Thursday 22 March 2018

नारी के सपनों को पंख देगी फेसीना मिस इंडिया २०१८

युवा लड़कियों के सपनों को पूरा करने के लिए एक और सौन्दर्य प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है । फेसीना मिस इंडिया २०१८ एक ऐसा मंच होगा, जहाँ आम लड़कियों को फैशन की दुनिया का स्टारडम देखने को मिलेगा । इस मंच से फैशन और मॉडेलिंग में कदम रखने जा रही लड़कियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा । इनका मनोबल भी बढ़ेगा ताकि वह खुद को फैशन की दुनिया में अपना करियर बनना सके। फेसीना मिस इंडिया प्रतियोगी की आत्मविश्वास, उत्साह, भीतर की सुंदरता और प्रतिभा को किसी भी प्रतियोगी की शारीरिक उपस्थिति के रूप में मानते है, और इसलिए वह प्रत्येक लड़की के सपने और आकांक्षाओं का मूल्यांकन व्यक्त करने के लिए मानकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस प्रतियोगिता के द्वारा मंच पर भारत की सर्वोत्तम प्रतिभाशाली महिला को एकजुट करने का एक प्रयास है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ का उद्देश्य उन सुविधाओं को प्रदान करना है जो महिलाओं को अपने सर्वोत्तम होने में मदद करे। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न २४ शहरों की महिलाएं इस प्रतियोगिता के लिए हिस्सा लेंगी और प्रसिद्ध फैशन गुरुओं के द्वारा प्रशिक्षित की जायँगी ताकि वे अपना आत्मविश्वास, पद्धतिवाद और उनकी सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। फेसीना मिस इंडिया का मतलब है आत्मविश्वास से सुंदर । रिसर्च से पता चलता है कि किसी भी प्रयास में अपनी क्षमता तक पहुंचने में महिलाओं के लिए पहला अवरोध आत्मविश्वास की कमी होती है। फेसीना मिस इंडिया २०१८ में प्रतियोगियों की भौतिक विशेषताओं की रैंकिंग उनमें से कुछ व्यक्तित्व गुण, बुद्धिमता, प्रतिभा को जजों सवाल के पर प्रतिभागियों के उत्तर के आधार पर तय की जायेगी । फेसीना मिस इंडिया २०१८ की जूरी में निर्देशक अनिल शर्मा, कोरियोग्राफर शबिना खान, डायंड्रा सोरेस, शाकीर शेख, सुचेता हैरिसन, कपिल पठारे, जेम्स हैरिसनभरत एंड डोरिस को शामिल किया गया है । सेलेब्रिटी जज अभिनेत्री सोहा अली खान होंगी । इस इवेंट में यश वडाली और लीज़ा मालिक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इस इवेंट को सिद्धार्थ कनन होस्ट करेंगे । इस कार्यक्रम का आयोजन ३० मार्च को होटल सहारा स्टार मुंबई में किया जाना है।

सलमान खान की मेन्टल बनी कंगना रनौत की मेन्टल है क्या ! - क्लिक करें 

No comments: