कोरोना वायरस से लड़ रहे
राष्ट्र की चिंता में, दक्षिण
की हस्तियाँ बॉलीवुड की हस्तियों से कहीं बहुत आगे लीड लेती नज़र आ रही हैं । इन
हस्तियों ने प्रधान मंत्री के केयर कोष में दिल खोल कर दान दिया है। तमिल और
तेलुगु सितारों ने न केवल अपने प्रशंसकों से इस संकट की घडी में सरकारों की मदद
करने की अपील की है, बल्कि खुद भी दान देने में बढ़ चढ़ कर
हिस्सा लिया है । दक्षिण के एक्टरों में सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं बाहुबली एक्टर
प्रभास । उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को ५० -५० लाख का दान करते
हुए, प्रधान मंत्री कोविद कोष में ३ करोड़ रुपये का दान किया
है । एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने प्रधान मंत्री राहत कोष में १ करोड़ देने
के अलावा राज्य सरकारों को भी ५०-५० लाख का दान क्या है । एक्टर रामचरण ने ७० लाख
का डोनेशन दिया है । उनके पिता चिरंजीवी ने १ करोड़ रुपये की राशि फिल्म इंडस्ट्री
और बाहर के अभावग्रस्त लोगों के लिए सुरक्षित की है । तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने
भी इसी हेतु ५० लाख का दान दिया है । महेश बाबु ने दोनों सरकारों को १ करोड़ रुपये
का दान किया है । एक्टर अल्लू अर्जुन ने १.२५ करोड़ रुपये केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकारों को दिया है । रजनीकांत ने भी ५० लाख
की डोनेशन दी है । इस लिहाज़ से बॉलीवुड के एक्टर काफी पीछे नज़र आते है । हालाँकि,
अक्षय कुमार ने प्रधान मंत्री के केयर में २५ करोड़ का कीर्तिमान
स्थापित करने वाला दान दिया है । उनके पीछे, टी-सीरीज और
भूषण कुमार खड़े नज़र आते हैं । भूषण कुमार ने, अपने और अपनी
कंपनी की तरफ से प्रधान मंत्री केयर्स कोष में ११ करोड़ और महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर
फण्ड में १ करोड़ का दान दिया है । रणदीप हूडा और
कार्तिक आर्यन ने भी १ करोड़ के दान का ऐलान किया है । वरुण धवन ने पीएम के फण्ड
में ३० करोड़ और सीएम के फण्ड में २५ करोड़ का दान किया है । कपिल शर्मा ने ५० लाख,
मनीष पॉल ने २० लाख, हृथिक रोशन ने ५० लाख का
फण्ड बनाया है । बाकी का बॉलीवुड गाल बजाने का काम कर
रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 April 2020
राष्ट्र की चिंता में बॉलीवुड से आगे दक्षिण के सितारे
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment