फिल्म निर्देशक अमर कौशिक, अपनी तीसरी फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं. निर्माता दिनेश विजन की अमर कौशिक निर्देशित फिल्म का टाइटल भेदिया रखा गया है. हॉरर कॉमेडी स्त्री और सामजिक हास्य ड्रामा फिल्म बाला के बाद, अमर कौशिक की तीसरी फिल्म भेदिया में पहली बार वरुण धवन और दूसरी बार श्रद्धा कपूर साथ साथ आ रहे हैं. अगर इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी बनी तो यह दोनों एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३डी के बाद तीसरी बार साथ फिल्म करेंगे. निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक की भी यह एक साथ तीसरी फिल्म है. वरुण धवन की हास्य फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. उन्होंने निर्देशक राज मेहता की अनाम फिल्म किअरा अडवाणी के साथ साइन कर रखी है. वही श्रद्धा कपूर के भी रणबीर कपूर के साथ निर्माता - निर्देशक लव रंजन की अनाम फिल्म करने की खबर है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 September 2020
भेदिया वरुण धवन की तीसरी बार श्रद्धा कपूर
Tuesday, 15 September 2020
अब ओटीटी पर टकराएंगे अक्षय कुमार- वरुण धवन !
दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म
यह सभी लोग जान गए हैं कि अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की हॉरर कॉमेडी
फिल्म लक्ष्मी बम का अगर पैच वर्क न बचा होता तो यह फ़िल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार
पर ९ सितम्बर से प्रसारित हो रही होती. लेकिन, अब यह फिल्म दिवाली २०२० वीकेंड के
लिए टाल दी गई है. अब लक्ष्मी बम के दिवाली से एक दिन पहले १३ नवम्बर को डिज्नी
प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होना तय हो गया है.
कुली नहीं करगी और इंतज़ार
वरुण धवन और सारा अली खान की, १९९१ में रिलीज़ गोविंदा और करिश्मा कपूर
अभिनीत फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म कुली नंबर १, अगर कोरोना महामारी न फैलती
तो १ मई २०२० को प्रदर्शित हो जाती. कुछ इंतज़ार के बाद, यह फैसला लिया गया कि
फिल्म को १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा. परन्तु, अब निर्माताओं को जब यह
लगा कि फिल्म को रिलीज़ करने के लिए सिनेमाघरों के खुलने और स्थिति सामान्य होने का
इंतज़ार किया गया तो बहुत देर हो जायेगी.
प्रदर्शकों ने नहीं मानी एमजी की शर्त
कुली नंबर १ के निर्माता वासु भगनानी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करना
चाहते थे. परन्तु, प्रदर्शकों से बात नहीं बन पाई. वासु भगनानी अपनी फिल्म के लिए
मिनिमम गारंटी चाहते थे. लेकिन, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, प्रदर्शक इसके लिए
तैयार नहीं थे. वासु को सब कुछ दर्शकों पर छोड़ देना बहुत ठीक नहीं लगा.
अब अक्षय कुमार और वरुण धवन का टकराव
अब यह तय हो गया है कि कुली नंबर १, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर
स्ट्रीम होगी. वासु भगनानी को, शायद प्राइम विडियो से अपनी फिल्म के लिए मिनिमम
गारंटी प्राप्त हो गई है. उम्मीद पूरी है कि कुली नंबर १, दीवाली वीकेंड पर
प्रसारित हो. ऐसी दशा मे अमेज़न प्राइम से कुली नंबर १ का, डिज्नी प्लस हॉट स्टार
से प्रसारित होने वाली लक्ष्मी बम से हो. यह ओटीटी प्लेटफार्म पर दो बड़ी फिल्मों
और दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और वरुण धवन का टकराव होगा. देखें ज्यादा दर्शको की
बाज़ी कौन फिल्म मारती है ?