चालीस साल पहले, २८ मार्च १९८० को निर्माता बलदेव राज चोपड़ा
की उनके बेटे रवि चोपड़ा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म द बर्निंग ट्रेन रिलीज़ हुई
थी। यह रवि चोपड़ा के निर्दशन में बनी दूसरी फिल्म थी। जापान की डिजास्टर फिल्म
बुलेट ट्रेन के जवाब में बॉलीवुड की फिल्म द बर्निंग ट्रेन की खासियत इसकी सितारों
की भीड़ थी। इस फिल्म में तत्कालीन तमाम बड़े सितारे धर्मेन्द्र,
हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, जीतेंद्र,
परवीन बाबी, डैनी डेंग्ज़ोप्पा,
विनोद मेहरा, इफ़्तेख़ार, रणजीत. सिमी
ग्रेवाल, आशा सचदेव, आदि बॉलीवुड
की इस ट्रेन में सवार थे। दर्शकों की भीड़ खींचने के लिहाज़ से सितारों की यह भीड़
काफी होनी चाहिए थी। हालाँकि, इस फिल्म ने
बॉक्स ऑफिस पर ३.२० करोड़ का नेट किया था। लेकिन, भारी बजट के
लिहाज़ से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। अब इसी फिल्म का
पुनर्निर्माण किये जाने की खबर है। इस फिल्म को फ्लॉप अभिनेता जैकी भगनानी के साथ
रवि चोपड़ा के बेटे जूनो चोपड़ा कर रहे हैं। अभी इस फिल्म के रीमेक की बात शुरूआती
दौर में ही है। इसलिए अभी स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण ज्ञात नहीं है। लेकिन,
ध्यान रखने की बात यह है कि द
बर्निंग ट्रेन एक सितारा बहुल फिल्म थी। बड़े सितारे इसका आकर्षण थे। क्या रीमेक द
बर्निंग ट्रेन भी उसी जोड़ की मल्टीस्टारर होगी ? ऎसी दशा में
यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा। आजकल सितारा बहुल फिल्मों का ज़माना नहीं है। इसे
देखते हुए क्या द बर्निंग ट्रेन का निर्माण फायदेमंद होगा ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 April 2020
रीमेक होगी १९८० की The Burning Train
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment