Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts
Showing posts with label Rajanikanth. Show all posts

Tuesday, 19 August 2025

#LokeshKanagraj की गैंगस्टर फिल्म के वृद्ध गैंगस्टर #Rajanikanth और #KamalHaasan



जब, २०२३ में, दक्षिण के निर्देशक एटली की फिल्म जवान सुपरहिट हो गई थी। उसके ठीक बाद, उन्होंने एक बॉलीवुड कॉलीवूड फिल्म की घोषणा की थी।   एटली बॉलीवुड बादशाह के बाद अपनी इस फिल्म में बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान  को एक दक्षिण के बड़े सितारे के साथ लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। शेर खान नाम की इस फिल्म को २०२५ में प्रारम्भ होना था।





इस फिल्म के बारे में, लम्बे समय तक यही समाचार आते रहे थे कि फिल्म में सलमान खान का साथ कौन अभिनेता होगा।  कभी अल्लू अर्जुन, तो कभी कमल हासन या रजनीकांत का नाम हवा में तैरता रहा।  किन्तु, अंतिम समय तक स्टारकास्ट तय नहीं हो सकी।  अब जबकि, अगस्त व्यतीत हो रहा है, समाचार आ गया है कि एटली की सलमान खान के साथ फिल्म भारीभरकम बजट के कारण बंद कर दी गई है। तमिल फिल्म निर्देशक एआर मुरुगादॉस  के साथ सलमान खान की फिल्म  सिकंदर की बड़ी असफलता से ऐसा होना ही था। 






अब समाचार एक अन्य बड़ी फिल्म का है। इस फिल्म में  बॉलीवुड का कोई सितारा होगा या नहीं, स्पष्ट नहीं है। किन्तु, कॉलीवूड के दो बड़े और वरिष्ठ अभिनेताओं के नामों को अंतिम रूप दे दिए जाने की सूचना है।  कुली जैसी पूरी विश्व में सफल फिल्म बनाने वाले लोकेश कनगराज को यह सफलता मिलनी ही थी। 





लोकेश कनगराज की यह फिल्म वृद्ध हो चुके दो गैंगस्टरों की कहानी होगी।  फिल्म के दो गैंगस्टर चरित्रों के लिए ही कॉलीवूड के दो बड़े अभिनेताओं के नाम तय हो चुके है। अभी अभी मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ में रंगराया शक्तिवेल की भूमिका में असफल हो चुके कमल हासन लोकेश की फिल्म के एक गैंगस्टर होंगे।  दूसरे गैंगस्टर, लोकेश की फिल्म कुली के कुली देवा रजनीकांत होंगे।  






लोकेश कनगराज की फिल्म का निर्माण कमल हासन की राजकमल फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। यह एक भारीभरकम बजट वाली फिल्म होगी।  इस फिल्म से रजनीकांत और कमल हासन ४६ साल बाद एक साथ आएंगे। १९७९ में इन दोनों को मलायलम और तमिल भाषा की फिल्म अलावूदीनुम अर्पुदा विलाक्कुम में अंतिम बार देखा गया था।   रजनीकांत और कमल हासन ने अपने फिल्म जीवन में कई गैंगस्टर चरित्र किये है। देखने की बात होगी कि यह दोनों परदे पर एक दूसरे को गैंगस्टर को कैसी चुनौती दे पाते है!




लोकेश कनगराज के, कमल हासन और  रजनीकांत के साथ गैंगस्टर फिल्म बनाने की घोषणा के बाद यह  निश्चित  हो गया है कि लोकेश की कार्ति के साथ २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म कैथी के सीक्वल कैथी २ का निर्माण फिलहाल के लिए प्रारम्भ नहीं होगा। यह दूसरी बार होगा कि लोकेश कार्ति की फिल्म को बाद के लिए टाल देंगे।  इसके पहले उन्होंने कुली के लिए कैथी २ की शूटिंग स्थगित कर दी थी।  

Wednesday, 13 August 2025

फिलहाल देश में #Coolie से १७ करोड़ और वर्ल्ड वाइड ७० करोड़ से पिछड़ती #War2



बॉक्स ऑफिस पर, कल से प्रारम्भ होने जा रहा तमिल फिल्म कुली और बॉलीवुड फिल्म वॉर २ की प्रतिद्वंद्विता दिलचस्प होती जा रही है। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर अग्रिम बुकिंग पर तमाम निगाहें हैं।  आज समाप्त होने तक कौन फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस और विश्व के बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाती है।





जहाँ तक अभी तक का समाचार है रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वॉर २ पर ७०  करोड़ की बढ़त ले ली है।  कुली ने अग्रिम बुकिंग में ८५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।  आशा की जा रही है कि यह फिल्म पूरे विश्व में १०० करोड़ की अग्रिम कमाई के साथ खुलेगी। 





भारत के बॉक्स ऑफिस पर, प्रारम्भ में वॉर २ से पिछड़ने के बाद, कुली ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।  पहले वॉर २ ने हिंदी पेटी के सभी सिंगल स्क्रीन, दो स्क्रीन और तीन स्क्रीन सिनेमाघरों को घेर लिया था।  कुली के लिए एक दो शो ही छोड़े थे।





किन्तु, प्रत्येक बीतते दिन के साथ समीकरण बदल रहे है।  बताते हैं कि कुली के शो बढाए जा रहे है। प्रारम्भ में यह अनुमान किया जा रहा था कि कुली की हिंदी पेटी में आठ करोड़ का प्रारम्भ होगा। किन्तु अब यह आंकड़े १३ करोड़ पर आ गए है। ट्रेड उम्मीद लगा रहा है कि १४ अगस्त को इसमें सुधार  होगा।





प्रदर्शकों का कहना है कि टियर २ और टियर ३ के छविग्रहों में कुली की मांग अधिक है। इसलिए शो बढ़ाने की बात की जा रही है। किन्तु, कितने शो बढ़ेंगे यह कल मालूम पड़ेगा। पता चला है कि बुक माय शो में कुली के शो बढ़ रहे है।





दक्षिण की बात की जाये तो कुली के तेलुगु संस्करण ने, वॉर २ के तेलुगु संस्करण पर बढ़त बना ली है। 





मनोरंजन साइट बॉलीवुड हंगामा ने दिलचस्प स्थिति बयान की है। इसके अनुसार मुंबई जी २ से विख्यात गेटी गैलेक्सी थिएटर में एक हजार सीटों वाले गेटी और ८०० सीटों वाले गैलेक्सी थिएटर ने पठान, टाइगर २ और सिकंदर को सभी शो दे दिए थे। इसी के अनुसार जी ७ के १८ सौ सीट वाले गेटी-गैलेक्सी को वॉर २ को दे दिया गया। कुली के हिंदी संस्करण को २३८ सीटों वाले जैमिनी थिएटर को चार शो प्रतिदिन दे दिए गए थे।





किन्तु, अब कुली को ३ बजे और ९.३० बजे के शो जैमिनी में और मैटिनी और शाम  के शो ग्लैक्सी में दे दिए गए। अब वॉर २ के चार शो गेटी में होंगे और बाकी के दो शो गैलेक्सी और जैमिनी में बाँट दिए गए है। बताते हैं।  बताते हैं कि अग्रिम बुकिंग में कुली की जबरदस्त मांग को देखते हुए, वितरक इस मैनेजमेंट से अधिक शो की मांग कर सकते है। 





कुछ दिलचस्प तथ्य। कुली ने रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के अग्रिम बुकिंग के आंकड़ों कोई पछाड़ दिया है। यह फिल्म सप्ताहांत में १०० करोड़ का आंकड़ा बहुत पहले क्रॉस कर चुकी है।





 

अग्रिम बुकिंग की दृष्टि से सैकनिल्क एंटरटेनमेंट के आंकड़े दिलचस्प है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली के तमिल संस्करण ने २२ करोड़, ८९ लाख, ८९ हजार ९९८, हिंदी संस्करण ने ७७ लाख २० हजार ०८६, तेलुगु संस्करण ने तीन करोड़, ५५ लाख, ६१ हजार ८५५ और कन्नड़ संस्करण ने पांच लाख ८६ हजार ६८६ के टिकट बेच लिए थे। इस प्रकार से पहले दिन कुली की कुल अग्रिम बुकिंग २७ करोड़ २९ लाख की हुई है। 





उधर, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और नागार्जुन की फिल्म वॉर २ हिंदी के अतिरिक्त तेलूग और तमिल में, २डी, आईमैक्स, आदि प्रभाव के साथ प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म का हिंदी संस्करण ६ करोड़ ४३ लाख ८२ हजार ०३६, तेलुगु संस्करण ३ करोड़, ४९ लाख, ८८ हजार ७४५ तथा तमिल संस्करण ९ लाख ५१ हजार ६७७ की विशुद्ध बुकिंग कर चुका है। इस प्रकार से वॉर २ का पहले दिन १० करोड़ ०३ लाख का नेट कर चुकी है। 





इस प्रकार से, कुली के मुकाबले वॉर २ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग १७ करोड़ से पिछड़ रहा है। दोनों फिल्मों के इस कलेक्शन में वॉर २ को हिंदी पेटी से और कुली को तमिल पेटी से संरक्षण मिल रहा है। यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है सोचता है क्या,  आगे आगे देखिये होता है क्या ?

Thursday, 7 August 2025

#Rajinikanth की फिल्म #Coolie में क्या है ख़ास ?



रजनीकांत की फिल्म कुली की शूटिंग विगत दो सालों तक चली थी।  इस फिल्म को निर्देशक लोकेश कनगराज ने १४० दिनों तक शूट किया था। 





अब जबकि फिल्म कुली १४ अगस्त को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होने जा रही है, दर्शको प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता है। इस फिल्म के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कल तक १५ हजार टिकट बिक चुके थे। 




यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड के अतिरिक्त फिजी और पापुआ न्यू गिनी में बड़ी संख्या में स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है।




\तमिल की कीर्तिमान व्यवसाय करने वाली फिल्मों में २.० ने ६९० करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया। इसमें से हिंदी पेटी में २७५ करोड़ का ग्रॉस सम्मिलित था। दलपति विजय की फिल्म लियो ने ६०६ करोड़ और रजनीकांत की ही फिल्म जेलर ने ६०४.५ करोड़ का ग्रॉस किया था। प्रश्न पूछा जा रहा है कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म कुली से अपनी ही फिल्म २.० का कीर्तिमान भंग कर सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली तमिल फिल्म देने वाले अभिनेता बन पाएंगे ?





यहाँ स्पष्ट करते चले कि रजनीकांत की फिल्म कुली ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर  मात्रा प्रीमियर शो के १.३ मिलियन अमेरिकी डॉलर के पचास हजार से अधिक टिकट बेच लिए है। प्रीमियर के लिए सबसे अधिक एडवांस वाली फिल्म   रजनीकांत की ही कबाली थी। जिसके प्रीमियर के १.९ अमेरिकी डॉलर के टिकट बेचे गए थे। यह आंकड़े अधिक आकर्षक होते यदि वॉर २ न प्रदर्शित हो रही होती। 




फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज दावा करते हैं कि उन्होने फिल्म का मध्यांतर काफी विशेष बनाया है। इसे दर्शक बार बार देखना चाहेंगे।




कुली के हिंदी संस्करण कोई पेन मरुधर द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। आज फिल्म की टीम प्री रिलीज़ के लिए मुंबई आ रही है। 


Sunday, 3 August 2025

सुपरस्टार #Rajinikanth की फिल्म #Coolie - द पावरहाउस' का धमाकेदार ट्रेलर


 

सन पिक्चर्स ने 'कुली - द पावरहाउस' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज करते हुए सिनेमाई धमाका कर दिया है। गौरतलब है कि ₹400 करोड़ की लागत से बनी यह एक भव्य फिल्म है जो बड़े पैमाने पर धमाल और मनोरंजन का वादा करती है। कमर्शियल सिनेमा को एक नए सिरे से परिभाषित करते इस फिल्म का निर्देशन किया है लोकेश कनगराज, जिन्हें मास सिनेमा का बादशाह भी कहा जाता है।

 

 

 

 

 

रजनीकांत के अभिनय से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में न सिर्फ ज़बरदस्त ड्रामा और स्टाइलिश हंगामा है, बल्कि सीटियाँ बजाने लायक डायलॉग्स के साथ रजनीकांत का स्वैग और नागार्जुन और आमिर खान का रोंगटे खड़ा कर देने वाला खलनायकी अंदाज़ है, जो अनिरुद्ध रविचंदर के ज़बरदस्त संगीत के साथ मिलकर इसे और खतरनाक बना देता है।

 

 

 

 

 

दिलचस्प बात यह है कि कनगराज के सधे हुए लेंस के साथ शुरुआती शॉट से ही जहां रजनीकांत अपने अनोखे अंदाज़ और स्वैग के साथ पर्दे पर छा जाते हैं, वहीं नागार्जुन और आमिर खान, अपने गंभीर ख़तरनाक अंदाज़ के साथ, एक ऐसी ताक़त के रूप में नज़र आते हैं, जिसका सामना करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

 

 

 

 

 

हालांकि जैसे-जैसे ट्रेलर धमाकेदार एक्शन दृश्यों, विस्फोटक टकरावों, सीटी बजाने लायक मोनोलॉग और धमाकेदार दृश्यों के बवंडर से गुज़रता है, यह स्पष्ट हो जाता है कि कुली सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बनाई गई एक ज़बरदस्त सिनेमाई शक्ति है।

 

 

 

 

 

 

 

इसी के साथ सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे कलाकारों की टोली इस फ़िल्म को पूरे भारतीय दर्शकों के साथ जोड़ने का माद्दा रखती है, जिससे दर्शक न चाहते हुए भी जुड़ जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि 14 अगस्त, 2025 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही, लोकेश कनगराज निर्देशित और भारतीय सिनेमा के दिग्गजों से सजी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी क्रॉसओवर फ़िल्म है।

 

 

 

 

 

वैसे बहुप्रतीक्षित फिल्म जेलर 2 और AA 22 X A6 के बाद सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही और उनके ब्लॉकबस्टर विज़न को दर्शाती 'कुली - द पावरहाउस' को  भारतीय एक्शन का एक नया महाकाव्य कहें तो गलत नहीं होगा।

Monday, 28 July 2025

#Rajinikanth की #Coolie के पोस्टर में सबसे ऊपर #AamirKhan !



रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।  यह फिल्म एक व्यक्ति की जिंदगी पर केन्द्रित उसकी बदला लेने की कहानी का विस्तार है।  इस फिल्म को लोकेश कनकराज ने लिखा और निर्देशित किया है।






यह फिल्म लोकेश की दलपति विजय (लियो और मास्टर) और कमल हासन (विक्रम) के बाद, रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है। लोकेश फिल्म कुली के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मैं इतना जानता हूँ कि आपने कुली देखने के लिए टिकट पर जितने पैसे खर्च किये है, जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलोगे तो आप बहुत संतुष्ट होगे।  मैं इसका वादा करता हूँ। 




इसमें को संदेह नहीं कि कनकराज ने कुली देवा को दर्शकों का प्रिय बनाने के लिए प्रत्येक मसाला भरा है। फिल्म बदले के कथानक वाली है।  लोकेश कहते हैं, "फिल्म में नशीली दवाएं नहीं है, कोई  गोदाम भी नहीं है, टाइम  ट्रेवल जैसी फंतासी  भी नहीं है।  यह कीमती घड़ियों और घडी फैक्ट्री की कहानी है।





कुली का पोस्टर दिलचस्प है।  इस फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत बड़ी कुर्सी पर विराजे दिखाई देते है।  किन्तु, पोस्टर की  शीर्ष पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान चुरुट पीते दिखाई दे रहे है।  कदाचित यह अत्यंत महत्वपूर्ण चरित्र दहा जो कर रहे है। 





फिल्म में, हिंदी पेटी में लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान के अतिरिक्त दक्षिण की विभिन्न भाषाओँ की फिल्मो के लोकप्रिय कलाकार भी सह भूमिकाओं में है।  पोस्टर में इनमे से कमल हासन की बेटी श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, शोबिन शहीर, सत्यराज दिखाई  दे रहे है। 





कुली के सन्दर्भ में कुछ दिलचस्प तथ्य ! रजनीकांत के परम मित्र अमिताभ बच्चन ने,  १९८३ में सुपरहिट फिल्म कुली में अभिनय किया था।  मनमोहन देसाई निर्देशित और कादर खान की लिखी फिल्म कुली के सेट पर ही विलेन पुनीत इस्सर के घूँसे से अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  इस घटना के बाद, पुनीत इस्सर का फिल्म करियर बिलकुल समाप्त हो गया। 





गोविंदा की, डेविड धवन के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ हिट साबित  हुई थी। इस फिल्म में कादर खान ने  अभिनय किया था और रूमी जाफरी के साथ संवाद लिखे थे।





एक बात और। कभी, निर्माता निर्देशक सुभाष घई अमिताभ बच्चन को लेकर देवा शीर्षक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे।  किन्तु,अमिताभ बच्चन के असहयोग के कारण फिल्म बंद कर दी गई।  बरसों बाद, सुभाष ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के अनुरोध पर देवा शीर्षक उन्हें सौंप दिया था।  किन्तु, शाहिद कपूर के साथ बनाई गई यह फिल्म फ्लॉप हुई।

Monday, 21 July 2025

#Coolie और #War2 का #Bolly #Tolly #Kolly wood कनेक्शन



इस बार स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में अनोखा फिल्म संग्राम होगा।  दो फिल्मों के सितारे बॉलीवुड, कॉलीवूड, और टॉलीवूड परस्पर समर्थन करते या टकराते दिखाई देंगे।






भारत की स्वतंत्रता की ४९वी वर्षगांठ के पूर्व १४ अगस्त को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर द इंडियन स्टोरी और ४५ के साथ कुल जमा चार फिल्मे प्रदर्शित हो रही है।  यह दोनों फिल्में हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चेहरों वाली नहीं।  पहली फिल्म रासायनिक खाद बनाने वालों के काले कारनामों को उजागर  करने वाली फिल्म है तो ४५ कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी जैसे कन्नड़  फिल्मों  के सितारे  है। किन्तु,  हिंदी बेल्ट के पहचाने चेहरे नहीं। यह दोनों फिल्मे स्वतंत्रता दिवस १५  अगस्त को प्रदर्शित होंगी। 







इन फिल्मों के अतिरिक्त  और एक दिन पहले दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है।  पहली फिल्म है तमिल भाषा की हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही फिल्म कुली है। दूसरी फिल्म बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित हो रही वॉर २ है।  इन दोनों फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड कॉलीवूड और टॉलीवूड टकराव हो रहा है।






तमिल फिल्म कुली के कुली अर्थात नायक तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत है।  उनके सम्मुख बॉलीवुड फिल्म वॉर २ से हृथिक रोशन  मुद्रा में हैं।  वॉर २, हृथिक रोशन की २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वॉर की सीक्वल  फिल्म है। इस प्रकार से, टॉलीवूड (कुली) और बॉलीवुड (वॉर२) टकराव होगा।






यह दो फ़िल्में इसके अतिरिक्त भी टकराव और समर्थन की मुद्रा में होंगी। लोकेश कनकराज निर्देशित फिल्म कुली के अन्य सितारों में तेलुगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन, कन्नड़ फिल्म अभिनेता उपेंद्र और तमिल फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ बॉलीवुड के आमिर खान कैमिया में दिखाई देंगे ।  वही वॉर २ में जूनियर एनटीआर, किआरा अडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। दो फिल्मों की यह मिली जुली स्टारकास्ट समर्थन और टकराव की दिलचस्प स्थिति  पैदा करती है।






वॉर २ से, हृथिक रोशन के समर्थन में तेलुगु सितारे जूनियर एनटीआर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली के विरुद्ध खड़े दिखाई देते है। वही कुली में रजनीकांत के समर्थन में बॉलीवुड सितारे आमिर खान, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर को सचेत करते लगते है। यह दिलचस्प टकराव बॉलीवुड विरुद्ध बॉलीवुड भी है और टॉलीवूड, कॉलीवूड और  सन्दलवुड  विरुद्ध भी है।






बॉलीवुड, कॉलीवूड, टॉलीवूड और सन्दलवुड का यह समर्थन और टकराव काफी दिलचस्प है।  किन्तु, यह उस समय दिलचस्प हो जाता है, जब सन्दलवुड अभिनेता उपेंद्र अपनी फिल्म ४५ से उस कुली से मुकाबला करते नजर आते हैं, जिसमे वह कुली के समर्थक कलीशा बने है। है न दिलचस्प समर्थन और टकराव ! 

Thursday, 16 May 2024

#Coolie के लिए #Rajinikanth को २६० करोड़ ?




#AmitabhBachchan के ४१ साल बाद, उनके अच्छे मित्र  #Rajinikanth अब  #Coolie बनने जा रहे है. वह निर्देशक  #LokeshKanagaraj की फिल्म में कुली की भूमिका कर रहे है.




इस समय तो इस फिल्म का उल्लेख इसके अभिनेता और निर्देशक के पारिश्रमिक को लेकर किया जा रहा है. बताते हैं कि रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए २६० करोड़ का पारिश्रमिक माँगा है. इसके निरेशक लोकेश कनकराज को ६० करोड़ दिए जायेंगे. इन दोनों को, क्या वास्तव में इतना पारिश्रमिक दिया जा रहा है ? वर्तमान में इसकी पुष्टि या खंडन नहीं हुई है. इसलिए इसे हवा में तैरती बात ही कही जायेगी.




अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली १९८३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के स्टेट पर पुन्नेट इस्सर के घूसे से कथित रूप से घायल हुए अमिताभ बच्चन के प्रति दर्शकों में सहानुभूति की लहर थी. इसमें बह कर २ करोड़ के बजट में बनी कुली ने  बॉक्स ऑफिस पर १३ करोड़ बटोर लिए थे. क्या सहानुभूति की लहर में बही कुली का ४१ साल रजनीकांत के रूप में जन्म फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ५ गुना कारोबार दिला पायेगा?

Sunday, 26 April 2020

Rajanikanth की चंद्रमुखी २ में Raghav Lawrence


फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद, इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३: कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ : कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन, मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है, वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका हैं।

Monday, 10 February 2020

Rajinikanth के लिए अशुभ Deepika Padukone



अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कई हिट हिंदी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनके हिस्से में असफल फ़िल्में भी आई हैं। लेकिन, सफल फिल्मों की कतार ने असफलता के दाग को धो दिया है। यही कारण है कि उनकी सफल पीकू के सामने तमाशा तथा पद्मावत की सफलता के सामने छपाक की असफलता कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन हॉलीवुड की ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री तरफ जाती है तो अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दर्ज नहीं करा पाती। कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण तो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लिए शुभ साबित नहीं होती। दीपिका पादुकोण ने, २०१४ में प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड एक्शन फिल्म कोचदैइयान में रजनीकांत के अपोजिट अभिनय किया था। भारत की इस पहली फोटोरियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म में दीपिका ने एक राजकुमारी की भूमिका की थी। अपने ढंग की अनोखी फिल्म कोचदैइयान, बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। मगर, इस फिल्म से पहले, २०११ में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म का निर्माण शुरू हुआ था। राणा टाइटल से इस फिल्म में राणा की भूमिका के लिए, रजनीकांत को अपने वजन को २० किलो तक घटाना था। रजनीकांत ने इसे सफलतापूर्वक कम भी कर लिया। लेकिन इसके बाद रजनीकांत का स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया। एक दिन की शूटिंग के बाद, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनकी सर्जरी किये जाने की खबर भी सामने आई। उस समय उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा कहा जाने लगा था कि राणा, रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण की यह फिल्म  महँगा प्रोजेक्ट थी।  एरोस एन्टेराइनमेंट ने इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब रखा था। दीपिका पादुकोण, रजनीकांत के स्वस्थ होने तक राणा की शूटिगं अकेले ही करने के लिए तैयार थी। पर फिल्म की शूटिंग रजनीकांत के स्वस्थ होने तक टाल दी गई । इरोस को उम्मीद थी कि रजनीकांत जल्द ठीक होंगे और  राणा की शूटिंग जल्द  शुरू हो पाएगी। परन्तु, ऐसा नहीं हो सका। राणा की बात ठंडी होती चली गई। रजनीकांत ने राणा के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद लिंगा, कबाली, काला, पेट्टा, २.० और दरबार जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी १६८वी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन, इनमे से किसी में भी दीपिका पादुकोण नहीं है।

Wednesday, 27 November 2019

Rajinikanth की फिल्म DARBAR (Hindi) का गीत Napde Killi

Wednesday, 20 November 2019

Pride Of Icon India Rajanikanth


Monday, 11 November 2019

क्या ससुर (Rajnikanth) से टकरायेंगे दामाद (Dhanush) ?


तमिल फिल्म एक्टर धनुष की तमिल फिल्म पटास (पटाखे) अब  २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ नहीं होगी।  अब इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा।  टॉलीवूड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि धनुष की यह एक्शन फिल्म पोंगल मे रिलीज़ हो सकती है।  अगर ऐसा होता है तो तमिल फिल्म उद्योग में फिल्मों का दिलचस्प टकराव पैदा हो सकता है।

दरअसल, पोंगल २०२० यानि १५ जनवरी २०२० को एक फिल्म दरबार की रिलीज़ की तारीख़ पहले से ही तय है।  इस फिल्म में नायक की भूमिका रजनीकांत कर रहे हैं।  अगर, पटास भी १५ जनवरी को रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धनुष की फिल्म रजनीकांत की फिल्म से टकराएगी।

रजनीकांत और धनुष का टकराव दो एक्टरों की फिल्मों का टकराव नहीं है।  क्योंकि, दक्षिण के फिल्म उद्योग में इस प्रकार के टकराव होते रहते हैं।  लेकिन, पटास और दरबार का टकराव तब ख़ास हो जाता है, जब यह दो रिश्तेदारों के टकराव के तौर पर सामने आता है।  सभी जानते हैं कि धनुष का विवाह, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से हुआ है।  इस नाते रजनीकांत और धनुष का रिश्ता ससुर-दामाद का बन जाता है।  तो एक प्रकार से यह ससुर और दामाद की फिल्मो का टकराव हो जाता है।  यह देखना दिलचस्प होगा कि धनुष की फिल्म पोंगल पर रिलीज़ होगी या नहीं! लेकिन, जो भी होगा वह बेहद ख़ास और दिलचस्प होगा।

रजनीकांत की फिल्म दरबार, निर्देशक एआर मुरुगादॉस की एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में रजनीकांत की नायक भूमिका के अलावा, बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी खल भूमिका में नज़र आएंगे।  फिल्म में नयनतारा, निवेथा थॉमस, योगी बाबू, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, दलीप ताहिल, आदि की भी भूमिकाये ख़ास बतायी जा रही हैं।

फिल्म पटास का निर्देशन आर एस दुरई सेंथिलकुमार ने किया है।  दुरई तीन तमिल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  इस फिल्म में धनुष के अलावा स्नेहा, मेहरीन पीरज़ादा, मुनीशकान्त और  नवीन चंद्र की भूमिकाये अहम् हैं।   

Saturday, 9 November 2019

Rajanikanth की फिल्म Darbar का तमिल, हिंदी और तेलुगु मोशन पोस्टर





Tuesday, 5 November 2019

Rajanikanth की फिल्म को मिला टाइटल Viyugam


 

आइकॉन ऑफ़ द गोल्डन जुबली अवार्ड २०१९ रजनीकांत ने अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग के तत्काल बाद, अपनी १६८वी फिल्म की तयारी शुरू कर दी है। यह फिल्म एक कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म है।  रजनीकांत पुलिस अफसर की भूमिका में है।

फिलहाल इस फिल्म के टाइटल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।  खबर है कि शिवा निर्देशित इस फिल्म का टाइटल वियुगम रखा गया है। वियुगम का तमिल अर्थ रणनीति है। एक पुलिस अधिकारी के इर्दगिर्द घूमती फिल्म का यह टाइटल सटीक लगता है।

रजनीकांत की पिछली दो फिल्मों पेट्टा और काला में दो अभिनेत्रियां स्क्रीन शेयर कर रही थी। शिवा की इस अनाम फिल्म में भी दो नायिकाएं हैं।  इन भूमिकाओं को ज्योतिका और कीर्ति सुरेश कर रही हैं।

रजनीकांत की अगली फिल्म दरबार, अगले साल १५ जनवरी को प्रदर्शित होगी।  इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, निवेथा थॉमस, सुनील शेट्टी, योगी बाबू, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह, आदि की भूमिकाये भी ख़ास है। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। 


Saturday, 2 November 2019

Rajanikanth बने Icon of Golden Jubilee of IFFI


गोवा में इस सालभारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का पचासवां संस्करण शुरू होने जा रहा है।  फेस्टिवल के स्वर्ण जयंती समारोह के  अवसर पर, भारत  सरकार ने ख़ास अवार्ड आइकॉन ऑफ़ गोल्डन जुबली ऑफ़ इफ्फी की स्थापना की है।  इस पुरस्कार को तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।

६८ साल के रजनीकांत को फिल्म उद्योग में ४५ साल हो रहे हैं।  उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा की अपूर्व रागंगाल थी, जो १८ अगस्त १९७५ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के नायक कमल हासन थे।  रजनीकांत ने फिल्म में खलनायक पांडियन की भूमिका की थी।

रजनीकांत ने तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में भी की है।  उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों में अंधा कानून, जीत हमारी, मेरी अदालत, गंगवा, जॉन जानी जनार्दन, महागुरु, वफादार, गिरफ्तार, बेवफाई, भगवांन दादा, असली नकली, दोस्ती दुश्मनी, डाकू हसीना, इन्साफ कौन करेगा, उत्तर दक्षिण, तमाचा, गैर कानूनी, चालबाज़, हम, फ़रिश्ते, खून का क़र्ज़, फूल बने अंगारे, आदि थी।  उनकी पिछली फिल्म विज्ञान फंतासी २.० को हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली थी। उनकी अगली फिल्म दरबार है।

Friday, 25 October 2019

Rajanikanth की फिल्म : Manju Warrier, Jyothika या Keerthi Suresh !


रजनीकांत की फिल्म दरबार की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म अगले साल १४ जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी। लेकिन, रजनीकांत के करियर की १६८वी फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका  है। इस फिल्म का निर्देशन, अजित कुमार की तमिल सुपरहिट फिल्म विश्वासम निर्देशित करने वाले निर्देशक सिरुथाई शिवा करेंगे। 

अभी रजनीकांत की इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। यह एक खालिस मनोरंजक मसाला फिल्म है।  फिल्म की पृष्ठभूमि ग्रामीण है। बताया जाता है कि इस फिल्म में रजनीकांत की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग होगी। फिल्म की कहानी भी सामयिक, संदेशात्मक और मनोरंजक होगी।

फिल्म में, रजनीकांत बिलकुल नए अवतार में नज़र आयेंगे। फिल्म में, रजनीकांत की नायिका का चुनाव होना बाकी है। रजनीकांत की फिल्म की नायिका बनने के लिए बड़ी तारिकाएँ बेताब रहती हैं। रजनीकांत की इस १६८वी फिल्म की रेस में तीन नायिकाएं मंजू वारियर, ज्योतिका और कीर्ति सुरेश खडी नज़र आती हैं। 

मंजू वारियर, तमिल और मलायलम फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साक्ष्यम फिल्म से डेब्यू करने वाली मंजू वारियर को मलयालम फिल्मों की सुपरस्टार कहा जाता है। तमिल और मलयालम फिल्मों के बड़े सितारों के साथ अभिनय कर चुकी मंजू की, रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म होगी।

ज्योतिका का फिल्म डेब्यू, १९९८ में प्रदर्शित हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना से अक्षय खन्ना के साथ हुआ था। वह रजनीकांत के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी में अभिनय कर चुकी हैं। इस फिल्म को हिंदी में भूल भुलैया टाइटल से बनाया गया था। दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट हुई थी।

लेकिन, मंजू वारियर और ज्योतिका के बीच, कीर्ति सुरेश की दावेदारी ज्यादा मज़बूत मानी जा रही है। क्योंकि, मंजू को, रजनीकांत की अगले साल रिलीज़ होने वाली फिल्म दरबार की नायिका का प्रस्ताव भी दिया गया था। उस समय कीर्ति सुरेश ने सारी तारीखें हिंदी फिल्म 'मैदान' को दे रखी थी। अन्यथा, वह दरबार में रजनीकांत की नायिका बन जाती। इसलिए उनकी रजनीकांत की इस फिल्म के लिए दावेदारी पक्की मानी जा रही है।