आशुतोष गोवारीकर की फिल्म जोधा अकबर मेंजोधा के भाई राजकुमार सुजामल की ऐतिहासिक भूमिका निभाने के बाद,
सोनू एक फिर एक बड़ी ऐतिहासिक फिल्म अहम् भूमिका में नजर आएंगे। इस का नाम है मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी । सोनू इस फिल्म में अपने बड़े एक्शन और तलवार के साथ लड़ने वाले दृश्यों को लेकर काफी उत्साहित हैं । अभिनेता के करीबी सूत्र का कहना है, "सोनू रोज़ ही लगभग ३ से ४ घंटे तक तक़रीबन ५
किग्रा वजन की तलवार के साथ अभ्यास करते हैं। यह तलवार विशेष रूप से सोनू के
लिए बनायीं गयी है। यह सोने के पानी चढ़ी स्वर्ण तलवार है। इस फिल्म में सोनू सूद, सदाशिव नारायण राव का अहम् चरित्र निभा रहे है, जो खुद को झाँसी का राजा घोषित कर लेता है । सोनू की
स्वार्ड फाइटिंग अच्छी है। क्योंकि, वह इसे जोधा अकबर और कुंगफू
योग के लिए सीख चुके है। वैसे भी वह पहले से ही एक प्रशिक्षित तलवार
बाज़ हैं। लेकिन मणिकर्णिका में तलवार काफी भारी है और
फिल्म में अलग-अलग कौशल दिखाने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण जरुरी हैं।" सोनू सूद इस समय दो फिल्मों बीकानेर में मणिकर्णिका और चंडीगढ़ में जे पी दत्ता की पलटन की शूटिंग कर रहे हैं। मणिकर्णिका में तलवारबाज़ी को लेकर सोनू सूद कहते है, "मैं भारी
तलवार के साथ अभ्यास करने के बारे में उत्साहित हूँ। मैं चीन की नई निन्जा शैली के मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करता हूं,
जो कि लड़ाई के एक प्राचीन रूप का मिश्रण है जो रफ और देसी है। यह
मेरे लिए नया क्षेत्र था। मैंने आखिरी बार तलवारबाजी का अभ्यास ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोधा अकबर के लिए
किया था, जो कि फिल्म में इंट्रोडकशन सीन था। इस फिल्म में,
यह एक अलग स्तर होगा। मुझे
ओर बेहतर दिखाना होगा और इसीलिए तलवारबाजी का अभ्यास जरुरी है।"
डेनियल पर्ल की ह्त्या करने वाले आतंकी की कहानी है ‘ओमर्टा’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment