निर्देशक सुजॉय घोष अपनी निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म में सोनम कपूर
के साथ काम करने जा रहे हैं। हालाँकि, सोनम कपूर
ने नीरजा, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फ़िल्में
दी है। लेकिन, वीरे दी वेडिंग के बाद प्रदर्शित उनकी
प्रमुख भूमिका वाली दो फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर को
बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार लगी। इस लिहाज़ से, सुजॉय घोष
की फिल्म सोनम कपूर को फायदा पहुंचा सकती है। क्योंकि,
सुजॉय घोष की फिल्मों में महिला केंद्रित कहानी होती है। सुजॉय घोष की
शुरूआती तीन फिल्मों म्यूजिकल रोमांस झंकार बीट्स, कॉमेडी
रोमांस होम डिलीवरी तथा फंतासी एक्शन फिल्म अलादीन को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्वागत
नहीं मिला था। लेकिन, सुजॉय को पहचाना जाने लगा था। २०१२ में
प्रदर्शित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म विद्या बालन
की, अपने पति की तलाश करती गर्भवती बिद्या बागची पर केंद्रित थी। हालाँकि,
इस फिल्म की सीक्वल कहानी दुर्गा रानी सिंह को उतनी सफलता नहीं मिली। इसके
बाद, २०१९ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म बदला में
तापसी पन्नू की नैना सेठी उभर कर आई। सोनम
कपूर के, सुजॉय घोष की जिस फिल्म ब्लाइंड में काम
करने की खबर है, वह दक्षिण कोरिया की २०११ में रिलीज़ क्राइम
थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पुलिस अकादमी की कैडेट
नायिका एक एक्सीडेंट में अपने भाई और अपनी आँखे खो बैठती है। तीन साल बाद,
वह जिस टैक्सी से जा रही होती है, वह
एक्सीडेंट में एक औरत को मार देती है। लेकिन, नायिका बच
जाती है। इस दुर्घटना जांच कर रहा पुलिस अधिकारी महसूस करता है कि आँखें खो देने
नायिका की चार इन्द्रियां देख सकती है । सशक्त कथानक के लिहाज़ से यह भूमिका काफी
दिलचस्प लगती है । पिछले साल, सुजोय घोष
की हॉरर ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इस सीरीज को काफी पसंद
किया गया । इस समय सुजोय घोष एक थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेक्ट एक्स पर काम कर रहे हैं
। अगर कोरोना वायरस के कारण कोई बाधा नहीं पहुंची तो उनकी फिल्म ब्लाइंड जून से
लन्दन में शूट होनी शुरू हो जायेगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Sujoy Ghosh. Show all posts
Showing posts with label Sujoy Ghosh. Show all posts
Thursday, 9 April 2020
क्या Sujoy Ghosh की ब्लाइंड Sonam Kapoor ?
Labels:
Sonam Kapoor,
Sujoy Ghosh,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 12 February 2020
कोरियाई फिल्म अ हार्ड डे के लिए Shahrukh Khan!
एक प्रमुख पोर्टल की खबर है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान की कंपनी
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म अ हार्ड डे के हिंदी रीमेक
के अधिकार खरीद लिए हैं। सफल थ्रिलर फिल्म निर्देशित करने के लिहाज़ से सुजॉय घोष
किसी भी अभिनेता की पहली पसंद हो सकते हैं। खबर है कि शाहरुख़ खान भी चाहते हैं कि
इस हिंदी रीमेक का निर्दशन सुजोय घोष ही करें।
भ्रष्ट डिटेक्टिव की हार्ड डे
सबसे पहले,
अ हार्ड डे की कहानी जानना दिलचस्प होगा। २०१४ में प्रदर्शित इस फिल्म की
कहानी एक भ्रष्ट डिटेक्टिव की है, जिसे अपनी माँ के अंतिम संस्कार के दौरान मालूम
पड़ता है कि उसके खोजी दल से देश के आतंरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही
है। यह सुन कर वह अंतिम संस्कार छोड़ कर निकल पड़ता है। लेकिन, रास्ते में
उसकी गाडी से एक वृद्ध टकरा कर बुरी तरह से घायल हो जाता है। इस दुर्घटना का उस के
खिलाफ उपयोग न हो,
यह सोच कर वह पुलिस को सूचना दिए बना, उस व्यक्ति के घायल शरीर को छुपा कर वापस
अंतिम संस्कार में शामिल हो जाता है।
थ्रिलर के लिए सुजॉय घोष
इस कहानी के आगे कई घुमाव और रहस्य की परते हैं। दर्शकों को सोचना का समय
नहीं मिलने वाला। बदला जैसी फिल्म गवाह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन, तपसी पन्नू
और अमृता सिंह के चरित्रों के ज़रिये सुजॉय घोष ने रहस्य और रोमांच का ऐसा तानाबाना
बुना था कि दर्शक अपनी सीटों को पकडे बैठा रह गया। इस फिल्म के एक निर्माता रेड
चिलीज यानि शाहरुख खान ही थे। ज़ाहिर है कि वह सुजॉय घोष की प्रतिभा के कयाल थे।
सिर्फ निर्माता शाहरुख खान
शाहरुख़ खान,
अपनी फिल्मों और डिजिटल शो के निर्माता होने के बावजूद उसमे अभिनय की
जिद्द नहीं करते। वेब सीरीज बार्ब ऑफ़ ब्लड और बदला गवाह है कि इनमे इनके निर्माता
शाहरुख़ खान, अभिनय नहीं
कर रहे थे। इस लिहाज़ से अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के
नायक शाहरुख़ खान होंगे या नहीं !
पर ब्रह्मास्त्र के मेहमान
जहाँ तक जीरो के बाद, शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का सवाल है, शाहरुख़ खान
दो तीन प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं। वह राज और डीके तथा राजकुमार हिरानी की
स्क्रिप्ट को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने राज और डीके की जोड़ी को अपनी स्क्रिप्ट में
कुछ बदलाव के लिए कहा भी है। कबीर खान भी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म बनाना चाहते
हैं। धूम ४ का खल-नायक होने की खबरें भी उड़ती रहती है। लेकिन, फिलहाल इतना
ही पुख्ता है कि वह,
निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र
में मेहमान भूमिका कर रहे हैं।
Labels:
Remake film,
Shahrukh Khan,
Sujoy Ghosh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 7 March 2019
अमिताभ बच्चन को टक्कर दे रही है ब्री लार्सन
बॉलीवुड की किसी हिंदी फिल्म की दृष्टि से देखें तो अमिताभ बच्चन,
तापसी पन्नू और निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला के
लिए बॉक्स ऑफिस खुला हुआ है। क्योंकि,
तीन तलाक़ पर डॉक्टर अलीना खान की फिल्म कोड ब्लू तलाक़ और बिलकुल अनजाने
चेहरों वाली फिल्म ये सुहागरात इम्पॉसिबल कोई मुक़ाबला हो भी नहीं सकती हैं। इसके बावजूद, अमिताभ
बच्चन की पिंक जोड़ीदार तापसी पन्नू के साथ फिल्म बदला सिर्फ ७५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है। बदला से कहीं
ज़्यादा स्क्रीन्स पर तो सोलो वुमन सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वल रिलीज़ हो
रही है ।
अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल का बदला
ऐसा नहीं कि बदला के स्क्रीन्स, हॉलीवुड की फिल्म ने छीन लिए । बदला से
बदला ले रही हैं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल, कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका
छुपी और विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक । यह तीनों फ़िल्में आज भी
बढ़िया कारोबार कर रही है और आगे भी करते रहने की उम्मीद है । इसलिए, वितरक और प्रदर्शक
इन तीन फिल्मों के ज्यादा स्क्रीन्स बदला के लिए छोड़ना नहीं चाहते ।
हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों के दर्शक
लेकिन, हॉलीवुड की फिल्म कैप्टेन मार्वल का मामला बिलकुल दूसरा है ।
हॉलीवुड की फिल्मों, ख़ास तौर सुपर हीरो फिल्मों का एक बड़ा दर्शक दर्शक वर्ग है ।
इन दर्शकों को, मार्वल की पहली महिला सुपर हीरो सोलो फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार
है । वंडर वुमन की बाद, ब्री लार्सन की कैप्टेन मार्वल हिंदी दर्शकों का अच्छा
मनोरंजन कर सकती है । इसके अलावा फिल्म को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश, तमिल और
तेलुगु में भी रिलीज़ किया जा रहा है । इसलिए, स्वाभाविक तौर पर पूरे देश में
कैप्टेन मार्वल की स्क्रीन्स बदला से कहीं ज्यादा होंगी ।
स्पेनिश थ्रिलर फिल्म की बदला
सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का अपना एक दर्शक वर्ग है । क्राइम थ्रिलर उन्हें
ज्यादा आकर्षित करती है । बदला की कहानी स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल पर आधारित है ।
स्पेनिश फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी । बदला में अपने प्रेमी की हत्या के आरोप में
फंसी तपसी पन्नू को छुडाने की कोशिश उनके वकील अमिताभ बच्चन करेंगे । फिल्म का
निर्देशन उन सुजोय घोष का है, जिन्होंने कहानी जैसी थ्रिलर फिल्म बनाई थी ।
बदला के २-३ करोड़ से कैप्टेन मार्वल कितनी ज़्यादा ?
बदला की ओपनिंग २-३ करोड़ होने की भविष्यवाणी की जा रही है । सिनेमाघरों से
बाहर निकल रहे दर्शकों की प्रतिक्रिया, बदला के कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण
होगी । ऐसे में यह देखना होगा कि कैप्टेन मार्वल बदला से कितना ज्यादा कारोबार कर
ले जाती है !आज भी बड़ी मस्त मस्त है रवीना टंडन - क्लिक करें
Labels:
Amitabh Bachchan,
Sujoy Ghosh,
Tapsee Pannu,
इस शुक्रवार,
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 6 December 2018
अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन से बदला लेंगे शाहरुख़ खान
आजकल, निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म बदला की शूटिंग कर रहे हैं। इसका
एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। सुजॉय की फिल्म बदला, स्पेनिश थ्रिलर कंत्राटिएम्पो की हिंदी रीमेक है।
कंत्राटिएम्पो (२०१६) की कहानी दिलचस्प है।
फिल्म में एक कारोबारी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगता है। वह बेल पर बाहर आता है। उसकी वकील उसे छुड़ाने के
लिए जी जान से लगी हुई है। निर्देशक ओरिओल पाओलो की इस फिल्म को अंग्रेजी में द इनविजिबल
गेस्ट शीर्षक के साथ रिलीज़ किया गया था।
सुजॉय घोष ने, इस फिल्म में पिंक की अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की
स्टारकास्ट को अहम् भूमिकाओं में लिया है।
अमिताभ बच्चन, हत्या की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी बने हैं। इस फिल्म
में तापसी पन्नू वकील की भूमिका की है।
फिल्म का निर्माण रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और अज़ूरे एंटरटेनमेंट कर रहे
हैं। रेड चिल्लीज, शाहरुख़ खान की फिल्म कंपनी है। खबर है कि शाहरुख़ खान बदला में तापसी पन्नू के
पति की भूमिका करने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान पिछली बार फिल्म
भूतनाथ (२००८) में साथ नज़र आये थे। खान, अपने
हिस्से की शूटिंग दिसंबर में करेंगे। उस
समय तक वह, अपनी
बौना किरदार फिल्म जीरो के प्रचार में व्यस्त रहेंगे। जीरो, जैसे ही
२१ दिसंबर को रिलीज़ होगी, शाहरुख़
खान बदला की यूनिट में शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में शाहरुख खान
का किरदार काफी अहम् है।
सुजॉय
घोष की फिल्म बदला ८ मार्च २०१९ को प्रदर्शित होगी।
द कपिल शर्मा शो को खान बंधुओं का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Amitabh Bachchan,
Shahrukh Khan,
Sujoy Ghosh,
Tapsee Pannu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 17 June 2018
अमिताभ बच्चन के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म !
शाहरुख़ खान, अब अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के
निर्माता बन गए हैं।
कुछ दिन पहले खबर थी
कि सुजॉय घोष, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की पिंक जोड़ी को अपनी फिल्म बदला
में दोहरा रहे है।
इस फिल्म की शूटिंग आजकल ग्लासगो स्कॉटलैंड में शुरू भी हो चुकी
है।
इस फिल्म के निर्माता अज़ूरे
एंटरटेनमेंट के सुनीर खेतरपाल थे।
अब इस
फिल्म से, शाहरुख़ खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट भी आ जुडी है। इस
प्रकार से, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन, बतौर
एक्टर न सही बतौर एक्टर-प्रोडूसर लगभग १० साल बाद, एक
साथ आ रहे हैं।
इन दोनों की बतौर अभिनेता पिछली फिल्म भूतनाथ २००८ में रिलीज़ हुई थी।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान ने कोई ९ फिल्मों में भूमिकाये की हैं। बेशक, कुछ
फिल्मों में इनका आमना सामना तक न हुआ हो।
जहाँ तक सुजॉय घोष और अमिताभ बच्चन की साथ फिल्मों का सवाल है, इन
दोनों ने अलादीन और टीई३एन में एक साथ काम किया था।
बदला इन दोनों की तीसरी फिल्म है।
यह फिल्म स्पेनिश फिल्म इनविजिबल घोस्ट का
हिंदी रीमेक है।
सुजॉय घोष के साथ तापसी पन्नू की यह पहली फिल्म है।
Labels:
Amitabh Bachchan,
Sujoy Ghosh,
खबर है,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 17 May 2018
अमिताभ बच्चन के साथ तपसी पन्नू की बदला
खबर है कि साउथ सुपरस्टार तापसी पन्नू दूसरी बार अमिताभ बच्चन के साथ
स्क्रीन शेयर करने जा रही है।
इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।
इस फिल्म का टाइटल बदला बताया गया है।
यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म
कंत्राटिएम्पो (अंग्रेजी टाइटल द इनविजिबल गेस्ट) की रीमेक होगी।
फिल्म द इनविजिबल गेस्ट की कहानी एक सफल
व्यवसाई की है,
जो अपनी रखैल की हत्या का दोषी ठहराया गया है। उसे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सिर्फ
तीन घंटों में प्रत्यक्ष सबूत पेश करने हैं।
इस काम में उसकी सहायता एक अटॉर्नी करता है।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को बढ़िया सफलता मिली थी। फिल्म के निर्माण में
४.५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०.५० मिलियन का कारोबार
किया था।
हिंदी रीमेक बदला की शूटिंग लन्दन और स्कॉटलैंड में जून से शुरू हो कर एक महीने तक चलेगी।
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म पिंक में एक साथ
आये थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने
तापसी पन्नू और उसकी दो सहेलियों के वकील की भूमिका की थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू के अभिनय की प्रशंसा
हुई थी। यह तापसी पन्नू की तीसरी हिंदी
फिल्म थी।
तापसी पन्नू का हिंदी फिल्म डेब्यू डेविड धवन की रीमेक फिल्म चश्मे बद्दूर
से २०१३ में हुआ था।
पिंक की सफलता के बाद, तापसी पन्नू को हिंदी फिल्मों में सफलता मिलती चली
गई।
उन्हें बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में पहुंचाया डेविड धवन की ही एक और
रीमेक फिल्म जुड़वा २ ने। इस फिल्म में
तापसी का ग्लैमर पक्ष खूब उभरा था।
यही कारण है कि तापसी इस समय बॉलीवुड की व्यस्त अभिनेत्रियों में शुमार हैं।
तापसी पन्नू की २०१८ में दिल जंगली फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।
उनकी २०१८ में रिलीज़ होने वाले आगामी फिल्मो में, प्रकाश राज
के निर्देशन में तड़का,
शाद अली के निर्देशन में हॉकी खिलाडी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा, निर्देशक
अनुभव सिन्हा की ऋषि कपूर के साथ फिल्म मुल्क़ और निर्माता आनंद एल राज की अनुराग
कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ियाँ के नाम शामिल हैं।
फॉलआउट के ईथन हंट का मिशन ज्यादा खतरनाक है - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Amitabh Bachchan,
Shoojit Sircar,
Sujoy Ghosh,
Tapsee Pannu,
खबर है,
गर्मागर्म,
रीमेक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)