फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा
काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि
राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और
निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का
पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब
का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब,
राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक
फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का
निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद,
इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३:
कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी
फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ :
कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को
ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा
रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म
चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म
भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर
निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन,
मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि
जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है,
वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की
शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन,
किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही
उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी
बॉम्ब की नायिका हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 26 April 2020
Rajanikanth की चंद्रमुखी २ में Raghav Lawrence
Labels:
Raghav Lawrence,
Rajanikanth,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment