फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, नंबर १ रहने
की बाज़ी फिर मार ली है. वह कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में छूट के बाद,
फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले पहले अभिनेता भी बन गए हैं. उनकी फिल्म
बेलबॉटम की शूटिंग अगले महीने यानि अगस्त से शुरु होगी. बेशक इस शूट में उनके साथ
उनके निर्देशक रंजित तिवारी होंगे ही. महिला शक्ति भी पीछे नहीं है. बेलबॉटम के
अंडरकवर स्पाई की सहयोगिनी या रोमांस करने वाली तीन अभिनेत्रियाँ वाणी कपूर,
लारा दत्ता और हमा कुरैशी भी उनके साथ शूटिंग की शुरुआत करेंगी. इससे पहले
यह उम्मीद की जा रही थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी या सलमान
खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में से किसी एक फिल्म की शूटिंग सबसे पहले
शुरू होगी.फिल्म बेलबॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होगी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Huma Qureshi. Show all posts
Showing posts with label Huma Qureshi. Show all posts
Monday, 6 July 2020
अगस्त से शुरू होगी Akshay Kumar की बेलबॉटम
Labels:
Akshay Kumar,
Huma Qureshi,
Lara Dutta,
Vaani Kapoor,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 26 April 2020
फिल्म 'वलीमाई' में एक्शन करेंगी Huma Qureshi
रजनीकांत की फिल्म काला से तमिल फिल्म डेब्यू करने के बाद,
हुमा कुरैशी अपनी अगली तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वलीमाई में अजित कुमार की
नायिका बनने जा रही हैं। फिल्म में हुमा
कुरैशी का अजित कुमार के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी। आजकल हुमा,
चेन्नई में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच,
हाल में ही हुमा कुरैशी को चेन्नई शहर में बाइक चलाते हुए देखा गया। वह एक
क्लासिक रेड रॉयल एनफील्ड की सवारी करते हुए दिखाई दी । सर से पैर तक काली
पोशाक में हुमा बेहद आकर्षक नज़र आ रहीं
थी। उन्होंने बाइक की सवारी करते अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर
किये। वलीमाई' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो कि इस साल
दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। इससे ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी 'वलीमाई'
में एक्शन भूमिका कर रही है तथा अपने एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए ही वह
बाइक चलाना सीख रही थी। इस रहस्य और
रोमांच से भरपूर फिल्म को एच विनोद, निर्माता
बोनी कपूर के लिए निर्देशित कर रहे हैं। हुमा कुरैशी,
एक हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड भी कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक
जस्टिस लीग, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ द जस्टिस और
मैन ऑफ़ स्टील के निर्देशक जैक स्निडर कर रहे हैं। फिल्म के नायक एवेंजर्स एन्डगेम
के डेव बॉटिस्टा हैं।
Labels:
Huma Qureshi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 7 April 2020
जेनिफर गार्नर की वैश्विक पहल में शामिल Huma Qureshi
एमी एडम्स के साथ मिलकर हॉलीवुड
स्टार जेनिफर गार्नर ने गर्व के साथ 'सेव विथ
स्टोरीज' नामक एक नया प्रयास शुरू किया है,
जिसका उद्देश्य कोरोनोवायरस महामारी के दौरान बच्चों की मदद करना है।
जिन्हें ज्ञात नही है उन्हें बता दें कि ये अभियान 'सेव द
चिल्ड्रन' और 'नो किड
हंग्री' के लिए एक फंड रेज़र है। दोनों आइकनों ने #SaveWithStories
को एक इंस्टाग्राम हैंडल के रूप में लॉन्च किया,
जिसमें बच्चों की किताबों को
दुनिया भर की मशहूर हस्तियों द्वारा पढ़ा जाएगा।
इस अभियान को क्रिस प्रैट, रीज़
विदरस्पून, केली क्लार्कसन,
क्रिस इवांस, इवा लोंगोरिया जैसे सेलेब्स का सपोर्ट मिला
है वहीं अब बॉलीवुड स्टार हुमा एस कुरैशी भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रही हैं।
हुमा ने कहानी पढ़ते हुए खुद का एक
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और Covid 19 से
प्रभावित बच्चों की मदद करने के लिए इस पहल के लिए
@savethechildren @savewithstories
@savethechildren_india and Ofcourse @jennifer.garner @pmcgetrick और @pragyavats
को धन्यवाद दिया।
उन्होंने लिखा " स्वास्थ्य, स्वच्छता और
सुरक्षा के महत्व को हम सभी जानते हैं- विशेषकर आज की परिस्थिति में। लेकिन, हम अपने तात्कालिक
दायरे से परे सोचकर और दूसरों की देखभाल के लिए #SlowtheCurve कर सकते हैं,
खासकर ऐसे बच्चों के लिये जिनका आश्रय जोखिम में हैं। आप सेव द चिल्ड्रन
का समर्थन करके अब उनकी मदद कर सकते हैं जो अपने प्रोग्राम के माध्यम से उन बच्चों
तक पहुंचते हैं जिन्हें बीमारी और संक्रमण का ख़तरा है।
मैं 'मुल्ला
नसीरुद्दीन फीड्स हिज कोट' की कहानी ’ भारत के उन
सभी बच्चों को # SavewithStories के साथ
समर्पित करती हूं। मैं सभी को बच्चों के लिए अपनी पसंदीदा कहानी लेने और पढ़ने के
लिए नॉमिनेट करती हूं।
यह बहुत ही सिंपल है, बच्चों की
कोई भी कहानी लें जोकि बचपन में आपको प्रेरित करती हों उसे पोस्ट करें और www.savethechildren.in/savewithstories
में डोनेशन देकर अपना सहयोग दें।
Labels:
Huma Qureshi,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 29 November 2019
समलैंगिक संबंधो पर फिल्म में काम करेंगी Huma Qureshi ?
ज़ैक स्नाइडर की फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द
डेड' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद हुमा
कुरैशी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म इंडिपेंडेंट के न्यू
वेब एक्टर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय प्रतिभा के तौर पर शामिल हैं। यह उनकी एक सराहनीय उपलब्धि है।
अब प्रशंसकों की निगाहें हुमा कुरैशी की अगली फिल्म पर टिकी हुई है। हुमा
कुरैशी ने हाल ही में इंडिया कल्चर लैब का दौरा किया। तब से,
अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुरैशी जल्द ही भारत में एलजीबीटीक्यू समुदाय
से जुड़े किसी प्रोजेक्ट में नज़र आ सकती हैं।
इंडिया कल्चर लैब एक प्रो-एलजीबीटीक्यू समुदाय है। कुछ दिनों पहले हुमा
कुरैशी को संस्था के संस्थापक परमेश शहानी के साथ बातचीत करते देखा गया था।
सूत्रों के अनुसार, इस लीला अभिनेत्री ने एलजीबीटीक्यू समुदाय
के स्वयंसेवकों के साथ भी बातचीत की। इसलिए ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस
प्रकार से हुमा अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रही हैं।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा धारा 377 को हटाए जाने के परिणामस्वरूप,
बॉलीवुड में समलैंगिक प्रेम पर आधारित फिल्मों की संख्या में वृद्धि हुई
है। अभी तक इस प्रेम को अप्राकृतिक माना जाता था।
ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी अब एक नए जॉनर की फिल्म में अभिनय करने जा रही
हैं |
Labels:
Huma Qureshi,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 10 November 2018
All eyes on Deepa Mehta's Leila starring Huma Qureshi
With the hope to captivate a greater share in the
entertainment market in Asia , streaming giant Netflix announced 17 original
shows that will release over the next year.
The video on demand platform used the second night
of its See What’s Next: Asia content gathering in Singapore to unveil eight new
original films for its India market, including a regional release for Bleecker
Street , Hotel Mumbai,sports drama Selection Day , Leila directed by Deepa Mehta, adaptations
of books Midnight’s Children and Bard of Blood and Baahubali: Before the
Beginning , a spin-off of the iconic film franchise ,apart from a feature film
Rajma Chawal directed by Leena Yadav.
There is massive anticipation surrounding Deepa
Mehta's Leila as she unveiled her protagonist , powerhouse performer Huma
Qureshi and Siddharth Suryanarayan in
leading roles.
Leila, adapted from the novel by writer and
executive producer Urmi Juvekar, is set in the near future and tells the story
of a mother’s search for her daughter, from whom she was separated 16 years
ago.
Netflix believes that the show represents the
tremendous diversity that Indian storytelling holds for a global audience.
Huma Qureshi took to her social media platform to
express her excitement. She said , " As you can see ... I'm clearly
over-the-moon, working on my first series, with Netflix's 'Leila' directed by
none other than Deepa Mehta, Shankar Raman and Pawan Kumar! @netflix_in
#DeepaMehta @shanksthekid @pawankumarfilms As you can see so excited to be
directed by the legend #DeepaMehta ... and mommie dearest dropped in on set to
give us her duas and pyaar ❤ #Leila
#postpackup #selfie."
बिज्जल जोशी की पहली ट्रेन यात्रा का अनुभव - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Huma Qureshi,
Netflix
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 22 August 2018
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हैप्पी फिर भाग जाएगी !
Labels:
Diana Penty,
Huma Qureshi,
Jassi Gill,
Sonakshi Sinha,
Television,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 4 July 2018
सोनाली बेंद्रे को कैंसर : इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ में हुमा कुरैशी
हालिया शुरू हुए ज़ीटीवी के रियलिटी शो, इंडियाज
बेस्ट ड्रामेबाज़ से सोनाली बेंद्रे बाहर हो गई है।
इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।
उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।
चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।
यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।
खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।
अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।
इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।
सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
इस शो के पहले एपिसोड में विवेक ओबेरॉय और ओमंग कुमार के साथ नज़र आई, सोनाली बेंद्रे अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी।
उनकी जगह, फिल्म एक्ट्रेस और रजनीकांत की फिल्म काला में उनकी प्रेमिका ज़रीना की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने ले ली है।
चैनल ने, सोनाली बेंद्रे का शो छोड़ने का कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया है, लेकिन आज की खबर है कि सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है।
यह वैसा ही कैंसर है, जैसा कुछ समय पहले इरफ़ान खान में पाया गया था। इसके इलाज़ के इरफ़ान खान विदेश में हैं।
खबर है कि सोनाली बेंद्रे भी न्यू यॉर्क में इस कैंसर का ईलाज करा रही हैं।
अपनी बीमारी के बारे में खुद सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट करते हुए बताया।
इस प्रकार का कैंसर किसी कैंसर सेल के अपनी जगह से टूट कर लिम्फ से या खून के ज़रिये दूसरे हिस्से में पहुँच जाने के कारण फ़ैलने लगता है। इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है।
सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
आकाश ददलानी का पहला संगीत वीडियो ‘बैंग बैंग’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 24 May 2018
क्या काला का रोमांस है हुमा कुरैशी ?
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला
७ जून को रिलीज़ हो रही है।
इस फिल्म में
दक्षिण के सितारों के साथ साथ बॉलीवुड के दिग्गज और प्रतिभाशाली एक्टर भी शामिल
हैं।
रजनीकांत के काला करिकालन के अपोजिट
नाना पाटेकर एक स्थानीय नेता हरिनाथ देसाई की भूमिका कर रहे हैं।
फिल्म में काला के काले साम्राज्य के खिलाफ खड़ा
पुलिस अधिकारी पंकज त्रिपाठी हैं।
फिल्म
में प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अंजलि पाटिल,
हिंदी फिल्मों के कुटिल विलेन सयाजी शिंदे, यतिन
कार्येकर और रवि काले भी अहम् भूमिकाओ में हैं।
एक ख़ास किरदार है ज़रीना का। यह किरदार काला से प्रेम करता है। हालाँकि,
फिल्म में काला की पत्नी की भूमिका दक्षिण की अभिनेत्री ईश्वरी राव कर रही
हैं। लेकिन, ज़रीना का
काला से एक तरफा प्रेम करने वाला किरदार ख़ास बन जाता है।
इस किरदार को बॉलीवुड
अभिनेत्री हुमा कुरैशी कर रही हैं। हमा कुरैशी ३१ साल की हैं । लेकिन, उनकी ज़रीना
४५ साल की है।
धारावी की पृष्ठभूमि पर तमिल, हिंदी,
मलयालम और तेलुगु में फिल्म करिकालन काला/काला की काफी शूटिंग मुंबई में
हुई है। यह रजनीकांत की पहली फिल्म है,
जिसकी शूटिंग मुंबई की झुग्गियों में हुई।
काला का निर्देशन पी रंजीत कर रहे हैं।
पी रंजीत ने रजनीकांत के साथ कबाली जैसी हिट फिल्म निर्दशित की थी।
अब तीसरे डायरेक्टर की 'हेरा फेरी'- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Huma Qureshi,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 25 November 2017
हुमा कुरैशी ने जीता वैंकूवर फेस्टवियल में जीता वुमन द डिकेड अवार्ड
हुमा कुरैशी |
Labels:
Huma Qureshi,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)