हॉलीवुड की नक़ल की दौड़ में दौड़ता बॉलीवुड अब यूनिवर्स बनाने की दौड़ में
शामिल होता लगता है। हॉलीवुड के प्रख्यात मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी
सिनेमेटिक यूनिवर्स को बॉलीवुड में कॉप
यूनिवर्स में बदलने का पहला कारनामा रोहित शेट्टी ने किया था। उन्होंने कॉप
फिल्म सिंघम और उसका सीक्वल बनाने के बाद, सिम्बा
बनाने के दौरान कॉप यूनिवर्स का शोशा उछला था। सिम्बा के रिलीज़ होते होते कॉप
यूनिवर्स कागजों में आ गया। सिम्बा के रिलीज़ होने से पहले ही,
रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया था। सिम्बा के क्लाइमेक्स में
अजय देवगन का सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा के साथ अक्षय कुमार का वीर सूर्यवंशी
इस कॉप यूनिवर्स की तरफ इशारा कर रहा था। हालाँकि, रोहित
शेट्टी ने अभी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन,
निर्माता दिनेश विजन इससे कहीं आगे निकल गए लगते हैं। निर्माता दिनेश विजन
की, २०१८ में रिलीज़ घोस्ट कॉमेडी फिल्म स्त्री को बड़ी सफलता मिली थी। उसके बाद,
स्त्री के सीक्वल की बात तो चली, लेकिन आगे
नहीं बढ़ी। दिनेश विजन ने दूसरी घोस्ट फिल्म रूही अफ़ज़ाना का ऐलान जो कर दिया था। इस
फिल्म में जाह्नवी कपूर भूत और दुल्हन की दोहरी भूमिका कर रही है। स्त्री की सफलता
और रूही अफ़ज़ाना की ज़बरदस्त चर्चा को देखते हुए दिनेश विजन ने घोस्ट यूनिवर्स का
विचार काफी कुछ साफ़ कर दिया है। दिनेश विजन इस समय एक अन्य घोस्ट फिल्म मुंझा पर
काम कर रहे हैं। उनका विचार है कि उनकी फिल्मों के तीन घोस्ट स्त्री,
रूही और मुंझा एक साथ बैठे। हो सकता है कि मुंझा के बाद,
दिनेश विजन के बैनर से जो फिल्म निकले वह स्त्री और रूही का गठजोड़ हो।
क्योंकि, तब तक दर्शकों का परिचय मुंझा से भी हो
जाएगा। इसलिए, पहली स्त्री-रूही फिल्म के बाद स्त्री,
रूही और मुंझा यूनिवर्स सामने आयेगा। अगर दर्शकों के बीच यह घोस्ट
यूनिवर्स क्लिक कर गया तो आगे ऎसी ही कई घोस्ट फ़िल्में देखने को मिलेंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 April 2020
Dinesh Vijan का घोस्ट यूनिवर्स !
Labels:
Dinesh Vijan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment