दर्शकों को अमृता राव की याद है न ! जी हाँ, आर्य बब्बर
के साथ अब के बरस फिल्म से २००२ में डेब्यू करने वाली अमृता राव ने इश्क विश्क,
मैं हूँ न, मस्ती, दीवार,
प्यारे मोहन, विवाह और वेलकम टु सज्जनपुर जैसी हिट
फ़िल्में दी हैं। इसके बावजूद उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका। २०१६ में उन्होंने रेडियो जॉकी अनमोल से विवाह
कर लिया। इस जोड़े ने कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के कारण २१ दिनों के लिए लॉकडाउन
के दौरान अमृता राव और आरजे अनमोल ने पहली बार एक साथ लाइव चैट शो किया । इस दौरान,
इन दोनों ने पुरानी फिल्मों के गीत गाए और अपने श्रोताओं को चुटकुले सूना
कर, उनका मनोरंजन किया । इस लाइव वीडियो चैट में,
एक फैन ने उन्हें अपने घर में नन्ही ख़ुशी आने की खबर साझा की। जयपुर के
टाइगर बारोट नामक प्रशंसक के परिवार में
तालाबंदी के दौरान लड़की के जन्म हुआ। चूंकि परिवार में से किसी को भी नामकरण
समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा सकता, इसलिए टाइगर
ने अमृता को 'द' अक्षर से
अपनी नवजात बेटी का नाम देने का अनुरोध किया। अमृता और अनमोल इस घटना से अभिभूत
थे. उन्होंने अपने प्रशंसक के प्यार और स्नेह को सम्मान देते हुए नवजात बेटी का
नाम 'देविका' सुझाया। इस
दौरान अमृता ने बताया, "यह उनका पसंदीदा नाम है।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 April 2020
जब Amrita Rao ने किया नामकरण
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment