Showing posts with label Varun Dhawan. Show all posts
Showing posts with label Varun Dhawan. Show all posts

Monday, 30 December 2024

#BabyJohn की कमजोर कड़ी साबित हुए #VarunDhawan

 


वरुण धवन की फ्लॉप फिल्मों की श्रृंखला टूटने का नाम नहीं ले रही। उनकी, सुपरहिट फिल्मों के क्रिसमस सप्ताहांत पर २५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर बेबी फुट, यहाँ अर्थ बच्चों की तरह घुटना घुटना रेंगता रहा।  फिल्म ने, क्रिसमस के दिन ११.२५ करोड़ की ओपनिंग ली।  इसकी आशा भी थी।  किन्तु, इसके बाद, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ नहीं बनाये रख सकी।




 

बेबी जॉन को, हिंदी दर्शकों और समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।  वास्तविकता तो यह थी कि वरुण धवन अपनी पुलिस उपाधीक्षक सत्य वर्मा और जॉन देसविला की भूमिका पर खरे  नहीं उतर सके।  फिल्म में, वरुण के चरित्र का साथ देने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री वामिका गब्बी का ग्लैमर था।  किन्तु, इस ग्लैमर को अपने इर्दगिर्द घुमाने के लिए मरदाना ताकत भी होनी चाइये। जैकी श्रॉफ मुख्य विलेन के रूप में जोकर से अधिक कुछ नहीं लगे।




 

इन्ही खामियों का परिणाम था कि  बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ५८ प्रतिशत तक गिर कर ४.५ करोड़ हो गया। शनिवार और रविवार को फिल्म को मिली साधारण बढ़त ने यह स्थापित कर दिया कि बेबी जॉन में दम नहीं है।क्योंकि,  फिल्म का तीसरे ही दिन  शुक्रवार को व्यवसाय गिर कर ३.६५ करोड़ रह गया। फिल्म ने छुट्टी के शनिवार और रविवार को पहले दिन से कहीं काफी कम ९.२९ करोड़ का व्यवसाय कर अपने बेदम होने की पुष्टि कर दी।




 

जिन लोगों ने, २०१६ में प्रदर्शित निर्देशक एटली की दलपति विजय के साथ तमिल फिल्म तेरी देखी है, वह पुष्टि करेंगे कि बेबी जॉन कितनी कमजोर फिल्म थी। कलाकार तो कमजोर थे ही, पटकथा भी बेहद कमजोर और उत्साहहीन थी।  जहाँ तेरी में विजय पूरी फिल्म अपने कंधो पर ढोते दिखाई देते थे, वही वरुण धवन के कंधे कमजोर पटकथा के बोझ लगते थे। एटली का तेरी में कथा पटकथा और निर्देशन  अव्वल  दर्जे का था।  यद्यपि, बेबी जॉन की कहानी एटली की ही थी, किन्तु, पटकथा निर्देशक कलीस ने लिखी थी। फिल्म देख कर यह साफ पता चलता है कि कलीस ने कलीस का साथ नहीं दिया। फिल्म के सुमीत अरोड़ा के संवाद प्रभावहीन थे।




 

यह कहना कि वरुण धवन के बेबी जॉन को, अल्लु अर्जुन की पुष्पा द रूल की वाइल्डफायर निगल गई तो यह चेहरा छुपाने जैसा होगा।  क्योंकि, यदि बेबी में दम होता तो वह फिल्म में जान डाल सकती थी ।  किन्तु,.... ! वरुण धवन बिलकुल प्रभावहीन लग रहे थे। वह ईमानदार और आक्रामक पुलिस अधिकारी और अपनी बेटी के प्रिय पिता की भूमिका के अनपयुक्त लगे।




 

बॉक्स ऑफिस पर १८० करोड़ के बजट से बनी फिल्म का पहले सप्ताहांत में मात्रा २८.९४ का विशुद्ध व्यवसाय फिल्म धराशाई होने का संकेत है।  इस असफलता का परिणाम वरुण धवन के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला तो है ही, हिंदी फिल्म में प्रवेश करने वाली तमिल अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और निर्देशक कलीस के भविष्य पर भी बड़ा सा प्रश्नचिन्ह लगाने वाला है।

Friday, 18 September 2020

भेदिया वरुण धवन की तीसरी बार श्रद्धा कपूर

फिल्म निर्देशक अमर कौशिक, अपनी तीसरी फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं. निर्माता दिनेश विजन की अमर कौशिक निर्देशित फिल्म का टाइटल भेदिया रखा गया है. हॉरर कॉमेडी स्त्री और सामजिक हास्य ड्रामा फिल्म बाला के बाद, अमर कौशिक की तीसरी फिल्म भेदिया में पहली बार वरुण धवन और दूसरी बार श्रद्धा कपूर साथ साथ आ रहे हैं. अगर इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी बनी तो यह दोनों एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३डी के बाद तीसरी बार साथ फिल्म करेंगे. निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक की भी यह एक साथ तीसरी फिल्म है. वरुण धवन की हास्य फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. उन्होंने निर्देशक राज मेहता की अनाम फिल्म किअरा अडवाणी के साथ साइन कर रखी है. वही श्रद्धा कपूर के भी रणबीर कपूर के साथ निर्माता - निर्देशक लव रंजन की अनाम फिल्म करने की खबर है. 

Tuesday, 15 September 2020

अब ओटीटी पर टकराएंगे अक्षय कुमार- वरुण धवन !

जब तक सिनेमाघर  नहीं खुलते, हिंदी फिल्म दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर शुक्रवार का वार देखने को मिलेगा. संभव है कि मध्य अक्टूबर से सिनेमाघर खुल जाएँ. नई नई फ़िल्में रिलीज़ होने लगें. लेकिन, इसके बावजूद दीवाली वीकेंड पर, तमाम हिंदी फिल्म प्रेमियों की निगाहें दो ओटीटी प्लेटफार्म पर टिकी होंगी. क्योंकि, इन दो प्लेटफार्म पर दो बड़ी हिंदी फ़िल्में, जिनका सिने प्रेमियों को लम्बे समय से इंतजार था, स्टीम होना शुरू कर देंगी.

दीवाली वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म  

यह सभी लोग जान गए हैं कि अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम का अगर पैच वर्क न बचा होता तो यह फ़िल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर ९ सितम्बर से प्रसारित हो रही होती. लेकिन, अब यह फिल्म दिवाली २०२० वीकेंड के लिए टाल दी गई है. अब लक्ष्मी बम के दिवाली से एक दिन पहले १३ नवम्बर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होना तय हो गया है.

कुली नहीं करगी और इंतज़ार

वरुण धवन और सारा अली खान की, १९९१ में रिलीज़ गोविंदा और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म कुली नंबर १, अगर कोरोना महामारी न फैलती तो १ मई २०२० को प्रदर्शित हो जाती. कुछ इंतज़ार के बाद, यह फैसला लिया गया कि फिल्म को १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा. परन्तु, अब निर्माताओं को जब यह लगा कि फिल्म को रिलीज़ करने के लिए सिनेमाघरों के खुलने और स्थिति सामान्य होने का इंतज़ार किया गया तो बहुत देर हो जायेगी.

प्रदर्शकों ने नहीं मानी एमजी की शर्त

कुली नंबर १ के निर्माता वासु भगनानी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करना चाहते थे. परन्तु, प्रदर्शकों से बात नहीं बन पाई. वासु भगनानी अपनी फिल्म के लिए मिनिमम गारंटी चाहते थे. लेकिन, वर्तमान स्थिति को देखते हुए, प्रदर्शक इसके लिए तैयार नहीं थे. वासु को सब कुछ दर्शकों पर छोड़ देना बहुत ठीक नहीं लगा.

अब अक्षय कुमार और वरुण धवन का टकराव

अब यह तय हो गया है कि कुली नंबर १, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी. वासु भगनानी को, शायद प्राइम विडियो से अपनी फिल्म के लिए मिनिमम गारंटी प्राप्त हो गई है. उम्मीद पूरी है कि कुली नंबर १, दीवाली वीकेंड पर प्रसारित हो. ऐसी दशा मे अमेज़न प्राइम से कुली नंबर १ का, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होने वाली लक्ष्मी बम से हो. यह ओटीटी प्लेटफार्म पर दो बड़ी फिल्मों और दो बड़े सितारों अक्षय कुमार और वरुण धवन का टकराव होगा. देखें ज्यादा दर्शको की बाज़ी कौन फिल्म मारती है ?



Friday, 12 June 2020

Raj Shandilya का Varun Dhawan के लिए मस्कारा


आयुष्मान खुराना के साथ, ड्रीम गर्ल जैसी हिट फिल्म से, निर्देशक के रूप में प्रवेश करने वाले लेखक राज शांडिल्य, दो स्क्रिप्ट के साथ तैयार है। एक स्क्रिप्ट पर उन्होंने कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान ही काम पूरा किया है। उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को मोटा-मोटी आयुष्मान खुराना को बताया है। आयुष्मान खुराना इस फिल्म के लिए तैयार है। पर स्क्रिप्ट सुनना चाहेंगे। लेकिन, यह फिल्म ड्रीम गर्ल २ नहीं होगी।  यह कॉमेडी से भरपूर सामाजिक सन्देश देने वाली मनोरंजक फिल्म होगी। लॉकडाउन से पहले, राज शांडिल्य एक स्क्रिप्ट पूरी कर चुके थे। इस स्क्रिप्ट के लिए उनके दिमाग वरुण धवन थे। उन्होंने, एक स्टैंडअप कॉमेडियन के जीवन पर इस फिल्म का टाइटल मस्कारा रखा है। राज शांडिल्य फिल्म की स्क्रिप्ट मार्च में, वरुण धवन को सुनाना चाहते थे। अब लॉकडाउन के बाद, किसी उपयुक्त तारीख़ को वह वरुण धवन को अपनी स्क्रिप्ट देंगे। तब ही पता चल सकेगा कि राज शांडिल्य का मस्कारा वरुण धवन पर लगेगा या नहीं !

Wednesday, 6 May 2020

Varun Dhawan के लिए क्यों ज़रूरी है थेरी रीमेक?

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वरुण धवन के, तमिल एक्शन फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में काम करने की खबर है। इस रीमेक फिल्म को वरुण धवन के करियर के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण मना जा रहा है। क्योंकि, तमिल फिल्म थेरी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी है। इस फिल्म को दिलचस्प कथानक और ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों के कारण काफी पसंद किया गया था।
विजय की सुपरहिट थेरी
२०१६ में प्रदर्शित तमिल हिट थेरी का निर्देशन तमिल सुपरस्टार विजय के लिए एटली ने किया था।  इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी की है, जो नौकरी छोड़ कर अपनी बेटी के साथ गाँव आ जाता है। क्योंकि, उसने पत्नी के मरते समय यह वचन दिया था कि वह नौकरी छोड़ कर अपनी बेटी पर ध्यान देगा। लेकिन, पांच साल बाद, उसकी ज़िन्दगी में फिर उसी विलेन का प्रवेश होता है। इस फिल्म में, एक्टर विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका थी।
कोई एक्शन फिल्म नहीं
वरुण धवन ने अपने १० साल लम्बे फिल्म करियर में कोई भी एक्शन फिल्म नहीं की है। उन्होंने २०१६ में रिलीज़ तथा अपने भाई द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म ढिशूम में पुलिस किरदार किया था। लेकिन, इस फिल्म के ज्यादा एक्शन दृश्य जॉन अब्राहम को मिले थे। वरुण धवन की बाकी फ़िल्में रोमांटिक कॉमेडी या कॉमेडी फ़िल्में ही हैं। इस बीच उन्होंने सुई धागा और अक्टूबर से खुद को बतौर अभिनेता स्थापित करने की कोशिश भी की।
क्या एटली करेंगे निर्देशन
श्रीराम राघवन की फिल्म बदलापुर से खुद की इमेज बदलने की पहली कोशिश करने वाले वरुण धवन के लिए थेरी की रीमेक फिल्म काफी मददगार साबित हो सकती है। इस फिल्म से वह खुद को खालिस एक्शन हीरो के तौर पर पेश कर सकते हैं। लेकिन, अभी यह पता नहीं चला है कि इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल थेरी के निर्देशक एटली ही करेंगे! क्योंकि, एटली के शाहरुख़ खान के साथ एक फिल्म करने की खबर भी है।
श्रीराम राघवन के साथ दूसरी फिल्म
वरुण धवन, दूसरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म में सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र विजेता असीम खेतरपाल की भूमिका कर रहे है। उनकी कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ की रिलीज़ को लॉकडाउन के कारण १ मई से टल गई है। वरुण धवन को इस साल डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में मुख्य डांसर की भूमिका में देखा गया। 

Tuesday, 17 March 2020

ठन्डे बस्ते में Mister Lele



फिलहाल, वरुण धवन का निर्देशक शशांक खेतान के साथ तीसरी फिल्म का सपना खतरे में पड़ गया लगता है। वरुण धवन की अगले साल जनवरी के पहले शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होनी थी। मिस्टर लेले में वरुण धवन एक गुजराती युवक की भूमिका करने वाले थे। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी दर्शकों को आकृष्ट कर रहा था। मिस्टर लेले की शूटिंग फ़िलहाल के लिए रोकी गई है या फिल्म बंद कर दी गई है, अभी इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है । एक खबर यह है कि तीन मुख्य किरदारों वाली इस फिल्म में फिल्म के एक्टरों की तारीखें आपसे में मिल नहीं पा रही थी। शुरू में फिल्म में वरुण धवन के साथ किअरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर को लिया गया था। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण किअरा को फिल्म छोड़नी पड़ी। उनकी जगह जाह्नवी कपूर आ गई। दूसरी खबर यह है कि मिस्टर लेले को बंद कर दिया गया है। क्योंकि, वरुण धवन को शशांक खेतान की लिखी पटकथा पसंद नहीं आई थी। हालाँकि इसके लिए वरुण धवन, शशांक खेतान को दो दिनों में १०० से ज्यादा बार बुला कर, स्क्रिप्ट पर बात कर चुके थे। इससे ऐसा लगता है कि स्क्रिप्ट से असंतुष्ट एक्टर और डायरेक्टर ने फिल्म को फिलहाल के लिए ठन्डे बस्ते में डाल देना ही ठीक समझा है।

Saturday, 14 March 2020

Ayushman Khurana के निर्देशक Varun Dhawan की ओर


बॉलीवुड संयोगों की प्रयोगशाला है। कभी बना संयोग, बड़ा दिलचस्प संयोग बन जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प संयोग आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना के निर्देशक और वरुण धवन का बन गया है। वरुण धवन, निर्देशक राज शांडिल्य की अगली फिल्म मस्कारा करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक स्टैंडप कॉमेडियन के जीवन पर है। वरुण धवन को राज शांडिल्य की सुनाई रूपरेखा पसंद आई है। मस्कारा, राज शांडिल्य की निर्देशक के रूप मे दूसरी फिल्म है।  वेलकम बैक, फ्रीकी अली, भूमि और जबरिया जोड़ी के लेखक राज शांडिल्य की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ड्रीम गर्ल थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की भूमिका में थे। मस्कारा, वरुण धवन की पहली फिल्म नहीं होगी, जो ऐसे निर्देशक के साथ है, जिसने उनसे पहले आयुष्मान खुराना के लिए फिल्म निर्देशित की थी। इससे पहले, शूजित सरकार, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का संयोग बन चूका था।  शूजित सरकार ने, वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में निर्देशित किया था। शूजित ने ही, आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर का निर्देशन किया था। आयुष्मान खुराना की सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दम लगा हईशा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। यह फिल्म आयुष्मान की हिट फिल्मों में शामिल है। लेकिन, जब तीन साल बाद शरत ने सुई धागा का निर्देशन किया तो इसमें अनुष्का शर्मा के दरजी वरुण धवन थे। यह संयोग वरुण धवन से आयुष्मान खुराना भी हुआ है। आयुष्मान खुराना को, उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। इससे पहले श्रीराम राघवन की ही फिल्म बदलापुर ने वरुण धवन की कॉमेडी इमेज को बदल दिया था। क्या इसे संयोग कहा जाएगा कि दम लगा के हईशा और बदलापुर २०१५ में तथा अंधाधुन और सुई धागा २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। एक दिलचस्प घुमाव और ! आयुष्मान खुराना की २०२० में प्रदर्शित होने जा रहे फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना से वरुण धवन और फिर आयुष्मान खुराना की ओर वापसी।

Monday, 10 February 2020

Remo D'Souza की फिल्म के पिता Varun Dhawan



रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म  स्ट्रीट डांसर ३डी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत चाहे न की हो, लेकिन यह फिल्म पहले हफ्ते में ५० करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। संभव है कि यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। लेकिन, इस फिल्म को जितने तामझाम के साथ रिलीज़ किया गया था तथा जैसी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कारोबार कर पाने में यह सफल नहीं हुई है । इसके बावजूद रेमो और वरुण धवन की जोड़ी ने तीसरी बार साथ आने का फैसला किया है । रेमो की, वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म भी एक डांस फिल्म होगी । इस फिल्म में वरुण धवन एक पिता की भूमिका में होंगे, जिसे डांस नापसंद है । लेकिन वह अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है । रेमो की यह फिल्म उन दो फिल्मों में शामिल है, जिसे उन्होंने सलमान खान के साथ बनाना चाहा था । जब रेमो ने सलमान खान के सामने दोनों स्क्रिप्ट रखी तो सलमान खान  को रेस ३ की स्क्रिप्ट ही पसंद आई । संभव है कि सलमान खान, रेमो की यह फिल्म भी करते । लेकिन रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया । अब वरुण धवन इस फिल्म को करेंगे । एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३ डी के बाद, रेमो डिसूज़ा और वरुण धवन तीसरी बार साथ तो हैं, लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी तीसरी बार होंगी, कहा नहीं जा सकता ।

Friday, 24 January 2020

बॉक्स ऑफिस पर Street Dancer 3D


अब इस बहस के कोई मायने नहीं कि स्ट्रीट डांसर ३डी, निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्मो एबीसीडी और एबीसीडी २ की कड़ी में फिल्म है या नहीं ! क्योंकि, स्ट्रीट डांसर का, पहली दो फिल्मों से सम्बन्ध सिर्फ इतना है कि यह फिल्म भी डांस फिल्म है तथा यह कि एबीसीडी २, की मुख्य डांस जोड़ी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर ३डी में भी दोहराई गई है। स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता इसी जोड़ी के लिए चुनौती साबित होती है। वरुण धवन को श्रद्धा के साथ अपनी पहली फिल्म एबीसीडी २ की सफलता को फ्लूक साबित होने से रोकना है। क्या ऐसा होगा ?

श्रद्धा-वरुण की एबीसीडी
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के फिल्म करियर में दो साल का अंतर है। श्रद्धा की पहली फिल्म तीन पत्ती २०१० में रिलीज़ हुई थी, लव का द एंड (२०११) उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म थी। वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से फिल्म करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन की श्रद्धा कपूर के साथ पहली बार जोड़ी एबीसीडी (२०१५) में ही बनी थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद वरुण-श्रद्धा की जोड़ी को दोहराया नहीं गया।

आलिया के साथ हिट वरुण
इस लिहाज़ से, वरुण धवन ने आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बना कर कई हिट फ़िल्में दी। इनमे दुल्हनिया सीरीज की फिल्मे भी थी। बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद वरुण धवन की अक्टूबर, मेड इंडिया और कलंक जैसी फ़िल्में असफल हो गई थी। इस लिहाज़ से, श्रद्धा कपूर सफल नज़र आती है। उन्होंने बागी, हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, साहो और छिछोरे जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर की सफल फ़िल्में, वरुण धवन की तरह, किसी खास एक्टर के साथ नहीं थी।

स्ट्रीट डांसर की सफलता ज़रूरी
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा स्ट्रीट डांसर ३डी की सफलता रेमो फर्नॅंडेज़ के लिए भी काफी ज़रूरी है। रेमो निर्देशित सलमान खान के साथ फिल्म रेस २ का बॉक्स ऑफिस पर खास गुल न खिलाना अभी अभी की बात है। वरुण और श्रद्धा की जोड़ी को, वरुण और आलिया की जोड़ी की तरह हिट साबित होना है। इन्हें यह भी साबित करना है कि उनकी एबीसीडी २ की सफलता अनायास नहीं थी। उनकी जोड़ी को दर्शक पसंद करते हैं। क्या स्ट्रीट डांसर ३डी आज दर्शकों को थिरका सकेगी ?


Monday, 20 January 2020

मिस्टर लेले में Varun Dhawan, Jahnvi Kapoor और Bhumi Pednekar



दुल्हनिया सीरीज के डायरेक्टर शशांक खेतान और उनके बद्रीनाथ वरुण धवन तीसरी बार जुड़ने जा रहे हैं। वरुण धवन के शशांक खेतान की फिल्म करने की खबरें काफी समय से थी। परन्तु अधिकृत रूप से ऐलान इसी साल हो पाया है। इस समय स्ट्रीट डांसर की रिलीज़ में व्यस्त वरुण धवन, शशांक खेतान की कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले में टाइटल रोल करेंगे। इस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन ने शरीर पर एक सफ़ेद लंगोट और लाल रंग का एब्डोमिनल गार्ड पहन रखा है। उनके बांये हाथ से बन्दूक गिरी जा रही है। शशांक खेतान की फिल्म मिस्टर लेले में, वरुण धवन की दुल्हनिया को शामिल किया गया है या नहीं। हालाँकि, अभी फिल्म की नायिकाओं का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि शशांक खेतान ने धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर को फिल्म में शामिल कर लिया है। जाह्नवी कपूर इस समय तीन फ़िल्में बायोपिक गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, हॉरर फिल्म रूही अफ़ज़ाना और दोस्ताना २ कर रही हैं। वरुण धवन, आजकल कुली नंबर १ के इसी टाइटल वाले रीमेक की सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म मिस्टर लेले में वरुण धवन और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बनने जा रही है।  भूमि पेडनेकर के लिए २०१९  काफी अच्छा गया है। २०२० में उनकी तीन फ़िल्में शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, भूत पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप और डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे रिलीज़ होनी है। करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की निर्मिति मिस्टर लेले की प्रदर्शन की तारीख़ १ जनवरी २०२१ तय की गई है। क्या मिस्टर लेले इस तारीख़ को सचमुच रिलीज़ की जाएगी ?

Wednesday, 15 January 2020

Street Dancer 3D के लिए Varun Dhawan और Shraddha Kapoor हुए रोमांटिक




Saturday, 11 January 2020

अहमदाबाद काइट्स फेस्टिवल में Varun Dhawan, Shraddha Kapoor और Nora Fatehi ने उड़ाई पतंग







Tuesday, 31 December 2019

कई भाषाओँ में Street Dancer 3D


एबीसीडी: एनीबॉडी कैन डांस सीरीज की तीसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल रिलीज़ होने जा रही हैं। इस डांस फिल्म में वरुण धवन का साथएबीसीडी २ के बादएक बार फिर श्रद्दा कपूर दे रही हैं। पहले फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को लिया जाना था। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में वरुण धवनश्रद्धा कपूरप्रभुदेवाशक्ति मोहन और नोरा फतेही के श्रेष्ठ नृत्य देखने को मिलेंगे। फिल्म में वरुण धवन और प्रभुदेवा तथा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच ज़बरदस्त नृत्य मुक़ाबला देखने को मिलेगा। फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया जा रहा है । खबर थी कि फिल्म के लिए वरुण धवन को ३३ करोड़ का पारिश्रमिक स्वीकृत हुआ है। इस फिल्म को जिस बड़े पैमाने पर बनाया गया हैआधुनिक डांस शैलियों का जैसा क्रेज भारत में हैउसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं का इरादा स्ट्रीट डांसर को हिंदी के अलावा दक्षिण भारत की कुछ भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित करने का है। सभी जानते हैं कि प्रभुदेवा की पहचान उनके तेज़ रफ़्तार और आश्चर्यजनक नृत्य प्रतिभा से है। कई तमिल हिट फिल्मो के नायकनिर्देशक और कोरियोग्राफर रहे प्रभुदेवा दक्षिण में काफी लोकप्रिय हैं तथा उनकी दक्षिण के दर्शकों के बीच पकड़ है। इसे देखते हुए भी दबंग ३ को तीन भाषाओं हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी।

Friday, 27 December 2019

Varun Dhawan and Nora Fatehi launch the song 'Garmi' in style



Varun Dhawan and Nora Fatehi's song Garmi from Street Dancer 3D which was launched on Wednesday is already trending on Number 1 on YouTube.

Varun and Nora launched the song in style coming out of  swanky car, showcasing their dance moves. It was the first ever song launch that happened underground.

The two literally set the stage on fire with their sizzling chemistry and hot moves.

'Street Dancer 3D' produced by Bhushan Kumar, Divya Khosla Kumar, Krishan Kumar, and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 24th January 2020.

Wednesday, 18 December 2019

Street Dancer 3 D के कुछ दिलचस्प क्षण

















Friday, 13 December 2019

Varun Dhawan और Shraddha Kapoor का Street Dancer 3D ट्रेलर १८ दिसम्बर को



Wednesday, 27 November 2019

Shashank Khaitan की फिल्म में Varun Dhawan का रोमांटिक त्रिकोण


अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक शशांक खेतान तीसरी बार फिर एक फिल्म करने जा रहे हैं।  लेकिन, यह फिल्म न तो दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों में से होगी, न ही काफी पहले ऐलान की गई कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म रणभूमि होगी। यह फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ तीन किरदारों के इर्दगिर्द घूमती रोमांस फिल्म होगी।

डेविड धवन के साथ फिर रीमेक  
वरुण धवन, इस समय अपने पिता के निर्देशन में कुली नंबर १ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म डेविड धवन की गोविंदा के साथ १९९५ में प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म है।  यह दूसरी फिल्म है जिसमे डेविड धवन और वरुण धवन की पिता-बेटा जोड़ी कैमरे के पीछे और आगे काम कर रही है।  इसके पहले डेविड धवन ने वरुण धवन के लिए जुड़वाँ (१९९७) की सीक्वल फिल्म जुड़वाँ २ का निर्देशन किया था। फिल्म जुड़वाँ २ में, वरुण धवन के जुड़वाँ किरदार के साथ जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और तापसी पन्नू रोमांस कर रही थी।

अलिया नहीं वरुण का रोमांस
यह इत्तेफ़ाक़ की ही बात है कि शशांक खेतान की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन की रोमांस आलिया भट्ट, इस फिल्म में उनका रोमांस नहीं है।  इतना ही नहीं, वरुण धवन एक नहीं दो दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।  वरुण धवन के यह रील लाइफ रोमांस किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर हैं।

तीसरी बार रोमांटिक एंगल
जुड़वाँ २ में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करने वाले वरुण धवन ने नरगिस फाखरी और इलेना डिक्रूज़ (मैं तेरा हीरो), श्रद्धा कपूर (एबीसीडी २) ,  कृति सैनन (दिलवाले), बनिता संधू (अक्टूबर) और  अनुष्का शर्मा (सुई धागा) के साथ फ़िल्में की हैं। अब वह तीसरी बार दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक एंगल बनाने जा रहे हैं।

वरुण धवन के साथ पहली बार
शशांक खेतान की फिल्म में किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर, पहली बार वरुण धवन के साथ जोड़ी बना रही हैं। किआरा ने अब तक सुशांत सिंह राजपूत, मुस्तफा बर्मावाला और शाहिद कपूर के साथ फ़िल्में की हैं। वह तेलुगु फिल्मों में महेश बाबु और रामचरण जैसे सुपर सितारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं । अक्षय कुमार के साथ किआरा की दो फ़िल्में गुड न्यूज़ और  लक्ष्मी बॉम्ब हैं। पर गुड न्यूज़ में किआरा के नायक दिलजीत दोसांझ हैं।

भूमि का दूसरी बार प्रेम त्रिकोण
भूमि पेडनेकर भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा कर चुकी हैं। वैसे उनकी ज़्यादा फ़िल्में आयुष्मान खुराना के साथ ही हैं।  वह पति पत्नी और वह में कार्तिक आर्यन को अनन्या पांडेय का साथ शेयर कर रही हैं। पति पत्नी और वह के बाद, भूमि की यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे वह रोमांटिक त्रिकोण बनायेंगी ।

Thursday, 17 October 2019

Varun Dhawan को निर्देशित करेंगे Prabhudeva


वरुण धवन और प्रभुदेवा, एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं।  इन दोनों का यह मिलना बतौर एक्टर एक्टर नहीं होगा।  बल्कि प्रभुदेवा, सलमान खान की ईद २०२० में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म राधे के बाद, वरुण धवन के साथ बतौर निर्देशक काम करेंगे।

वरुण धवन के कोस्टार प्रभुदेवा
प्रभुदेवा और वरुण धवन का पहला साथ, रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म एबीसीडी २ में बना था।  इस फिल्म में प्रभुदेवा ने अभिनय किया था।  फिल्म के नायक वरुण धवन थे। अब यह दोनों अभिनेता दूसरी बार, एबीसीडी २ की सीक्वल फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में अभिनेता के तौर पर फिर स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।  यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को प्रदर्शित होगी।

राधे के बाद   
निर्देशक के तौर पर प्रभुदेवा काफी व्यस्त हैं।  वह दबंग ३ के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।  इसके बाद, वह सलमान खान की ईद वीकेंड में रिलीज़ के लिए तय एक्शन फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप के निर्देशन में जुट जाएंगे।  यह फिल्म कोरियाई फिल्म द ऑउटलॉज की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है। फिल्म   राधे जून २०२० में रिलीज़ के लिए तैयार हो पाएगी। इसी के बाद, प्रभुदेवा वरुण धवन की फिल्म पर काम शुरू कर पाएंगे।

अगले साल के मध्य तक व्यस्त वरुण धवन
इधर, वरुण धवन भी काफी व्यस्त चल रहे हैं।  उन्हें कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म पूरी करने के अलावा श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस भी पूरी करनी होगी।  इसके बाद, उनके करण जौहर के निर्देशन में तख़्त में काम करना है।  इसका मतलब साफ़ है कि प्रभुदेवा और वरुण धवन की फिल्म अगले साल के मध्य तक ही घोषित हो सकेगी।

वरुण धवन के साथ एक्शन कॉमेडी 
प्रभुदेवा, सलमान खान को वांटेड के अलावा दबंग ३ और राधे में भी निर्देशित कर रहे हैं ।  वह अक्षय कुमार को राउडी राठौर और सिंह इज ब्लिंग में निर्देशित कर चुके हैं।  शाहिद कपूर के साथ आर...राजकुमार बनाई है। लेकिन, आज के सबसे सफल युवा अभिनेता वरुण धवन को वह पहली बार किसी फिल्म में निर्देशित करेंगे।  वरुण धवन के साथ प्रभुदेवा की  फिल्म उनके पसंदीदा जॉनर एक्शन कॉमेडी होगी।  प्रभुदेवा, राधे के बाद वरुण धवन की एक्शन कॉमेडी फिल्म पर काम करेंगे।  

Monday, 1 July 2019

Coolie Remake में कौन होगा Varun Dhawan का दूसरा रोमांस ?


हालाँकि, गोविंदा और करिश्मा कपूर की १९९५ में प्रदर्शित फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म की शूटिंग अगस्त में, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू होने वाली है। लेकिन, अभी तक फिल्म की पूरी कास्ट का ऐलान नहीं हो पाया है।

मूल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर के अलावा कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, कुलभूषण खरबंदा, आदि के अहम् किरदार था। गोविंदा और करिश्मा कपूर की भूमिकाओं के लिए वरुण धवन और सारा अली खान के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था।  अब, कादर खान वाली भूमिका के लिए परेश रावल के नाम का ऐलान हुआ है। मगर, अभी काफी अहम् किरदार बाकी है।

कुली नंबर १ (१९९५) में, करिश्मा कपूर की बहन का चरित्र ख़ास था।  मूल फिल्म में, इस भूमिका को अभिनेत्री कंचन ने किया था।  कंचन ने फिल्म सनम बेवफा में सलमान खान के अपोजिट काम किया था।  बतौर नायिका उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिली।  फिल्म कुली नंबर १ में उन्हें करिश्मा कपूर की बहन की भूमिका सौंप दी गई। यह भूमिका इसे लिए ख़ास थी कि करिश्मा और कंचन के पिता बने कादर खान चाहते थे कि गोविंदा का किरदार कंचन  से शादी करे।  इसके लिए वह, गोविंदा के दूध में वियाग्रा की गोलिया मिला देते हैं। अब यह बात दीगर है कि वह दूध कंचन  पी लेती है और एक रोमांटिक गीत गाते हुए गोविंदा को पटाने की कोशिश करती है।

खबरों में बताया जा रहा है कि कंचन की भूमिका के लिए दिशा पाटनी के नाम पर विचार किया जा रहा है। कुछ समय पहले, इस रोल के लिए जैक्विलिन फर्नांडेज का नाम सुर्ख़ियों में आया था।  अगर ऐसा होता तो एक और रीमेक फिल्म जुड़वाँ २ में वरुण धवन के किरदार के साथ रोमांस करने वाली जैक्विलिन, दूसरी बार वरुण धवन के किरदार के साथ रोमांस करती।  अब, शायद पहली बार दिशा पाटनी, वरुण धवन को पटाने की कोशिश करेंगी।


इस कहानी में पेंच है।  क्योंकि, मूल फिल्म में एक दूसरी भूमिका भी थी।  इस भूमिका को दक्षिण के सितारे हरीश ने किया था।  हरीश का हिंदी फिल्म डेब्यू करिश्मा कपूर के साथ फिल्म प्रेम क़ैदी में हुआ था।  इस फिल्म में हरीश और कंचन की रोमांटिक जोड़ी थी।  सवाल बड़ा यह है कि हरीश की भूमिका के लिए किस अभिनेता को लिया जाएगा।