रणबीर कपूर निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में पहली बार काम कर रहे हैं। यह पहली बार होगा कि वह कोई बायोपिक फिल्म कर रहे हैं। बायोपिक फिल्मों के अपने खतरे होते हैं। फिल्म के चरित्र रियल लाइफ होते हैं। आम तौर पर ज़्यादातर लोगों ने इन चरित्रों को सशरीर या चित्रों के द्वारा देखा होता है। लेकिन, यह खतरा उस समय ज़्यादा बढ़ जाता है, जब वह चरित्र समकालीन होता है। खास तौर सक्रिय चरित्र करना तो ज़्यादा कठिन हो जाता है। रणबीर कपूर के लिए खास कठिनाई यह थी कि वह रील लाइफ में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू (कथित रूप से) के नायक रणबीर कपूर अभिनेता संजय दत्त के जीवन को कर रहे हैं। यानि उनके बचपन से मुंबई बम ब्लास्ट के सज़ायाफ्ता होने तक की कहानी है। रणबीर कपूर को कठिनाई यह होनी ही है कि वह अपनी सीनियर अभिनेता को रील लाइफ में कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। यही कारण है कि जब रणबीर कपूर का संजय दत्त लुक जारी हुआ तो लोग हैरान रह गए। रणबीर कपूर हूबहू संजय दत्त लग रहे थे। यह रणबीर कपूर के अपने करैक्टर में घुस जाने की क्षमता थी। रणबीर कपूर जैसी परेशानी दूसरे किरदारों को करने वालों को भी होनी है। उनकी तुलना भी कभी रूपहले परदे पर चमकने वाले किरदारों से होगी। सभी जानते हैं कि संजय दत्त के माँ-पिता नरगिस और सुनील दत्त हिंदी फिल्मों की जानी मानी हस्तियां थी और प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ भी। राजकुमार हिरानी की फिल्म में रणबीर कपूर की रील लाइफ माँ यानि नरगिस की भूमिका अभिनेत्री मनीषा कोइराला कर रही हैं। परेश रावल उनके पिता सुनील दत्त की भूमिका में हैं। वैसे परेश रावल रियल लाइफ में सुनील दत्त को इस मायने में फॉलो करते हैं कि वह सुनील दत्त की तरह अभिनेता भी है और सांसद भी। इस बायोपिक में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका दिया मिर्ज़ा कर रही हैं। बायोपिक फिल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़े कुछ दूसरे चरित्रों को अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ और करिश्मा तन्ना कर रहे हैं। यह किस चरित्र को कर रहे हैं, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। सूत्र बताते हैं कि अनुष्का शर्मा एक महिला पत्रकार और सोनम कपूर और करिश्मा तन्ना संजय दत्त की एक्ट्रेस प्रेमिका का रोल कर रही हैं। लेकिन, इतना खुलासा ज़रूर हुआ है कि संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की भूमिका दक्षिण की अभिनेत्री अदिति सिया या सिया गौतम कर रही हैं। सिया ने कुछ तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। संजय दत्त का अपनी बहन प्रिया से बेहद जुड़ाव था। इस लिहाज़ से सिया का किरदार काफी अहम् हो जाता है। चेहरे मोहरे से सिया प्रिया दत्त की कॉपी लगाती हैं। अब देखने वाली बात होगी कि संजय दत्त के जीवन के नाज़ुक क्षणों में उनका साथ देने वाली प्रिया की भूमिका को सिया कितने संवेदनशील तरीके से कर पाती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 21 December 2017
संजय दत्त की ऑन स्क्रीन बहन कौन !
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment