Showing posts with label Kamal Haasan. Show all posts
Showing posts with label Kamal Haasan. Show all posts

Thursday, 11 July 2024

#KamalHaasan का #Hindustani२ और हिंदी पेटी का दर्शक !



तमिल फिल्म इंडस्ट्री के #Ulaganayagan कहलाने वाले #KamalHaasan की तमिल फिल्म #Indian२ हिंदी में #Hindustani२ और तेलुगु में #Bharatheeyudu2 अर्थात भारतीय बन कर कल १२ जुलाई को  प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन #Shankar ने किया है।





#BoxOffice पर चहलपहल की बात करें तो कमल हासन के इस सेनापति का हाल भी अक्षय कुमार के सरफिरे वाला ही है। अर्थात हिंदी पेटी के दर्शको को इंडियन या हिंदुस्तानी या भारतीय से कोई लगाव नहीं दिखाई दे रहा। सरफिरा से भी कम का पहला दिन होता दिखाई दे रहा है।






कमल हासन की पिछली फिल्मों #Vikram को पसंद किया था। छविगृहों में फिल्म  #Kalki2898AD के #Yaskin के लिए तालियां बजाई थी। किन्तु, उन्हें कमल हासन के इस इंडियन विजिलान्ते में कोई रूचि नहीं है। वास्तविकता तो यह है कि हिंदी दर्शक परदे पर विजिलान्ते को देखते देखते थक चुका है। जॉन अब्राहम और अजय देवगन विजिलान्ते बन बन कर दर्शकों को पका चुके है। हिंदी दर्शकों ें तो २०१२ में, जबकि अन्ना हजारे का आंदोलन चरम पर था, अक्षय खन्ना की फिल्म गली गली में चोर है को औंधे मुंह लुढ़का दिया था। ऐसे में शंकर के कमल हासन अभिनीत विजिलान्ते की क्या औकात ?





इंडियन२/हिंदुस्तानी२/भारतीयूडु२ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दोपहर बाद तक ६ करोड़ ८८ लाख के अग्रिम टिकट बेच लिए है। इसमें से सबसे अधिक योगदान तमिल दर्शकों का है। हिंदी दर्शकों ने केवल १७ लाख के आसपास के टिकट ही खरीदे हैं। हिंदी पेटी में हिंदुस्तानी की स्थिति में कुछ सुधार होगा। कहना अत्यंत कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है।





तमिल फिल्म अभिनेता #Suriya की तमिल फिल्म #SuraraiPottru के अक्षय कुमार के साथ  हिंदी रीमेक #Sarfira को प्रदर्शित होने में केवल कुछ घंटे ही शेष रह गए है। किन्तु,सूर्या को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म के रीमेक को दर्शकों का टोंटा है। अब तक फिल्म के कोई ३०-४० लाख के टिकट ही बिके है। यह अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्मों के ओपनिंग डे एडवांस का सबसे कम आंकड़ा है।

Tuesday, 9 July 2024

#KamalHaasan का १०२ साल का #Indian२ /#Hindustani २ मिटा पायेगा भ्रष्टाचार ?



अब तमिल फिल्म अभिनेता 

#KamalHaasan, तमिलियन से #Indian२/ 

#Hindustani2 बन कर भारत से भ्रष्टाचार 

मिटाने निकल पड़े है. अड़तीस साल पहले भी वह 

इसी प्रकार #Indian /#Hindustani बन कर 

निकल पड़े थे। उस समय भी उनके साथ निर्देशक 

@shankarshanmugh थे। फिल्म तमिलनाडु 

और हिंदी पेटी में भी हिट हुई थी।





 

#Indian २ या #Hindustani२ में #Siddharth है, #RakulPreetSingh है और #BobbySimha #SJSurya #PriyaBhawaniShankar #Brahmanandan #Samuthirakani आदि भी है।  उनको इंडियन या हिंदुस्तानी बनाने में @LycaProductions ने पैसा लगाया है। इन सबका उद्देश्य भारत से भ्रष्टाचार मिटाना ही लगता है।

 




किन्तु, क्या इंडियन २ से भ्रष्टाचार मिट जायेगा ! बड़ा सवाल तो यह है कि १९९६ में प्रदर्शित फिल्म इंडियन से कमल हासन भ्रष्टाचार मिटा पाए? जाने दीजिये पूरे भारत की, क्या तमिलनाडु से भ्रष्टाचार समाप्त हो गया। उत्तर बड़ा सा शून्य होगा। जिन राजनेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है, वह अब फ़िल्में भी बनाने लगे है। उनके लगाए पैसों से भ्रष्टाचार मिटाने की नौटंकी तो की जा सकती है, किन्तु भ्रष्टाचार नहीं मिटाया जा सकता है।

 




इसीलिए १९९६ के बाद से भ्रष्टाचार बढ़ता ही गया है। सरकारें बदली। उन्हें चलाने वाले दल बदले।  किन्तु, भ्रष्टाचार कहीं नहीं गया। तमिलनाडु के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए। कुछ मर खप गए। पर भ्रष्टाचार फलता फूलता ही रहा।

 




तो कमल हासन, इंडियन २ या हिंदुस्तानी २ लेकर भ्रष्टाचार मिटाने नहीं आये है। बल्कि, वह भ्रष्टाचार के कीचड़ में बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म का कमल खिलाने (हासन) आ रहे है। ७० साल के कमल हासन, वास्तव में परदे पर भ्रष्टाचार मिटा पाएंगे? ऐसा भरोसा दिलाने के लिए कमल हासन की फिल्म में राकुल प्रीत सिंह का ग्लैमर है। कैलेंडर गीत ने दर्शकों को छविगृह आने का निमंत्रण दे दिया है। क्या सत्तर के कमल हासन, अपने १०२ साल के सेनापति के माध्यम से दर्शकों को उन्हें भ्रष्टाचार मिटाते हुए देखने का भरोसा दिला पाएंगे? प्रतीक्षा कीजिये १२ जुलाई २०२४ तक।

Friday, 18 September 2020

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान !

कमल हासन की २३२वी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन के बैनर राजकमल फिल्म्स के अंतर्गत किया जायेगा। फिलहाल, कमल हासन, शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ की शूटिंग कर रहे। कमल हासन की इस फिल्म का कामचलाऊ टाइटल एवानेंद्रू निनाइथाइ रखा गया है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं। कार्ति के साथ कैथी और विजय के साथ मास्टर जैसी तमिल फ़िल्में निर्देशित वाले लोकेश की यह फिल्म पोस्टर से गैंगस्टर फिल्म लग रही है। फिल्म के पोस्टर में कमल हासन के रेखाचित्र पर बन्दूको का जमवाड़ा इसकी पुष्टि करता है। पोस्टर में लिखा हुआ नज़र आता है कि एक समय एक भूत रहा करता था। फिल्म में कमल हासन के सह कलाकारों के नामों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। कमल हासन की फिल्म की शूटिंग विजय की फिल्म मास्टर के पोस्ट  प्रॉडक्शन के पूरा होने बाद शुरू होगी। फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ करने का इरादा है।


Friday, 7 February 2020

Kamal Haasan, Banijay Asia and Turmeric Media Come Together to Create Regional Content



        Banijay Asia, through Turmeric Media, collaborates with actor
   and politician, Kamal Haasan, to create scripted and non-scripted cross-                                genre/platform content

Banijay Asia has been quick to position itself as the leading content creation hub in India and South East Asia following its launch two years ago. After developing successful business partnerships with six brands across genres, Banijay Asia today announces the collaboration with Turmeric Media Networks Private Limited  and Kamal Haasan to produce content across screens and languages.

Combining the massive fan base of Kamal Haasan and Deepak Dhar’s expertise in content creation and production, the two parties will join forces to gain a strong foothold in the South. The partnership will also see the two entities come together to create long and short-form content across OTT and television.

“We wanted to partner with someone who knew the crux of the content creation and production business. Hence we were in a conversation with Deepak for a while now. With his extensive knowledge in the field, we could see the potential of venturing into a new space of creating regional content in India with Banijay Asia. His understanding of the craft and network have been invaluable in making it a reality. We are excited to collaborate with them to create revolutionary content across all screens and languages,” signs off Kamal Haasan.

Commenting on the partnership, Deepak Dhar, CEO and Founder of Banijay Asia states: “In less than two years, we have created content across genres which has been widely accepted by the viewers. With this partnership, we are confident we will be able to create material which will suffice demands and be appreciated by vast audiences. Along with the mainstream market, we would also like to target the regional base, creating ground-breaking titles for the masses. We at Banijay Asia are proud to have partnered with a personality like Kamal Haasan, who has been a part of our industry for close to 60 years.”

R.Mahendran, Founder Turmeric Media adds: “We are so excited to partner with Banijay Asia. Deepak has an unblemished record of creating success out of many new initiatives in the content space. This association is going to be no different. It is an honour for us to showcase Mr. Kamal Haasan’s expertise in the entertainment business. We are confident that this team shall conjure up some brilliant content that will keep the viewers “spellbound”.

ABOUT BANIJAY ASIA:
Banijay Group, a leading content producer and distributor, entered the Indian & South East Asian market in 2018 under the guidance of Deepak Dhar. The content creator conglomerate witnessed various associations including Salman Khan’s SK TV that recently brought back ‘The Kapil Sharma Show’, MS Dhoni’s Dhoni Entertainment Pvt. Ltd. that co-produced Roar of the Lion, on Hotstar Specials and their recent collaboration with Group M’s – Motion Content Group, Wavemaker, Talpa and The Natural Studios with Bear Grylls. Apart from that, Banijay Asia has also produced various eminent shows like Ruskin Bond’s Ghost tales, Hostages, ARRived with AR Rehman, as well as region specific shows including The Great Indian Laughter Challenge (Telugu) and Divided (Tamil) amongst others.

ABOUT TURMERIC MEDIA:
Turmeric Media was formed in the year 2016 to be the hub of defining contents agnostic to screens. The team is led by Mr. R.Mahendran and other leading industry veterans.Turmeric Media was formed with a vision to identify content and talent that fulfils two criteria namely; 1) Creative Excellence 2) Commercial Viablilty. Turmeric Media has been associated with certain mega hit films like Raja Rani, Cuckoo,  Mersal, Theri among others.

Wednesday, 29 January 2020

इंडियन Kamal Haasan की शत्रु Kajal Aggarwal


दिसंबर २०१८ में, काजल अग्रवाल ने खुद, कमल हासन की फिल्म इंडियन २ में शामिल होने का ऐलान किया था। उस समय, अंदाजा लगाया जा रहा था कि थर्टी प्लस की काजल अग्रवाल, सिक्सटी प्लस के कमल हासन का रोमांस होगी। कमल हासन की यह फिल्म, उनकी १९९६ में रिलीज़ फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है। इंडियन एक विजिलांते सेनापति की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग थी। इस फिल्म में कमल हासन, बाप-बेटा की दोहरी भूमिका कर रहे थे। अब शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ के बारे में कुछ नये खुलासे हुए है।

अब राजनीति करेगा इंडियन   
इंडियन (१९९६) में सेनापति, भ्रष्ट अधिकारियों, डॉक्टर और पुलिस को मृत्युदंड देता जाता है। फिल्म के क्लाइमेक्स में वह अपने बेटे को भी मौत के घाट उतार देता है। लेकिन, इंडियन २ में सेनापति ने राजनीति का चोला ओढ़ लिया है। वह अब तमिल राजनीति में उतर रहा है। यह रोल, कमल हासन के निजी जीवन की राजनीतिक आकांक्षा के अनुरूप है। शायद ऐसा तमिलनाडु में २०२३ में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र हो।

कमल हासन की शत्रु काजल अगरवाल
दूसरा बड़ा खुलासा यह है कि फिल्म में काजल अग्रवाल कमल हासन की रोमांस नहीं, बल्कि उनकी शत्रु की भूमिका में नज़र आएंगी। इंडियन २ में बहुत से खल चरित्र हैं। लेकिन, बताते हैं कि काजल अग्रवाल मुख्य खलनायिका होगी। एक बड़ा खुलासा यह है कि फिल्म ३४ साल की काजल ८५ साल की महिला की भूमिका करेंगी। काजल की भूमिका का विस्तृत विवरण बताया नहीं गया है।

इंडियन २ में इंडियन के दो किरदार
इंडियन २ में, इंडियन के कमल हसन और नेदुमुदि वेणु के पुलिस किरदार के अलावा बाकी सब नए किरदार होंगे। फिल्म में खल चरित्रों की भरमार होगी। इन किरदारों को परदे पर बॉबी सिम्हा,रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, प्रिया भवानी शंकर, अखिलेन्द्र मिश्रा, आदि करेंगे। पिछले साल, कमल हासन के ऑपरेशन के कारण रुक गई, इंडियन २ की शूटिंग फरवरी से फिर शुरू हो जाएगी। फिल्म में २०२१ के शुरू में प्रदर्शित किये जाने की संभावना है। यह फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज़ की जाएगी। 


Wednesday, 4 December 2019

Aamir Khan की फिल्म से Vijay Sethupathi का बॉलीवुड डेब्यू ?


तमिल फिल्म एक्टर विजय सेतुपति, तमिल फिल्मों के अति व्यस्त अभिनेता है। इस साल, अभी तक, उनकी सात तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। हिंदी फिल्म दर्शक उन्हें दक्षिण की दो फिल्मों के डब संस्करणों में देख चुके हैं। रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म पेट्टा में वह जीतू की भूमिका में थे। चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी में राजन पंडित की भूमिका कर रहे थे।

आमिर खान के दोस्त 
इस समय, वह लगभग १० फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं । लेकिन, उनके पास के दो प्रोजेक्ट काफी ख़ास हैं । विजय सेतुपति को, अद्वैत चन्दन के निर्देशन में आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा में ले लिया गया है। खबर है कि इस फिल्म मे वह आमिर खान के दोस्त की भूमिका करेंगे । अभी साफ़ नहीं किया गया है कि आमिर खान पर केन्द्रित इस फिल्म में विजय सेतुपति की भूमिका कैसी और कितनी बड़ी होगी ! लेकिन, उनकी अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से यह भूमिका काफी ख़ास होनी चाहिए ।

सेनापति के खिलाफ सेतुपति !
विजय सेतुपति को लाल सिंह चड्डा के अलावा एक तमिल फिल्म के लिए भी साइन किया गया है । यह फिल्म, कमल हासन की १९९६ में रिलीज़  विजिलांते फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन २ है । इस फिल्म में, विजय सेतुपति की निगेटिव भूमिका है । वह फिल्म में कमल हासन के चरित्र सेनापति के खिलाफ खड़े नज़र आयेंगे ।

इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा !
चूंकि, इंडियन २ को हिंदी में भी बनाया जा रहा है, इसलिए इंडियन २ या लाल सिंह चड्डा में से कोई एक फिल्म विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म होगी । ख़ास बात यह भी है कि विजय सेतुपति कमल हासन और आमिर खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ।
नित्या मेनन ने कहा, “मैं हूँ बेस्ट जयललिता !
कंगना रानौत अभिनीत, तमिल फिल्म अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थालैवी विवादों में घिर चुकी है । तमिलनाडु की अदालत से, इस फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति दे दी है । जयललिता पर, कंगना की फिल्म के अलावा एक वेब सीरीज क्वीन भी बनाई जा रही है । अब इस विवाद को दक्षिण की एक फिल्म अभिनेत्री नित्य मेनन ने गहरा दिया है । नित्या को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल में वर्षा पिल्लई की भूमिका में देखा था। इस अभिनेत्री ने यह दावा किया है कि जयललिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा सक्षम वह खुद हैं । दरअसल, नित्या मेनन के भी एक फिल्म में जयललिता की भूमिका करने की खबर है । इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शिनी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली फिल्म होगी । इस फ़िल्म का टाइटल द आयरन लेडी रखा गया है । मेनन का दावा है कि उनमे और जयललिता में काफी समानता है । जयललिता भी बेंगलोर की थी । नित्या को लगता है कि उनकी आदतें, बोलने का लहजा, हावभाव समान हैं । जयललिता की तरह वह भी खुल कर कुछ कहने से नहीं हिचकती । लेकिन, क्या इस समानता से नित्या मेनन बॉलीवुड की कंगना रानौत पर भारी पड़ेंगी ?

Friday, 1 November 2019

Kamal Haasan के ६० साल का जश्न !



भारतीय सिनेमा का इतिहास १०६ साल लंबा गौरवशाली इतिहास है। पहली भारतीय मूक फिल्म राजा हरिश्चंद्र के जन्म के ४१ साल बाद भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हसन का जन्म हुआ था।  वह शायद, इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका लगभग पूरा जीवन और करियर भारतीय सिनेमा को समर्पित है। पांच साल की उम्र में, अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले कमल हासन के करियर के इस साल ६० साल पूरे हो रहे हैं।

कमल हासन संभवत: एकमात्र भारतीय फिल्म स्टार हैं जिन्होंने एक से अधिक भाषाओं की फिल्मों  में नायक अभिनेता के रूप में काम किया है। उनकी हर भाषा में फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद सफलता हासिल हुई है। 

कमल हासन के करियर के इस हीरक जयंती अवसर पर राजकमल फिल्म इंटरनेशनल ने नवंबर महीने में कई इवेंट्स आयोजित किये जाने का ऐलान किया है। यह समारोह सिर्फ एक व्यक्ति के जीवन को सेलिब्रेट नहीं करेंगे, बल्कि उनके ६० शानदार सालो में उनके द्वारा किये गए चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को भी सेलिब्रेट करेंगे। 

कमल हासन का हीरक जयंती समारोह कुल तीन दिनों का होगा। इसकी शुरुआत अभिनेता कमल हासन के जन्मदिन ७ नवंबर से होगी । इसी दिन उनके  पिता श्री  डी. श्रीनिवासन की पुण्यतिथि भी है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और वकील थे। इस अवसर पर कमल हासन अपने गृह नगर में अपने पिता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह ८ नवंबर को अपने नए ऑफिस में अपने गुरु श्री के. बालचंद्र की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद कमल हासन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म  हे राम की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। 

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन संगीतज्ञ इलियाराज और अन्य गायकों द्वारा भव्य संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ होगा । यह कार्यक्रम सुपरस्टार श्री रजनीकांत की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कमल हासन और रजनीकांत की दोस्ती पिछले चालीस साल से अटूट चली आ रही हैं।

Wednesday, 13 March 2019

इंडियन २ नहीं एमपी बनेंगे कमल हासन !


तमिल और हिंदी फिल्म अभिनेता कमल हासन की १९९६ में रिलीज़ फिल्म इंडियन की २२ साल बाद शुरू हुई सीक्वल फिल्म इंडियन २ का वज़ूद खतरे में हैं।  आशंका प्रकट की जा रही है कि इस प्रोजेक्ट को बंद किया जा रहा है।  इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन २ को कमल हासन के कारण खतरा महसूस हो रहा है।  वह ही फिल्म के नायक भी हैं।


ओवर बजट हुई फिल्म
शंकर द्वारा निर्देशित १९९६ की इंडियन में कमल हासन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के सीक्वल को शंकर ही निर्देशित कर रहे थे। इस फिल्म का पहला शिड्यूल कमल हासन के साथ पिछले साल ही शुरू हो गया था।  इस पहले शिड्यूल के लिए ढाई करोड़ का बजट रखा गया था।  खबरे हैं कि  इस शिड्यूल पर आज तक ६ करोड़ खर्च हो चुके हैं।  इसके बावजूद शिड्यूल अधूरा है।  बताते हैं कि फिल्म के लिए बनाये सेट को बनाये रखने के लिए प्रतिदिन ७० हजार का किराया भी दिया जा रहा है।  इस प्रकार से यह फिल्म ओवर बजट हो चुकी है।


मेकअप बना मुद्दा
इंडियन २ के पहले ही शिड्यूल से ओवर बजट हो जाने के लिए खुद कमल हासन ज़िम्मेदार हैं।  उनके लिए फिल्म में उनका मेकअप ज़बरदस्त मुद्दा बन चुका है।  इंडियन में, कमल  हासन ने बाप और बेटे की दोहरी भूमिका की थी।  फिल्म के ज़्यादा दृश्यों में विजलांते के तौर पर वह बूढ़े मेकअप में नज़र आये थे। इंडियन २ में वह अपने मेकअप से संतुष्ट नज़र नहीं आ रहे।  ऐसे में फिल्म की निर्माता कंपनी लयका प्रोडक्शंस चिंता में है कि ओवर बजट पर कैसे काबू पाया जाए।  कहा तो यह जा रहा है कि वह फिल्म का निर्माण रोक देना चाहते हैं।


चुनाव लड़ेंगे कमल हासन !
फिलहाल जो सूरत बन रही  है, उससे लगता नहीं कि फिल्म की शूटिंग दो तीन महीनों में शुरू हो सकेगी।  इस रुकावट का कारण हैं लोकसभा चुनाव का ऐलान।  देश में आम चुनाव का ऐलान हो चुका है।  कमल हासन ने अपनी नई पार्टी मक्कल नीधि मयम बना रखी है। यह पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।  यह पक्की सूचना है कि खुद कमल हासन भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।


ऐसी स्थिति में, जबकि एक्टर कमल हासन लीडर बन कर खुद एमपी बनना चाहता है तो वह  कैसे इंडियन बन पाएंगे !




Kaal Bhairav Rahasya 2 to come to an end - क्लिक करें 

Monday, 4 February 2019

शैलेश सिंह के डिटेक्टिव बनेंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ?


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ ब्लैक कॉमेडी फिल्म मेन्टल है क्या और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रोमकॉम फिल्म जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर सिंह अब एक थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

शैलेश की फिल्म दरअसल फ्रैंच डायरेक्टर फ्रेडेरिक जार्डिन द्वारा निर्देशित फ्रेंच फिल्म नुइत ब्लैंचे  (स्लीपलेस नाईट) की हिंदी रीमेक हैं ।


फ्रेंच फिल्म की कहानी एक पुलिस डिटेक्टिव की है, जो एक ड्रग डीलर की कोकीन उसके आदमियों से ज़बरन छीन लेता है । इस पर वह ड्रग डीलर, पुलिस डिटेक्टिव के बेटे का अपहरण कर लेता है । वह डिटेक्टिव से बेटे को छोड़ने की एवज में उसकी कोकीन वापस करने के लिए कहता है । डिटेक्टिव इसके लिए तैयार है कि तभी वह पाता है कि कोकीन गायब हो गई है । अब डिटेक्टिव को अपने बच्चे को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी है ।

ज़ाहिर है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से डिटेक्टिव के बेटे की भूमिका के लिए तो संपर्क नहीं ही किया गया होगा । वह शैलेश की फिल्म में ड्रग माफिया या डिटेक्टिव किरदार ही कर सकते हैं । खबर है कि अभिषेक बच्चन डिटेक्टिव किरदार करेंगे ।


२०१७ में स्विस डायरेक्टर बरन बो ओडर द्वारा इस फिल्म का इंग्लिश रीमेक एक्टर जेमी फॉक्स और मिशेल मोनाघन के साथ स्लीपलेस नाईट बनाया गया था ।

दक्षिण भारत इससे भी आगे रहा। राजेश एम सेल्वा द्वारा २०१५ में नुइत ब्लैंचे का तमिल और तेलुगु रीमेक थूंगा वनम कमल हासन, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आदि के साथ बनाया जा चुका है । इस फिल्म को खाकी- द रियल पुलिस टाइटल के साथ हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया ।

यहाँ बताते चलें कि शैलेश ने अपनी फिल्म के लिए पहले सैफ अली खान से संपर्क किया था । हिंदी रीमेक का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार करेंगे । 



रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन - क्लिक करें 

Wednesday, 16 January 2019

बनेगी इंडियन २

 
एक स्वतंत्रता सेनानी और सजग नागरिक सेनापति के, देश में फैले भ्रष्टाचार से लोहा लेने के कथानक वाली तमिल फिल्म इंडियन को हिंदी में भारतीय टाइटल के साथ रिलीज़ किया गया था। 

कमल हासन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में, बॉलीवुड की मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर जैसी बड़ी अभिनेत्रियां कमल हासन के अपोजिट थी। फिल्म को तमिल और हिंदी दोनों ही भाषाओं में अच्छी  सफलता मिली थी।

कमल हासन अपनी सेनापति और चंद्रु की बाप-बेटा की दोहरी भूमिका में प्रभावित कर पाने में सफल हुये थे।  इस फिल्म के लिए कमल हासन को श्रेष्ठ अभिनेता का  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।


आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए २२ साल से ज़्यादा का समय बीत चुका है। इस बीच कमल हासन, हिंदी दर्शकों को चाची ४२०, हे  राम, अभय, मुंबई एक्सप्रेस, दशावतारम, विश्वरूप और विश्वरूप २ से हिंदी दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुए हैं।

अब जाकर इंडियन के सीक्वल इंडियन २ को बनाये जाने का ऐलान किया  गया है।  इंडियन (१९९६) का निर्देशन शंकर ने किया था। अब, २.० की बड़ी सफलता से उत्साहित निर्देशक शंकर, इंडियन २ के लिए  तैयार हैं।

इस  फिल्म में कमल हासन के एक बार फिर सेनापति और चंद्रु की दोहरी भूमिका करने की खबर है।  फिल्म में कमल हासन के अलावा काजल अगरवाल को लिए जाने का ऐलान भी हुआ है। काजल अपनी भूमिका के लिए दक्षिण की युद्ध विधा कलरीपायट्टु सीख रही है।   

अपुष्ट खबरों के अनुसार, फिल्म में  दक्षिण कोरिया की अभिनेत्री सूजी बाए को भी शामिल कर लिया गया है। वह अपनी हिस्से की शूटिंग, कमल हासन के साथ ताइवान में करेंगी।  

इस फिल्म के निर्माता लइका प्रोडक्शंस हैं।  फिल्म की तकनीकी उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए, विदेशी तकनीशियनों की सेवाएं भी ली जाएंगी।



 A star-studded promotional event of film Thackeray - क्लिक करें 

Saturday, 8 September 2018

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन ?

दक्षिण से खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन को कमल हासन की विजिलान्ते फिल्म इंडियन २ के लिए साइन कर लिया गया है। इंडियन २, शंकर द्वारा निर्देशित १९९६ में रिलीज़ कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है।

फिल्म इंडियन २ के बारे में पिछले दिनों यह खबर दी गई थी कि फिल्म में दक्षिण की क्वीन नयनतारा  को ले लिया गया है।

अब यह खबर है कि इंडियन २  में एक मलयालम एक्टर नेदुमुदि वेणु और बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन को भी शामिल किया गया है।

अजय देवगन को लेकर, इस साल फरवरी में ही बातचीत की सुगबुगाहट थी। लेकिन, शंकर के, रजनीकांत की विज्ञान फ़न्तासी फिल्म २.० में व्यस्त होने के कारण बात परवान नहीं चढ़ी।

अब ऐसा लगता है कि सब कुछ फाइनल हो गया है।

इंडियन २ को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी बनाया जायेगा।

कमल हासन की १० अगस्त  को रिलीज़ स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म के हिंदी संस्करण को ख़ास सफलता नहीं मिली थी।

दक्षिण के निर्माताओं को लगता है कि उन्हें  अगर उन्हें अपनी फिल्मों की अखिल भारतीय अपील बनानी है तो दूसरी भाषाओँ की फिल्मों के एक्टर्स को भी शामिल करना ज़रूरी है।

यही कारण है कि बाहुबली अभिनेता प्रभाष की तेलुगु फिल्म साहो को हिंदी में भी बनाया जा रहा है तथा इसमें प्रभाष  की  नायिका श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म में खल किरदार नील नितिन मुकेश कर रहे हैं।

इसी प्रकार से, शंकर निर्देशित २.० के खलनायक बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं।

शायद इसी सोच के मद्देनज़र फिल्म इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन को ले लिया गया है। अजय देवगन के आने से इंडियन २ की अखिल भारतीय अपील हो जाएगी, जो कि विश्वरूप २ की नहीं थी।  


प्रोसेनजीत चटर्जी से अभिषेक बच्चन का रिश्ता !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 5 September 2018

इंडियन २ में कमल हासन का साथ देंगी नयनतारा

इंडियन (१९९६) में कमल  हासन 
लेखक निर्देशक शंकर ने, रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की साइंस फिक्शन फिल्म २.० का काम पूरा करने के बाद, इंडियन २  की तरफ रुख किया है।

इंडियन, शंकर की निर्देशित १९९६ की विजिलांते फिल्म की सीक्वल फिल्म है।

कमल हासन, मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्माण तमिल और हिंदी में किया गया था। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

कमल हासन के दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो जाने के कारण, इंडियन का सीक्वल नहीं बनाया जा सका।  लेकिन, २२ साल बाद, इंडिया की सीक्वल फिल्म इंडियन २ का निर्माण किये जाने की खबरें हैं।

कमल हासन को, विश्वरूपम २/ विश्वरूप २ पर ही ध्यान देना था।

हालाँकि, कमल हासन राजनीति  में भी उतर आये हैं।  लेकिन, फिल्मों में काम करने के उनके उद्देश्य साफ़ है।

तमिल राजनीति की परंपरा कमल हासन भी अपनी फिल्मों के ज़रिये दर्शकों पर पकड़ बनाने की कोशिश की है।  इंडियन २ इसी तरफ एक प्रयास है।

यह एक विजिलान्ते सेनापति उर्फ़ चन्द्रबोस की कहानी है, जो देश में भ्रष्टाचार ख़त्म करने  की अपनी निजी कोशिश में एक के बाद भ्रष्ट लोगों की ह्त्या करता चला जाता है।

यह फिल्म कमल हासन को तमिलनाडु की जनता के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले एक्टर की इमेज बना सकती है।

पहली इंडियन में कमल हासन का  साथ उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला दे रही थी।  इंडियन २ में उनका साथ देने के लिए दक्षिण की अभिनेत्री नयनतारा को  लिया गया है।

नयनतारा को क्वीन ऑफ़ कॉलीवूड कहा जाता है।

वह कॉलीवूड की  सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेत्री हैं।  इसीलिए, सूत्र बताते हैं कि नयनतारा को फिल्म में शामिल करने के लिए मोटी रकम दी गई।  नयनतारा को जो रकम दी गई है, उतनी रकम कॉलीवूड की किसी अभिनेत्री को नहीं मिली है।

शंकर द्वारा फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी।  तब तक, कमल हासन का साथ देने के लिए नयनतारा के अलावा किसी दूसरी अभिनेत्री को शामिल किया गया है या नहीं, मालूम हो जाएगा। 

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का क्लाइमेक्स पूरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Thursday, 9 August 2018

आतंकवादियों का दुश्मन है कमल हासन का विश्वरूप २

कमल हासन मुश्किलों में हैं ! उनकाविजय टीवी पर शोबिग बॉस का तमिल संस्करणबिग बॉस सीजन २ विवादों में घिर गया है।  बिग बॉस के होस्ट कमल हासन और विजय टीवी के खिलाफ एक वकील द्वारा पुलिस में रिपोर्ट की गई है कि इस शो के प्रतिभागियों को दिए गए साप्ताहिक टास्क में उन्हें डिक्टेटर की तरह एक्ट करना था।  इस दौरान कमल हैं कहते हैं, "आपने देखा होगा तमिलनाडु राज्य करने वाले तानाशाहों का क्या हश्र हुआ।  साफ़ तौर पर यह इशारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे जयललिता की तरफ किया गया था।  इससे पहले एक हिन्दू संगठन हिन्दू मक्कल काची बिग बॉस को तमिल संस्कृति के खिलाफ बता कर पुलिस में शिकायत दर्ज करा चूका है। 

विश्वरूप के राजनीतिक मायने 
सभी जानते हैं कि  तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने अपना राजनीतिक दल बना लिया है। वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जब तब मिलते रहते हैं।  पूरी संभावना है कि वह अगले साल लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे।  क्या उनके शो बिग बॉस और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें इसी राजनीतिक इरादे से की गई हैं।  ताकिकमल हासन की तमिलनाडु की राजनीती में पकड़ कमज़ोर होइन दो शिकायतों से कमल हासन का कितना राजनीतिक नुकसान होगायह तो कोई तमिल राजनीति का जानकार ही बता सकता है। 

कमल हासन के विश्वरूप का विरोध 
परन्तुदक्षिणेत्तर भारत में कमल हासन अपने टीवी शो के बजाय अपनी फिल्म से चर्चित हो रहे हैं।  उनकी नई फिल्म विश्वरूपम २ (तमिल)/ विश्वरूप २ (हिंदी) आने वाले शुक्रवार (१० अगस्त को) रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ कमल हासन की स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूपम/ विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूपम को तमिलनाडु तथा दूसरे राज्यों में रिलीज़ होने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनकी फिल्म के खिलाफ कुछ मुस्लिम संगठनों ने मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया।  इसी वजह से सेंसर से पारित हो जाने के बावजूद विश्वरूपम को तमिलनाडु मे जिलाधिकारियों के आदेश से दिखाया नहीं जा सका।  इस पर कमल हासन ने देश छोड़ देने की धमकी तक दे डाली थी।  दूसरे राज्यों में यह फिल्म मुसलमानों के हल्केफुल्के विरोध के बावजूद रिलीज़ हुई।

राजनीतिक नफे-नुकसान वाली महँगी विश्वरूप 
विश्वरूपम/विश्वरूप के विरोध के दौरान हीकमल हासन ने तीन फिल्मों का निर्माण किये जाने का ऐलान किया।  इनमे एक फिल्म विश्वरूपम २/ विश्वरूप २ भी थी।  अब जबकिविश्वरूप २ बिना किसी विवाद के रिलीज़ होने जा रही हैकमल हासन के दिल की धड़कने बढ़ी होंगी।  वहपहली बार हिंदी मनोरंजन चैनलों के इंडियन आइडलदस का दमआदि रियलिटी शो में नज़र आ रहे हैं।वह इन चैनलों के माध्यम से विश्वरूप २ के बारेमें बताते हैं और फिल्म देखने की अपील करते हैं।ज़ाहिर है कि कमल हासन के लिए विश्वरूप २ का बड़ा महत्त्व है।  यह फिल्म न केवल काफी महंगी हैबल्कि राजनीतिक नफे नुकसान के लिहाज़ से भी ख़ास है।  क्योंकियह फिल्म एक रॉ एजेंट की कहानी हैजिसका मक़सद अपने  देश के दुश्मनों ख़त्म करना है।  अगर विश्वरूपम २ (तमिल) दर्शकों को अपील कर जाती है तो कमल हासन खुद को तमिलनाडु की जनता का सेवक बता सकते हैं।

हिंदी दर्शकों ने देखे हैं कमल हासन के कई रूप 
लेकिनदक्षिणेत्तर भारत में कमल हसन की राजनीतिक नफा-नुकसान नहीं है।  वह हिंदी फिल्म दर्शकों का सुपरस्टार भी नहीं बनना चाहेंगे।  हालाँकि,  कभी वह एक दूजे के लिएसदमासनम तेरी कसमयह तो कमाल हो गयाज़रा सी ज़िंदगीये देशएक नई पहेलीयादगार,  ,राजतिलककरिश्मासागरगिरफ्तारदेखा प्यार तुम्हाराआदि फिल्मों के ज़रिये हिंदी फिल्मों का सुपरस्टार बनने के लिए काफी प्रयत्नशील थे।  लम्बी कोशिश के बादकमल हासन ने देखा प्यार तुम्हारा फिल्म करने के बादबॉलीवुड को अलविदा कह दिया।  इसके बावजूदवह अपनी दक्षिण की पुष्पक (मूक फिल्म)हिंदुस्तानीचाची ४२०हे रामअभयआदि फिल्मों में अपनी कलात्मक उत्कृष्टता से प्रभावित करते रहे।

कमल हासन की फिल्मों का इंतज़ार
हालाँकिआम दर्शकों नेकमल हासन को स्वीकार नहीं किया।  इसके बावजूद दर्शकों को उनकी फिल्म का इंतज़ार रहता है।  वह कमल  हासन की फिल्म को उनकी उत्कृष्ट तकनीक और कहानी के लिए देखना चाहते हैं।  विश्वरूप को भी हिंदी दर्शकों ने उत्सुकतापूर्वक देखा था।  दर्शकों को कमल हासन की विश्वरूप का मेजर इसम अहमद कश्मीरी दिलचस्प लगा था।  कमल हासन चाहते हैं कि हिंदी दर्शक विश्वरूप २ को भी देखें।  क्योंकिइस फिल्म के साथ उनकी आने वाली द्विभाषी फ़िल्में इंडियन २ (हिंदुस्तानी २) और कॉमेडी शाबास कुंडू का भविष्य भी जुड़ा हुआ है। 

An ode to the original Chin Chin Chu-Helen - पढ़ने के लिए क्लिक करें