कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ अपनी
भावनाएं व्यक्त करने के लिए सब लोग अपनी अपनी प्रकार से कुछ न कुछ कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी एक हैं । उन्होंने एक गीत लिखा है जो कि
सिर्फ गीत ही नहीं है एक प्रकार की प्रार्थना है । यह ईश्वर से प्रार्थना है कि इस
मुसीबत को संसार से दूर कीजिये । इस गीत के म्यूजिक वीडियो का शीर्षक है नइया पार
करोना । इसके गायक और संगीतकार बृजेश शांडिल्य है और म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट
और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया है । इस विडियो के गीत को परितोष त्रिपाठी ने लॉक
डाउन के दौरान लिखा है । कोरोना वायरस की
वजह से सब कुछ बंद हो गया लोग अपने घरो में कैद गए है सभी की हालत बहुत ख़राब हो
रही होगी। इसी बात को सोचते हुई परितोष ने
इस प्रार्थना गीत को लिखा है । इसे लिखने के बाद परितोष ने इस गीत के बोल गायक
बृजेश शांडिल्य को फ़ोन करके सुनाये । बृजेश को यह बोल अच्छे लगे और तय पाया गया कि
इस गीत को प्रार्थना के रूप में बनाया जाएगा । इस प्रार्थना गीत के म्यूजिक वीडियो
का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया । ख़ास बात यह है कि इस गीत को पूरी
सावधानी और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए पूरा किया गया है । म्यूजिक वीडियो
नइया पार करोना डिजिटल मीडियम पर रिलीज हो
गया है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 28 April 2020
कोरोना से बचाने की गुहार है नइया पार करोना
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment