इस शुक्रवार, १९ सितम्बर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार बॉलीवुड फ़िल्में और एक हॉलीवुड फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। इन पाँचों फिल्मों में ड्रामा शैली विशिष्ट है। किन्तु, अन्य भिन्न तड़के के साथ। यह फ़िल्में रोमांस ड्रामा एक्शन ड्रामा, बायोग्राफिकल ड्रामा, कॉमेडी ड्रामा शैली वाली फ़िल्में हैं।
हॉलीवुड की रोमांस ड्रामा फिल्म अ बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी के नायक नायिका कॉलिन फेरेल और मार्गोट रोब्बी है। यह फिल्म दर्शकों को बताती हैं कि कुछ दरवाज़े आपको आपके अतीत तक ले जाते हैं। कुछ दरवाज़े आपको आपके भविष्य तक ले जाते हैं। और कुछ दरवाज़े सब कुछ बदल देते है।
यह कथन सारा और डेविड के माध्यम से दर्शकों के सामने आएगा। सारा (मार्गोट रोबी) और डेविड (कॉलिन फैरेल) एकल अजनबी हैं जो एक पारस्परिक मित्र की शादी में मिलते हैं और जल्द ही, भाग्य के एक आश्चर्यजनक मोड़ के माध्यम से, खुद को एक बड़े बोल्ड सुंदर सफर पर पाते हैं - एक मजेदार, काल्पनिक, व्यापक साहसिक यात्रा जहां वे अपने-अपने अतीत के महत्वपूर्ण क्षणों को फिर से जीते हैं, जिससे उन्हें पता चलता है कि वे वर्तमान में कहां हैं... और संभवतः उन्हें अपने भविष्य को बदलने का मौका मिलता है। इस फिल्म के निर्देशक कोगोनाडा है।
एक्शन ड्रामा फिल्म निशानची, एक जैसे दिखने वाले लेकिन अलग-अलग मूल्यों वाले जुड़वाँ भाईयो की भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति की एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। अपराध के माध्यम से उनकी राहें मानव स्वभाव और उसके परिणामों की एक गहरी कहानी में बुनी जाती हैं। इस फिल्म के नायक ऐश्वर्या ठाकरे, मुंबई के प्रसिद्ध ठाकरे परिवार से है। वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते है। फिल्म की दो नायिकाएं मोनिका पंवार और वेदिका पिंटो हैं तथा खल भूमिका में मोहम्मद जीशान अय्यूब हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप है।
२०१६ में, जब अनुराग कश्यप ने पहले बार निशानची की घोषणा की थी, तब उनके निशानची सुशांत सिंह राजपूत थे। किन्तु, धर्मा प्रोडक्शंस की दो बड़ी फ़िल्में पाने के बाद, सुशांत ने अनुराग के संपर्क में रहना बंद कर दिया।
निशानची, जहाँ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म है, वही अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म है। इस फिल्म में गढ़वाल के पुत्र अजय बिष्ट के योगी आदित्यनाथ बनने की यात्रा का चित्रण है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अनंतविजय जोशी ने की है। परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, गरिमा विक्रांत सिंह, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और अन्य कलाकार सह भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है और निर्माता रितु मेंगी हैं। फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलर द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है।
राजीव एस रुइया द्वारा निर्देशित फिल्म विजेयता, जीरो के हीरो बनाने की कहानी है । फिल्म में अभिनेता रवि भाटिया ने कलकत्ता की सडकों पर भटकने वाले एक युवक के अमीरात का करोड़पति बनने के कथानक में मुख्य भूमिका की है। फिल्म में उनका साथ ज्ञान प्रकाश, भारती अवस्थी, दीक्षा ठाकुर, गोदान कुमार और प्रिटी अग्रवाल ने दिया है।
इस शुक्रवार, दर्शक २०१३ में प्रारम्भ कोर्ट रूम ड्रामा के साक्षी बनेंगे। २०१३ की, सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी में अभिनेता अरशद वारसी ने जॉली अधिवक्ता जगदीश त्यागी की भूमिका की थी। चार साल बाद, प्रदर्शित जॉली एलएलबी २ में, अरशद वारसी के जॉली का स्थान अक्षय कुमार के जॉली जगदीश्वर मिश्रा ने ले लिया था। यह दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी। सुभाष कपूर ही, इस तीसरी जॉली का निर्देशन कर रहे है। किन्तु, इस तीसरी जॉली में अक्षय कुमार के जॉली जगदीश्वर मिश्रा का अरशद मिश्रा के जॉली जगदीश त्यागी का कोर्ट रूम में सीधा टकराव होगा। स्पष्ट रूप से जज सुन्दर लाल त्रिपाठी सौरभ शुक्ल ही है। इस फिल्म में दोनों जॉलीयो की पत्निया हुमा कुरैशी और अमृता राव भी उपस्थित रहेंगी।
