इस साल के आखिरी वीकेंड पर, कल शनिवार २२ दिसंबर, रिलायंस फॅमिली डे का आयोजन किया गया था । इस मौके पर तमाम बड़ी हस्तियों को पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इस
पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियाँ भी मौजूद थी । लेकिन, तमाम
मेहमानों और छायाकारों की निगाहें शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर पर टिकी हुई थी ।
दूसरे दो खानों सलमान खान और आमिर खान से रणबीर कपूर के संबंधों की तुलना में रणबीर कपूर और शाहरुख़ खान के सम्बन्ध
अपेक्षाकृत काफी गर्म और जोशीले हैं । जब दोनों मिलते हैं तो औपचारिक हाय हेलो ही
नहीं होती । दोनों बतियाते भी हैं और एक साथ बैठ कर खाते पीते भी हैं । इसके ख़ास
कारण भी हैं । हालाँकि,
रणबीर कपूर थोडा ज्यादा वर्सटाइल एक्टर हैं । लेकिन, मूल रूप में
दोनों रोमांटिक एक्टर हैं । इन दोनों ही एक्टरों को अपनी रोमांटिक फिल्मों के कारण
काफी पसंद किया गया । रणबीर कपूर की अजब प्रेम की गज़ब कहानी, ये जवानी है
दीवानी और ऐ दिल है मुश्किल खालिस रोमांस फ़िल्में थी । शाहरुख़ खान भी अपनी रोमंस
फिल्मों के कारण ही सुपर हीरो हैं । इन दोनों ने ही कभी किसी फिल्म में एक दूसरे
के अपोजिट किरदार नहीं किये, लेकिन लक बय चांस, भूतनाथ रिटर्न्स और ऐ दिल है मुश्किल जैसी
फिल्मों में दोनों साथ ज़रूर आये । रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान के
रोमांटिक अभिनय की काफी प्रशंसा की थी । शाहरुख़ खान भी इस कपूर पुत्तर को काफी पसंद करते
हैं और मिलने पर साथ ज़रूर बैठते है । इनके आपसी व्यवहार में गर्मजोशी साफ नज़र आती
है । रणबीर कपूर ने शूजित सरकार की महान क्रांतिकारी उधम सिंह पर बायोपिक फिल्म को
ठुकरा दिया था । रणबीर से पहले शाहरुख़ खान इस फिल्म न कह चुके थे। हालाँकि,
रणबीर ने शूजित की फिल्म इसलिए ठुकराई, क्योंकि पिता ऋषि कपूर ने उन्हें चेतावनी दी
थी कि वह फिलहाल अपनी संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म पर ही ध्यान लगाएं तथा अब बायोपिक फ़िल्में मत करें । हाँ तो बात रिलायंस फैमली डे पार्टी की थी। रणबीर कपूर
और शाहरुख़ खान बॉन्डिंग रिलायंस की पार्टी में ख़ास तौर पर नज़र आ रही थी । इन दोनों
ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया, बातचीत की और साथ खाना भी खाया । जहाँ तक
फिल्मों का सवाल है,
शाहरुख़ खान आजकल अपनी आनंद एल राज निर्देशित अनाम फिल्म में काफी व्यस्त हैं । यह
फिल्म क्रिसमस २०१८ में रिलीज़ होगी । रणबीर कपूर ने अभी अभी संजय दत्त की बायोपिक
फिल्म की शूटिंग ख़त्म की है । इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं । दिलचस्प
तथ्य यह है कि शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर, दोनों की ही फिल्मों का टाइटल अभी तय नहीं
हो सका है । इतना ही नहीं शाहरुख़ खान के पसंदीदा डायरेक्टर करण जौहर अब रणबीर कपूर
को लेकर तीन फिल्मों की सीरीज यानि ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र बना रहे हैं । जब इतनी
समानताये हो तो दोनों एक्टरों के बीच गर्मजोशी वाले सम्बन्ध तो होने ही चाहिए ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 24 December 2017
तो यह है शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर की बॉन्डिंग का राज़ !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment