बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर हेमा
सरदेसाई और टेलीविजन अभिनेता मिशाल रहेजा ने एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना पर सहयोग
किया। उन्होनें ब्रांड के एकल शीर्षक ‘पावर
ऑफ लव’ के साथ अपनी अमेरिकी शुरुआत की है। दोनों ही कलाकार एक साथ
दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में अपने गीत के प्रमोशन करने पहुँचे. हेमा की पहली
हॉलीवुड एकल सोमवार को मैनहट्टन, न्यूयॉर्क में जारी किया गया।
हेमा ने अपनी भावनाओं और विचारों को विश्व ज्ञात अमेरिकन म्यूजिक एक्जीक्यूटिव और
हॉलीवुड में स्वतंत्र फिल्म निर्माता, ग्रैमी
पुरस्कार विजेता प्रकाशक, टोनी मर्सिडीज के अलावा अपने नवीनतम अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक के
लिए साझा किया। हेमा ने कहा कि ‘यह एक प्रेरणादायक गीत है, मुझे
यकीन है कि जब भी आपको परेशानी महसूस होगी, तो
यह गाना आपको खुश कर देगा। क्योंकि ‘प्यार
की शक्ति’ एक आशा है, हमने इसे बहुत दिल से गाया
है। मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं
कि टोनी मर्सिडीज जो इस तरह के व्यक्तित्व हैं, मुझ
पर विश्वास करते हैं और वह इस गीत को पसंद करते हैं, उन्होंने
विदेशी मीडिया के सामने भी मेरी सराहना की। और मैं मशाल और उनके सहयोग के लिए
वास्तव में खुश हूं, और हमारे काम को प्रेरित करने के लिए भारतीय मीडिया की भी
आभारी हूं. हेमा ने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि मैं लोकप्रिय टीवी अभिनेता मिशाल
रहेजा के साथ इतिहास का निर्माण करूंगी इसलिए, मिशाल
ने अपनी पहली फिल्म के बारे में उत्साहित महसूस किया, हेमा
नेे मीडिया से कहा, ‘जब मैंने गायन के लिए उनको फोन किया तो, उनसे
मैंने पूछा कि पहले भी आपने गायन किया है, तो
मिशाल ने कहा कि हां, मैंने धारावाहिक ‘लव
स्टोरी’ द्वारा दिल्ली से अपना करियर शुरू किया था। इसलिए इस बार यह
कुछ नया है, जिससे मैं सचमुच उत्साहित हूं, मैं
वास्तव में परेशान था, लेकिन हेमा दी और उनके पति ने मुझे गाने को कहा, और
फिर उन्होने मुझे गायन के लिए अभ्यास शुरू करने के लिए कहा, और
हम अपनी मेहनत की वजह से इस मुकाम पर हैं. हेमा का यह पहला एकल ‘सशक्त
और मजबूत’ का हिस्सा है, भारतीय
गायकों के साथ एक अमेरिकी ईपी एल्बम। दुनिया को एक सकारात्मक स्थान बनाने के बारे
में यह प्रेरणादायक गीत वार्ता है, जो
हॉलीवुड में साइकाडेलिक स्टूडियो में दर्ज की गई थी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 20 December 2017
प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई ने किया अपने हॉलीवुड गीत का प्रमोशन
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment