क्रिअर्ज द्वारा, १९६४ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म वह कौन थी का रीमेक करने
के अधिकार खरीद लिए गए हैं। मनोज कुमार, साधना और प्रेम चोपड़ा की मुख्य भूमिका
वाली फिल्म वह कौन थी साठ के दशक की फिल्मों की श्रेष्ठ थ्रिलर फिल्मों में भी क्लासिक
मानी जाती है। अब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोरा और अर्जुन एन कपूर
ने यह अधिकार फिल्म के निर्माता एनएन सिप्पी से खरीद लिए है। प्रेरणा का इरादा राज
खोसला निर्देशित इस फिल्म को आज के परिवेश में ढाल कर रीमेक बनाने का है। लेकिन, इस
रीमेक फिल्म में भी, उस समय के दो सुपर हिट गीत नैना बरसे रिमझिम रिमझिम और लग जा
गले भी शामिल होंगे। मदनमोहन के स्वरबद्ध
और लता मंगेशकर के गाये यह दो गीत साधना के सौन्दर्य को फिल्म में उनकी नायिका
संध्या की तरह रहस्यपूर्ण बनाते थे। क्रिअर्ज ने जब यह दोनों गीत फिल्म में शामिल
करने का इरादा बना ही लिया है तो सवाल गहरा यही है कि परदे पर इस गीत को साधना के
जोड़ में उतारने की चुनौती कौन
समकालीन अभिनेत्री स्वीकार करती है। ,जब किसी फिल्म
के रीमेक की बात होती है तो उस फिल्म के कलाकारों की तुलना पुरानी फिल्म के
कलाकारों से की जाने लगाती है। साधना के अलावा मनोज कुमार और प्रेम चोपड़ा की
भूमिका किस एक्टर के हिस्से में जायेगी ? कभी लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने प्रशंसकों से पूछा था कि परदे पर मेरे इन दो गीतों पर कौन अभिनेत्री होंठ
हिलाए। लता मंगेशकर ने खुद से ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के नाम उछाले
थे। क्या इन्ही दो में से कोई वह कौन थी रीमेक की संध्या बनेगी ? खबर यह भी है कि
क्रिअर्ज फिल्म के नायक के तौर पर शाहिद कपूर को लेना चाहते हैं। शाहिद कपूर के बत्ती गुल मीटर चालू के निर्माण के दौरान प्रेरणा अरोड़ा से सम्बन्ध अच्छे बन गए
हैं। इसलिए वह रीमेक में मनोज कुमार की जगह भर सकते हैं। क्या होगा ? यह तो भविष्य
बतायेगे फिलहाल दर्शक वह कौन थी की रहस्य
से भरे गीतों का मज़ा लें।
मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद तलवारबाजी अभ्यास - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment