शूजित सरकार
की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ख्यात
वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर का, वरुण धवन के प्रशंसकों को शिद्दत से इंतज़ार
था। यह इंतज़ार, यह जानने की उत्सुकता के कारण ज्यादा था कि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी
अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग क्या भूमिका की है ! इस फिल्म के लिए वरुण ने कई कई
राते जागते हुए बिताई है, आदि, आदि। आज जब यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इससे इतना
तो पता लग जाता है कि फिल्म देखते समय आपको ठहाके मारने का कोई मौका नहीं मिलने वाला। इस फिल्म में, वरुण धवन एक लक्ज़री होटल में काम करने वाले युवा दान की भूमिका में हैं। उन्हें वही पर बनिता संधू के किरदार शिउली से मिलने का मौका मिलता है। इस ट्रेलर से
ऐसा लगता है कि दान शिउली से एक तरफा प्रेम करने लगता है। एक दिन यकायक शिउली गायब
हो जाती है। इस ट्रेलर को देखने से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अंखियों के झरोखे
से की याद आ जाती है।अंखियों के झरोखों
से की नायिका रंजीता ब्लड कैंसर का पता चलने पर नायक से नहीं मिलती है। बनिता संधू
के किरदार से भी ऎसी ही झलक मिलती है। हिरेन नाग की ४० साल पहले रिलीज़ फिल्म
अंखियों के झरोखों से का संगीत सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म को बड़ी सफलता भी मिली थी। अगर यह फिल्म हिरेन नाग की फिल्म का रीमेक है तो वरुण धवन के प्रशंसक खुद अंदाजा
लगाये कि क्या वह वरुण को इस किरदार में पसंद करेंगे? वैसे बनिता संधू के लिए अपनी अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन के लिहाज़ से यह फिल्म बढ़िया शुरुआत है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी
ने लिखा है।यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 March 2018
क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर !
Labels:
Banita Sandhu,
Shoojit Sircar,
Varun Dhawan,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment