Friday 24 April 2020

दोस्तों के बलिदान पर होगा RRR का टीज़र


रौद्रम रणम रुधिरम ! फिल्म के इस नाम को दर्शक आरआरआर से जानते हैं । भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से पहले दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी है रौद्रम रणम रुधिरम । इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर दो दोस्तों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे है । बाहुबली सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली की यह फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी । लेकिनअब यह फिल्म ८ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । चूंकिपिछले डेढ़ सालों से इस फिल्म की बेहद चर्चा है । दर्शक फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं । इसलिएगुडी पडवा (उगाडी) के मौके पर २५ मार्च को आरआरआर का मोशन पोस्टर जारी हुआ था । दो दिन बादयानि २७ मार्च को फिल्म के अल्लूरी सीताराम राजू यानि रामचरण का जन्मदिन था । इस मौके परफिल्म में रामचरण के चरित्र पर तैयार एक विडियो जारी किया गया था । इस विडियो में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज़ में कमेन्ट्री की थी । इस विडियो को काफी पसंद किया गया । इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन छोटी मगर बेहद ख़ास भूमिका में है । निर्माताओं का इरादाअजय देवगन के ५१वे जन्मदिन यानि २ अप्रैल को एक ख़ास विडियो निकालने का था । लेकिनलॉक डाउन हो जाने के कारण इस विडियो की शूटिंग हो जाने के बावजूद बाकी का काम नहीं हो सका । इसलिए अब फिल्म के बारे में जानने को बेकरार फिल्म दर्शकों में २० मई का बेकरारी से इंतज़ार है । क्योंकिउस दिन जूनियर एनटीआर का ३७वा जन्मदिन है । फिल्म के निर्माता जूनियर एनटीआर के चरित्र पर एक खास विडियो जारी करना चाहते हैं । खबर यह है कि इस दिन फिल्म के क्लाइमेक्स का दृश्य पेश किया जा सकता है । फिल्म का क्लाइमेक्स युद्ध के मैदान पर है । इस युद्ध मेंदोनों स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों का बलिदान हो जाता है । इस दृश्य को बहुत मार्मिक बना बताया जा रहा है । ज़ाहिर है कि अब पूरे भारत के दर्शकों को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन का इंतजार रहे । क्योंकि रौद्रम रणम रुधिरंतेलुगुतमिलहिंदीआदि कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जायेगी ।

No comments:

Post a Comment