एक्टर वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी कुछ कहानी
बयां करने वाला है। इस पोस्टर में वरुण
धवन हरी घास में लेते हुए हैं। उनका चेहरा
दाढ़ी से भरा है। वह गहरे सोच में
डूबे लग रहे हैं। इस पोस्टर से अक्टूबर
में वरुण के किरदार की कहानी बयां तो नहीं होती, लेकिन यह
ज़रूर पता चलता है कि वरुण धवन जुड़वाँ २ तक अपने सभी किरदारो से काफी अलग किरदार कर
रहे हैं। वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में
ज़रूर गंभीर किरदार किया था। लेकिन, बदलापुर की
कहानी बदले की थी। यह बात दावे के साथ
अक्टूबर के लिए नहीं कही जा सकती। अक्टूबर
में अपनी भूमिका को लेकर वरुण धवन काफी
उत्साहित है। अक्टूबर का निर्देशन
शूजित सरकार ने किया है। शूजित टफ टास्क
मास्टर माने जाते हैं। वह अपनी फिल्म के
चरित्र को वास्तविकता के करीब लाने के लिए अपने कलाकारों को पुश करते हैं। फिल्म के एक सीन के लिए वरुण धवन को बेहद उदास,
थका और टूटा हुआ नज़र आना था। उनके
संवादों में कमज़ोरी झलकनी चाहिए थी। शूजित
नहीं चाहते थे कि वरुण के चेहरे पर मेकअप लगा कर थका और टूटा दिखाया जाये। इसलिए, उन्होंने
वरुण को ताकीद थी कि वह कुछ दिन, लगभग एक
हफ्ता या तो बिलकुल न सोएं या सिर्फ एक दो घंटा।
वरुण धवन अपनी भूमिका के लिए कितने
उत्साहित रहे होंगे कि उन्होंने शूजित
सरकार के आदेश को तत्काल मान लिया। इसके
फलस्वरूप, उनका वह सीन बेहद स्वाभाविक बन गया। इस फिल्म में नया चेहरा बनिता संधू नायिका
हैं। वरुण धवन फिल्म में अपने परफॉरमेंस
के लिए बनिता संधू को श्रेय देते हैं।
उनका कहना है कि बनिता ने इस फिल्म
में अपना सब कुछ झोंक दिया। एक को-स्टार
का बढ़िया अभिनय आपको उत्साहित करता है।
अक्टूबर अगले महीने १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 9 March 2018
अक्टूबर में क्यों नहीं सो पाए थे वरुण धवन ?
Labels:
Banita Sandhu,
Poster,
Shoojit Sircar,
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment