Tuesday, 27 March 2018

रणवीर सिंह के आईपीएल में पांच करोड़

७ अप्रैल को, जब देश में आईपीएल के क्रिकेट मैचों की शुरुआत होगी, उसकी ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह भी परफॉरमेंस कर रहे होंगे । आईपीएल के ११वे संस्करण की शानदार शुरुआत के लिए रणवीर सिंह जैसा युवा और लोकप्रिय एक्टर से अच्छा चुनाव और कौन हो सकता है । रणवीर सिंह, बॉलीवुड में आज के सबसे अधिक सफल अभिनेताओं में शुमार किये जाते हैं । पद्मावत के बाद उनकी प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है । दर्शकों को उनकी आगामी फिल्मों गली बॉयज और सिम्बा की बेताबी से प्रतीक्षा है । ख़ास बात यह है कि रणवीर सिंह, १९८३ में पहला विश्व क्रिकेट कप जीतने वाली टीम पर फिल्म ८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । जिन लोगों ने, रणवीर सिंह को डांस करते देखा है, वह उनकी उर्जा के कायल हैं । उनका नृत्य बिजली की तरह होता है । उनकी अपीयरेंस भी युवाओं के लिए प्रेरणा होती है । यहीं कारण है कि आईपीएल के आयोजकों ने, आईपीएल की ओपनिंग में रणवीर सिंह का १५ मिनट का कार्यक्रम रखा है । इस कार्यक्रम के लिए उन्हें पांच करोड़ की फीस चुकाई जाएगी । अब वक़्त बतायेगा कि रणवीर सिंह के परफॉरमेंस की बदौलत आईपीएल का ११वा एडिशन कितना सफल होता है ? 


रेस ३ में महिला चरित्र भी करेंगे हाथापाई ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: