फिल्मकार साजिद
नाडियाडवाला और अभिनेता अक्षय कुमार के बीच बैठके चालू हो गई हैं। अक्षय कुमार, एक के बाद एक अपनी हाथ की फिल्मों को पूरा कर रहे हैं। पैडमैन अगले
महीने रिलीज़ होने वाली है। गोल्ड की शूटिंग ख़त्म हो
चुकी हैं। इसके बाद अक्षय कुमार केसरी की शूटिंग शुरू करेंगे । केसरी के बाद सबसे
सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग शुरू हो जायेगी । यह तो
पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि हाउसफुल ४ इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे महँगी फिल्म होगी
। यह पुनर्जन्म पर कॉमेडी फिल्म होगी । खबर यह है कि हाउसफुल ४ की पुनर्जन्म की कहानी का पहला हिस्सा बाहुबली के दौर का है और दूसरा हिस्सा आज के दौर का । मतलब राब्ता जैसा कुछ रायता फैलेगा। चूंकि, यह बाहुबली
दौर की पृष्ठभूमि पर भी फिल्म होगी, इसलिए साजिद नाडियाडवाला इसे भव्य बनाने की
सोच रहे हैं । अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की हर बैठकी में इसी पर विचार
किया जाता है । अभी अक्षय कुमार के अलावा कास्ट और क्रू तय नहीं हुए हैं । इसलिए,
यह भी विचार किया जाता है कि हाउसफुल ४ लिखने की कमान किसी सौंपी जाये । पहले ऐसा लग रहा
था कि साजिद और साजिद यानि नाडियाडवाला और खान साजिद के बीच समझौता हो गया है । हाउसफुल
४ साजिद खान ही डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने पहली हाउसफुल डायरेक्ट की थी । शायद वही लिखें बीच। लेकिन, अब
तीसरे साजिद की भी एंट्री की खबर है । यह तीसरे साजिद होंगे कहानी और पटकथा-संवाद
लेखक साजिद समजी । साजिद समजी ने अपने भाई फरहद समजी के साथ हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की
तीनों फिल्मों के अलावा गोलमाल सीरीज की फ़िल्में भी लिखी हैं । इन दोनों के खातों
में रेडी, डबल धमाल, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, जुड़वा २, आदि फ़िल्में दर्ज
हैं । लेकिन, अब इन दोनों भाइयों ने अलग अलग काम करने का निर्णय लिया है । ऐसा
नहीं कि ज़रुरत पड़ने पर वह क्रिएटिविटी में साथ नहीं होंगे । लेकिन, सामान्य तौर पर
वह अलग अलग ही काम करेंगे, ताकि दोनों अपनी स्वतंत्र सोच के साथ संवाद और फ़िल्में
लिख सकें । इसी लिए अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर
इस जोड़े को हाउसफुल ४ के हाउस में साथ बैठाना चाहते हैं । फरहाद समजी को
नाडियाडवाला ग्रंसों एंटरटेनमेंट ने दो प्रोजेक्ट के लिए साइन कर रखा है । लेकिन,
फरहाद समजी, साजिद नाडियाडवाला की लिखी कहानी पर हाउसफुल ४ के केवल पटकथा और संवाद
लिखेंगे । बहरहाल, इतना तय है कि हाउसफुल ४ को साजिद-फरहाद की जोड़ी लिखे या अकेले
फरहाद, लेकिन इतना तय है कि हाउसफुल ४ हर तरह से भव्य अतिरंजित कल्पना होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 22 December 2017
क्या साजिद के हाउसफुल ४ के लिए फरहाद से मिलेंगे साजिद ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment