Saturday, 16 December 2017

क्या बनेगी पद्मावती पर एक और फिल्म ?

रानी पद्मावती 
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अभी चाहे रिलीज़ न हुई हो, लेकिन इस फिल्म ने पद्मावती के करैक्टर को चर्चित बना दिया है।  फिल्मों के इतिहास में रानी पद्मावती पर इक्का दुक्का फ़िल्में बनाने वाला भारतीय फिल्म उद्योग इस विवादित करैक्टर को भुनाने के लिए कमर कस चूका है।  पद्मावती पर इतने विवाद के बावजूद खुद राजस्थान में ही पद्मावती पर फिल्म मैं हूँ पद्मावती बनाए जाने की खबर है।  इस फिल्म की कहानी एक राजस्थानी लेखक अशोक शेखर लिख रहे हैं ताकि राजस्थानी होने के कारण भंसाली की फिल्म जैसा विवाद इस फिल्म को लेकर न हो।  खबर है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी स्टार कास्ट के बजाय इस फिल्म को बिलकुल नए कलाकारों के साथ बनाया जायेगा।  इस फिल्म को राजस्थानी और हिंदी में रिलीज़ किया जायेगा।  वैसे एक राजस्थानी लेखक द्वारा चित्तोड़ की रानी पद्मिनी को मालिक मोहम्मद जायसी के काल्पनिक महाकाव्य की पद्मावती के नाम से बुलाने की क्या ज़रुरत पड़ गई ! 

No comments: