Showing posts with label Shoojit Sircar. Show all posts
Showing posts with label Shoojit Sircar. Show all posts

Tuesday 4 September 2018

ऊधम सिंह बन कर वापसी करेंगे इरफ़ान खान

लंदन में, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज़ करा रहे इरफ़ान खान के बारे में खुशखबरी है कि वह अब अपने रोग से उबर चुके हैं। जल्द ही, उनकी हिंदुस्तान वापसी भी हो जाएगी।

लेकिन, खबर यह भी है कि उनकी वापसी लम्बे समय तक आराम करने के लिए नहीं होगी। बल्कि, वह फिल्मों में काम की शुरुआत भी कर देंगे।

उनकी, ईलाज के बाद की वापसी फिल्म विशाल भारद्वाज की महिला गैंगस्टर ड्रामा फिल्म नहीं होगी, जिसमे वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका कर रहे थे।

बल्कि, उनकी वापसी फिल्म शूजित सरकार की बायोपिक फिल्म होगी।

शूजित सरकार ने, इरफ़ान खान के साथ फिक्शन फिल्म पीकू (२०१५) में काम किया था।  इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बाप- बेटी की भूमिका में थे।

अब शूजित सरकार की फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के एक सेनानी ऊधम सिंह पर है।

ऊधम सिंह ने, पंजाब में, १९१९ में, जालियांवाल बाग़ में १८०० निहत्थे भारतीयों की हत्या करने वाले, पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की १९४० में लंदन में हत्या कर दी थी। इस जुर्म में ऊधम सिंह को फौरी सुनवाई के बाद फांसी दे दी गई थी।

शूजित सरकार की फिल्म इन्ही शहीद ऊधम सिंह पर है। इस भूमिका को ही इरफ़ान खान करेंगे। 

पहले यह खबर थी कि शूजित सरकार के ऊधम सिंह अभिनेता रणबीर कपूर बनेंगे। लेकिन, खुद शूजित ने इसका खंडन कर दिया था । 

बाटला हाउस में भी मृणाल ठाकुर ?-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 17 May 2018

अमिताभ बच्चन के साथ तपसी पन्नू की बदला

खबर है कि साउथ सुपरस्टार तापसी पन्नू दूसरी बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही है।

इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।

इस फिल्म का टाइटल बदला बताया गया है।

यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म  कंत्राटिएम्पो (अंग्रेजी टाइटल द इनविजिबल गेस्ट) की रीमेक होगी। फिल्म  द इनविजिबल गेस्ट की कहानी एक सफल व्यवसाई की है, जो अपनी रखैल की हत्या का दोषी ठहराया गया है।  उसे खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सिर्फ तीन घंटों में प्रत्यक्ष सबूत पेश करने हैं।  इस काम में उसकी सहायता एक अटॉर्नी करता है।

इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को बढ़िया सफलता मिली थी। फिल्म के निर्माण में ४.५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०.५० मिलियन का कारोबार किया था।

हिंदी रीमेक बदला की शूटिंग लन्दन और स्कॉटलैंड में जून से शुरू हो कर एक महीने तक चलेगी।

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म पिंक में एक साथ आये थे।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने तापसी पन्नू और उसकी दो सहेलियों के वकील की भूमिका की थी।  इस फिल्म में तापसी पन्नू के अभिनय की प्रशंसा हुई थी।  यह तापसी पन्नू की तीसरी हिंदी फिल्म थी।

तापसी पन्नू का हिंदी फिल्म डेब्यू डेविड धवन की रीमेक फिल्म चश्मे बद्दूर से २०१३ में हुआ था।

पिंक की सफलता के बाद, तापसी पन्नू को हिंदी फिल्मों में सफलता मिलती चली गई।

उन्हें बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में पहुंचाया डेविड धवन की ही एक और रीमेक फिल्म जुड़वा २ ने।  इस फिल्म में तापसी का ग्लैमर पक्ष खूब उभरा था।

यही कारण है कि तापसी इस समय बॉलीवुड की व्यस्त  अभिनेत्रियों में शुमार हैं। 

तापसी पन्नू की २०१८ में दिल जंगली फिल्म रिलीज़ हो चुकी है।


उनकी २०१८ में रिलीज़ होने वाले आगामी फिल्मो में, प्रकाश राज के निर्देशन में तड़का, शाद अली के निर्देशन में हॉकी खिलाडी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म सूरमा, निर्देशक अनुभव सिन्हा की ऋषि कपूर के साथ फिल्म मुल्क़ और निर्माता आनंद एल राज की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ियाँ के नाम शामिल हैं।  



फॉलआउट के ईथन हंट का मिशन ज्यादा खतरनाक है  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 12 March 2018

क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर !


शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ख्यात वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर का, वरुण धवन के प्रशंसकों को शिद्दत से इंतज़ार था। यह इंतज़ार, यह जानने की उत्सुकता के कारण ज्यादा था कि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग क्या भूमिका की है ! इस फिल्म के लिए वरुण ने कई कई राते जागते हुए बिताई है, आदि, आदि। आज जब यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इससे इतना तो पता लग जाता है कि फिल्म देखते समय आपको ठहाके मारने का कोई मौका नहीं मिलने वाला। इस फिल्म में, वरुण धवन एक लक्ज़री होटल में काम करने वाले युवा दान की भूमिका में हैं। उन्हें वही पर बनिता संधू के किरदार शिउली से मिलने का मौका मिलता है। इस ट्रेलर से ऐसा लगता है कि दान शिउली से एक तरफा प्रेम करने लगता है। एक दिन यकायक शिउली गायब हो जाती है। इस ट्रेलर को देखने से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अंखियों के झरोखे से की याद आ जाती है।अंखियों के झरोखों से की नायिका रंजीता ब्लड कैंसर का पता चलने पर नायक से नहीं मिलती है।  बनिता संधू के किरदार से भी ऎसी ही झलक मिलती है। हिरेन नाग की ४० साल पहले रिलीज़ फिल्म अंखियों के झरोखों से का संगीत सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म को बड़ी सफलता भी मिली थी। अगर यह फिल्म हिरेन नाग की फिल्म का रीमेक है तो वरुण धवन के प्रशंसक खुद अंदाजा लगाये कि क्या वह वरुण को इस किरदार में पसंद करेंगे? वैसे बनिता संधू के लिए अपनी अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन के लिहाज़ से यह फिल्म बढ़िया शुरुआत है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 

स्कोर ट्रेंड इंडिया के टॉप पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 10 March 2018

कैसे मिली अक्टूबर की बनिता ?

आजकल, वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की काफी चर्चा है। इस फिल्म में वरुण की नायिका नया चेहरा बनिता संधू की तारीफ करते तो खुद वरुण धवन नहीं थकते। वह उन्हें एक ऐसी एक्टर मानते हैं, जिसकी मौजूदगी में, सह कलाकारों के अभिनय में निखार आ जाता है, उन्हें अपना किरदार करने में आसानी होती है । शूजित सरकार का मानना है कि अगर रोमांस की बात हो तो नई जोड़ी की बात ही कुछ दूसरी होती है। वरुण धवन और बनिता संधू की जोड़ी भी एक ऎसी ही नई जोड़ी है। शूजित सरकार के दिमाग में बनिता को वरुण की नायिका बनाने का विचार कैसे आया ? यह वाकया तब का है, जब शूजित सरकार एक च्युइंगगम ब्रांड की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह विज्ञापन एक गीत के रूप में था- एक अजनबी हसीना से, यो मुलाक़ात हो गई। इस फिल्म की शूट के दौरान बनिता के भावाभिनय से सब विस्मित थे। इतनी बारीक भावाभियक्ति हरेक के बस की बात नहीं। ख़ास तौर पर नए चहरे के लिए। शूजित सरकार कहते हैं, “मैंने उसी समय निर्णय ले लिया था कि अक्टूबर की नायिका बनिता संधू ही होंगी” शूजित ने स्क्रिप्ट लिखे जाने के दौरान ही बनिता का एक फोटो फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी को भेज दिया। जूही को भी, बनिता अपनी स्क्रिप्ट की नायिका के अनुरूप लगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद, जब अक्टूबर के लिए वरुण धवन का चुनाव कर लिया गया, तब बनिता के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा गया।  इस प्रकार से, च्युइंग गम का विज्ञापन करते करते बनिता संधू अक्टूबर की नायिका बन गई। ऊपर देखिये यह विज्ञापन फिल्म। 



Friday 9 March 2018

अक्टूबर में क्यों नहीं सो पाए थे वरुण धवन ?

एक्टर वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी कुछ कहानी बयां करने वाला है।  इस पोस्टर में वरुण धवन हरी  घास में लेते हुए हैं।  उनका चेहरा  दाढ़ी से भरा है।  वह गहरे सोच में डूबे लग रहे हैं।  इस पोस्टर से अक्टूबर में वरुण के किरदार की कहानी बयां तो नहीं होती, लेकिन यह ज़रूर पता चलता है कि वरुण धवन जुड़वाँ २ तक अपने सभी किरदारो से काफी अलग किरदार कर रहे हैं।  वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में ज़रूर  गंभीर किरदार किया था।  लेकिन, बदलापुर की कहानी बदले की थी।  यह बात दावे के साथ अक्टूबर के लिए नहीं कही जा सकती।  अक्टूबर में अपनी भूमिका को लेकर वरुण धवन काफी  उत्साहित है।  अक्टूबर का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।  शूजित टफ टास्क मास्टर माने जाते हैं।  वह अपनी फिल्म के चरित्र को वास्तविकता के करीब लाने के लिए अपने कलाकारों को पुश करते हैं।  फिल्म के एक सीन के लिए वरुण धवन को बेहद उदास, थका और टूटा हुआ नज़र आना था।  उनके संवादों में कमज़ोरी झलकनी चाहिए थी।  शूजित नहीं चाहते थे कि वरुण के चेहरे पर मेकअप लगा कर थका और टूटा दिखाया जाये।  इसलिए, उन्होंने वरुण को ताकीद थी कि वह कुछ दिन, लगभग एक हफ्ता या तो बिलकुल न सोएं या सिर्फ एक दो घंटा।  वरुण धवन अपनी भूमिका के लिए  कितने उत्साहित  रहे होंगे कि उन्होंने शूजित सरकार के आदेश को तत्काल मान लिया।  इसके फलस्वरूप, उनका वह सीन बेहद स्वाभाविक बन गया।  इस फिल्म में नया चेहरा बनिता संधू नायिका हैं।  वरुण धवन फिल्म में अपने परफॉरमेंस के लिए बनिता संधू को श्रेय देते हैं।  उनका कहना है कि  बनिता ने इस फिल्म में अपना सब कुछ झोंक दिया।  एक को-स्टार का बढ़िया अभिनय आपको उत्साहित करता है।  अक्टूबर अगले महीने १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।