निर्देशक सुजॉय घोष अपनी निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म में सोनम कपूर
के साथ काम करने जा रहे हैं। हालाँकि, सोनम कपूर
ने नीरजा, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फ़िल्में
दी है। लेकिन, वीरे दी वेडिंग के बाद प्रदर्शित उनकी
प्रमुख भूमिका वाली दो फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर को
बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार लगी। इस लिहाज़ से, सुजॉय घोष
की फिल्म सोनम कपूर को फायदा पहुंचा सकती है। क्योंकि,
सुजॉय घोष की फिल्मों में महिला केंद्रित कहानी होती है। सुजॉय घोष की
शुरूआती तीन फिल्मों म्यूजिकल रोमांस झंकार बीट्स, कॉमेडी
रोमांस होम डिलीवरी तथा फंतासी एक्शन फिल्म अलादीन को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्वागत
नहीं मिला था। लेकिन, सुजॉय को पहचाना जाने लगा था। २०१२ में
प्रदर्शित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म विद्या बालन
की, अपने पति की तलाश करती गर्भवती बिद्या बागची पर केंद्रित थी। हालाँकि,
इस फिल्म की सीक्वल कहानी दुर्गा रानी सिंह को उतनी सफलता नहीं मिली। इसके
बाद, २०१९ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म बदला में
तापसी पन्नू की नैना सेठी उभर कर आई। सोनम
कपूर के, सुजॉय घोष की जिस फिल्म ब्लाइंड में काम
करने की खबर है, वह दक्षिण कोरिया की २०११ में रिलीज़ क्राइम
थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पुलिस अकादमी की कैडेट
नायिका एक एक्सीडेंट में अपने भाई और अपनी आँखे खो बैठती है। तीन साल बाद,
वह जिस टैक्सी से जा रही होती है, वह
एक्सीडेंट में एक औरत को मार देती है। लेकिन, नायिका बच
जाती है। इस दुर्घटना जांच कर रहा पुलिस अधिकारी महसूस करता है कि आँखें खो देने
नायिका की चार इन्द्रियां देख सकती है । सशक्त कथानक के लिहाज़ से यह भूमिका काफी
दिलचस्प लगती है । पिछले साल, सुजोय घोष
की हॉरर ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इस सीरीज को काफी पसंद
किया गया । इस समय सुजोय घोष एक थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेक्ट एक्स पर काम कर रहे हैं
। अगर कोरोना वायरस के कारण कोई बाधा नहीं पहुंची तो उनकी फिल्म ब्लाइंड जून से
लन्दन में शूट होनी शुरू हो जायेगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 9 April 2020
क्या Sujoy Ghosh की ब्लाइंड Sonam Kapoor ?
Labels:
Sonam Kapoor,
Sujoy Ghosh,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment