Showing posts with label Nora Fatehi. Show all posts
Showing posts with label Nora Fatehi. Show all posts

Friday, 17 April 2020

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में जासूस Nora Fatehi


नोरा फतेही को, फ्लॉप एक्टर कमल सदाना की फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबनस की सीजे की भूमिका से, जो शोहरत मिलनी चाहिए थी, वह फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण नहीं मिल सकी। लेकिन, दिलबर, कमरिया, साकी साकी और एक तो कम जिंदगानी जैसे आइटम गीतों के कारण, उन्हें इससे कहीं ज्यादा प्रतिष्ठा और सम्मान मिल गया। इसी का नतीज़ा था कि उन्हें भारत में सलमान खान के साथ सूसन और बाटला हाउस में जॉन अब्राहम के साथ हुमा की भूमिकाये मिल गई। इन भूमिकाओं में, नोरा फतेही ने, अपने अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया।


स्ट्रीट डांसर की मिया
अपनी नृत्य और अभिनय प्रतिभा के कारण निर्माताओं की नज़रों में आ चुकी, नोरा फतेही के लिए इस साल की शुरुआत बहुत अच्छी रही। वह रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी पाने में कामयाब हो गई। इस फिल्म में, नोरा फतेही की मिया की भूमिका काफी ख़ास थी। वह फिल्म में वरुण धवन की प्रेमिका के अलावा, हिन्दुस्तानी ग्रुप की प्रमुख डांसर थी। इस रोल में उन्हें अभिनय के अलावा बेहतरीन डांस मूव दिखाने का मौका मिला था। उन पर फिल्माया गया गर्मी गीत तो बेहद गर्म साबित हुआ था। स्ट्रीट डांसर में छा गई मिया !



भुज में भारत की जासूस !
अब, इस साल वह दूसरी बार अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करती नज़र आयेगी। नोरा फतेही, फिल्म  भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में पाकिस्तान में भारत की जासूस के किरदार में नजर आएँगी।फिल्म की कहानी १९७१ के भारत-पाक युद्ध के दौर की है। फिल्म के लिए नोरा ने एक्शन सीन्स के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ली है। इस भूमिका के लिए पहले परिणीती चोपड़ा को लिया गया था। इस भूमिका में, नोरा फतेही के लिए काफी मौके हैं।



पेरिस ओलम्पिया में
पिछले महीने, नोरा ने पेरिस के ओलंपिया में, पिंक फ़्लॉइड, द बीटल्स, जेनेट जैक्सन, मैडोना और टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। यह नोरा का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने दिलबर, साकी साकी, कमरिया और एक तो कम ज़िंदगानी जैसे गीतों पर अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । बताते हैं कि यह एक हॉउसफुल शो था, जिसमें भारत, मध्य पूर्व और मोरक्को के दर्शक आये हुए थे। नोरा ने अपने अल्बम  अंग्रेजी गीत पेपेटा और दिलबर का अरबी संस्करण भी गाया।

Thursday, 23 January 2020

जब Nora Fatehi ने किये २० रीटेक्स



जो नोरा फतेही की क्षमता के बारे में जानते हैं, उनके लिए यह विश्वास करना कठिन होगा कि नोरा ने रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी के इंट्रोडक्शन वाले डांस सीक्वंस में लगभग २० टेक्स लिए। नोरा, जो कि वरुण धवन के साथ फिल्म में लीडिंग लेडी की भूमिका में हैं, उन्हें पूरी इंडस्ट्री में उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। बाटला हॉउस के साकी-साकी और सत्यमेव जयते के दिलबर सॉन्ग जैसे बेहतरीन गाने देने के बाद इस बार वह स्ट्रीट डांसर में और बड़ा धमाका करने जा रही हैं।

फिल्म स्ट्रीट डांसर में उनका इंट्रोडक्ट्री डांस सीक्वंस है, जिसमें उन्होंने वरुण के साथ संवाद भी बोला है, और इसकी शूटिंग लंदन में पहले दिन ही हुई थी। नोरा कहती हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद रेमो सर ने बताया कि मैंने एक नया ही रिकॉर्ड बनाया है। अब तक किसी एक्टर को इस तरह के सीक्वेंस को शूट करने के लिए इतने रिटेक्स की जरूरत नहीं पड़ी है। और उस दिन जितने भी हार्ड ड्राइव वह लेके आये थे, सब मेरे शॉट्स से ही भर गए थे।

आज सभी को वह पसंद आ रहा है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। मुझे इस सीक्वंस के लिए एक महीने तक प्रैक्टिस करनी पड़ी थी। लेकिन लंदन जाने से एक हफ्ते पहले कोरियोग्राफी और डांस स्टाइल बदल दिया गया था अचानक। मैं भी हैरान थी. क्योंकि मेरी टीम फिल्म में द रॉयल्स बेहतरीन डांसर है और उन्हें अपना बेस्ट देना था और निसंदेह वह सभी बेहतरीन डांसर्स हैं भी।

रेमो सर ने मुझे कहा कि वह पूरे डांस सीक्वंस को सिंगल टेक में ओके करना चाहते हैं। लेकिन मैं मेंटली इस बात के लिए तैयार नहीं थी। इस डांस स्टाइल में आर्म्स और कोर स्ट्रेंथ चाहिए था। हालांकि मुझमें वह स्ट्रेंथ है, लेकिन इसके बावजूद मुझे अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ा। मेरे दिमाग में इस बात को लेकर डर था कि , मैं अटक जाऊंगी। चूँकि मैं नयी एक्टर हूँ, तो ऐसे भव्य सेट अप में काम करना आसान नहीं था। इस बात के प्रेशर में मैंने कई सारे रिटेक्स दिए। फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां तक कि मेरी पीठ और गर्दन में चोट भी आ गई थी। और सीन करने से पहले मैं फिज़ियोथेरेपी सेशंस ले रही थी। फिल्म स्ट्रीट डांसर २४ जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

Monday, 20 January 2020

Nora Fatehi साबित होगी Shraddha Kapoor के लिए चुनौती



भारत और पाकिस्तान के डांस ग्रुप्स के बीच प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में, श्रद्धा कपूर ने एक  पाकिस्तानी डांसर इनायत की भूमिका कर रही हैं।  रेमो डिसूज़ा की दूसरी डांस फिल्म एबीसीडी २ में वरुण धवन के डांस ग्रुप की डांसर श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के खिलाफ डांस मुक़ाबला करती नज़र आएंगी । इनायत की भूमिका में वह काफी कटीली और सेक्सी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के डांस  गीत के वीडियो में श्रद्धा कपूर धमाकेदार डांस करती नज़र आती हैं।  इसके बावजूद श्रद्धा कपूर को नोरा  फतेही से चुनौती मिलने जा रही है। हालाँकि, स्ट्रीट  डांसर में, श्रद्धा कपूर तेज़ डांस मूव करती है। लेकिन, नोरा फतेही की चुनौती गंभीर है। नोरा फतेही अच्छी डांसर हैं। उनके डांस नम्बरों की खासियत यह होती है कि उनके मूव सेक्सी भी होता है। ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। फिल्म के गर्मी गीत में वह अपने उत्तेजक अंग सञ्चालन से सचमुच गर्मी पैदा करती हैं। वह बात, श्रद्धा कपूर के इलीगल वेपन २.० में नहीं है। इसके अलावा, फिल्म में नोरा फतेही का किरदार मिया, वरुण धवन के सहेज का रोमांस है।  हालाँकि, ज़्यादातर फिल्मों में नोरा फतेही को डांस नंबर ही मिले। लेकिन, भारत और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में, उन्हें जैसे ही थोड़ा सा मौका मिला, उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा दी।  फिल्म स्ट्रीट डांसर में, अपनी रोमांटिक भूमिका से नोरा फतेही कुछ ऐसा ही कर सकती है।  कैसी विडम्बना है कि एबीसीडी २ में लॉरेन गॉटलिएब के डांस मूव से पिछड़ने वाली श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में भी सशक्त चुनौती पा रही है।

Saturday, 11 January 2020

अहमदाबाद काइट्स फेस्टिवल में Varun Dhawan, Shraddha Kapoor और Nora Fatehi ने उड़ाई पतंग







Wednesday, 8 January 2020

अब पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी करेगी Nora Fatehi


पिछले साल नवंबर में, परिणीति चोपड़ा ने तारीखों की समस्या के कारण भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया छोड़ दी थी। इस युद्ध ड्रामा फिल्म में. परिणीति चोपड़ा की पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी कर रही मुस्लिम लड़की की थी।  ज़ाहिर तौर पर यह भूमिका सशक्त थी और परिणीति इसे करना भी चाहती थी।

परिणीती चोपड़ा की बदल नोरा फतेही
अजय देवगन की स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका वाली १९७१ के भारत- पाकिस्तान युद्ध पर इस फिल्म में संजय दत्त, राणा डग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, आदि वास्तविक चरित्रों को कर रहे हैं।इस फिल्म की १५ दिन की शूटिंग अभी बाकी है।  अब इस फिल्म से नोरा फतेही को भी शामिल कर लिया गया है। वह फिल्म में परिणीति चौपडा की जगह लेंगी। वह इस फिल्म की शूटिंग १२ जनवरी से शुरू कर देंगी।

डांस ही नहीं अभिनय में भी फतेही
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के निर्माताओं की लम्बी सूचि में एक नाम टी-सीरीज के भूषण कुमार का भी है। नोरा फतेही भूषण कुमार की फिल्मों का नियमित चेहरा बन चुकी हैं। नोरा फतेही ने, निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते, बाटला हाउस और मरजावां जैसी फिल्मों को अपने तड़कते-भड़कते डांस नम्बरों से सुपरहिट बना दिया था। मरजावां से भूषण कुमार ने नोरा फतेही की प्रतिभा को परखा। नतीजे के तौर पर नोरा फतेही को फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में भूमिका मिली ही, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का हिस्सा भी बन गई।

स्ट्रीट डांसर में गर्मी
नोरा फतेही की पहचान उनके भड़कीले आइटम सांग के कारण तो है ही, उन्होंने बाटला हाउस में हुमा की भूमिका में अपने अभिनय से भी प्रभावित किया। रेमो फर्नॅंडेज़ निर्देशित फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में नोरा फतेही सेक्सी डांस मूव तो कर ही रही है, उनका वरुण धवन के साथ रोमांटिक एंगल भी बनाया गया है। इसका परिचय हालिया रिलीज़ गर्मी डांस नंबर से मिलता है।

Tuesday, 31 December 2019

कई भाषाओँ में Street Dancer 3D


एबीसीडी: एनीबॉडी कैन डांस सीरीज की तीसरी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी अगले साल रिलीज़ होने जा रही हैं। इस डांस फिल्म में वरुण धवन का साथएबीसीडी २ के बादएक बार फिर श्रद्दा कपूर दे रही हैं। पहले फिल्म में वरुण धवन के साथ कैटरीना कैफ को लिया जाना था। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में वरुण धवनश्रद्धा कपूरप्रभुदेवाशक्ति मोहन और नोरा फतेही के श्रेष्ठ नृत्य देखने को मिलेंगे। फिल्म में वरुण धवन और प्रभुदेवा तथा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच ज़बरदस्त नृत्य मुक़ाबला देखने को मिलेगा। फिल्म का बजट ७५ करोड़ बताया जा रहा है । खबर थी कि फिल्म के लिए वरुण धवन को ३३ करोड़ का पारिश्रमिक स्वीकृत हुआ है। इस फिल्म को जिस बड़े पैमाने पर बनाया गया हैआधुनिक डांस शैलियों का जैसा क्रेज भारत में हैउसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं का इरादा स्ट्रीट डांसर को हिंदी के अलावा दक्षिण भारत की कुछ भाषाओं में भी डब कर प्रदर्शित करने का है। सभी जानते हैं कि प्रभुदेवा की पहचान उनके तेज़ रफ़्तार और आश्चर्यजनक नृत्य प्रतिभा से है। कई तमिल हिट फिल्मो के नायकनिर्देशक और कोरियोग्राफर रहे प्रभुदेवा दक्षिण में काफी लोकप्रिय हैं तथा उनकी दक्षिण के दर्शकों के बीच पकड़ है। इसे देखते हुए भी दबंग ३ को तीन भाषाओं हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म २४ जनवरी २०२० को पूरे देश में रिलीज़ होगी।

Friday, 27 December 2019

Varun Dhawan and Nora Fatehi launch the song 'Garmi' in style



Varun Dhawan and Nora Fatehi's song Garmi from Street Dancer 3D which was launched on Wednesday is already trending on Number 1 on YouTube.

Varun and Nora launched the song in style coming out of  swanky car, showcasing their dance moves. It was the first ever song launch that happened underground.

The two literally set the stage on fire with their sizzling chemistry and hot moves.

'Street Dancer 3D' produced by Bhushan Kumar, Divya Khosla Kumar, Krishan Kumar, and Lizelle D’Souza, directed by Remo D’Souza, starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhudeva & Nora Fatehi releases on 24th January 2020.

Friday, 20 December 2019

फैन्स की भीड़ में घिरी अभिनेत्री Nora Fatehi



अभिनेत्री नोरा फतेही हालही में अपनी आगामी फिल्म "स्ट्रीट डांसर ३डी" के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी। इस ट्रेलर लॉन्च के लिए नोरा के फैन्स ने उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी तादात में थियेटर के अंदर तथा बाहर पहुंचे थे। फैन्स की भीड़ देखते ही समझ आ रही थी की फैन्स बड़ी संख्या में आये है । भीड़ को देखते हुए नोरा के साथ कई गार्ड्स उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद नोरा फैन्स की इस भीड़ के बीच घिर गयी। हर फैन अपनी पसंदीदा कलाकार को अपने साथ कैमरे में कैद करने की कोशिश में था , हर कोई सेल्फी ले रहा था , नोरा ने भी फैन्स को नाराज नहीं किया और उन्होंने बिना दिक्कत फैन्स के साथ सेल्फी खिचवाई।

Monday, 28 October 2019

Nora Fatehi कहे प्यार दो, Rakul Preet की हैया हो, क्या दर्शक कहेगा Marjaavaan


भूषण कुमार, कृषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवानी जैसे निर्माताओं की फौज द्वारा अ वायलेंट ड्रामेटिक लव स्टोरी बताई जा रही, निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां का गीत प्यार लो प्यार दो ९ अक्टूबर को इन्टरनेट से वायरल हुआ था। यह गीत आइटम सॉंग्स की पसंदीदा डांसर नोरा फतेही पर फिल्माया गया था। इस गीत में सिद्दार्थ मल्होत्रा का टपोरी चरित्र भी किक बॉक्सिंग के कटघरे के बाहर नज़र आता है। फिल्म जांबाज़ के प्यार दो प्यार लो गीत को रीक्रिएट किये इस गीत को अब तक ५.९८ करोड़ से अधिक दर्शक देख चुके हैं।



इसके १७ दिनों बाद, फिल्म का एक अन्य गीत हैया हो रिलीज़ हुआ। इस गीत को, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारा सुतारिया के साथ दूसरी नायिका राकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है। इस गीत के विडियो में राकुल के साथ सिद्दार्थ और तारा के चरित्र भी नज़र आते है। गीत को देखते समय रेखा की कोठेवाली की भूमिका वाली फिल्मों की याद आ जाती हैं। लेकिन, साथ ही, राकुल के इस गीत के सामने नोरा फतेही का प्यार लो प्यार दो गीत फीका भी लगने लगता है। राकुल अपने डांस से ही नहीं, सेक्स अपील से भी फिल्म को दर्शकों के लिए दर्शनीय बना देती हैं। इस गीत को दो दिनों के अन्दर ६४.५८ करोड़ लोग देख चुके हैं। 


कहने का मतलब यह कि नोरा फतेही का प्यार लो प्यार दो और राकुल प्रीत सिंह का हैया हो दर्शकों के पसंदीदा गीत बन चुके हैं। यह दो गीत दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कैटेलिस्ट का काम कर सकते हैं। मगर सवाल यह है कि राकुल और नोरा में बाज़ी कौन मारेगी ? हैया हो जीतेगा या प्यार लो प्यार दो ?


नोरा फतेही के प्यार लो गीत में अब वह ताज़गी नहीं, जो कभी कमरिया और दिलबर दिलबर गीतों में थी। इस लिहाज़ से राकुल प्रीत बाज़ी मारती लगती हैं। 

Monday, 15 July 2019

फिल्म Batla House में Nora Faterhi का आइटम O SAKI SAKI रिलीज़

Saturday, 13 July 2019

John Abraham की Batla House की साक़ी Nora Fatehi


ईद में रिलीज़, सलमान खान की फिल्म भारत में सुसन की भूमिका करने के बाद, नोरा फतेही ने एक बार फिर आइटम सांग की सैंडल पहन ली हैं। वह जॉन अब्राहम की, १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म बाटला हाउस में एक आइटम सांग साकी साकी रे कर रही हैं।

जॉन अब्राहम के साथ रॉकी हैंडसम फिल्म कर चुकी, नोरा फतेही ने, पिछले साल रिलीज़ फिल्म  सत्यमेव जयते को अपने आइटम सांग दिलबर दिलबर के ज़रिये सुर्ख़ियों में ला दिया था।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने रिलीज़ होने के बावजूद सत्यमेव जयते ने ज़्यादा कारोबार किया था।

यही कारण है कि निर्माता जॉन अब्राहम को नोरा फतेही लकी चेहरा लगी।  बाटला हाउस का आइटम साकी साकी इसी का नतीजा है।

यह गीत २००४ में रिलीज़, संजय दत्त और अनिल कपूर की एक्शन फिल्म मुसाफिर के साकी साकी रे गीत के रिक्रिएशन है। मुसाफिर में, इस साकी गीत को संजय दत्त के साथ कोएना मित्रा पर फिल्माया गया था।

सत्यमेव जयते के दिलबर की तरह, बाटला हाउस का साकी साकी आइटम भी किसी भीड़ के मनोरंजन के लिए क्या जा रहा है।  कोएना मित्रा ने मुसाफिर के तेज़ रफ़्तार साकी में उतना ही तेज़ डांस किया था।

नोरा फतेही के प्रशंसकों की निगाहें अब नोरा फतेही पर टिकी होंगी कि वह अपनी कमरिया के अद्भुत सञ्चालन से कितने ज़्यादा दर्शकों को दिलबर  बना सकती हैं ! 

Monday, 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़ होगा।

एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।

इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा पाटनी (Disha Patani) ?

आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं।  इसलिए, ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।

इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़ से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा। 

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।  


मधुर भंडारकर  के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान  ! - क्लिक करें 

Sunday, 24 February 2019

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस फिल्म में नोरा फतेही


अपने पिछले साल के दो हिट नम्बरों दिलबर दिलबर और कमरिया से, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुकी डांसर एक्ट्रेस नोरा फतेही, फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में, फिल्म की नायिका श्रद्धा कपूर के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है। खास तौर पर, इस डांसिंग फिल्म के डांस सीक्वेंस में।


सूत्रों की माने तो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म में, पाकिस्तान की डांस टीम की सदस्य बनी है। स्ट्रीट डांसर ३ में नोरा फतेही की भूमिका के बारे में कुछ  ख़ास जानकारी नहीं है।  बस इतना ही पता चला है कि उनका किरदार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के किरदारों को चुनौती देने वाला है।


नोरा फतेही भी सिर्फ इतना बताती हैं, "पहली बारइस फिल्म में मेरी भूमिका ५ मिनट से ज़्यादा की है। इस भूमिका में मैं डांस भी करूंगी और अभिनय से भी चुनौती दूंगी।"

अभिनय के लिहाज़ से तो श्रद्धा कपूर को, नोरा फतेही चुनौती नहीं साबित हो सकती, क्योंकि, भाषा की समस्या आड़े आती है। लेकिन, जहाँ तक डांस की बात हैं, श्रद्धा  कपूर पर नोरा फतेही भारी पड़ने जा रही हैं।


श्रद्धा कपूर ने इससे पहले कोई खालिस डांस फिल्म नहीं की है।  एबीसीडी २ में, वह एक डांसर की भूमिका में थी। लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर के पल्ले जटिल डांस दृश्य नहीं आये थे। एक समय तो उन्हें मूवमेंट करते समय चोटिल होते दिखाया गया था। उस समय, कठिन डांस स्टेप्स लॉरेन गॉटलिएब कर रही थी।


अब स्ट्रीट डांसर ३ में, श्रद्धा कपूर को खुद की नृत्य क्षमता पर निर्भर रहना होगा।  उन्हें अपने डांस स्टेप्स पर कड़ी मेहनत करनी होगी।  क्योंकि, अब श्रद्धा कपूर का पाला नोरा फतेही जैसी सशक्त नृत्यांगना से पड़ा है।  

Friday, 8 February 2019

टी-सीरीज के साथ नोरा फतेही की फ़िल्में


म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की दो फिल्मों सत्यमेव जयते और स्त्री के गीतों दिलबर दिलबर और कमरिया में अपने बेले डांसिंग के द्वारा हिट बनाने के बाद, मोरक्कन ब्यूटी नोरा फतेही, टी-सीरीज की स्थाई आइटम गर्ल बन गई लगती है। खबर है कि आने वाले समय में  रिलीज़ होने वाले टी-सीरीज के तमाम म्यूजिक वीडियोस में नोरा फतेही ही कमर हिलाती नज़र आएँगी।


प्रतिभाशाली नोरा फतेही
इतना ही नहीं, वह टी- सीरीज के प्रोडक्शन की कुछ फिल्मों में भी भूमिका कराती नज़र आने वाली हैं । टी-सीरीज के भूषण कुमार कहते हैं, “नोरा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं । उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिलबर दिलबर गीत के अलावा इसके पहले के गीतों से दिया है । हम, नोरा को अपने प्रोडक्शन से जोड़ कर खुश हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट के इंतज़ार में हैं ।


भारत और स्ट्रीट डांसर ३ में !
नोरा फतेही, टी-सीरीज के प्रोडक्शन या कोप्रोडक्शन की जिन आगामी फिल्मों में नज़र आएँगी, उनमे सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत उल्लेखनीय हैं । इसके अलावा, नोरा फतेही को, रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित सबसे महँगी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में भी, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ शामिल कर लिया गया है ।


टी-सीरीज के साथ श्रेष्ठ
अपने करियर के इस ऊंचाइयों पर पहुँचने से खुश नोरा फतेही कहती हैं, “यह मेरा सबसे उत्तेजनापूर्ण समय है । लोग मेरी प्रतिभा को नोटिस करने लगे हैं । मैं भारतीय फिल्म उद्योग के शानदार लोगों के साथ काम कर रही हूँ । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मैंने उपलब्धियां हासिल की हैं । जबसे मैंने टी-सीरीज के साथ काम शुरू किया है, मेरे लिए सफलता लाने वाला सहकार है ।


बड़े प्रोजेक्ट
टी-सीरीज ने, नोरा फतेही को अपने आगामी म्यूजिक विडियो और फिल्मों के लिए अनुबंधित कर लिया है । अब वह टी-सीरीज के बड़े प्रोजेक्ट में ही काम करेंगी । नोरा कहती है, “मैं बॉलीवुड में अपने काम और अपना नाम बनाने को लेकर समर्पित हूँ । मैं अपना श्रेष्ठ देने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी ।


दबंग ३ में भी करीना कपूर का आइटम नंबर-  क्लिक करें 

Monday, 4 February 2019

रूल ब्रेकर हैं एबीसीडी ३ के वरुण धवन (Varun Dhawan)


निर्माता टी-सीरीज और लिज़ेल रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ का पोस्टर जारी करते हुए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान किया गया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “यह हमारा पहला कदम है । क्या आप, इस ८ नवम्बर नियम तोड़ने को तैयार हो ! #3IsComing ।  

इस सन्देश से साफ़ है कि श्रद्धा कपूर ने अपनी डांस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन (Varun Dhawan) की एक डांस मुद्रा डाली है । खबर है कि इस डांस मूव को करते समय, वरुण धवन के घुटनों में चोट आई है । इस पोस्टर से यह भी साफ़ है कि फिल्म ८ नवम्बर को रिलीज़ होगी । फिल्म के पोस्टर के साथ श्रद्धा का हैशटैग में 3 इज कमिंग लिखने का मतलब है कि एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म आ रही है ।

यहाँ बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा (Remo D'souza) की पहली डांस फिल्म एबीसीडी (२०१३) को बड़ी सफलता मिलने के बाद, फिल्म का सीक्वल एबीसीडी २ (२०१५) बनाया गया । इस सीक्वल फिल्म में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को लिया गया था ।


अब जबकि फिल्म का तीसरा हिस्सा बनाया जा रहा है तो इसमे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ है । लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर का आना बदल के तौर पर था । रेमो डिसूज़ा इस भूमिका के लिए कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे । लेकिन, भारत की शूटिंग के कारण, कैटरीना कैफ ने यह फिल्म छोड़ दी और श्रद्धा कपूर आ गई ।

एबीसीडी २ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर डांस प्रतियोगिता जीतने के लिए अपना डांस ग्रुप बनाते हैं । यानि यह दोनों एक ही डांस ग्रुप के सदस्य थे । लेकिन, एबीसीडी ३ में, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अलग अलग टीमों में होंगे । वास्तविकता तो यह है कि श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी डांस टीम की सदस्य बनी है । उनकी और वरुण धवन की टीम का फाइनल मुकाबला होता है ।

श्रद्धा कपूर ने, अपनी इस भूमिका के लिए पांच तरह के डांस फॉर्म एफ्रो, क्रम्प, लॉकिंग और पॉपपिंग, टूटिंग और एनीमेशन तथा अर्बन का प्रशिक्षण ले रही हैं । फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग लंदन में होगी। 

फिल्म में, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस मुकाबले की भी खबर है । अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और प्रभुदेवा (Prabhudeva) भी अहम् भूमिका में हैं ।

 अब '८३ का बाप बनेगा बेटा -   क्लिक करें 

Thursday, 13 December 2018

कैटरीना कैफ का हुस्न परचम, बौने शाहरुख़ खान ?


बॉलीवुड के खान अभिनेता, ग्लैमरस अभिनेत्रियों के आइटम के सहारे लग गए लगते हैं।

सलमान खान के साथ शाहरुख़ खान की इश्कबाज़ी
शाहरुख़ खान की, आगामी २१ दिसंबर को  रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में, कटरीना काफी का आइटम गीत हुस्न परचम अपना परचम फहरा रहा है।  इस फिल्म के दो गीत मेरा नाम तू  और इश्कबाज़ी रिलीज़ हो चुके हैं। मेरा नाम तू शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था।  इश्कबाज़ी में शाहरुख़ खान के डांस को देख रहे सलमान खान नज़र आ रहे थे ।


कैटरीना कैफ के आइटम का परचम
इसके बावजूद जीरो को  अपेक्षाकृत गरमी नहीं मिली।  इसलिए अब इस तीसरे गीत को रिलीज़ किया गया है।  अजय-अतुल की धुन पर तैयार इस आइटम में कैटरीना कैफ का डांस को धमाकेदार है।  क्या कैटरीना कैफ के गीत के बाद जीरो को धमाकेदार ओपनिंग लेने में मदद मिलेगी२१ दिसंबर को इसका पता लग जाएगा।


कैटरीना से पहले रईस में सनी लियॉन
मगर, क्या इससे साबित नहीं होता कि शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों में किसी आइटम के मोहताज हो रहे हैं।  दिलवाले और फैन की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में, १९८० में रिलीज़ फिल्म क़ुरबानी के लैला मैं लैला  का रीमिक्स कर, सनी लियॉन और शाहरुख़ खान पर फिल्माया गया था।  जब हैरी मेट सेजल मे कोई  आइटम नहीं था।  मगर फिल्म फ्लॉप थी।


रेस ३ में जैक्विलिन का आइटम 
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों के लिए आइटम सांग की ज़रुरत महसूस होने लगी है।  सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में स्वाग से स्वागत गीत का अरैबिक वर्शन लिया गया था।  रेस सीरीज की फिल्मों के गीत हमेशा ही आइटमनुमा रहे हैं।  इस सीरीज तीसरी फिल्म रेस ३ भी अपवाद नहीं है। इस फिल्म के हीरिये गीत में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ पोल डांसिंग कर रही थी।


मंज़ूरे खुदा और सुरैया
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अंग्रेज़ों के जमाने के डाकुओं पर फिल्म थी।  इस फिल्म ने दर्शकों को कैटरीना कैफ के सहारे ठगा था।  फिल्म के प्रचार में कैटरीना कैफ को शामिल किया गया था।  जबकि वह फिल्म में सिर्फ दो आइटम सांग मंज़ूरे खुदा और सुरैया कर रही थी।  कहते  हैं कि  कैटरीना कैफ को सिर्फ आइटम सांग के लिए  गया था।


भारत में नोरा फतेही का आइटम !
यह सिलसिला रुकने वाला नहीं।  सलमान  खान की आगामी फिल्म भारत में कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी और नोरा फतेही को भी लिया  गया है।  यह तीनों अभिनेत्रियां नृत्य प्रतिभा रखने वाली अभिनेत्रियां हैं। कैटरीना कैफ ने तो कई फिल्मों में आइटम सांग किये हैं।  नोरा फतेही की पहचान ही, उनके आइटम सांग्स के कारण बनी है। इस साल उनके  फिल्म स्त्री और सत्यमेव जयते के आइटम सांग काफी पॉपुलर हुए थे। कोई संदेह नहीं अगर भारत में भी कैटरीना कैफ या नोरा फतेही आइटम करती नज़र आ जाएँ।

एक उद्योगपति की बेटी की शादी में बॉलीवुड सितारे -क्लिक करें