Saturday 17 March 2018

केवल बालिगों के लिए होगी वीरे दी वेडिंग ?

उड़ता पंजाब की रिलीज़ के कोई दो साल बाद, करीना कपूर खान की दूसरी हिंदी फिल्म वीरे दी वेडिंग जून में रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म खालिस नायिका प्रधान फिल्म हैं। फिल्म में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया चार सहेलियों की भूमिका में हैं। इन अल्ट्रा मॉडर्न सहेलियों को तलाश है सच्चे प्यार की। इस तलाश का क्या परिणाम निकलता है, इसकी जानकारी कौन नहीं करना चाहेगा ? लेकिन, इसके लिए वीरे दी वेडिंग को देखने जाना होगा। सुगबुगाहट है कि वीरे दी वेडिंग देखना सबके नसीब में नहीं होगा। खबर है कि फिल्म की निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर ने निर्देशक शशांक घोष के साथ सर जोड़ कर यह तय किया है कि वह सेंसर बोर्ड से कोई समझौता नहीं करेंगे। चार सहेलियों की इस कहानी की चारों सहेलियों अत्याधुनिकाये है, वीमेन लिब की झंडाबरदार। ऐसे में इन किरदारों के मुंह से धार्मिक संवाद तो निकलने वाले नहीं। यह चारों महिलाएं गालियाँ भी बक रही होंगी और कामुकता से भरे संवाद भी बोल रहीं होंगी। एकता कपूर तो ख़ास तौर पर जानती है कि सेंसर बोर्ड ऐसे संवादों से भरी फिल्म को यूनिवर्सल प्रमाणपत्र देने वाला नहीं। वह नहीं चाहती कि फिल्म की रिलीज़ के लिए कोई समझौता किया जाये। इसलिए, निर्माता जोड़ी सेंसर से एडल्ट सर्टिफिकेट की मांग करेगी। यानि, अगर किसी दर्शक को वीरे की वेडिंग देखनी है तो उसे १८ साल से ऊपर का होना पड़ेगा। हालाँकि, फिल्म के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

सुपर डांसर चैप्टर २ में बागी २ - क्लिक करें 

No comments: