फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने, नंबर १ रहने
की बाज़ी फिर मार ली है. वह कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन में छूट के बाद,
फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले पहले अभिनेता भी बन गए हैं. उनकी फिल्म
बेलबॉटम की शूटिंग अगले महीने यानि अगस्त से शुरु होगी. बेशक इस शूट में उनके साथ
उनके निर्देशक रंजित तिवारी होंगे ही. महिला शक्ति भी पीछे नहीं है. बेलबॉटम के
अंडरकवर स्पाई की सहयोगिनी या रोमांस करने वाली तीन अभिनेत्रियाँ वाणी कपूर,
लारा दत्ता और हमा कुरैशी भी उनके साथ शूटिंग की शुरुआत करेंगी. इससे पहले
यह उम्मीद की जा रही थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी या सलमान
खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में से किसी एक फिल्म की शूटिंग सबसे पहले
शुरू होगी.फिल्म बेलबॉटम २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित होगी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Lara Dutta. Show all posts
Showing posts with label Lara Dutta. Show all posts
Monday 6 July 2020
अगस्त से शुरू होगी Akshay Kumar की बेलबॉटम
Labels:
Akshay Kumar,
Huma Qureshi,
Lara Dutta,
Vaani Kapoor,
शूटिंग शुरू
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 29 April 2020
Lara Dutta की दो खिलाडी प्रॉब्लम भारी
पार्टनर के १३ साल बाद, सलमान खान लारा दत्ता के साथ है। लेकिन इन
दोनों का साथ किसी फिल्म के लिए नहीं, वेब
सीरीज के लिए है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़िक्र किया कि मेरी
पसंदीदा 'पार्टनर' हीरोइन...इस शो को कर रही है। प्लीज जाओ और
देखो दो खिलाडी प्रॉब्लम भारी।
पार्टनर में सलमान खान की नायिका
यहाँ बताते चलें कि सलमान खान और लारा
दत्ता ने २००७ में रिलीज़ डेविड धवन निर्देशित फिल्म पार्टनर में काम किया था। इस
फिल्म में गोविंदा की पार्टनर कैटरीना कैफ थी। सलमान खान की पार्टनर लारा दत्ता
बनी थी। पार्टनर से पहले सलमान खान और लारा दत्ता ने फिल्म नो एंट्री में अभिनय
किया था। इन दोनों की तीसरी फिल्म बंदा यह बिंदास है रिलीज़ नहीं हो सकी है।
लारा दत्ता का डिजिटल डेब्यू
दरअसल, लारा
दत्ता का डिजिटल डेब्यू कर रही है। वह एक वेब सीरीज हंड्रेड में काम कर रही है। इस
शो की टैग लाइन है दो खिलाड़ी प्रॉब्लम भारी। सलमान खान ने ट्विटर पर इसी शो का
जिक्र किया था। हंड्रेड की दो खिलाड़ी की एक खिलाड़ी लारा दत्ता है। यह लारा दत्ता
का डिजिटल माध्यम में पहला शो है।
सलमान की शुक्रगुजार लारा
सलमान खान के सन्देश के बाद, लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका
ज़िक्र करते हुए सलमान खान को परदे का सबसे कूल पुलिस वाला बताया। लारा दत्ता का
इशारा दबंग के चुलबुल पाण्डेय की ओर था। लारा दत्ता भी हंड्रेड में असिस्टेंट
पुलिस कमिश्नर शौर्य शुक्ल की भूमिका कर रही है। उनकी शौर्या शुक्ला भी सलमान खान
के चुलबुल पाण्डेय की तरह कूल है।
मराठी एक्ट्रेस रिंकू का डिजिटल डेब्यू
रूचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहेर शब्बीर द्वारा निर्देशित
हंड्रेड की दूसरी कॉप नेत्रा पाटिल की भूमिका मराठी फिल्म अभिनेत्री रिंकू राजगुरु
कर रही है। रिंकू राजगुरु को उनकी मराठी फिल्म सैराट के लिए पहचाना जाता है। यह
फिल्म धड़क टाइटल के साथ हिंदी में भी बनाई गई थी। हंड्रेड में अन्य भूमिकाओं में
करण वाही, राजीव सिद्धार्थ, सुधांशु
पाण्डेय, परमीत सेठी, रोहिणी
हटंगड़ी, अरुण नलवाडे और मकरंद देश्पंदेय है. यह शो
हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है।
Labels:
Lara Dutta,
Web Series,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 23 April 2016
फिल्म अज़हर में लारा दत्ता बनी सरकारी वकील
फिल्म फितूर में अपनी
दमदार परफॉरमेंस के बाद अभिनेत्री लारा दत्त एक बार फिर फिल्म "अज़हर"
में एक अहम किरदार में नज़र आएँगी। इस फिल्म में लारा के के किरदार का नाम मीरा है, जो एक सरकारी वकील है। लारा का किरदार एक ऐसे वकील का हैं, जो निडर और बेबाक है, जो सच्चाई की लड़ाई लड़ती है। लारा इस फिल्म में
अज़हरुद्दीन को मैच फिक्ससिंग के आरोप
में दोषी साबित करने में लगी रहती हैं। उनका कहना है,"मेरे लिए यह
किरदार बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है क्योकि यह पूरी तरह फिक्शनल केरेक्टर है।" लारा ने अपने इस किरदार के
लिए काफी मेहनत की है। वह अपनी एक दोस्त से
मिली जो पेशे से वकील है। उसके साथ कुछ दिन रही, उनके काम
करने के तरीके और हर बारीक़ से बारीक़
गतिविधियों को ध्यान से अनुसरण किया। इस बारे में फिल्म के
डायरेक्टर टोनी डिसूज़ा कहते हैं, "लारा दत्ता के लुक, हावभाव इस किरदार के लिए
बहुत ही सटीक थे इसीलिए हमने उन्हें इस किरदार के लिए चुना। लारा ने अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए बहुत मेहनत की है।" लारा और टोनी इससे पहले हिंदी फिल्म ब्लू में भी एक दूसरे के साथ काम
कर चुके हैं।
Labels:
Lara Dutta,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)