फिल्म विक्रम (२०२२) के एजेंट विक्रम, कल्कि २८९८ एडी (२०२४) के विलेन सुप्रीम यास्कीन और इंडियन २ (२०२४) के भ्रष्ट्राचार को मिटाने के लिए सजग नागरिक सेनापति, अभिनेता कमल हासन अब ठग की जिंदगी जीने जा रहे है। लेखक
निर्देशक मणि रत्नम की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म #ThugLife में वह एक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल नायकर की भूमिका कर रहे है।
यहाँ स्पष्ट कर दें कि ठग लाइफ, निर्देशक मणि रत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियन सेल्वन भाग १ और भाग २ के बाद एक बड़ी फिल्म है। मणिरत्नम जिस महारत से ऐतिहासिक फिल्मने बनाते हैं, उसी महारत से वह गैंगस्टर फ़िल्में भी बनाते है। उनकी
फिल्म दलपति और नायकन इसका
प्रमाण है।
जहाँ फिल्म दलपति के गैंगस्टर रजनीकांत थे, वहीँ नायकन के गैंगस्टर नायक कमल हासन थे। इस
फिल्म को बॉलीवुड में अभिनेता निर्देशक फ़िरोज़ खान ने विनोद खन्ना को गैंगस्टर बना कर दयावान शीर्षक के साथ बनाया था। यह बात दूसरी है कि जहाँ नायकन को सफलता मिली थी, वहीँ दयावान बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
संयोग की बात यह है कि १९८७ में प्रदर्शित फिल्म नायकन में कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही था। इस
भी संयोग कहा जाएगा कि ५ जून २०२५ को प्रदर्शित फिल्म
ठग लाइफ में भी कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही है।
इस गैंगस्टर एक्शन फिल्म की कहानी में नया क्या है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। किन्तु, मणिरत्नम जैसे प्रतिष्ठित निर्देशक से किसी अच्छी फिल्म की अपेक्षा तो की ही जाती है।
इस फिल्म का ट्रेलर आज शाम ५ बजे अनावृत किया जायेगा ।




