आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में
रोमांस करने की खबर है। आलिया भट्ट,
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की
रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के
अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में,
जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई
है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई
रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये
जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म
की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा
रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में
जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन
का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की
टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म
में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म
पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी
कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन,
जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी
कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक
फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी
फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को
रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 24 April 2020
क्या Janhvi Kapoor रोमांस करेगी Jr. NTR से
Labels:
Jahnavi Kapoor,
Jr. NTR,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment