Showing posts with label Banita Sandhu. Show all posts
Showing posts with label Banita Sandhu. Show all posts

Sunday, 12 May 2019

October की Banita Sandhu पैंडोरा में


पिछले साल रिलीज़, वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ रोमांस फिल्म अक्टूबर (October) में शिउली की भूमिका से, ब्रिटिश मूल की बनिता संधू (Banita Sandhu) ने हिंदी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन, अक्टूबर के बाद, बॉलीवुड से बनिता की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। हालाँकि, बनिता संधू को अक्टूबर के बाद, नवम्बर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के म्यूजिक विडियो जींद माहि (Jind Mahi) में देखा गया। इस बीच वह एक इंग्लिश फिल्म इटरनल ब्यूटी (Eternal Beauty) की शूटिंग भी कर रही थी ।

२१९९ की कहानी !
अब सीडब्ल्यू (CW) की सीरीज पैंडोरा (Pandora) में बनिता संधू (Banita Sandhu) को लिए जाने का ऐलान हुआ है। इस साइंस फिक्शन सीरीज पैंडोरा की कहानी २१९९ के साल के कालखंड की एक बेहद अमीर महिला जैक्स उर्फ़ पैंडोरा की है, जो अपने माँ-पिता की मौत के बाद सब कुछ खो चुकी है। उसे नया जीवन मिलता है अर्थ स्पेस ट्रेनिंग अकैडमी में, जहाँ जैक्स और उसके दोस्तों को ब्रह्माण्ड को, मनुष्यों और एलियन से संभावित खतरे से बचाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस कहानी में पेंच तब आता है, जब खुद जैक्स उर्फ़ पैंडोरा की पहचान सतह पर आने लगती है।


साइबरनेटिक इम्प्लांट Banita Sandhu
इसी सीरीज में बनिता संधू (Banita Sandhu), जैक्स यानि पैंडोरा की रूम-मेट डेलने पिलर की भूमिका कर रही है। यह एक प्रतिभाशाली, साइबरनेटिक इम्प्लांट वाली नानीट-एन्हैंस्ड लड़की है, जो सूचनाओं को अधिक तेज़ी से प्रोसेस कर सकती है, क्योंकि वह डेटास्रीम से सदा जुड़ी रहती है।

पैंडोरा के साथ साथ
इससे स्पष्ट है कि टीवी सीरीज में बनिता संधू (Banita Sandhu) की भूमिका बेहद ख़ास और केंद्रीय किरदार पैंडोरा के साथ साथ है। इस सीरीज से बनिता को पैंडोरा की भूमिका में प्रीससिला क्विंटाना (Priscilla Quantana) के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिल रहा है।


कबीर सिंह के तमिल संस्करण में !
भारत में बनिता संधू (Banita Sandhu) एक तमिल एक्शन ड्रामा फ़िल्म आदित्य वर्मा (Adithya Varma) भी कर रही हैं। यह फिल्म तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) की तमिल रीमेक है। अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह (Kabir Singh) के टाइटल के साथ बनाया जा रहा है।  

Netfkux की Sacred Games 2 के साथ One Plus से साझेदारी - क्लिक करें 

Thursday, 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा


कुछ नवोदित इतने सौभाग्यशाली नहीं थे कि बॉलीवुड उनका सितारों जैसा स्वागत करता। लेकिन, इन नए चेहरों ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड को अपना मुरीद बना लिया।



बनिता संधू
इंग्लैंड से मॉडल अभिनेत्री बनिता संधू का हिंदी फिल्म डेब्यू वरुण धवन के साथ फिल्म अक्टूबर से हुआ था।  इस फिल्म को बड़ी सफलता तो नहीं मिली।  लेकिन, सुजीत सरकार के निर्देशन में इस फिल्म में बनिता के अभिनय की प्रशंसा हुई ।



मौनी रॉय
मौनी रॉय को, टेलीविज़न से बड़े परदे पर कदम रखने में १४ साल लग गए। हालाँकि, मौनी रॉय ने, अभिषेक बच्चन की, जीवा निर्देशित फिल्म रन में छोटी सी भूमिका से हुआ था। लेकिन, महादेव की सती और नागिन की इच्छाधारी नागिन मौनी रॉय को, नायिका बनने का मौका मिला अक्षय कुमार की हॉकी का वर्ल्ड कप जीतने पर फिल्म गोल्ड से। वह इस समय, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और राजकुमार राव के साथ कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना कर रही हैं।



मिथिला पालकर
मराठी फिल्मों की अभिनेत्री मिथिला पालकर का हिंदी फिल्म डेब्यू इरफ़ान खान जैसे सशक्त फिल्म अभिनेता और मलयालम के सुपर स्टार दुलकर सलमान के साथ हुआ था।  फिल्म के न चलने  के कारण उन्हें अभिनयशील होने के बावजूद कोई नई फिल्म नहीं मिली है।



राधिका मदान
टेलीविज़न अभिनेत्री राधिका मदान का सौभाग्य की उनकी पहली फिल्म पटाखा के निर्देशक विशाल भरद्वाज थे।  इस फिल्म में, राधिका को सान्या 'दंगल' मेहरोत्रा और सुनील ग्रोवर के साथ अभिनय करने का मौक़ा मिला था।



मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर का फिल्म डेब्यू लव सोनिया से हुआ।  इस फिल्म में मृणाल का अभिनय सराहनीय था।  उनकी दो फ़िल्में, हृथिक रोशन के साथ सुपर ३० और जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस अगले साल रिलीज़ होंगी। 

काफी आक्रामक है ठाकरे का मराठी ट्रेलर - क्लिक करें 

Tuesday, 24 April 2018

बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद - बनिता संधू

शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर देख कर निकलते दर्शकों की आँखों के आगे हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेटी, कोमा से निकलने के बाद हर आते जाते लोगों को रिएक्शन देती, धीमी और अस्पष्ट आवाज़ में कुछ शब्द बोलती, बनिता संधू याद रहती है।

आज की हिंदी फिल्मों के दौर में, जहाँ फिल्म की नायिका बहुत ज्यादा बोलती है, ग्लैमरस अंदाज़ में सेक्सी नज़र आने की कोशिश करती हैं, उस दौर की अक्टूबर की बनिता संधू चौंकाती है।

सिर्फ १९ साल की इस लड़की की सोशल साइट्स पर नज़र डालिए।

ग्लैमर से भरपूर चित्रों से बनिता ग्लैमर डॉल जैसी नज़र आती है। उसकी खुली पोशाक से झांकती पीठ सेक्सी लगती है।

बनिता की खोज शूजित सरकार ने एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान की थी। ज़ाहिर है कि वह मॉडल है। उनमे भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की ग्लैमरस नायिका बनने का शौक रहा होगा। ऐसे में एक नॉन-ग्लैमरस और सीमित संवाद वाली भूमिका कैसे चुन ली बनिता ने ?

लेकिन, यह बनिता है ! ईश्वर का आशीर्वाद।  बनिता एक स्पेनिश शब्द है, जिसका अर्थ ईश्वर का आशीर्वाद होता है ।

बनिता, बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद जैसी ही है।

बनिता कहती हैं, “मैं अपने दिल की आवाज़ सुनती हूँ। मुझे एक जीनियस डायरेक्टर की फिल्म मिल रही थी। मेरा रोल बहुत अच्छी तरह से लिखा गया था, मैं इससे कुछ कर दिखा सकती थी। इसलिए, मैंने ग्लैमर की तरफ ध्यान ही नहीं दिया।” 

बनिता संधू ने इस भूमिका के लिए अपना सर गंजा करवा दिया, वजन काफी कम कर लिया।  यह बड़ी डराने वाली मगर, हिम्मत की बात  थी।

यही कारण है कि जब दर्शक अक्टूबर देख कर सिनेमाघर से निकलता है तो डैन की भूमिका में वरुण धवन के बेहतरीन के बावजूद हॉस्पिटल के बिस्तर पर असहाय पड़ी शिउली (बनिता संधू) याद रह जाती है। 


द इक्वलाइज़र २ का होगा म्यूजिकल मम्मा मिया से - क्लिक करें 

Monday, 12 March 2018

क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर !


शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ख्यात वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर का, वरुण धवन के प्रशंसकों को शिद्दत से इंतज़ार था। यह इंतज़ार, यह जानने की उत्सुकता के कारण ज्यादा था कि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग क्या भूमिका की है ! इस फिल्म के लिए वरुण ने कई कई राते जागते हुए बिताई है, आदि, आदि। आज जब यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इससे इतना तो पता लग जाता है कि फिल्म देखते समय आपको ठहाके मारने का कोई मौका नहीं मिलने वाला। इस फिल्म में, वरुण धवन एक लक्ज़री होटल में काम करने वाले युवा दान की भूमिका में हैं। उन्हें वही पर बनिता संधू के किरदार शिउली से मिलने का मौका मिलता है। इस ट्रेलर से ऐसा लगता है कि दान शिउली से एक तरफा प्रेम करने लगता है। एक दिन यकायक शिउली गायब हो जाती है। इस ट्रेलर को देखने से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अंखियों के झरोखे से की याद आ जाती है।अंखियों के झरोखों से की नायिका रंजीता ब्लड कैंसर का पता चलने पर नायक से नहीं मिलती है।  बनिता संधू के किरदार से भी ऎसी ही झलक मिलती है। हिरेन नाग की ४० साल पहले रिलीज़ फिल्म अंखियों के झरोखों से का संगीत सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म को बड़ी सफलता भी मिली थी। अगर यह फिल्म हिरेन नाग की फिल्म का रीमेक है तो वरुण धवन के प्रशंसक खुद अंदाजा लगाये कि क्या वह वरुण को इस किरदार में पसंद करेंगे? वैसे बनिता संधू के लिए अपनी अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन के लिहाज़ से यह फिल्म बढ़िया शुरुआत है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 

स्कोर ट्रेंड इंडिया के टॉप पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 10 March 2018

कैसे मिली अक्टूबर की बनिता ?

आजकल, वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की काफी चर्चा है। इस फिल्म में वरुण की नायिका नया चेहरा बनिता संधू की तारीफ करते तो खुद वरुण धवन नहीं थकते। वह उन्हें एक ऐसी एक्टर मानते हैं, जिसकी मौजूदगी में, सह कलाकारों के अभिनय में निखार आ जाता है, उन्हें अपना किरदार करने में आसानी होती है । शूजित सरकार का मानना है कि अगर रोमांस की बात हो तो नई जोड़ी की बात ही कुछ दूसरी होती है। वरुण धवन और बनिता संधू की जोड़ी भी एक ऎसी ही नई जोड़ी है। शूजित सरकार के दिमाग में बनिता को वरुण की नायिका बनाने का विचार कैसे आया ? यह वाकया तब का है, जब शूजित सरकार एक च्युइंगगम ब्रांड की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह विज्ञापन एक गीत के रूप में था- एक अजनबी हसीना से, यो मुलाक़ात हो गई। इस फिल्म की शूट के दौरान बनिता के भावाभिनय से सब विस्मित थे। इतनी बारीक भावाभियक्ति हरेक के बस की बात नहीं। ख़ास तौर पर नए चहरे के लिए। शूजित सरकार कहते हैं, “मैंने उसी समय निर्णय ले लिया था कि अक्टूबर की नायिका बनिता संधू ही होंगी” शूजित ने स्क्रिप्ट लिखे जाने के दौरान ही बनिता का एक फोटो फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी को भेज दिया। जूही को भी, बनिता अपनी स्क्रिप्ट की नायिका के अनुरूप लगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद, जब अक्टूबर के लिए वरुण धवन का चुनाव कर लिया गया, तब बनिता के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा गया।  इस प्रकार से, च्युइंग गम का विज्ञापन करते करते बनिता संधू अक्टूबर की नायिका बन गई। ऊपर देखिये यह विज्ञापन फिल्म। 



Friday, 9 March 2018

अक्टूबर में क्यों नहीं सो पाए थे वरुण धवन ?

एक्टर वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी कुछ कहानी बयां करने वाला है।  इस पोस्टर में वरुण धवन हरी  घास में लेते हुए हैं।  उनका चेहरा  दाढ़ी से भरा है।  वह गहरे सोच में डूबे लग रहे हैं।  इस पोस्टर से अक्टूबर में वरुण के किरदार की कहानी बयां तो नहीं होती, लेकिन यह ज़रूर पता चलता है कि वरुण धवन जुड़वाँ २ तक अपने सभी किरदारो से काफी अलग किरदार कर रहे हैं।  वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में ज़रूर  गंभीर किरदार किया था।  लेकिन, बदलापुर की कहानी बदले की थी।  यह बात दावे के साथ अक्टूबर के लिए नहीं कही जा सकती।  अक्टूबर में अपनी भूमिका को लेकर वरुण धवन काफी  उत्साहित है।  अक्टूबर का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।  शूजित टफ टास्क मास्टर माने जाते हैं।  वह अपनी फिल्म के चरित्र को वास्तविकता के करीब लाने के लिए अपने कलाकारों को पुश करते हैं।  फिल्म के एक सीन के लिए वरुण धवन को बेहद उदास, थका और टूटा हुआ नज़र आना था।  उनके संवादों में कमज़ोरी झलकनी चाहिए थी।  शूजित नहीं चाहते थे कि वरुण के चेहरे पर मेकअप लगा कर थका और टूटा दिखाया जाये।  इसलिए, उन्होंने वरुण को ताकीद थी कि वह कुछ दिन, लगभग एक हफ्ता या तो बिलकुल न सोएं या सिर्फ एक दो घंटा।  वरुण धवन अपनी भूमिका के लिए  कितने उत्साहित  रहे होंगे कि उन्होंने शूजित सरकार के आदेश को तत्काल मान लिया।  इसके फलस्वरूप, उनका वह सीन बेहद स्वाभाविक बन गया।  इस फिल्म में नया चेहरा बनिता संधू नायिका हैं।  वरुण धवन फिल्म में अपने परफॉरमेंस के लिए बनिता संधू को श्रेय देते हैं।  उनका कहना है कि  बनिता ने इस फिल्म में अपना सब कुछ झोंक दिया।  एक को-स्टार का बढ़िया अभिनय आपको उत्साहित करता है।  अक्टूबर अगले महीने १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  



Tuesday, 13 February 2018

नई जोड़ियां बनाते वरुण धवन !

वरुण धवन की आगामी दो फ़िल्में ख़ास हैं। शूजित सरकार निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म अक्टूबर  १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। वहीँ, शरत कटारिया निर्देशित सामाजिक ड्रामा फिल्म सुई धागा -मेड इन इंडिया २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। इन दोनों फिल्मों की  ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में वरुण धवन की भूमिका उनकी इमेज के अनुरूप नहीं है। दूसरी बड़ी ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों में उनकी जोडीदार नई अभिनेत्रियां है । सुई धागा में अनुष्का शर्मा नायिका की भूमिका में हैं तो अक्टूबर में मॉडल बनिता संधू उनकी नायिका हैं । अक्टूबर बनिता संधू की पहली फिल्म है। जबकि, अनुष्का शर्मा अब तक १५ फ़िल्में कर चुकी है। वरुण धवन के करियर की खास बात यह है कि वह किसी ख़ास जोड़ीदार से चिपक कर फ़िल्में नहीं कर रहे हैं । उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में उनकी नायिका अलिया भट्ट बाद में दो दूसरी फिल्मों हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी नायिका थी । नर्गिस फाखरी, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और इलीना डिक्रूज़ के साथ भी वरुण धवन की दो दो फ़िल्में हैं। वरुण ने नर्गिस फाखरी के साथ मैं तेरा हीरो और ढिशूम, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ ढिशूम और जुड़वाँ २ तथा इलीना के साथ मैं तेरा हीरो और जुडवा २ की थी। लेकिन, इन फिल्मों में इन तीन अभिनेत्रियों के साथ वरुण की जोड़ियाँ  सही मायनों में नहीं बनी थी । बदलापुर में यमी गौतम ने उनकी पत्नी की छोटी भूमिका की थी ।  एबीसीडी २ में श्रद्धा कपूर और दिलवाले में कृति सेनन उनकी जोड़ीदार थी । इससे ज़ाहिर है कि वरुण धवन ने जोडी बनाने के मामले में किसी ख़ास अभिनेत्री को तरजीह नहीं दी है । ऐसा इसलिए भी हुआ है कि वरुण अपनी इमेज से चिपके रहना नहीं चाहते । चूंकि वह अपनी इमेज तोड़ते हुए फिल्म कर रहे है, इसलिए उनका जोड़ी तोड़ना लाजिमी है ।