Showing posts with label Item Song. Show all posts
Showing posts with label Item Song. Show all posts

Friday 1 November 2019

हास्य और थ्रिल के लिए रीक्रिएशन !


अक्षय कुमार की दिवाली पर रिलीज़ फिल्म हाउसफुल ४ कोसिनेमाघरों में प्री-दिवाली मंदी का सामना नहीं करना पड़ा। इसका कारण फिल्म का कॉमेडी जॉनर और सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म होना तो था ही, इसके गीतों का भी बड़ा हाथ था, जो फिल्म की रिलीज़ से काफी पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे थे। दर्शकों को ख़ास आकर्षित कर सका फिल्म का एक रिक्रिएट आइटम सांग भूत आजा, जो १९७७ की धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म चाचा भतीजा से लिया गया था । इस रिक्रिएट गीत ने दर्शकों को अपना पेट पकड़ कर हंसने  पर मज़बूर कर दिया। यह किसी फिल्म में रिक्रिएट आइटम सांग का सबसे अनोखा उपयोग था।

सस्पेंस थ्रिलर आइटम
अनोखे उपयोग के लिहाज़ से८ नवंबर को रिलीज़ हो रही थ्रिलर ड्रामा फिल्म बाईपास रोड का सो गया ये जहाँ गीत भी है। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की १९८८ में रिलीज़ फिल्म तेज़ाब के नील नितिन मुकेश के पिता नितिन मुकेश के गाये इस गीत के रिक्रिएशन फिल्म में सस्पेंस पैदा करता है। इस गीत देखते समय भी दर्शकों के सस्पेंस के थ्रिल में इज़ाफ़ा होगा।

खालिस आइटम
जहाँ हाउसफुल ४ और बाईपास रोड में पुराने गीतों को हास्य और थ्रिल पैदा करने के लिए रिक्रिएट किया गया है, वही आगामी दो फिल्मों में पुराने गीतों को सिर्फ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रिक्रिएट किया गया है।  फिल्म निर्माता निखिल अडवाणी और निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने अपनी पिछली फिल्मों में पुराने गीतों के आइटम के इस्तेमाल की सफलता से  उत्साहित हो कर फिल्म मरजावां में श्रीदेवी, फ़िरोज़ खान और अनिल कपूर की फिल्म जांबाज़  के प्यार दो प्यार लो गीत को रिक्रिएट कर, मिलाप ज़वेरी की प्रिय आइटम गर्ल नोरा फतेही पर ही फिल्माया गया है।

हट कर खालिस आइटम
निर्देशक अनीस बज़्मीमुबारकां के दो साल बाद फिल्म पागलपंथी से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के  पोस्टर और ट्रेलर फिल्म को दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मज़बूर करने वाली साबित करते है। अनीस बज़्मी को भी आइटम सांग से परहेज नहीं। उन्होंने पागलपंथी के लिए सलमान खान की १९९८ में रिलीज़ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के तुम पर हम हैं अटके गीत को रिक्रिएट करवाया है। इस रीक्रिएशन को अनीस शैली में फिल्म के नायक और नायिका जॉन अब्राहम और इलीना डिक्रूज़ पर फिल्माया गया है। लेकिन, डांस स्टेप्स कॉमेडी पैदा करने वाले हैं।

डांस प्रतियोगिता में
टिप्स के मालिक रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी  की बतौर निर्देशक पहली फिल्म पंजाबी पृष्ठभूमि पर डांस फिल्म भांगड़ा पा ले को सनी कौशल, रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगांवकर की छोटी स्टारकास्ट के साथ बनाया । लेकिन, फिल्म का टाइटल और एक गीत सलमान खान और शाहरुख खान की बड़ी हिट फिल्म करण अर्जुन के गीत भांगड़ा पा ले से लिया। उन्होंने, अपनी फिल्म में इस गीत को भांगड़ा डांस प्रतियोगिता में उपयोग भी किया है।

Sunday 25 August 2019

Prabhas बने Jacqueline Fernandez के बैड बॉय


बहुत दिनों से चर्चा थी कि फिल्म साहो मेंश्रद्धा कपूर के साथ प्रभास के रोमांटिक नंबर साइको सैयां के बादफिल्म में एक आइटम सांग भी रखा जाएगा। यह भी बताया गया था कि इस आइटम सांग को प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ करेंगी। इस गीत के फिल्मांकन के लिए श्रीलंका सुंदरी ऑस्ट्रिया पहुँच भी गई थी । दरअसलश्रद्धा कपूर और जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ के प्रभास के साथ दोनों गीतों का फिल्मांकन एक लोकेशन ट्रिओल ऑस्ट्रिया में किया गया है। पहलेश्रद्धा कपूर वाले गीत की शूटिंग हुईउसके बाद जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ के गीत का फिल्मांकन किया गया।  इसके बाद से ही इस गीत का इंतज़ार लगा था। एक महीना लम्बा यह इंतज़ार १८ अगस्त को ख़त्म हो गया । हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो मेंफिल्म साहो के ट्रेलर और इस आइटम गीत की रिलीज़ का कार्यक्रम आयोजित हुआ । साहो के ट्रेलर और गीत की रिलीज़भारतीय सिनेमा के इतिहास की विशाल पैमाने पर की गई सबसे बड़ी रिलीज़ थी । इस मौके पर प्रभास और श्रद्धा कपूर सहित फिल्म की तमाम स्टारकास्ट मौजूद थी । फिल्म के ट्रेलर और आइटम गीत बैड बॉय की झलक देख कर हीमौजूद एक लाख दर्शक ख़ुशी से पागल हो गए । उन्होंनेजैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ पर फिल्माए गएइस आइटम का सीटियाँ बजा कर स्वागत किया । यह एक पार्टी गीत है । कदम थिरकाने वाला । अब यह ३० अगस्त का दिन बतायेगा कि यह आइटम गीत फिल्म के लिए कितने ज्यादा दर्शक आकर्षित कर पाता है या नहीं !

Saturday 13 July 2019

John Abraham की Batla House की साक़ी Nora Fatehi


ईद में रिलीज़, सलमान खान की फिल्म भारत में सुसन की भूमिका करने के बाद, नोरा फतेही ने एक बार फिर आइटम सांग की सैंडल पहन ली हैं। वह जॉन अब्राहम की, १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म बाटला हाउस में एक आइटम सांग साकी साकी रे कर रही हैं।

जॉन अब्राहम के साथ रॉकी हैंडसम फिल्म कर चुकी, नोरा फतेही ने, पिछले साल रिलीज़ फिल्म  सत्यमेव जयते को अपने आइटम सांग दिलबर दिलबर के ज़रिये सुर्ख़ियों में ला दिया था।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने रिलीज़ होने के बावजूद सत्यमेव जयते ने ज़्यादा कारोबार किया था।

यही कारण है कि निर्माता जॉन अब्राहम को नोरा फतेही लकी चेहरा लगी।  बाटला हाउस का आइटम साकी साकी इसी का नतीजा है।

यह गीत २००४ में रिलीज़, संजय दत्त और अनिल कपूर की एक्शन फिल्म मुसाफिर के साकी साकी रे गीत के रिक्रिएशन है। मुसाफिर में, इस साकी गीत को संजय दत्त के साथ कोएना मित्रा पर फिल्माया गया था।

सत्यमेव जयते के दिलबर की तरह, बाटला हाउस का साकी साकी आइटम भी किसी भीड़ के मनोरंजन के लिए क्या जा रहा है।  कोएना मित्रा ने मुसाफिर के तेज़ रफ़्तार साकी में उतना ही तेज़ डांस किया था।

नोरा फतेही के प्रशंसकों की निगाहें अब नोरा फतेही पर टिकी होंगी कि वह अपनी कमरिया के अद्भुत सञ्चालन से कितने ज़्यादा दर्शकों को दिलबर  बना सकती हैं !