फिल्मों में ज़्यादातर गैंगस्टर किरदार करने वाले अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अब आइटम बॉय भी बन गए हैं। निर्देशक अनुराग कश्यप की इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने एक बॉक्सर की भूमिका की हैं। ज़ोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन सह भूमिकाओं में हैं। अनुराग कश्यप ने अपनी बॉक्सिंग पर फिल्म में एक ख़ास गीत रखा है। सुनील जोगी का लिखा गीत मुश्किल है अपना मेल प्रिये उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है। इसलिए, अनुराग ने सोचा कि क्यों न इस गीत को परदे पर हिंदी फिल्मों में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी अभिनेता से करवाया जाये ! नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी इस इमेज में परफेक्ट थे। इस गीत के बारे में अनुराग कश्यप बताते हैं, "नवाज़उद्दीन इस गीत के लिए जहाज द्वारा बरेली पहुंचे। पूरा गीत रात में ही शूट किया गया। उसके बाद नवाज़ वापस हो गए। उन्होंने कुछ मूव दिखाए हैं। वह डांसिंग नहीं। लेकिन, नवाज़ मेरे लिए कुछ भी कर सकता है।" मुश्किल है अपना मेल प्रिये वर्ग विभेद की बात करने वाला गीत है, जो फिल्म के विषय पर फिट बैठता था। इसलिए, जब एक समारोह में सुनील जोगी से अनुराग कश्यप मिले तो उन्होंने फिल्म के लिए इस गीत का उपयोग करने की अनुमति सुनील से मांग ली। इरोस इंटरनेशनल, और आनंद एल राज की प्रस्तुति और निर्माता कलर येलो और फैंटम फिल्म्स की फिल्म मुक्केबाज़ अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 December 2017
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का 'मुक्काबाज़' आइटम सांग
Labels:
आइटम सॉंग
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment