अमेरिका में, डेट्रॉयट और मिशिगन में रहने वाले प्रवासी
भारतीयों और तमिल गैंग्स की कहानी डेट्रॉयट क्रासिंग/ रनम में पृथ्वीराज सुकुमारन
एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। थ्रिलर
फिल्म रनम मलयालम,
अंग्रेजी और
तमिल में बनाई जा रही है। यह फिल्म एक
रिवेंज ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ईशा
तलवार एक छोटी बच्ची की माँ की भूमिका कर रही हैं। सिर्फ ३० साल की ईशा तलवार ने १३ साल की उम्र
में फिल्म हमारा दिल आपके पास है में
ऐश्वर्या राय की किशोर बहन की भूमिका की थी।
फिल्म निर्माता विनोद तलवार की इस बेटी को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं
मिली। लेकिन, मलयालम फिल्म थट्टाथिन मरयाथु से उनका
डेब्यू सफल रहा। आज वह मलयालम फिल्मों की
स्थापित एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कुछ बढ़िया
तमिल फ़िल्में भी की है। इस फिल्म में माँ
की अपनी भूमिका के बारे में ईशा कहती हैं, "कभी कभी ऑब्जरवेशन काफी मददगार साबित होता है। हमारे घर में , मैंने एक बच्चा पालते बढ़ते देखा है।
उसे देख कर जो इमोशन पैदा होते थे, मैंने उन्ही का इस्तेमाल रनम में किया है।" इस फिल्म में
पृथ्वीराज और ईशा के बीच भयंकर टकराव के दृश्य हैं। इसलिए, अनुमान लगाया जा सकता है कि ईशा का किरदार
अपने बच्चे के कारण बदला लेने के लिए विवश होता होगा। ईशा तलवार को इस साल के शुरू में, सैफ अली खान के साथ फिल्म कालकांडी में
राखी की भूमिका में देखा गया था। पिछले
साल की फ्लॉप फिल्म,
सलमान खान की
ट्यूब लाइट में ईशा का कैमिया था। मलयालम रनम और इंग्लिश और तमिल में डेट्रॉयट
क्रासिंग निर्देशक निर्मल सहदेव की पहली फिल्म है। यह फिल्म २० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
सलमान के बहनोई और कैटरीना की बहन की होती "लवरात्रि" ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment