रजनीकांत की फिल्म काला से तमिल फिल्म डेब्यू करने के बाद,
हुमा कुरैशी अपनी अगली तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वलीमाई में अजित कुमार की
नायिका बनने जा रही हैं। फिल्म में हुमा
कुरैशी का अजित कुमार के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी। आजकल हुमा,
चेन्नई में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच,
हाल में ही हुमा कुरैशी को चेन्नई शहर में बाइक चलाते हुए देखा गया। वह एक
क्लासिक रेड रॉयल एनफील्ड की सवारी करते हुए दिखाई दी । सर से पैर तक काली
पोशाक में हुमा बेहद आकर्षक नज़र आ रहीं
थी। उन्होंने बाइक की सवारी करते अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर
किये। वलीमाई' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो कि इस साल
दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। इससे ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी 'वलीमाई'
में एक्शन भूमिका कर रही है तथा अपने एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए ही वह
बाइक चलाना सीख रही थी। इस रहस्य और
रोमांच से भरपूर फिल्म को एच विनोद, निर्माता
बोनी कपूर के लिए निर्देशित कर रहे हैं। हुमा कुरैशी,
एक हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड भी कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक
जस्टिस लीग, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ द जस्टिस और
मैन ऑफ़ स्टील के निर्देशक जैक स्निडर कर रहे हैं। फिल्म के नायक एवेंजर्स एन्डगेम
के डेव बॉटिस्टा हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 26 April 2020
फिल्म 'वलीमाई' में एक्शन करेंगी Huma Qureshi
Labels:
Huma Qureshi,
खबर है,
गर्मागर्म

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment