Showing posts with label Kamal Haasan. Show all posts
Showing posts with label Kamal Haasan. Show all posts

Wednesday, 29 October 2025

#KamalHaasan की वापसी कराने वाली #AmarHain बन गई #ThugLife



तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, २०१५ के मध्य में, एक फिल्म अमर हैं की घोषणा की थी।  उस समय, कमल  हासन की, २०१३ की मोहनलाल अभिनीत हिट मलयालम फिल्म दृश्यम की, तमिल रीमेक फिल्म पापनाशम प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की सफलता से उत्साहित कमल हासन ने, बॉलीवुड में दमदार वापसी के लिए फिल्म अमर रहे की घोषणा की थी।  इस फिल्म में, कमल हासन के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान काम करने वाले थे।





अमर हैं की स्क्रिप्ट स्वयं कमल हासन ने लिखी थी। उनके अनुसार अमर हैं एक शब्द क्रीड़ा है।  जिस  व्यक्ति को मरा हुआ मान लिया जाता है, वह मरा नहीं होता है।  उसका नाम अमर है। और यही समस्या भी है।  अमर हैं का प्रारम्भ एक लाश से होता है।  फिर वह आदमी जीवित दिखाया जाता है।  कमल हासन अमर हैं की हिंदी पेटी में सफलता को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट थे। 





किन्तु, जैसा कि सामान्य रूप से हो जाता है, कमल हासन की फिल्म अमर हैं के  साथ भी वही हुआ। पापनाशम  की सफलता के बाद, कमल हासन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गए।  कमल हासन की बॉलीवुड में वापसी कराने वाली फिल्म अमर हैं कही  पीछे छूट गई।  सैफ अली खान के हाथों से तमिल सुपरस्टार के साथ जोड़ीदार बनने का अवसर निकल गया। क्या यह फिल्म सदैव के लिए ठन्डे बस्ते में रख दी गई ?





इस तथ्य पर से पर्दा हटा ठग्स लाइफ के दौरान।  जब कमल हासन अपनी २०२५ प्रदर्शित फिल्म ठग्स लाइफ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि अमर हैं ही ठग्स लाइफ है।  कमल हासन ने रहस्योद्घाटन किया कि ठग लाइफ एक ऐसी स्क्रिप्ट पर आधारित है जो मूल रूप से उन्होंने लिखी थी। फिल्म ठग्स लाइफ का शीर्षक भी अमर हैं से लिया गया है। ठग्स लाइफ का नायक रंगराया शक्तिवेल नायकर भी मृत्यु के रहस्य से निकल कर सामने आता है। 





 ठग्स लाइफ को कमल हासन के साथ, फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ने लिखा है। वास्तविकता तो यह है कि कमल हासन के लेखन से मणिरत्नम ने एक विचार लिया।  उस पर फिल्म लिख डाली।  इस प्रकार से अमर हैं की राख से ठग्स लाइफ ने जन्म लिया। 





इसमें कोई संदेह नहीं कि सैफ अली खान के हाथ से अवसर निकल गया।  फिल्म ठग्स लाइफ में बॉलीवुड से अली फज़ल, महेश मांजरेकर और सान्या मल्होत्रा हिंदी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रखे गए थे। किन्तु, सैफ अली खान के जूनियर गैंगस्टर अमरन की भूमिका के लिए सीलाम्बरासन टीआर को ले लिया गया था।   

Tuesday, 19 August 2025

#LokeshKanagraj की गैंगस्टर फिल्म के वृद्ध गैंगस्टर #Rajanikanth और #KamalHaasan



जब, २०२३ में, दक्षिण के निर्देशक एटली की फिल्म जवान सुपरहिट हो गई थी। उसके ठीक बाद, उन्होंने एक बॉलीवुड कॉलीवूड फिल्म की घोषणा की थी।   एटली बॉलीवुड बादशाह के बाद अपनी इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान  को एक दक्षिण के बड़े सितारे के साथ लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। शेर खान नाम की इस फिल्म को २०२५ में प्रारम्भ होना था।





इस फिल्म के बारे में, लम्बे समय तक यही समाचार आते रहे थे कि फिल्म में सलमान खान का साथ कौन अभिनेता होगा।  कभी अल्लू अर्जुन, तो कभी कमल हासन या रजनीकांत का नाम हवा में तैरता रहा।  किन्तु, अंतिम समय तक स्टारकास्ट तय नहीं हो सकी।  अब जबकि, अगस्त व्यतीत हो रहा है, समाचार आ गया है कि एटली की सलमान खान के साथ फिल्म भारीभरकम बजट के कारण बंद कर दी गई है। तमिल फिल्म निर्देशक एआर मुरुगादॉस  के साथ सलमान खान की फिल्म  सिकंदर की बड़ी असफलता से ऐसा होना ही था। 






अब समाचार एक अन्य बड़ी फिल्म का है। इस फिल्म में  बॉलीवुड का कोई सितारा होगा या नहीं, स्पष्ट नहीं है। किन्तु, कॉलीवूड के दो बड़े और वरिष्ठ अभिनेताओं के नामों को अंतिम रूप दे दिए जाने की सूचना है।  कुली जैसी पूरी विश्व में सफल फिल्म बनाने वाले लोकेश कनगराज को यह सफलता मिलनी ही थी। 





लोकेश कनगराज की यह फिल्म वृद्ध हो चुके दो गैंगस्टरों की कहानी होगी।  फिल्म के दो गैंगस्टर चरित्रों के लिए ही कॉलीवूड के दो बड़े अभिनेताओं के नाम तय हो चुके है। अभी अभी मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ में रंगराया शक्तिवेल की भूमिका में असफल हो चुके कमल हासन लोकेश की फिल्म के एक गैंगस्टर होंगे।  दूसरे गैंगस्टर, लोकेश की फिल्म कुली के कुली देवा रजनीकांत होंगे।  






लोकेश कनगराज की फिल्म का निर्माण कमल हासन की राजकमल फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। यह एक भारीभरकम बजट वाली फिल्म होगी।  इस फिल्म से रजनीकांत और कमल हासन ४६ साल बाद एक साथ आएंगे। १९७९ में इन दोनों को मलायलम और तमिल भाषा की फिल्म अलावूदीनुम अर्पुदा विलाक्कुम में अंतिम बार देखा गया था।   रजनीकांत और कमल हासन ने अपने फिल्म जीवन में कई गैंगस्टर चरित्र किये है। देखने की बात होगी कि यह दोनों परदे पर एक दूसरे को गैंगस्टर को कैसी चुनौती दे पाते है!




लोकेश कनगराज के, कमल हासन और  रजनीकांत के साथ गैंगस्टर फिल्म बनाने की घोषणा के बाद यह  निश्चित  हो गया है कि लोकेश की कार्ति के साथ २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म कैथी के सीक्वल कैथी २ का निर्माण फिलहाल के लिए प्रारम्भ नहीं होगा। यह दूसरी बार होगा कि लोकेश कार्ति की फिल्म को बाद के लिए टाल देंगे।  इसके पहले उन्होंने कुली के लिए कैथी २ की शूटिंग स्थगित कर दी थी।  

Tuesday, 3 June 2025

अली फ़ज़ल ने मणि रत्नम ‘ठग लाइफ’ को तत्काल की हाँ !

 


 

मशहूर एक्टर अली फज़ल अब अपने करियर में एक नया और खास मुकाम छूने जा रहे हैं। वे दक्षिण भारतीय सिनेमा में दिग्गज फिल्ममेकर मणि रत्नम की आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं और इसमें हिंदी और साउथ सिनेमा के कई जाने-माने सितारे नज़र आएंगे। यह मल्टी-लैंग्वेज फिल्म 5 जून को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है।

 




अपने करियर के इस नए और अहम मोड़ को लेकर अली फज़ल ने कहा, “जिंदगी में कुछ कॉल्स ऐसे होते हैं जो आपके करियर को नया मोड़ दे सकते हैं — मेरे लिए ये कॉल ऐसा ही था। मणि रत्नम का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सिर्फ सिनेमा नहीं आता, बल्कि एक विरासत, कहानियां जो दिल को छू जाती हैं, और इंसानी जज़्बातों में डूबी कला याद आती है। ‘ठग लाइफ’ के लिए हाँ कहने में मुझे एक सेकंड भी नहीं लगा।





मणि रत्नम की फिल्म हर रोज़ ऑफर नहीं होती, और वो भी कमल हासन जैसे आइकॉनिक अभिनेता के साथ काम करने का मौका, वो तो और भी खास है। इस फिल्म में अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्रीज़ के कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं, यह अपने आप में बहुत खास है। यह वही बड़ा और शानदार सिनेमा है, जिसका मैं हमेशा हिस्सा बनना चाहता था। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूँ।”

 




ठग लाइफ’ एक भव्य सिनेमाई अनुभव के तौर पर बन रही है जिसमें दमदार एक्टिंग, ज़ोरदार कहानी और शानदार विजुअल्स का मेल होगा, जैसा कि मणि रत्नम की फिल्मों में देखने को मिलता है। फिल्म के मेकर्स ने वादा किया है कि यह फिल्म हर भाषा और हर कोने के दर्शकों के लिए खास होगी।

 




मिर्ज़ापुर’, ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’, ‘डेथ ऑन द नाइल’, ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों से पहचाने जाने वाले अली फज़ल इस फिल्म में भी अपनी खास छाप छोड़ेंगे। ‘ठग लाइफ’ के ज़रिए उनका साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू भारतीय सिनेमा में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के बीच के पुल को और मज़बूत करेगा।

Saturday, 17 May 2025

#KamalHaasan की फिल्म #ThuglifeTrailer आज

 


फिल्म विक्रम (२०२२) के एजेंट विक्रम, कल्कि २८९८ एडी (२०२४) के विलेन सुप्रीम यास्कीन और इंडियन (२०२४) के भ्रष्ट्राचार को मिटाने के लिए सजग नागरिक सेनापति, अभिनेता कमल हासन अब ठग की जिंदगी जीने जा रहे है।  लेखक निर्देशक मणि रत्नम की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म #ThugLife  में वह एक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल नायकर की भूमिका कर रहे है।

 

 

यहाँ स्पष्ट कर दें कि ठग लाइफ, निर्देशक मणि रत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियन सेल्वन भाग और भाग के बाद एक बड़ी फिल्म है।  मणिरत्नम जिस महारत से ऐतिहासिक फिल्मने बनाते हैं, उसी महारत से वह गैंगस्टर फ़िल्में भी बनाते है।  उनकी फिल्म दलपति और नायकन  इसका प्रमाण है।

 

 

जहाँ फिल्म दलपति के गैंगस्टर रजनीकांत थे, वहीँ नायकन के गैंगस्टर नायक कमल हासन थे।  इस फिल्म को बॉलीवुड में अभिनेता निर्देशक फ़िरोज़ खान ने विनोद खन्ना को गैंगस्टर बना कर दयावान शीर्षक के साथ बनाया था। यह बात दूसरी है कि जहाँ नायकन को सफलता मिली थी, वहीँ दयावान बुरी तरह से फ्लॉप हुई  थी।

 

 

संयोग की बात यह है कि १९८७ में प्रदर्शित फिल्म नायकन में कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही था।  इस भी संयोग कहा जाएगा कि जून २०२५ को प्रदर्शित  फिल्म ठग लाइफ में भी कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही है।

 

 

इस गैंगस्टर एक्शन फिल्म की कहानी में नया क्या है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।  किन्तु, मणिरत्नम जैसे प्रतिष्ठित निर्देशक से किसी अच्छी फिल्म की अपेक्षा तो की ही जाती है।



फिल्म ठग लाइफ में अभिनेता सीलाम्बरासन ने कमल हासन के पुत्र तथा अभिनेत्री अभिरामि ने  भूमिका की है।   फिल्म में, मणिरत्नम के प्रिय कलाकार तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेखी और अशोक सेलवन के साथ बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और महेश मांजरेकर के चहरे बीच देखने को मिल सकते है। 



इस फिल्म का ट्रेलर आज शाम ५ बजे अनावृत किया जायेगा

Thursday, 11 July 2024

#KamalHaasan का #Hindustani२ और हिंदी पेटी का दर्शक !



तमिल फिल्म इंडस्ट्री के #Ulaganayagan कहलाने वाले #KamalHaasan की तमिल फिल्म #Indian२ हिंदी में #Hindustani२ और तेलुगु में #Bharatheeyudu2 अर्थात भारतीय बन कर कल १२ जुलाई को  प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन #Shankar ने किया है।





#BoxOffice पर चहलपहल की बात करें तो कमल हासन के इस सेनापति का हाल भी अक्षय कुमार के सरफिरे वाला ही है। अर्थात हिंदी पेटी के दर्शको को इंडियन या हिंदुस्तानी या भारतीय से कोई लगाव नहीं दिखाई दे रहा। सरफिरा से भी कम का पहला दिन होता दिखाई दे रहा है।






कमल हासन की पिछली फिल्मों #Vikram को पसंद किया था। छविगृहों में फिल्म  #Kalki2898AD के #Yaskin के लिए तालियां बजाई थी। किन्तु, उन्हें कमल हासन के इस इंडियन विजिलान्ते में कोई रूचि नहीं है। वास्तविकता तो यह है कि हिंदी दर्शक परदे पर विजिलान्ते को देखते देखते थक चुका है। जॉन अब्राहम और अजय देवगन विजिलान्ते बन बन कर दर्शकों को पका चुके है। हिंदी दर्शकों ें तो २०१२ में, जबकि अन्ना हजारे का आंदोलन चरम पर था, अक्षय खन्ना की फिल्म गली गली में चोर है को औंधे मुंह लुढ़का दिया था। ऐसे में शंकर के कमल हासन अभिनीत विजिलान्ते की क्या औकात ?





इंडियन२/हिंदुस्तानी२/भारतीयूडु२ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दोपहर बाद तक ६ करोड़ ८८ लाख के अग्रिम टिकट बेच लिए है। इसमें से सबसे अधिक योगदान तमिल दर्शकों का है। हिंदी दर्शकों ने केवल १७ लाख के आसपास के टिकट ही खरीदे हैं। हिंदी पेटी में हिंदुस्तानी की स्थिति में कुछ सुधार होगा। कहना अत्यंत कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है।





तमिल फिल्म अभिनेता #Suriya की तमिल फिल्म #SuraraiPottru के अक्षय कुमार के साथ  हिंदी रीमेक #Sarfira को प्रदर्शित होने में केवल कुछ घंटे ही शेष रह गए है। किन्तु,सूर्या को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म के रीमेक को दर्शकों का टोंटा है। अब तक फिल्म के कोई ३०-४० लाख के टिकट ही बिके है। यह अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्मों के ओपनिंग डे एडवांस का सबसे कम आंकड़ा है।

Tuesday, 9 July 2024

#KamalHaasan का १०२ साल का #Indian२ /#Hindustani २ मिटा पायेगा भ्रष्टाचार ?



अब तमिल फिल्म अभिनेता 

#KamalHaasan, तमिलियन से #Indian२/ 

#Hindustani2 बन कर भारत से भ्रष्टाचार 

मिटाने निकल पड़े है. अड़तीस साल पहले भी वह 

इसी प्रकार #Indian /#Hindustani बन कर 

निकल पड़े थे। उस समय भी उनके साथ निर्देशक 

@shankarshanmugh थे। फिल्म तमिलनाडु 

और हिंदी पेटी में भी हिट हुई थी।





 

#Indian २ या #Hindustani२ में #Siddharth है, #RakulPreetSingh है और #BobbySimha #SJSurya #PriyaBhawaniShankar #Brahmanandan #Samuthirakani आदि भी है।  उनको इंडियन या हिंदुस्तानी बनाने में @LycaProductions ने पैसा लगाया है। इन सबका उद्देश्य भारत से भ्रष्टाचार मिटाना ही लगता है।

 




किन्तु, क्या इंडियन २ से भ्रष्टाचार मिट जायेगा ! बड़ा सवाल तो यह है कि १९९६ में प्रदर्शित फिल्म इंडियन से कमल हासन भ्रष्टाचार मिटा पाए? जाने दीजिये पूरे भारत की, क्या तमिलनाडु से भ्रष्टाचार समाप्त हो गया। उत्तर बड़ा सा शून्य होगा। जिन राजनेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है, वह अब फ़िल्में भी बनाने लगे है। उनके लगाए पैसों से भ्रष्टाचार मिटाने की नौटंकी तो की जा सकती है, किन्तु भ्रष्टाचार नहीं मिटाया जा सकता है।

 




इसीलिए १९९६ के बाद से भ्रष्टाचार बढ़ता ही गया है। सरकारें बदली। उन्हें चलाने वाले दल बदले।  किन्तु, भ्रष्टाचार कहीं नहीं गया। तमिलनाडु के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए। कुछ मर खप गए। पर भ्रष्टाचार फलता फूलता ही रहा।

 




तो कमल हासन, इंडियन २ या हिंदुस्तानी २ लेकर भ्रष्टाचार मिटाने नहीं आये है। बल्कि, वह भ्रष्टाचार के कीचड़ में बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म का कमल खिलाने (हासन) आ रहे है। ७० साल के कमल हासन, वास्तव में परदे पर भ्रष्टाचार मिटा पाएंगे? ऐसा भरोसा दिलाने के लिए कमल हासन की फिल्म में राकुल प्रीत सिंह का ग्लैमर है। कैलेंडर गीत ने दर्शकों को छविगृह आने का निमंत्रण दे दिया है। क्या सत्तर के कमल हासन, अपने १०२ साल के सेनापति के माध्यम से दर्शकों को उन्हें भ्रष्टाचार मिटाते हुए देखने का भरोसा दिला पाएंगे? प्रतीक्षा कीजिये १२ जुलाई २०२४ तक।