ड्रेकुला, एक ऐसे रिसॉर्ट का मालिक है, जहां मानवों के आने पर राक्षसों ने प्रतिबंध लगा दिया है। जब एक मानव जोनाथन
लुढ़क का रिसॉर्ट में गिर पड़ता है। वह खूबसूरत है।
ड्रेकुला को लगता है कि कहीं उसकी बेटी उस इंसान से प्यार न कर बैठे। इसलिए, वह अपनी
बेटी को उसके प्यार में गिरने से बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता है। डेनियल
हेजमैन और केविन हेजमैन की कहानी पर,
टॉड डरहम द्वारा क्रिएट चरित्रों पर
गेंड़ी तारकोव्स्क निर्देशित थ्री डी एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म होटल
ट्रान्सिलवानिया ८ सितम्बर २०१२ को रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म के निर्माण में ८५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे और फिल्म ने ३५८.४
मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। इसके तीन
साल बाद, २५ सितम्बर २०१५ को होटल ट्रान्सिलवानिया २
रिलीज़ हुई। इस फिल्म की निर्माण लागत ८०
मिलियन डॉलर थी। सीक्वल फिल्म ने
पहली फिल्म के मुक़ाबले ४७३.२ मिलियन
डॉलर का ज़्यादा बड़ा कारोबार किया। अब, १३ जुलाई को,
होटल ट्रान्सिलवानिया सीरीज की तीसरी फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ३ : समर
वेकेशन रिलीज़ होने जा रही है। यह तीसरी
फिल्म, पहले की कहानी के छह साल बाद की हैं , जहाँ
ड्रेकुला, उसकी बेटी मेविस,
उसका प्रेमी जोनाथन तथा ड्रैकुला और दूसरे परिवार छुट्टियां मनाने लक्ज़री
मॉन्स्टर क्रूज़ शिप में जाते हैं। इन
तीनों फिल्मों का निर्देशन गेंड़ी तारकोव्स्क ने किया है। तीसरी होटल ट्रान्सिलवानिया के निर्माण में ६५
मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। पिछले दिनों,
इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ। ऊपर
देखिए फिल्म होटल ट्रान्सिलवानिया ३ का ट्रेलर।
सुपर डांसर चैप्टर 2 : क्या पलटेगा बाज़ी सुपर फिनाले ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment