में फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक बन गए थे, क्योंकि उस समय सुजीत की उम्र सिर्फ २३ साल थी।

सुजीत (Sujeeth) के लिए साहो (Saaho) इस मायने में बेहद ख़ास है कि वह बाहुबली एक्टर को बड़ी सफल फिल्म के बाद निर्देशित कर रहे हैं । यह अब तक की सबसे महंगी यानि ३०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। यह उनकी पहले ऎसी फिल्म है, जिसमे उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ और अनुभवी सितारों को निर्देशित करना है । यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जाने वाली उनकी पहली फिल्म भी है ।

जाहिर है कि साहो सिर्फ एक फिल्म नहीं, कुछ फ़िल्मी हस्तियों की कड़ी परीक्षा भी है । प्रभाष (Prabhash) को हिंदी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ साबित करने का मौक़ा मिलेगा । श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सहित तमाम बॉलीवुड एक्टर्स को दक्षिण में विस्तार करने का अच्छा अवसर है साहो । सुजीत की सफलता, उनके लिए बॉलीवुड फिल्मों के दरवाज़े भी खोल देगी ।

सबसे बड़ी बात हिंदी फिल्म दर्शकों को भी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म देखने का मौका मिलेगा । तो तैयार हो जाइए स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर साहो (Saaho) देखने के लिए ! 



क्या वापसी कर सकेंगे Aamir Khan के भाई फैसल  ?- क्लिक करें 

Tuesday, 22 May 2018

साहो का आगाज़ जब ऐसा है, तो अंजाम भला क्या होगा !

साहो के उपरोक्त टीज़र ट्रेलर को देखिये।

स्तब्ध रह जायेंगे।

क्या एक्शन है !

क्या विशेष  प्रभाव के दृश्य हैं !!

साँसे रोक देने वाले स्टंट हैं !!!

इन सब के बीच उभरते हैं बाहुबली एक्टर प्रभाष !

बाहुबली सीरीज की फिल्मो के अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के हैंगओवर से दर्शकों को उतारने वाला है साहो का यह ट्रेलर।  प्रभाष छोटे से दृश्य में प्रभावशाली लगते हैं।

इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि युवा निर्देशक सुजीत ने अपनी फिल्म के लिए भारी-भरकम एक्शन दृश्य तैयार करवाए  हैं।

उन्होंने इन एक्शन  दृश्यों को फिल्माने में पानी की तरह पैसा बहाया है।

मध्य-पूर्व के देश अबू धाबी में इन  दृश्यों को हॉलीवुड डायरेक्टर केंनी बेट्स ने भारतीय स्टंट डिरेक्टरों के साथ फिल्माया है।

इस एक्शन दृश्य के लिए साहो की प्रभाष सहित पूरी टीम ने, ३७ कारें, ४ एसयूवी और ५ ट्रक ध्वस्त किये।

इस एक्शन दृश्य के बारे में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है।

जबकि, तेलुगु फिल्मों के एक्शन पहले से ही काफी बढ़िया होते रहे हैं।

साहो के इन एक्शन दृश्यों को फिल्माने की तैयारी अप्रैल  से शुरू कर दी गई थी।

जैसी की पहले सूचना दी गई थी कि इन एक्शन दृश्यों पर ३० करोड़ खर्च किये गए हैं।

लेकिन, जब दर्शक इन दृश्यों को बड़े परदे पर देखेंगे तो स्वीकार करेंगे कि यह दृश्य पैसा वसूल हैं। 

बताते चलें कि साहो से बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है।

इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश भी बतौर विलेन तेलुगु फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।

अभी साहो की रिलीज़  की तारीख़ तय नहीं है।


लेकिन,जब भी साहो का हिंदी संस्करण रिलीज़ होगा, हिंदी दर्शक इसके हैंगओवर में डूब जायेंगे।


भारत में सलमान खान के साथ तब्बू भी - पढ़ने के लिए क्लिक करें