भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 31 March 2018
बागी २ से बॉक्स ऑफिस का टाइगर साबित हुआ जूनियर श्रॉफ
१९८३ के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो के तौर पर
स्थापित हो गए हैं। उनकी फिल्म बागी २ को पहले दिन ही जैसी ओपनिंग मिली है, उससे
तमाम ट्रेड पंडित चकित है। अनुमान लगाया जा रहा था कि बागी २ पहले दिन २० करोड़ के
आसपास का कारोबार करेगी। लेकिन, बागी २ ने तो सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए २५.१०
करोड़ का कारोबार कर लिया है। तमाम शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं। इस प्रकार से बागी २ ने पद्मावत के १९ करोड़ के
कलेक्शन को भारी अंतर से पीछे धकेल कर, बॉक्स ऑफिस २०१८ में सबसे ज्यादा कमाई करने
वाली हिंदी फिल्म होने खिताब पा लिया है। अब बागी २ के कीर्तिमान को सलमान खान की
२ जुलाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म रेस ३ ही तोड़ सकती है। क्योंकि,
पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु संस्करण से हुए कलेक्शन को मिलाने पर भी
बागी २ से पीछे है। दूसरी भाषाओँ के कलेक्शन के साथ भी पद्मावत का
कारोबार २४ करोड़ तक ही पहुँच सका है। इस कलेक्शन को देखने के बाद, आज सबसे ज्यादा
खुश टाइगर श्रॉफ ही होंगे। लगातार दो फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें कमज़ोर
अभिनेता आंका जा रहा था। अब वह अपनी एक्शन हीरो इमेज को पुख्ता कर पाने में कामयाब
हुए हैं। उनकी, दिशा पाटनी के साथ रियल लाइफ और रील लाइफ जोड़ी को भी दर्शकों की मान्यता मिल गई है। बागी २ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी बागी ३ बनाये जाने का ऐलान कर दिया है। टाइगर श्रॉफ के सितारे बुलंदी पर हैं।
No comments:
Post a Comment