Thursday, 28 December 2017

कृति खरबंदा सीख रही गरबा

​​कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की सफल अभिनेत्री कृति ​खरबंदा का साल २०१७ मिला जुला रहा।  कहा  जा सकता है कि सब फिफ्टी फिफ्टी रहा।  उनकी एक फिल्म गेस्ट इन लंदन को सफलता नहीं मिली, जबकि राजकुमार राव के साथ फिल्म शादी में ज़रूर आना दर्शकों का प्यार पाने  में सफल रही।  २०१६ में राज़ रिबूट से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली कृति खरबंदा के खाते में असफल हिंदी फ़िल्में ही ज़्यादा दर्ज़ हैं।  यही कारण है कि कम बजट से बनी, सोलो हीरोइन फिल्म की सफलता से कृति काफी खुश हैं।  वह अपनी अगली फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।  वह देओल एंड संस की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में सनी देओल अपोजिट नायिका का किरदार कर रही हैं। इस फिल्म में दक्षिण एक दूसरी सफल अभिनेत्री काजल अगरवाल भी हैं।  इसलिए कृति के लिए प्रतिस्पर्धा की काफी गुंजाईश हैं। यही कारण है कि फिल्म के एक ख़ास गीत के लिए ​गरबा ​सीख रही है। वह अपना पूरा दिन डांस टीचर के साथ बिता रही है।वह पूरी तरह से डांस को आत्मसात कर लेना चाहती है, ताकि कोई कमी न रह जाये। सूत्र बताते हैं कि यमला पगला दीवाना सीरीज की पहली दो फिल्मों से इस तीसरी फिल्म  की कहानी बिलकुल अलग है।  इस फिल्म में कृति खरबंदा एक  गुजराती लड़की की भूमिका निभा रही है। गुजराती लड़की होने के कारण उनके किरदार को गुजराती डांस में पारंगत होना चाहिए।  वह अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कृति मूल रूप में एथलीट है। ​इस वजह से वह मूवमेंट करने में काफी तेज है! हालांकि  गरबा आसान नहीं है। लेकिन कृति इसे ​सीखने में अपनी पूरी कोशिश लगा रही है। वह इसे सीखने के लिए वह काफी उत्साहित भी है। ​कृति कहती है, "जब मैं बच्ची थी या ९वी १० वी में थी, तब नवरात्रि में रात में निकलने का मौका मिला करता था।  उस समय मैं नवरात्रि में गरबा खेला करती थी। इसीलिए इस गीत को करते हुए मुझे मेरे बच्चपन की यादे ताजा हो आई। रंगबिरंगी कपडे पहन कर डांडिया खेलना ! यह फिल्म का बहुत ही दिलचस्प गीत साबित होने वाला है।"

No comments: