Showing posts with label आइटम सॉंग. Show all posts
Showing posts with label आइटम सॉंग. Show all posts

Saturday, 13 July 2019

Siddharth Malhotra के लिए Zilla Hilela !


लम्बे समय से रुकी, मगर अब २ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ज़बरिया जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। लेकिन, यह चर्चा   हसी तो फसी के पांच साल बाद बन रही परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को लेकर नहीं है।  बिहार की कुख्यात पकडुआ शादी पर, निर्देशक प्रशांत सिंह की फिल्म जबरिया जोड़ी की चर्चा भोजपुरी लहजे वाले आइटम गीत जिल्ला हिलेला के कारण हो रही है। इस तेज़ रफ़्तार गीत में एली एवरम के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मस्त कमर हिला रहे हैं। उनका यह अंदाज़ प्रशंसकों को पसंद भी आ रहा है।  क्या इस इकलौते जिल्ला हिलेला के बूते पर सिद्धार्थ मल्होत्रा देश के ज़िले हिलाने जा रहे हैं ?

कंगना रानौत और राजकुमार राव का आइटम
अभी यह तय होना है कि आइटम सांग से कोई फ्लॉप एक्टर भी सफल हो सकता है।  लेकिन, इस समय कम बजट की फिल्मों में भी आइटम सांग रखे जाने का क्रेज हैं। एकता कपूर और कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या बेतहाशा विवादित हो चुकी है। पत्रकार, कंगना रनौत के वहिष्कार का फैसला कर चुके हैं। लेकिन, फिल्म दर्शकों के जेहन में फंस चुकी है। इस फिल्म में भी कंगना रनौत और राजकुमार राव बखरा आइटम गीत में फिल्म की थीम को दिखाते लग रहे है। यह गीत दिलचस्पी पैदा करता है।

सनी लीओन का क्रेजी हबीबी  
जब राजकुमार राव और कंगना रनौत क्रेजी हो सकते हैं तो दिलजीत दोसांझ क्यों पीछे रहे ! उनकी कृति सेनन और वरुण शर्मा के साथ कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला काफी समय से रिलीज़ का इंतज़ार कर रही थी। अब यह फिल्म २६ जुलाई को पूरे देश में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को, कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या से भिड़ना है। ऐसे में उनके लिए भी एक अदद आइटम सांग ज़रूरी था। अब यह आइटम सांग क्रेजी हबीबी देसी मुंडा के तौर पर दर्शकों के सामने है। गुरु रंधावा के गाये इस आइटम को सनी लियॉन, दिलजीत  दोसांझ और वरुण शर्मा पार्टी सांग के तौर पर कर  रहे हैं।

ऋषि कपूर की फिल्म सनी लियॉन का आइटम
फिल्म झूठा कहीं का से, बीमारी के बाद, ऋषि कपूर की वापसी हो रही है । इस फिल्म में सनी सिंह और ओमकार कपूर बिगड़े बच्चे बने हैं । ऋषि कपूर ने सनी सिंह के पिता की भूमिका की है । इस फिल्म में भी ओमकार कपूर और सनी सिंह के साथ जलपरी बनी सनी लियॉन का आइटम सांग फंक लव रखा गया है ।  

साहो का आइटम
ठहरिये ! अभी आइटम बाकी है दोस्त।  यह आइटम एक बड़ी फिल्म साहो में १५ अगस्त देखने को मिलेगा।  इस आइटम सांग को प्रभाष के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ कर रही होंगी। अभी इस गीत के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।  साहो के साथ, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और अक्षय कुमार की मिशन मंगल भी रिलीज़ हो रही है।  कोई शक नहीं अगर बाटला हाउस में कोई आइटम सांग देखने को मिले।

Thursday, 9 May 2019

Dabangg 3 में अब मुन्नी नहीं मुन्ना बदनाम होगा


इतना तय हो गया है कि सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) में आइटम नंबर होगा। यह आइटम नंबर पहली दबंग का आइटम सांग (Item Song) मुन्नी बदनाम हुई ही होगा।

लेकिन, इस आइटम सांग कोपूर्व भाभी और फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान (Arbaaz Khan)की तलाक़शुदा मलाइका अरोरा (Malaika Arora) नहीं कर रही होंगी।

पुरानी भाभी से सलमान खान खासे नाराज़ हैं। वह इस लिए नाराज़ नहीं कि मलाइका (Malaika Arora) ने उनके भाई से तलाक़ ले कर, भाभी का दर्जा खो दिया है। बल्कि, सलमान खान (Salman Khan) इसलिए नाराज़ हैं कि मलाइका अरोरा सरेआम अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रोमांस कर रही है। यह जोड़ा कभी  किसी देश और कभी किसी देश, बीच-रोमांस (Beach- romance) करता नज़र आता है।

इसी नाराज़गी का  नतीज़ा है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) की हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री (No Entry) की सीक्वल फिल्म को सलमान खान ने इंकार कर दिया है।

इसी कारण से, दबंग ३ (Dabangg 3) में मलाइका अरोरा (Malaika Arora) मुन्नी बदनाम नहीं कर रही हैं ।


तब दबंग ३ में कौन मुन्नी बदनाम हो रही होगी ? दरअसल, दबंग ३ में अब मुन्नी नहीं, मुन्ना बदनाम होगा । जी हाँ, दबंग (Dabangg) का मुन्नी बदनाम हुई गीत, दबंग ३ (Dabangg 3) में मुन्ना बदनाम हुआ बन चुका है । अब इस गीत पर सलमान खान (Salman Khan) डांस करते नज़र आयेंगे ।

दबंग के मुन्नी बदनाम गीत में देवर-भाभी की जुगल-बंदी खूब रंग लाई थी । सलमान खान (Salman Khan) ने खूब मस्त डांस किया था । अब सलमान खान (Salman Khan) के कन्धों पर भाभी का भी जिम्मा है ।

क्या सलमान खान (Salman Khan) का मुन्ना बदनाम हुआ, वह रंग जमा पायेगा कि मुन्नी की बदनामी का रंग फीका पड़ जायेगा !

फिलहाल तो गीत लेखक को, मुन्नी बदनाम हुई के बोलों को मुन्ना बदनाम हुआ में फिट बैठाने के लिए कहा गया है । 

हॉलीवुड फिल्म में दिल्ली की अनीशा मधोक - क्लिक करें 

Friday, 8 February 2019

टी-सीरीज के साथ नोरा फतेही की फ़िल्में


म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज की दो फिल्मों सत्यमेव जयते और स्त्री के गीतों दिलबर दिलबर और कमरिया में अपने बेले डांसिंग के द्वारा हिट बनाने के बाद, मोरक्कन ब्यूटी नोरा फतेही, टी-सीरीज की स्थाई आइटम गर्ल बन गई लगती है। खबर है कि आने वाले समय में  रिलीज़ होने वाले टी-सीरीज के तमाम म्यूजिक वीडियोस में नोरा फतेही ही कमर हिलाती नज़र आएँगी।


प्रतिभाशाली नोरा फतेही
इतना ही नहीं, वह टी- सीरीज के प्रोडक्शन की कुछ फिल्मों में भी भूमिका कराती नज़र आने वाली हैं । टी-सीरीज के भूषण कुमार कहते हैं, “नोरा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं । उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिलबर दिलबर गीत के अलावा इसके पहले के गीतों से दिया है । हम, नोरा को अपने प्रोडक्शन से जोड़ कर खुश हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट के इंतज़ार में हैं ।


भारत और स्ट्रीट डांसर ३ में !
नोरा फतेही, टी-सीरीज के प्रोडक्शन या कोप्रोडक्शन की जिन आगामी फिल्मों में नज़र आएँगी, उनमे सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत उल्लेखनीय हैं । इसके अलावा, नोरा फतेही को, रेमो डिसूजा की डांस पर आधारित सबसे महँगी फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में भी, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ शामिल कर लिया गया है ।


टी-सीरीज के साथ श्रेष्ठ
अपने करियर के इस ऊंचाइयों पर पहुँचने से खुश नोरा फतेही कहती हैं, “यह मेरा सबसे उत्तेजनापूर्ण समय है । लोग मेरी प्रतिभा को नोटिस करने लगे हैं । मैं भारतीय फिल्म उद्योग के शानदार लोगों के साथ काम कर रही हूँ । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मैंने उपलब्धियां हासिल की हैं । जबसे मैंने टी-सीरीज के साथ काम शुरू किया है, मेरे लिए सफलता लाने वाला सहकार है ।


बड़े प्रोजेक्ट
टी-सीरीज ने, नोरा फतेही को अपने आगामी म्यूजिक विडियो और फिल्मों के लिए अनुबंधित कर लिया है । अब वह टी-सीरीज के बड़े प्रोजेक्ट में ही काम करेंगी । नोरा कहती है, “मैं बॉलीवुड में अपने काम और अपना नाम बनाने को लेकर समर्पित हूँ । मैं अपना श्रेष्ठ देने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी ।


दबंग ३ में भी करीना कपूर का आइटम नंबर-  क्लिक करें 

दबंग ३ में भी करीना कपूर का आइटम नंबर


सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म दबंग की तीसरी फिल्म दबंग ३ की, अगले तीन चार महीनों में शूटिंग शुरू होने की खबर है। इस फिल्म सेकरैक्टर एक्टर और दबंग (२०१०) में सोनाक्षी सिन्हा के पिता की भूमिका कर चुके महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामि मांजरेकर का हिंदी फिल्म  डेब्यू हो रहा है । दबंग ३ के यही तीन एक्टर फाइनल कर लिए गए हैं।


और एक आइटम गर्ल !
इनके अलावा एक आइटम गर्ल के भी फाइनल कर लिए जाने की खबर है। यह है करीना कपूर खान। करीना कपूर खान, एक बार फिर दबंग फ्रैंचाइज़ी की फिल्म में आइटम करेंगी। करीना ने, २०१२ में रिलीज़ फिल्म दबंग २ (२०१२) में एक आइटम सांग किया था।


सेक्सी फेविकोल से
फेविकोल से मुखड़े  वाले इस गीत को काफी सेक्सी माना गया था।  फेविकोल से गीत में, करीना कपूर के कामुक हावभाव चर्चित भी हुए थे और उनकी आलोचना भी हुई थी। अब, जबकि करीना कपूर  दूसरी बार आइटम सांग करने जा रही हैं तो यह सोचा जाना स्वाभाविक है कि क्या दबंग ३ का यह आइटम सांग भी दबंग २ के फेविकोल से गीत की तरह सेक्सी होगा ?  क्या करीना कपूर एक बार फिर कामुक नज़र आएंगी ?


३८ की करीना के कामुक ठुमके !
लेकिन, अरब सागर में हजारों-लाखों ज्वार भाटे आ चुके हैं।  जिस  समय, दबंग २ मे करीना कपूर ने फेविकोल से आइटम किया था, उस समय करीना कपूर ३१ साल की थी। उस समय वह सिर्फ करीना कपूर थी।  दबंग २ की रिलीज़ से ६५ दिन पहले, करीना कपूर के नाम के साथ खान जुड़ गया।  अब वह एक बच्चे की माँ बन चुकी हैं। इस समय वह ३८ साल की हैं।  दबंग ३ रिलीज़ होने तक वह ३९ की हो जाएंगी।


करीना के फेविकोल से जुड़ेंगे दर्शक ?
क्या शादीशुदा और एक बच्चे की ३९ साल की माँ में दर्शकों को सेक्स अपील मिलेगी ? क्या करीना कपूर खान की कामुकता पर दर्शक उह ला ला करेगा ?  जवाब दबंग ३ में करीना कपूर खान का आइटम नंबर ही अच्छी तरह से दे पायेगा ?

Thursday, 6 December 2018

सिम्बा का रीमिक्स आइटम सांग 'आँख मारे'




फिल्म २.० ने पार किये ५०० करोड़ !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 7 September 2018

अब आइटम गर्ल नहीं पटाखा गर्ल बन गई हेलो हेलो कर मलाइका

पूरे देश ने हेलो हेलो सुन ली है। 

तीन साल बाद, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान की कॉल आई है- हेलो हेलो!

वह विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला एक ख़ास डांस नंबर करते हेलो हेलो कर रही हैं। सोशल साइट्स पर सभी हेलो हेलो देखने के लिए क्लिक पर क्लिक मारे चले जा रहे हैं।

आज बॉलीवुड की फिल्मों के इतिहास में, शायद मलाइका अरोड़ा खान इकलौती ऐसी अभिनेत्री है, जिन्हे उनकी पूरी लम्बाई की भूमिकाओं कांटे की लिसा और ईएमआई की नैंसी से कोई याद नहीं करता ।

खुद मलाइका को भी कभी किसी फिल्म की हीरोइन बनने की ज़रुरत नहीं महसूस हुई।

शाहरुख़ खान, प्रीटी ज़िंटा और मनीषा कोइराला की फिल्म दिल से... में ट्रेन के ऊपर छैंया छैंया आइटम करके, मलाइका ने खुद के नाम आइटम गर्ल का खिताब सुरक्षित करवा लिया था।

आज दो दशक में, मलाइका के नाम माहि वे (कांटे), दीवानगी दीवानगी (ओम शांति ओम), होंठ रसीले (वेलकम), मुन्नी बदनाम हुई (दबंग), अनारकली डिस्को चली (हॉउसफुल २) और पांडेय जी (दबंग २) जैसे सुपर हिट गीत अपने नाम कर लिए हैं ।

उन्होंने पिछली बार, २०१५ में रिलीज़ फिल्म डॉली की डोली में फैशन ख़त्म मुझ पर आइटम किया था।

अब वह, विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में हेलो हेलो आइटम कर रही हैं।

विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा में बिपाशा बासु पर फिल्माए गए बीड़ी जलाई ले गीत को आज तक दर्शक नहीं भूल पाए हैं।

हेलो हेलो को गुलजार के बोल, गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी और रेखा भारद्वाज की मस्तानी आवाज़ ख़ास बनाती है और  मलाइका अरोड़ा अपनी हेलो हेलो फिल्म इंडस्ट्री को सुनाने में कामयाब होती हैं।

यानि ज़बरदस्त वापसी होने जा रही है बॉलीवुड की पटाखा मलाइका अरोड़ा खान की। 


हेलो हेलो ! पटाखा में मलाइका अरोड़ा खान का आइटम - देखने के लिए क्लिक करें 

हेलो हेलो ! पटाखा में मलाइका अरोड़ा खान का आइटम

Thursday, 6 September 2018

बड़ी और छोटी फिल्मों के आइटम सांग्स का फर्क !

निर्देशक सचिन गुप्ता, आजकल सेंसर बोर्ड से  काफी नाराज़ चल रहे हैं।

पहले उनकी  फिल्म को कथित रूप से क्रूड बता कर प्रमाणपत्र  देने से मना कर दिया गया । इससे उनकी फिल्म तय तारीख़ पर रिलीज़ नहीं हो सकी ।

सचिन गुप्ता ने मीडिया को बताया कि बोर्ड ने अवैध बाल व्यापार पर उनकी फिल्म का एक गीत 'खबरें गरम' काटने को कह दिया ।

सचिन गुप्ता के अनुसार उनका यह गीत ओमकारा के बीडी जलाई ले और अग्निपथ के चिकनी चमेली की लाइन पर मुजरानुमा गीत है ।

सचिन कहते हैं, “बोर्ड ने कहा, यह फिल्म मे कुछ अच्छा नहीं लग रहा ।“

सचिन गुप्ता शायद यह कहना चाहते हैं कि सेंसर बोर्ड के सदस्य छोटी और बड़ी फिल्म के आइटम सांग्स में फर्क कर रहे हैं ।

बकौल उनके, हालिया रिलीज़ फिल्म स्त्री के कमरिया और सत्यमेव जयते के दिलबर गीत को पारित कर दिया, लेकिन उनकी फिल्म के गीत को अच्छा नहीं बता दिया ।

पहली नज़र में सचिन गुप्ता की नाराज़गी जायज लगती हैं । क्योंकि, आइटम सांग्स के ज़रिये फिल्मों को सफलता दिलाई जा सकती है ।

हालिया फिल्म स्त्री और सत्यमेव जयते इसका प्रमाण तो है ही कि उनके कमरिया और दिलबर गीत ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में मदद की ।

इस लिहाज़ से सचिन की निराशा स्वाभाविक है कि उनका आइटम सांग दर्शक देख ही नहीं पायेंगे तो सिनेमाघर तो क्यों आएंगे ?

मगर, पाखी के आइटम और बाकी की फिल्मो के आइटम सांग्स में बड़ा फर्क है ।

अगर, ऊपर दिए गए गीत के विडियो को देखें तो यह साफ़ हो जाएगा कि अनामिका शुक्ल पर फिल्माए गए आइटम सांग खबरें गर्म में कोई गर्मी नहीं है । अनामिका सुस्त हाथ पैर मारती नज़र आती है । ऐसे गीत को देखना कैसे गर्म हो सकता है ?

हो सकता है कि सेंसर को सही लगा हो कि यह गीत फिल्म के लिहाज़ से अनावश्यक है ।



Saturday, 23 June 2018

दिलजीत की अर्जुन पटियाला में सनी लियॉन

दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला में, केवल पटियाला का अर्जुन ही नहीं है। दूसरे किरदार भी है।यह एक कॉमेडी फिल्म है।  इसलिए, इस फिल्म में कुछ दिलचस्प किरदार हैं।

दिलजीत दोसांझ विचित्र प्रकृति के पोलिसवाले बने हैं।

फिल्म में उनकी नायिका कृति सेनन एक टीवी चैनल की स्कूप खोजने में जुटी रहने वाली पत्रकार की भूमिका कर रही हैं।

वरुण शर्मा, व्यंग्यात्मक भाषा बोलने वाले दिलजीत के साथी बने हैं।

इसी फिल्म में, सनी लियॉन का छोटा मगर दिलचस्प रोल हैं।

वह एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।  दिलजीत दोसांझ का करैक्टर उनकी मदद करता है।  सनी लियॉन के किरदार का नाम बेबी नरूला है।

इस करैक्टर और दिलजीत के करैक्टर के बीच एक गर्मागर्म आइटमनुमा गीत भी रखा गया है।

सनी लियॉन की यह भूमिका, उनकी पहले की शाहरुख़ खान के साथ रईस और अजय देवगन की फिल्म बादशाओ जैसी, मगर थोड़ा अलग है।

इन दोनों ही फिल्मों में सनी लियॉन ने शाहरुख़ खान और इमरान हाश्मी के साथ आइटम सांग किया था। सनी लियॉन की फिल्म अर्जुन पटियाला के झमाझम गीत की कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने की है।

दिनेश विजन की फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।

रोहित जुगराज ने दिलजीत दोसांझ की दो पंजाबी फिल्मों सरदारजी और सरदारजी २ का निर्देशन किया था।

अर्जुन पटियाला सिनेमाघरों में १३ सितम्बर को प्रदर्शित की जाएगी । 

सितारों भरी कलंक में हितेन तेजवानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 22 March 2018

तैंतालीस साल की उर्मिला मातोंडकर का आइटम

ओनिर की फिल्म बस एक पल (२००६) में अनामिका की भूमिका करने के बाद, न जाने कब उर्मिला मातोंडकर आइटम सांग्स में सरक गई। उन्होंने, रामगोपाल वर्मा की फिल्म आग के लिए पहला  महबूबा महबूबा आइटम किया। न तो आइटम हिट हुआ, न फिल्म। इसके बाद, उर्मिला मातोंडकर फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम के समूह गान दीवानगी दीवानगी में थिरक रही थी। पिछली बार उर्मिला को अमोल गुप्ते की मराठी फिल्म हृदयनाथ में याना याना नंबर पर थिरकते देखा गया था। अब वह एक बार फिर आइटम गर्ल के किरदार में ही नज़र आ रही हैं। वह इरफ़ान खान और कृति कुल्हाड़ी की अभिनय देव निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल में एक गीत बेवफा ब्यूटी में आइटम सांग से अपनी वफ़ा निभाती नज़र आ रही हैं। फोर्टी प्लस की उम्र में उर्मिला मातोंडकर का यह जोश काबिले तारीफ है। देखिये आइटम सोंग फिल्म ब्लैक मेल।  

 संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के संबंधों की टूट की 'शिद्दत'....!  - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

Saturday, 16 December 2017

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का 'मुक्काबाज़' आइटम सांग

फिल्मों में ज़्यादातर गैंगस्टर किरदार करने वाले अभिनेता  नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अब आइटम बॉय भी बन गए हैं।  निर्देशक अनुराग कश्यप की इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने एक बॉक्सर की भूमिका की हैं।  ज़ोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन सह भूमिकाओं में हैं।  अनुराग कश्यप ने अपनी बॉक्सिंग पर फिल्म में एक ख़ास गीत रखा है।  सुनील जोगी का लिखा गीत मुश्किल है अपना मेल प्रिये  उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है।  इसलिए, अनुराग ने सोचा कि क्यों न इस गीत को परदे पर हिंदी फिल्मों में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी अभिनेता से करवाया जाये ! नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी इस इमेज में परफेक्ट थे।  इस गीत के बारे में अनुराग कश्यप बताते हैं, "नवाज़उद्दीन इस गीत के लिए जहाज द्वारा बरेली पहुंचे।  पूरा गीत रात में ही शूट किया गया।   उसके बाद नवाज़ वापस हो गए।  उन्होंने कुछ मूव दिखाए हैं।  वह डांसिंग नहीं।  लेकिन, नवाज़ मेरे लिए कुछ भी कर सकता है।" मुश्किल है अपना मेल प्रिये वर्ग विभेद की बात करने वाला गीत है, जो फिल्म के विषय पर फिट बैठता था।  इसलिए, जब एक समारोह में सुनील जोगी से अनुराग  कश्यप मिले तो उन्होंने फिल्म के लिए इस गीत का उपयोग करने की अनुमति सुनील से मांग ली।  इरोस इंटरनेशनल, और आनंद एल राज की प्रस्तुति और निर्माता कलर येलो और फैंटम फिल्म्स की फिल्म मुक्केबाज़ अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।  

Saturday, 4 November 2017

फिरंगी के आइटम में मरियम ज़करिया

मरियम ज़करिया ने एजेंट विनोद से पहले कुछ तमिल,  तेलुगु और हिंदी फिल्मों में विशेष भूमिका की थी। लेकिन, उन्हें पहचान मिली एजेंट विनोद (२०१२) के आइटम गीत दिल मेरा मुफ्त का से।  इस गीत में करीना कपूर भी मरियम के साथ मुजरा टाइप डांस कर रही थी।  मगर, दर्शकों का ध्यान मरियम के डांस मूवमेंट की ओर गया। फिल्म फ्लॉप हुई। इसलिए, यह कैसे संभव था कि फ्लॉप फिल्म की आइटम गर्ल को मरियम ज़करिया कैसे सफल होती ?  इसीलिए, एजेंट विनोद के बाद भी मरियम ज़करिया को आइटम नंबर ही मिले।  उन्हें २०१३ में सेक्स कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती में रोज के किरदार में देखा गया।  फिल्म में आधा दर्जन से सेक्सी अभिनेत्रियां अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रही थी। ग्रैंड मस्ती हिट हुई।  मगर इस फिल्म की मरियम ज़करिया तथा मंजरी फडनिस, ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी और कायनात अरोड़ा सहित कोई भी नायिका सफल नहीं हो सकी। अब ग्रैंड मस्ती के चार साल बाद मरियम ज़करिया की फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  लेकिन, कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी की वह नायिका नहीं।  इस फिल्म में भी आइटम कर रही हैं। इस आइटम सांग में कपिल शर्मा उनका साथ देंगे।  तो इंतज़ार कीजिये मरियम के आइटम गीत का। तब तक सुनिए एजेंट विनोद का दिल मेरा मुफ्त का।