Thursday 15 March 2018

हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा

फिल्म इंडस्ट्री के तीन दिग्गजों का एक फिल्म के रीमेक के लिए साथ आना दिलचस्प लगता है।  लेकिन, इस खबर में सच्चाई है कि अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट, नीरज पांडेय की प्लान सी स्टूडियोज और एस श्रीकांत के वाय नॉट स्टूडियोज ने  हाथ मिला लिया है । इंडस्ट्री के यह तीन दिग्गज साउथ  के एक्टर माधवन की, २०१७ की हिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक को नीरज पांडेय लिखेंगे। लेकिन, वह फिल्म का निर्देशन  नहीं करेंगे।  हिंदी रीमेक का निर्देशन विक्रम वेधा की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही करेगी । इन्ही दोनों ने विक्रम वेधा को लिखा था। वाय नॉट स्टूडियो के एस शशिकांत ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में १२ फ़िल्में बनाई हैं।  विक्रम वेधा के निर्माता भी शशिकांत ही हैं। विक्रम वेधा को इसकी स्टाइल, अपराध कथा और हॉलीवुड स्टाइल की मेकिंग के लिए जाना जाता है। बताते हैं कि विक्रम वेधा की कहानी की स्टाइल विक्रम और वेताल स्टाइल में कही गई थी।  यह फिल्म एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी है।  वह खतरनाक अपराधियों को मार देने में विश्वास रखता है, चाहे गलत तरीके से या सही तरीके से। वहीँ, वेधा एक खतरनाक अपराधी है।  लेकिन, वह सही गलत में फर्क करना जानता है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है, जब वेधा पुलिस स्टेशन में समर्पण कर देता है।  फिल्म उस समय ज़्यादा खतरनाक और सनसनीखेज हो जाती हैं, जब वेधा से पूछताछ करने विक्रम पहुंचता है और बेताल की स्टाइल में उसे अपराध की कहानियां सुनाते हुए, सही और गलत का निर्णय देने को कहता है। तमिल फिल्म में विक्रम का किरदार आर माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी।  इस फिल्म को, बाहुबली २ के बाद, २०१७ की सबसे अधिक  कारोबार करने वाली तमिल फिल्म में शुमार किया जाता है। क्या इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी उतनी सफलता हासिल कर पायेगा ? काफी कुछ निर्भर करेगा नीरज पाण्डेय की स्क्रिप्ट, फिल्म के दो मुख्य एक्टरों और फिल्म की निर्देशक जोड़ी की स्टाइल की स्वीकार्यता पर । फिलहाल तो फिल्म के तमाम विवरण सामने आने का इंतज़ार ही किया जा सकता है ।


जटिल भूमिका की २५ साल की अलिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: