इस साल, बैसाखी के त्यौहार गुरु नानक साहिब के
जीवन और कार्यों पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म 'नानक शाह फकीर'
रिलीज़ हो रही
है । शहर में आयोजित एक ख़ास समारोह में अक्षय कुमार ने, ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पोकुट्टी, फिल्म के निर्माता हरिंदर सिक्का और समर
सिक्का और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्यों के साथ फिल्म
के ट्रेलर का शुभारंभ किया और फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया। यह फिल्म गुरु नानक
के 'एक ओकर' (एक ही भगवान है) का संदेश प्रचारित करती है . इस सन्देश पर अक्षय
कुमार ने अपने विचार साझा किये . उन्होंने यह फिल्म बनाने के लिए फिल्म के
निर्माताओं की सराहना की। यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म को कैनंस फिल्म महोत्सव, सिख फिल्म महोत्सव (टोरंटो) और सिखलेन्स
फिल्म फेस्टिवल (कैलिफ़ोर्निया) जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मारोहों में सराहना
की गई . नानक शाह फकीर ने सिख धर्म के
प्रतिष्ठित संस्थापक गुरु नानक देवजी की शिक्षाओं को सुंदर रूप से चित्रित किया
गया है। यह फिल्म १३ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी . इस फिल्म को वायाकॉम १८ मोशन
पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जाएगा। देखिये फिल्म का ट्रेलर-
क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ? - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment