Friday, 10 April 2020

सुपर कॉप से सुपरहीरो तक Katrina Kaif


कहा जा सकता है कि कैटरीना कैफ की डेट डायरी पूरी तरह से चुकी है। २०२१ तक किसी नई फिल्म को साइन करने की कोई गुंजाईश नहीं है।  उनकी एक फिल्म इस साल रिलीज़ होने जा रही है।  तीन फ़िल्में उनके खाते में दर्ज हो चुकी है।  यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की बड़े सितारों वाली फ़िल्में हैं। कैटरीना कैफ की अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी २४ मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। कोरोना वायरस के कहर के कारण इस फिल्म की रिलीज़ फिलहाल टल गई है।  हालाँकिफिल्मों की शूटिंग भी बंद है। लेकिनकैटरीना कैफ ने नई फिल्म साइन कर ली है। वह विकास बहल के निर्दशन में एक कॉमेडी फिल्म डेडली करने जा रही है। यह फिल्म पिता-पुत्री के संबंधों पर है।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात चल रही है। अगर बात बन गई तो कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम में उनके नायक  अमिताभ बच्चनउनके पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म फ़ोनबूथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह करेंगे। इस फिल्म मेंकैटरीना कैफ के सह अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी है।  कैटरीना कैफ के अली अब्बास ज़फर की दो फ़िल्में साइन करने की भी खबर है। एक फिल्म टाइगर ज़िंदा है की सीक्वल टाइगर ३ है। स्वाभाविक है कि  इस तीसरी टाइगर के टाइगर सलमान खान ही होंगे।  अली अब्बास ज़फर के एक फीमेल सुपर हीरो फिल्म बनाये जाने की कभी खबर है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो कैटरीना कैफ होंगी। इस फिल्म को १९८७ में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया का नारी केंद्रित चरित्र वाली फिल्म बताया जा रहा है। इस प्रकार सेसूर्यवंशी की सुपर कॉप कटरीना कैफअली अब्बास ज़फर की सुपरहीरो बनी नज़र आएंगी।

No comments: