Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts
Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts

Thursday, 16 May 2024

#Coolie के लिए #Rajinikanth को २६० करोड़ ?




#AmitabhBachchan के ४१ साल बाद, उनके अच्छे मित्र  #Rajinikanth अब  #Coolie बनने जा रहे है. वह निर्देशक  #LokeshKanagaraj की फिल्म में कुली की भूमिका कर रहे है.




इस समय तो इस फिल्म का उल्लेख इसके अभिनेता और निर्देशक के पारिश्रमिक को लेकर किया जा रहा है. बताते हैं कि रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए २६० करोड़ का पारिश्रमिक माँगा है. इसके निरेशक लोकेश कनकराज को ६० करोड़ दिए जायेंगे. इन दोनों को, क्या वास्तव में इतना पारिश्रमिक दिया जा रहा है ? वर्तमान में इसकी पुष्टि या खंडन नहीं हुई है. इसलिए इसे हवा में तैरती बात ही कही जायेगी.




अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली १९८३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के स्टेट पर पुन्नेट इस्सर के घूसे से कथित रूप से घायल हुए अमिताभ बच्चन के प्रति दर्शकों में सहानुभूति की लहर थी. इसमें बह कर २ करोड़ के बजट में बनी कुली ने  बॉक्स ऑफिस पर १३ करोड़ बटोर लिए थे. क्या सहानुभूति की लहर में बही कुली का ४१ साल रजनीकांत के रूप में जन्म फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ५ गुना कारोबार दिला पायेगा?

Sunday, 26 April 2020

Rajanikanth की चंद्रमुखी २ में Raghav Lawrence


फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद, इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३: कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ : कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन, मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है, वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका हैं।

Monday, 10 February 2020

Rajinikanth के लिए अशुभ Deepika Padukone



अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कई हिट हिंदी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनके हिस्से में असफल फ़िल्में भी आई हैं। लेकिन, सफल फिल्मों की कतार ने असफलता के दाग को धो दिया है। यही कारण है कि उनकी सफल पीकू के सामने तमाशा तथा पद्मावत की सफलता के सामने छपाक की असफलता कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन हॉलीवुड की ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री तरफ जाती है तो अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दर्ज नहीं करा पाती। कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण तो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लिए शुभ साबित नहीं होती। दीपिका पादुकोण ने, २०१४ में प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड एक्शन फिल्म कोचदैइयान में रजनीकांत के अपोजिट अभिनय किया था। भारत की इस पहली फोटोरियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म में दीपिका ने एक राजकुमारी की भूमिका की थी। अपने ढंग की अनोखी फिल्म कोचदैइयान, बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। मगर, इस फिल्म से पहले, २०११ में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म का निर्माण शुरू हुआ था। राणा टाइटल से इस फिल्म में राणा की भूमिका के लिए, रजनीकांत को अपने वजन को २० किलो तक घटाना था। रजनीकांत ने इसे सफलतापूर्वक कम भी कर लिया। लेकिन इसके बाद रजनीकांत का स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया। एक दिन की शूटिंग के बाद, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनकी सर्जरी किये जाने की खबर भी सामने आई। उस समय उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा कहा जाने लगा था कि राणा, रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण की यह फिल्म  महँगा प्रोजेक्ट थी।  एरोस एन्टेराइनमेंट ने इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब रखा था। दीपिका पादुकोण, रजनीकांत के स्वस्थ होने तक राणा की शूटिगं अकेले ही करने के लिए तैयार थी। पर फिल्म की शूटिंग रजनीकांत के स्वस्थ होने तक टाल दी गई । इरोस को उम्मीद थी कि रजनीकांत जल्द ठीक होंगे और  राणा की शूटिंग जल्द  शुरू हो पाएगी। परन्तु, ऐसा नहीं हो सका। राणा की बात ठंडी होती चली गई। रजनीकांत ने राणा के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद लिंगा, कबाली, काला, पेट्टा, २.० और दरबार जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी १६८वी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन, इनमे से किसी में भी दीपिका पादुकोण नहीं है।

Wednesday, 27 November 2019

Rajinikanth की फिल्म DARBAR (Hindi) का गीत Napde Killi

Wednesday, 20 November 2019

Pride Of Icon India Rajanikanth


Monday, 11 November 2019

क्या ससुर (Rajnikanth) से टकरायेंगे दामाद (Dhanush) ?


तमिल फिल्म एक्टर धनुष की तमिल फिल्म पटास (पटाखे) अब  २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ नहीं होगी।  अब इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा।  टॉलीवूड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि धनुष की यह एक्शन फिल्म पोंगल मे रिलीज़ हो सकती है।  अगर ऐसा होता है तो तमिल फिल्म उद्योग में फिल्मों का दिलचस्प टकराव पैदा हो सकता है।

दरअसल, पोंगल २०२० यानि १५ जनवरी २०२० को एक फिल्म दरबार की रिलीज़ की तारीख़ पहले से ही तय है।  इस फिल्म में नायक की भूमिका रजनीकांत कर रहे हैं।  अगर, पटास भी १५ जनवरी को रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धनुष की फिल्म रजनीकांत की फिल्म से टकराएगी।

रजनीकांत और धनुष का टकराव दो एक्टरों की फिल्मों का टकराव नहीं है।  क्योंकि, दक्षिण के फिल्म उद्योग में इस प्रकार के टकराव होते रहते हैं।  लेकिन, पटास और दरबार का टकराव तब ख़ास हो जाता है, जब यह दो रिश्तेदारों के टकराव के तौर पर सामने आता है।  सभी जानते हैं कि धनुष का विवाह, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से हुआ है।  इस नाते रजनीकांत और धनुष का रिश्ता ससुर-दामाद का बन जाता है।  तो एक प्रकार से यह ससुर और दामाद की फिल्मो का टकराव हो जाता है।  यह देखना दिलचस्प होगा कि धनुष की फिल्म पोंगल पर रिलीज़ होगी या नहीं! लेकिन, जो भी होगा वह बेहद ख़ास और दिलचस्प होगा।

रजनीकांत की फिल्म दरबार, निर्देशक एआर मुरुगादॉस की एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में रजनीकांत की नायक भूमिका के अलावा, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी खल भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म में नयनतारा, निवेथा थॉमस, योगी बाबू, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, दलीप ताहिल, आदि की भी भूमिकाये ख़ास बतायी जा रही हैं।

फिल्म पटास का निर्देशन आर एस दुरई सेंथिलकुमार ने किया है।  दुरई तीन तमिल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  इस फिल्म में धनुष के अलावा स्नेहा, मेहरीन पीरज़ादा, मुनीशकान्त और  नवीन चंद्र की भूमिकाये अहम् हैं।   

Saturday, 9 November 2019

Rajanikanth की फिल्म Darbar का तमिल, हिंदी और तेलुगु मोशन पोस्टर





Tuesday, 5 November 2019

Rajanikanth की फिल्म को मिला टाइटल Viyugam


 

आइकॉन ऑफ़ द गोल्डन जुबली अवार्ड २०१९ रजनीकांत ने अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग के तत्काल बाद, अपनी १६८वी फिल्म की तयारी शुरू कर दी है। यह फिल्म एक कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म है।  रजनीकांत पुलिस अफसर की भूमिका में है।

फिलहाल इस फिल्म के टाइटल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।  खबर है कि शिवा निर्देशित इस फिल्म का टाइटल वियुगम रखा गया है। वियुगम का तमिल अर्थ रणनीति है। एक पुलिस अधिकारी के इर्दगिर्द घूमती फिल्म का यह टाइटल सटीक लगता है।

रजनीकांत की पिछली दो फिल्मों पेट्टा और काला में दो अभिनेत्रियां स्क्रीन शेयर कर रही थी। शिवा की इस अनाम फिल्म में भी दो नायिकाएं हैं।  इन भूमिकाओं को ज्योतिका और कीर्ति सुरेश कर रही हैं।

रजनीकांत की अगली फिल्म दरबार, अगले साल १५ जनवरी को प्रदर्शित होगी।  इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, निवेथा थॉमस, सुनील शेट्टी, योगी बाबू, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, आदि की भूमिकाये भी ख़ास है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। 


Saturday, 2 November 2019

Rajanikanth बने Icon of Golden Jubilee of IFFI


गोवा में इस सालभारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का पचासवां संस्करण शुरू होने जा रहा है।  फेस्टिवल के स्वर्ण जयंती समारोह के  अवसर पर, भारत  सरकार ने ख़ास अवार्ड आइकॉन ऑफ़ गोल्डन जुबली ऑफ़ इफ्फी की स्थापना की है।  इस पुरस्कार को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।

६८ साल के रजनीकांत को फिल्म उद्योग में ४५ साल हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा की अपूर्व रागंगाल थी, जो १८ अगस्त १९७५ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के नायक कमल हासन थे।  रजनीकांत ने फिल्म में खलनायक पांडियन की भूमिका की थी।

रजनीकांत ने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में भी की है।  उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों में अंधा कानून, जीत हमारी, मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जानी जनार्दन, महागुरु, वफादार, गिरफ्तार, बेवफाई, भगवांन दादा, असली नकली, दोस्ती दुश्मनी, डाकू हसीना, इन्साफ कौन करेगा, उत्तर दक्षिण, तमाचा, गैर कानूनी, चालबाज़, हम, फ़रिश्ते, खून का क़र्ज़, फूल बने अंगारे, आदि थी।  उनकी पिछली फिल्म विज्ञान फंतासी २.० को हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली थी। उनकी अगली फिल्म दरबार है।

Friday, 25 October 2019

Rajanikanth की फिल्म : Manju Warrier, Jyothika या Keerthi Suresh !


रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल १४ जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन, रजनीकांत के करियर की १६८वी फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका  है। इस फिल्म का निर्देशन, अजित कुमार की तमिल सुपरहिट फिल्म विश्वासम निर्देशित करने वाले निर्देशक सिरुथाई शिवा करेंगे। 

अभी रजनीकांत की इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। यह एक खालिस मनोरंजक मसाला फिल्म है।  फिल्म की पृष्ठभूमि ग्रामीण है। बताया जाता है कि इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग होगी। फिल्म की कहानी भी सामयिक, संदेशात्मक और मनोरंजक होगी।

फिल्म में, रजनीकांत बिलकुल नए अवतार में नज़र आयेंगे। फिल्म में, रजनीकांत की नायिका का चुनाव होना बाकी है। रजनीकांत की फिल्म की नायिका बनने के लिए बड़ी तारिकाएँ बेताब रहती हैं। रजनीकांत की इस १६८वी फिल्म की रेस में तीन नायिकाएं मंजू वारियर, ज्योतिका और कीर्ति सुरेश खडी नज़र आती हैं। 

मंजू वारियर, तमिल और मलायलम फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साक्ष्यम फिल्म से डेब्यू करने वाली मंजू वारियर को मलयालम फिल्मों की सुपरस्टार कहा जाता है। तमिल और मलयालम फिल्मों के बड़े सितारों के साथ अभिनय कर चुकी मंजू की, रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म होगी।

ज्योतिका का फिल्म डेब्यू, १९९८ में प्रदर्शित हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना से अक्षय खन्ना के साथ हुआ था। वह रजनीकांत के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी में अभिनय कर चुकी हैं। इस फिल्म को हिंदी में भूल भुलैया टाइटल से बनाया गया था। दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हुई थी।

लेकिन, मंजू वारियर और ज्योतिका के बीच, कीर्ति सुरेश की दावेदारी ज्यादा मज़बूत मानी जा रही है। क्योंकि, मंजू को, रजनीकांत की अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्म दरबार की नायिका का प्रस्ताव भी दिया गया था। उस समय कीर्ति सुरेश ने सारी तारीखें हिंदी फिल्म 'मैदान' को दे रखी थी। अन्यथा, वह दरबार में रजनीकांत की नायिका बन जाती। इसलिए उनकी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए दावेदारी पक्की मानी जा रही है। 

Wednesday, 11 September 2019

Rajanikanth की १० जनवरी २०२० को रिलीज़ हो रही फिल्म DARBAR के पोस्टर



'दरबार' के बाद Rajinikanth सजायेंगे दरबार


तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, आजकल मुंबई में अपनी नई फिल्म दरबार की शूटिंग  कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म के चित्र लीक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चित हो रहे हैं। ए आर मुरुगदॉस निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म में, बॉलीवुड के कई एक्टर सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, दलीप ताहिल, आदि ख़ास भूमिका कर रहे हैं। यानि रजनीकांत का इरादा बॉलीवुड एक्टरों के सहारे एक बार फिर हिंदी दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा जाने का है।

दरबार के बाद शिवा की फिल्म !
रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग ज़ल्द पूरी हो जायेगी। इसकी शूटिंग ख़त्म होने के बाद, रजनीकांत निर्देशक शिवा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दरअसल, रजनीकांत की कार्तिक सुब्बराज निर्देशित फिल्म पेट्टा पोंगल में रिलीज़ हुई थी। उसी तारीख़ को एक दूसरे तमिल फिल्म सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म विश्वासम भी रिलीज़ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म पर अजित कुमार की फिल्म भारी पड़ी थी। इस फिल्म के निर्देशक शिवा ही थे। रजनीकांत को शिवा के फिल्म बनाने की शैली बढ़िया लगी। उन्होंने शिवा से बात की और उनकी अगली फिल्म में काम करने की मंजूरी दे दी।

कलईग्नानं को घर के लिए १ करोड़ 
रजनीकांत को जमीन से जुड़ा, सितारों वाले नखरों से दूर एक्टर कहा जाता है। वह एहसान न भूलने वाले व्यक्ति हैं। रजनीकांत के करियर की पहली सोलो फिल्म बैरावी (१९७८) का निर्माण निर्माता- लेखक कलईग्नानं ने किया था। रजनीकांत कलईग्नानं के इस एहसान को कभी नहीं भूले। पिछली १४ अगस्त को, तमिल फिल्मों के इस वरिष्ठ फिल्म निर्माता के सम्मान में एक समारोह हुआ था। इस समारोह में किसी ने बताया कि कलईग्नानं अभी भी किराए के घर में रह रहे हैं। यह सुन कर रजनीकांत ने मच से ऐलान किया कि वह दस दिनों मे कलईग्नानं को घर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये देंगे।

राजनीति के दरबार की तैयारी  
ताज़ा खबर यह है कि रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत पोंगल पर दरबार की रिलीज़ के बाद हो जायेगी। दरबार के १५ जनवरी को रिलीज़ होने के बाद रजनीकांत, जनवरी में ही अपने नए दल का ऐलान कर देंगे। तमिलनाडु विधान सभा चुनाव २०२१ में होने है। रजनीकांत की निगाहें इन्ही चुनावों पर लगी हुई है। इसलिए 'दरबार' के बाद 'दरबार' की तैयारी लाजिमी है। 

Monday, 15 July 2019

Rajanikanth के Darbar में Nawab !



Femina Miss India International 1993 और विरासत, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और जोड़ी नंबर १ की सह नायिका रही पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने कारतूस, सरफ़रोश, मुसाफिर और लक्ष्य जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका करने वाले एक्टर नवाब शाह (Nawab Shah) से शादी कर ली है।

२०१७ के बाद से यह दोनों बेकार चल रहे थे। शादी के बाद लगता है नवाब शाह की तकदीर खुल रही है।

टाइगर ज़िंदा है में पवन की छोटी भूमिका करने वाले नवाब शाह को रजनीकांत (Rajanikanth) के दरबार में जगह मिल गई है।  नवाब शाह को, रजनीकांत की ए आर मुरुगदॉस (A R Muragadoss) निर्देशित फिल्म दरबार (Darbar) में खल भूमिका में ले लिया गया है।

इस फिल्म के बुरे लोगों की कतार में नवाब शाह बॉलीवुड से तीसरे लगते हैं। क्योंकि फिल्म में पहले से ही सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को दुष्ट पिता-बेटा की भूमिका में लिया जा चुका है।  दरबार में, नवाब शाह, सुनील शेट्टी के दरबार में हाजिरी दिया करेंगे 

तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में, दक्षिण के नयनतारा, योगी बाबू, आनंदराज, हरीश उत्तमान औरबोस वेंकट जैसे सितारे केंद्रीय भूमिका में होंगे।

फिल्म मे बॉलीवुड से कुणाल खेमू (Kunal Khemu), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), रवि किशन (Ravi Kishan) जैसे नाम शामिल किये गए हैं।

दरबार ९ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी।  उस समय मालूम पड़ेगा कि सितारों से भरी इस फिल्म में नवाब शाह का सितारा कितना बुलंद होता है !

Wednesday, 10 April 2019

आज से मुंबई में शुरू हुई Rajanikanth की फिल्म DARBAR की शूटिंग

Tuesday, 9 April 2019

मुरुगदोस (A R Murugadoss) के साथ रजनीकांत (Rajanikanth) का दरबार


अब, २.० अभिनेता रजनीकांत (Rajanikanth) दरबार सजाने जा रहे हैं। उनका यह दरबार, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस (A R Murugadoss) के निर्देशन में सजेगा।

आज फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ। इस पोस्टर से, फिल्म अंडरवर्ल्ड पर फिल्म लगती है। पिछले दिनों यह अफवाह थी कि रजनीकांत और मुरुगादॉस की फिल्म राजनीतिक ड्रामा फिल्म है।

फिल्म में रजनीकांत, तमिलनाडु के मुख्य मंत्री की भूमिका कर रहे हैं।  मगर, मुरुगादॉस ने इसका खंडन करते हुए, इसे आम जनता का मनोरंजन करने वाली फिल्म बताया।

मुरुगादॉस ने कहा, "यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह ऐसी फिल्म है, जो सभी वर्गों के दर्शकों का मनोरंजन करेगी  और उन्हें पसंद भी आएगी ।"


पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ दृश्य  भी मीडिया में लीक हुए थे।  उसी समय यह जानकारी हुई कि शायद रजनीकांत (Rajanikanth) ने फिल्म में दोहरी भूमिका की है। लेकिन, अपनी इन दो भूमिकाओं में वह डॉन भी नहीं बने होंगे।

सूत्रों की माने तो रजनीकांत (Rajanikanth) ने आईपीएस ऑफिसर और सामजिक कार्यकर्ता की दोहरी भूमिका की है। रजनीकांत इस से पहले तीन फिल्मों मुन्द्रु मुगर्न, पांडियन और कोडी पराकुथु में खाकी पहन चुके हैं।

दरबार में रजनीकांत (Rajanikanth) और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी बनाई गई है। रजनीकांत और नयनतारा की एक साथ रिलीज़ फ़िल्में चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से दरबार को सफलता मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

रजनीकांत के फिल्म करियर की १६७वी फिल्म दरबार अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी। लाइका प्रोडक्शन (Lyca Production) की इस फिल्म का छायांकन संतोष सिवन (Santosh Sivan) ने किया है। 

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ - क्लिक करें 

Tuesday, 5 March 2019

रजनीकांत का दो सुंदरियों संग रोमांस


खबर पक्की है कि ६८ साल के सुपरस्टार रजनीकांत, ए आर मुरुगादॉस की अगली अनाम फिल्म में, दो युवा अभिनेत्रियों नयनतारा और कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करेंगे। नयनतारा उनसे उम्र में आधी यानि ३४ साल की है, तो कीर्ति सुरेश तो अभी सिर्फ २६ साल की है। इस फिल्म में रजनीकांत की दोहरी भूमिका बताई जा रही है। 



दो अभिनेत्रियों के रजनी
पिछली कुछ फिल्मों से रजनीकांत को दो दो अभिनेत्रियों का इकलौता हीरो बनाया जा रहा है। जनवरी २०१९ में रिलीज़, कार्तिक सुब्बाराव की एक्शन फिल्म पेट्टा में तृषा कृष्णा ने उनकी पत्नी और सिमरन ने उनकी प्रेमिका की भूमिका की थी।  इसी प्रकार से, २०१८ में रिलीज़ फिल्म काला में रजनीकांत की भूमिका तो एक ही थी. लेकिन, उनकी पत्नी की भूमिका ईश्वरी सेल्वी और प्रेमिका हुमा कुरैशी बनी थी।



रोबोट की रोबोट रोमांस
शंकर की विज्ञान फंतासी २.० में, रजनीकांत की पत्नी के तौर पर, फिल्म की प्रेकुएल रोबोट की ऐश्वर्या राय की आवाज़ का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म में, रजनीकांत ने एक रोबोट चिट्टी की भूमिका भी की थी। फिल्म में एक फीमेल रोबो की भूमिका में एमी जैक्सन थी। यह रोबो किरदार रजनीकांत के चिट्टी से प्रेम करता था। 



पुराना है कम उम्र की अभिनेत्रियों से रोमांस
रजनीकांत, फिल्म कबाली में ३० साल की राधिका आप्टे से, लिंगा में २६ साल की सोनाक्षी सिन्हा से, कोचादईयान में २८ साल की दीपिका पादुकोण से और रोबोट में २८ साल की ऐश्वर्या राय बच्चन से रोमांस कर रहे थे। 


अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के दो पोस्टर- क्लिक करें 

Saturday, 19 January 2019

रजनीकांत (Rajanikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumari) की फिल्म २.० के वर्ल्डवाइड ७१३ करोड़


बॉक्स ऑफिस पर, रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की दौड़ ख़त्म हो चुकी है। लेकिन, इसके साथ ही यह फिल्म एक कीर्तिमान भी बना चुकी है।

यह फिल्म, अक्षय कुमार की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म तो बन ही चुकी है।  दक्षिण की फिल्मों की परंपरा में यह एक ऎसी फिल्म बन चुकी है, जिसके  मूल संस्करण से ज़्यादा हिंदी संस्करण ने कमाई की है।

शंकर निर्देशित फिल्म २.० के तमिल और तेलुगु संस्करणों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः ८१.६० करोड़ और ५०.६४ करोड़ का नेट कलेक्शन करकुल १३२.२४ करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि, हिंदी संस्करण ने अकेले ही १९० करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया।

हिंदी २.० की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, बागी २ और रेस ३ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया।

२.० ने हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर ५६५.५० करोड़ का लाइफटाइम ग्रॉस किया है। फिल्म ने ओवरसीज बाज़ार में १४८ करोड़ का ग्रॉस कर कुल ७१३.५० का ग्रॉस कर लेने का करिश्मा कर दिखाया।


भंसाली लांच करेंगे तमिल रीमेक से अपनी भांजी - क्लिक करें 

Friday, 28 December 2018

सुपरस्टार रजनी की तमिल फिल्म पेट्टा का ट्रेलर

Wednesday, 26 December 2018

पोंगल पर्व पर रजनीकांत- अजित स्क्रीन मुकाबला


दक्षिण तमिलनाडु का शानदार मल्टीप्लेक्स थिएटर राम मुथुराम सिनेमाज बड़े गर्व से ऐलान करता है कि उनके थिएटर की श्रेठ स्क्रीन, इस पोंगल मे दो फिल्मों के लिए सुरक्षित हैं। पोंगल पर यह थिएटर रजनीकांत और अजित की फ़िल्में साझा रिलीज़ करेगा। इसके साथ ही पूरा तमिलनाडु, अपने दो सुपर सितारों रजनीकांत और अजित की फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने का जश्न मनाने को तैयार है।


रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, उनकी २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ साइंस फिक्शन फिल्म २.० के बाद, रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, सिमरन, तृषा, एम शशिकुमार, बॉबी सिम्हा, मालविका मोहनन, मेघा आकाश, आदि हैं। फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। यह उनकी रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।


रजनीकांत की फिल्म पेट्टा के सामने होगी अजित की फिल्म विश्वासम।  विश्वासम, अभिनेता अजित की १००वी तमिल फिल्म है। इस फिल्म में अजित दोहरी भूमिका मे है। फिल्म में, अजित की नायिका नयनतारा हैं।  उनके अलावा, सत्यराज, जगपतिबाबू, प्रभु गणेशन, सम्पत राज, राजकिरण, योगी बाबू, आदि की भूमिकाये भी अहम् होंगी। फिल्म का निर्देशन शिवा कर रहे हैं। विश्वासम, अजित कुमार के साथ, शिवा की लगातार चौथी फिल्म है।  इन दोनों का  यह साथ, २०१४ में रिलीज़ फिल्म विरम से शुरू  हुआ था। इसके बाद, इन दोनों की वेदलन और विवेगम फ़िल्में भी रिलीज़ हुई। 
रजनीकांत की फिल्म पेट्टा, ११ जनवरी को रिलीज़  होगी। जबकि अजित की विश्वासम एक दिन पहले यानि १० जनवरी को रिलीज़ हो जाएगी। 



नवोदय टाइम्स २६ दिसंबर २०१८ -  पढ़ने के लिए क्लिक करें