Showing posts with label Mahesh Manjrekar. Show all posts
Showing posts with label Mahesh Manjrekar. Show all posts

Friday, 14 February 2020

Mahesh Manjrekar और Deepti Naval - डिजिटल शो के पवन एंड पूजा


आज वैलेंटाइन्स डे है। डिजिटल प्लेटफार्म भी रोमांटिक हो रहा है। इस लिहाज़ से, आज शुरू हो रही वेब सीरीज पवन एंड पूजा उल्लेखनीय हैं। यह शो रोमांस के माध्यम से यह बताने का प्रयास है कि  उम्र के साथ हम कैसे बदलते जाते हैं। इस शो का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं। यह शो एमएमप्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। 

प्रयोग करने वाले सिद्धार्थ
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा, जीवन से जुड़े ऐसे कथानकों को उठाते है, जिन्हे पहले किसी ने नहीं उठाया होता है। उन्होंने वी आर फॅमिली और हिचकी जैसी लीक से हट कर फिल्मों का निर्देशन किया है।  उनके उल्लेखनीय टीवी सीरियलों में दिल मिल गए और संजीवनी हैं।  अब वेब शो पवन एंड पूजा में भी सिद्धार्थ ऐसा ही प्रयोग करने जा रहे हैं।

पवन और पूजा नाम वाले तीन जोड़े
पवन एंड पूजा तीन जोड़ों की कहानी है। दिलचस्प यह है कि इन तीनों जोड़ों के नाम भी पवन और पूजा ही हैं। इस शो में रोमांटिक पवन और पूजा की भूमिका तीन भिन्न जोड़े कर रहे है। यह तीन जोड़े महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल, शरमन जोशी और गुल पनाग तथा तारक रैना और नताशा भरद्वाज बने हैं।

दीप्ति नवल के २२ साल बाद महेश मांजरेकर
महेश मांजरेकर और दीप्ति नवल, बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर है। दीप्ति नवल ६८ साल की है तथा उनकी फिल्म यात्रा १९७७ में ऐतिहासिक कथानक वाली फिल्म जलियावाला बाग़ से हुई थी। लेकिन उनकी पहचान बनी विनोद पांडेय की फिल्म एक बार फिर से। हालाँकि, महेश मांजरेकर ६१ साल के हैं। लेकिन, उनका हिंदी फिल्मों में उनकी यात्रा बतौर निर्देशक फिल्म वास्तव रियलिटी से १९९९ में हुई। यानि वह दीप्ति नवल से उम्र में ७ साल और अभिनय यात्रा के लिहाज़ से २२ साल जूनियर है।

क्या बोलेंगी दीप्ति की आँखें?
महेश मांजरेकर हर लिहाज़ से दीप्ति नवल से काफी कनिष्ठ है। लेकिन, अभिनय के मामले में दोनों टक्कर के हैं। महेश मांजरेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म अस्तित्व का निर्देशन किया था। दीप्ति नवल को बोलती आँखों वाली अभिनेत्री कहा जाता था। देखने वाली बात होगी कि डिजिटल माध्यम में उनकी आँखें पूजा को कितना जीवंत कर पाती है !

Sunday, 8 December 2019

Mumbai Saga के बाल ठाकरे हैं Mahesh Manjrekar


फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता, छः साल बाद, गैंगस्टरों की दुनिया में वापसी कर रहे हैं । संजय गुप्ता की पिछली गैंगस्टर फिल्म शूटआउट एट वडाला २०१३ में प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म में, ११ जनवरी १९८२ को, तत्कालीन बम्बई के वडाला इलाके में, पुलिस द्वारा गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर का चित्रण किया गया था । फिल्म में मान्या सुर्वे की भूमिका जॉन अब्राहम ने की थी । अनिल कपूर ने इस गैंगस्टर का एनकाउंटर करने वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका की थी । शूटआउट एट वडाला के बाद, संजय गुप्ता ने दो फिल्मों जज्बा और काबिल का निर्माण किया । लेकिन, यह गैंगस्टर फ़िल्में नहीं थी, बल्कि दक्षिण कोरियाई फिल्मों की रीमेक फ़िल्में थी । अब, संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा, बम्बई के मुंबई बनने के १९८०-१९९० दशक के सफ़र की कहानी है । इस फिल्म में तत्कालीन माफिया और राजनीतिक किरदार हैं । फिल्म में, मुंबई की पहचान कपड़ा मिलों के बंद होने और उनकी जगह मुंबई की पहचान मल्टीप्लेक्स माल्स और ऊंची ऊंची इमारते खडी होने का चित्रण किया गया है । इसी कहानी में तत्कालीन गैंगस्टर, माफिया और राजनीतिक माफियाओं का चित्रण हुआ है । फिल्म में गैंगस्टर और पुलिस किरदारों में जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के साथ सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते नज़र आयेंगे । इस फिल्म मे शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे का चरित्र भी देखने को मिलेगा । इस समय यह भूमिका महेश मांजरेकर कर रहे हैं । जब जून २०१९ में फिल्म का ऐलान हुआ था, उस समय फिल्म की स्टारकास्ट में जैकी श्रॉफ शामिल थे, जो बाल ठाकरे का रील किरदार करने वाले थे । साथ के चित्र में कोने में बैठे जैकी श्रॉफ को देखा जा सकता है। लेकिन, पहले की फिल्मों में व्यस्तता के चलते, जैकी श्रॉफ ने मुंबई सागा को अलविदा कह दिया । उनकी जगह महेश मांजरेकर ने ले ली । महेश मंजरेकर, सलमान खान की फिल्म दबंग ३ में सोनाक्षी सिन्हा के पिता की भूमिका में नज़र आयेंगे । इस फिल्म से, महेश मांजरेकर की बेटी सई का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है ।

Sunday, 3 November 2019

Mumbai Saga में Jackie Shroff की जगह Mahesh Manjrekar


चार महीना पहले ही, जैकी श्रॉफ ने सुनील शेट्टी के साथ, जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के गैंगस्टर वर्ल्ड को ज्वाइन किया था। निर्देशक संजय गुप्ता की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म मुंबई सागा १९८० और १९९० के दशक के गैंगस्टर गिरोहों, राजनेताओं,, मिल मालिकों और पुलिस वालों के संबंधों को दर्शाने वाले एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और गुंथी हुई थी । लेकिन, अब वह इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ ने अब तक दो फ़िल्में राम शास्त्र (१९९५) और जंग (२०००) की हैं।  मुंबई सागा इन दोनों की तीसरी फिल्म होती। निर्देशक-एक्टर के तौर पर संजय गुप्ता और जैकी श्रॉफ के सम्बन्ध काफी मधुर थे। तब जैकी श्रॉफ को संजय गुप्ता की फिल्म से क्यों बाहर होना पड़ा? जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की गैंगस्टर भूमिका वाली फिल्म मुंबई सागा में, जैकी श्रॉफ एक बड़े मराठी नेता की भूमिका कर रहे थे। गैंग वॉर में इस राजनेता की भूमिका काफी ख़ास है। तो क्या गुजरती पिता की संतान जैकी श्रॉफ को फिल्म से इसलिए बाहर होना पड़ा कि वह एक मराठी राजनेता वाला प्रभाव नहीं दे पा रहे थे! वास्तविकता यह नहीं है। जैकी श्रॉफ, मुंबई में ही जन्मे और पले- बढे हैं। उनमे मराठी प्रभाव ज़बरदस्त है। वह कई फिल्मों में मराठी चरित्र कर चुके हैं। हालाँकि, अब फिल्म में उनकी जगह महेश मांजरेकर ने ली है, जो ठेठ मराठी हैं।  उनके उच्चारण में भी मराठी प्रभाव है। लेकिन, जैकी श्रॉफ का मुंबई सागा से बाहर होना, फिल्म में मराठी चरित्र के अनुपयुक्त होना नहीं, बल्कि तारीखों की समस्या है। जैकी श्रॉफ इस समय अच्छे खासे व्यस्त हैं। वह, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की सात फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी आगामी तमिल फिल्म विसिल उल्लेखनीय फिल्म है। इस फिल्म में उनकी भूमिका बेहद ख़ास है। इतनी व्यस्तता के चलते, वह संजय गुप्ता  की फिल्म को उपयुक्त तारीखें नहीं दे पा रहे थे। संजय गुप्ता को अपनी फिल्म स्टार्ट टू फिनिश शुरू करनी है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि संजय गुप्ता के गैंगस्टर सागा से जैकी श्रॉफ निकल जाए।

Sunday, 28 April 2019

महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की पॉवर, श्रुति हासन (Shruti Hassan) गैंगस्टर


रमैया वस्तावैया एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) अब गैंगस्टर की भूमिका करेंगी। इस नाज़ुक हसीना का यह खतरनाक अंदाज़ फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की फिल्म पॉवर में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में, विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) उनके नायक हैं।


पिछले साल शुरू हुई पॉवर  
निर्माता विजय गलानी (Vijay Galani) की इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी। उस समय तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया था। दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी । इससे ऐसा लग रहा था कि फिल्म डब्बा बंद कर दी गई। लेकिन, अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। इसलिए फिल्म के टाइटल के ऐलान के साथ, पॉवर (Power) के काम में रफ़्तार आ गई है।


मांजरेकर की पहली गैंगस्टर फिल्म वास्तव
महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म वास्तव द रियलिटी गैंगस्टर विषय पर ही थी । यह गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर फिल्म थी।  इस फिल्म की भूमिका के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।


रोमांस से बन्दूक तक श्रुति हासन
फिल्म पॉवर में, श्रुति हासन (Shruti Hassan) और विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) की जोड़ी रोमांटिक है। लेकिन, फिल्म में विद्युत् एक गैंगस्टर बने हैं। बाद में, परिस्थितियोंवश श्रुति हासन के चरित्र को भी बन्दूक उठानी पड़ती है। खबर है कि यह फिल्म वास्तव की लाइन पर है।


आगामी फ़िल्में
विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म जंगली (Junglee) इसी साल रिलीज़ हुई है। उनके दो फ़िल्में यारा और कमांडो ३ इस साल रिलीज़ हो सकती हैं। श्रुति हासन (Shruti Hassan) की पिछली फिल्म बहन होगी तेरी (२०१७) थी। वह अपने पिता की फिल्म शाबास कुंडू (Shabaas Kundu) में भी नज़र आएंगी।

बॉलीवुड फिल्मों के सुपर सिक्स- क्लिक करें