फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा
काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि
राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और
निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का
पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब
का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब,
राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक
फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का
निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद,
इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३:
कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी
फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ :
कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को
ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा
रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म
चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म
भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर
निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन,
मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि
जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है,
वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की
शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन,
किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही
उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी
बॉम्ब की नायिका हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Raghav Lawrence. Show all posts
Showing posts with label Raghav Lawrence. Show all posts
Sunday, 26 April 2020
Rajanikanth की चंद्रमुखी २ में Raghav Lawrence
Labels:
Raghav Lawrence,
Rajanikanth,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 27 May 2019
Raghav Lawrence की Laxmmi Bomb में वापसी
कोई एक हफ्ता पहले, साउथ
के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) ने यकायक यह ऐलान कर पूरे देश के फिल्म
प्रेमियों को चौंका दिया था कि वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वापसी वाली Horror Comedy फिल्म
लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) को छोड़ रहे हैं। राघव ने
इसके लिए निर्माताओं द्वारा उनके प्रति अनादर दिखाने और creative difference को कारण बताया गया था।
पाठकों में यह जानने की उत्सुकता होगी कि ऐसा क्या हुआ कि Raghav Lawrence को अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सितारे की फिल्म छोड़नी पड़ी ! दरअसल, जिस समय
राघव ने फिल्म छोड़ने का ऐलान किया, उसके एक दिन पहले, Akshay Kumar की फिल्म Laxmmi Bomb का पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में अक्षय कुमार आँखों में
सूरमा लगाते हुए, कहीं देखते नज़र आ रहे थे।
राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) की नाराज़गी यह थी कि इस
पोस्टर को बिना उनसे सलाह किये तैयार किया गया था तथा पोस्टर लौन्चिंग पर उन्हें
बुलाया तक नहीं गया । राघव, लक्ष्मी Bomb का पहला पोस्टर उस तरह से नहीं रिलीज़
करना चाहते थे । इसे ही राघव ने अनादर और क्रिएटिव डिफरेंस मानते हुए, फिल्म छोड़
दी ।
हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) का लॉरेंस के लिए
काफी महत्त्व है । वह काफी समय से इस फिल्म को खुद ही निर्देशित करने की अपनी
इच्छा प्रकट करते रहते थे ।
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb), तमिल फिल्म
कंचना (Kanchana) की हिंदी रीमेक फिल्म है ।
९ मार्च २००७ को एक तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि (Muni) रिलीज़ हुई थी । सिर्फ ९ करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर फिल्म ने १५ करोड़ का कारोबार
किया था । यह फिल्म संगीतकार, लेखक, अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) द्वारा
निर्देशित फिल्म थी, जिसमे उन्होंने खुद अभिनय भी किया था ।
इस सफलता के बाद, राघव
ने इसका सीक्वल मुनि २ : कंचना (Muni 2: Kanchana) का निर्माण किया। यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई। इन दोनों ही सफल फिल्मों में, मुख्य चरित्र गणेश की भूमिका खुद राघव ने की थी ।
इसके बाद, २०१५ में मुनि ३ : कंचना २ : गंगा (Muni 3: Kanchana 2: Ganga) प्रदर्शित हुई । यह तीनों फ़िल्में
बेहद सफल रही । इन फिल्मों में, लक्ष्मी राय (Laxmi Raai), नित्या मेनन (Nithya Menen) और तपसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी
अभिनय किया था । मुनि सीरीज की चौथी फिल्म कंचना ३ (Kanchana 3) अप्रैल में रिलीज़ हुई है ।
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb), २०११ में रिलीज़ फिल्म मुनि २ : कंचना पर आधारित है । कंचना में ट्रांसजेंडर किरदार शरत कुमार (Sharath Kumar) कर रहे थे । लेकिन, फिल्म के केंद्र में लॉरेंस राघव (Raghav Lawrence) का किरदार ही था, जिसकी मदद से भूत अपना बदला लेती है ।
साफ़ है कि तमिल मुनि सीरीज (Muni Series) के निर्देशक और अभिनेता का मुनि के तमाम किरदार को लेकर एक खाका स्पष्ट तैयार है । वह मुनि सीरीज की फिल्मों में जो कमियां रह गई थी, उन्हें हिंदी में पूरा कर सकते थे । वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के किरदार को भी अपनी परिकल्पना के अनुसार ढाल सकते थे । चूंकि, फिल्म का पोस्टर जारी करते समय भी उनसे पूछने की ज़रुरत नहीं समझी गई, इसलिए राघव लॉरेंस नाराज़गी स्वभाविक थी ।
लॉरेंस के फिल्म छोड़ने के साथ ही, राघव और उनकी मुनि सीरीज
की फिल्मों के प्रशंसकों में तीखी
प्रतिक्रिया हुई । जहाँ काफी लोगों ने, अब लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) निर्देशित न करने की सलाह
दी, वही ऐसे लोगों की संख्या कहीं बहुत ज्यादा थी, जो चाहते थे कि राघव हिंदी में
भी अपनी प्रतिभा दिखाएँ ।
शायद, लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) के निर्माताओं फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios), अ
केप ऑफ़ गुड फिल्म्स प्रोडक्शनस (A Cape of Good Films Productions), शबीना एंटरटेनमेंट (Shabina Entertainment) और तुषार एंटरटेनमेंट हाउस (Tusshar Entertainmetn House) को
अपनी गलती का एहसास हुआ होगा । वह चेन्नई जा कर राघव लॉरेंस से मिले और उन्हें मना
लेने में कामयाब हुए । राघव लॉरेंस ने लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) फिर निर्देशित करने की अपनी रजामंदी
ट्विटर पर tweet कर दी।
अब, लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) का निर्देशन राघव लॉरेंस ही करेंगे ।
कंचना के हिंदी संस्करण को फरहद समजी (Farhad Samji) ने लिखा है । वही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म
हाउसफुल ४ (Houseful 4) के निर्देशक भी भी हैं ।
लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ किअरा अडवाणी (Kiara Advani),
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), आदि को भी शामिल किया गया है । यह फिल्म ५ जून २०२० को रिलीज़ होगी ।
Amyra Dastur की ज़रूरतमंदों को मदद - क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
Raghav Lawrence,
Remake film,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)