Thursday, 22 March 2018

एनटीआर की पत्नी बसावतारकम की भूमिका करेंगी विद्या बालन

पहले बताया जा चुका है कि तेलुगु फिल्म स्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नंदीमुरी तरह रामाराव पर बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. तेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रामाराव की पारिवारिक और राजनीतिक ज़िन्दगी के अनछुए पहलुओं को छुआ जायेगा . इस फिल्म में, रामाराव की भूमिका, उनके चौथे बेटे बालकृष्ण कर रहे हैं. अब खबर है कि फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन को भी शामिल किया जा रहा है. फिल्म में उनके, रामाराव की पहली पत्नी यानि बालकृष्ण की माँ बसवातारकम की भूमिका विद्या बालन को पसंद आई है. लेकिन, वह स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थी. फिल्म निर्माता इसे दूर करने की कोशिश में है. अगर विद्या बालन इस फिल्म को करती हैं तो यह उनके फिल्म करियर की पहली तेलुगु फिल्म होगी. विद्या बालन के फिल्म करियर की पहली मलयालम फिल्म कलारी विक्रमन कभी रिलीज़ नहीं हो सकी थी. फिल्म एनटीआर, तेलुगु के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी रिलीज़ की जाएगी. इस लिहाज़ से, एनटीआर विद्या बालन के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित होती है. 


दास देव की ओमर्ता को चुनौती ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: