पिछले दिनों, बॉक्स ऑफिस पर कुछ टकराव टालने की कोशिश की गई। यशराज फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बातचीत की। तय किया गया कि १८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही यशराज फिल्म्स की रणवीर सिंह अभिनीत कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार और फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स फिल्म तूफ़ान की टक्कर नहीं होगी। यशराज फिल्म्स ने, जयेशभाई जोरदार को २ अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर दिया। इसी बीच, निर्देशक शूजित सरकार की, १९४० में जलियांवाला हत्याकांड का बदला लेने वाले सरदार ऊधम सिंह पर विक्की कौशल की फिल्म सरदार ऊधम सिंह को २ अक्टूबर २०२० के बजाय १५ जनवरी २०२१ को रिलीज़ करने का फैसला कर लिया गया। फिल्मों की रिलीज़ में यह तब्दीली आपसी टकराव को टालने के ख्याल से की गई थी। जयेशभाई जोरदार, तूफ़ान से नहीं टकराना चाहती थी। सरदार ऊधम सिंह को भी सत्यमेव जयते २ से टकराने की कोई इच्छा नहीं थी। इसके बावजूद टकराव हुआ। यशराज फिल्म्स से जयेशभाई जोरदार को २ अक्टूबर के लिए टाला ज़रूर। लेकिन दूसरा टकराव मोल ले लिया। क्योंकि, २ अक्टूबर को जॉन अब्राहम की, २०१८ में रिलीज़ विजिलान्ते फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते २ प्रदर्शित हो रही थी। अब बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम की टक्कर होने जा रही है। यह दोनों ही फ़िल्में भिन्न जॉनर वाली फ़िल्में हैं। इनका एक बड़ा दर्शक वर्ग है। रणवीर सिंह पहली बार किसी खालिस कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे। जबकि, जॉन अब्राहम पर एक्शन से भरपूर भूमिकाएं फबती है। २०१९ में, २० अक्टूबर को रिलीज़ यशराज फिल्म की हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन फिल्म वॉर को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से सत्यमेव जयते २ और जयेशभाई जोरदार का टकराव दिलचस्प नज़र आता है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 10 April 2020
टकराव टले, फिर भी टकराव
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment