आजकल,
फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन एक दिलचस्प फिल्म का खाका खींचने
में लगे हुए हैं। इसमे उनकी मदद, उनके कैंप के पुराने लेखक पुनीत शर्मा और एक नए
लेखक कर रहे हैं। दिनेश की अगली फिल्म का
विषय पुरुष कौमार्य की समस्या पर हो सकता है। इस फिल्म के निर्देशन का भार लक्ष्मण
उतेकर को सौंपा गया है। लक्ष्मण ने दिनेश विजन के लिए लुका छुपी का निर्देशन किया
था। दिनेश विजन की फ़िल्में आम तौर पर छोटे शहर के किरदारों पर होती है। दिनेश विजन
और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छुपी की कहानी मथुरा की तेज तर्रार युवती रश्मि की
थी। पुरुष कौमार्य पर फिल्म का युवा उज्जैन का होगा। अभी दिनेश विजन और लक्ष्मण
उतेकर की टीम ने उज्जैन की लोकेशन का जायजा नहीं लिया है। लेकिन, लॉकडाउन के
बाद, यह सारी
प्रक्रिया पूरी होने के अलावा फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Dinesh Vijan. Show all posts
Showing posts with label Dinesh Vijan. Show all posts
Sunday, 21 June 2020
पुरुष कौमार्य पर Dinesh Vijan की फिल्म
Labels:
Dinesh Vijan,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 9 April 2020
Dinesh Vijan का घोस्ट यूनिवर्स !
हॉलीवुड की नक़ल की दौड़ में दौड़ता बॉलीवुड अब यूनिवर्स बनाने की दौड़ में
शामिल होता लगता है। हॉलीवुड के प्रख्यात मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी
सिनेमेटिक यूनिवर्स को बॉलीवुड में कॉप
यूनिवर्स में बदलने का पहला कारनामा रोहित शेट्टी ने किया था। उन्होंने कॉप
फिल्म सिंघम और उसका सीक्वल बनाने के बाद, सिम्बा
बनाने के दौरान कॉप यूनिवर्स का शोशा उछला था। सिम्बा के रिलीज़ होते होते कॉप
यूनिवर्स कागजों में आ गया। सिम्बा के रिलीज़ होने से पहले ही,
रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया था। सिम्बा के क्लाइमेक्स में
अजय देवगन का सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा के साथ अक्षय कुमार का वीर सूर्यवंशी
इस कॉप यूनिवर्स की तरफ इशारा कर रहा था। हालाँकि, रोहित
शेट्टी ने अभी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन,
निर्माता दिनेश विजन इससे कहीं आगे निकल गए लगते हैं। निर्माता दिनेश विजन
की, २०१८ में रिलीज़ घोस्ट कॉमेडी फिल्म स्त्री को बड़ी सफलता मिली थी। उसके बाद,
स्त्री के सीक्वल की बात तो चली, लेकिन आगे
नहीं बढ़ी। दिनेश विजन ने दूसरी घोस्ट फिल्म रूही अफ़ज़ाना का ऐलान जो कर दिया था। इस
फिल्म में जाह्नवी कपूर भूत और दुल्हन की दोहरी भूमिका कर रही है। स्त्री की सफलता
और रूही अफ़ज़ाना की ज़बरदस्त चर्चा को देखते हुए दिनेश विजन ने घोस्ट यूनिवर्स का
विचार काफी कुछ साफ़ कर दिया है। दिनेश विजन इस समय एक अन्य घोस्ट फिल्म मुंझा पर
काम कर रहे हैं। उनका विचार है कि उनकी फिल्मों के तीन घोस्ट स्त्री,
रूही और मुंझा एक साथ बैठे। हो सकता है कि मुंझा के बाद,
दिनेश विजन के बैनर से जो फिल्म निकले वह स्त्री और रूही का गठजोड़ हो।
क्योंकि, तब तक दर्शकों का परिचय मुंझा से भी हो
जाएगा। इसलिए, पहली स्त्री-रूही फिल्म के बाद स्त्री,
रूही और मुंझा यूनिवर्स सामने आयेगा। अगर दर्शकों के बीच यह घोस्ट
यूनिवर्स क्लिक कर गया तो आगे ऎसी ही कई घोस्ट फ़िल्में देखने को मिलेंगी।
Labels:
Dinesh Vijan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 6 March 2020
Alia Bhatt की हॉरर कॉमेडी
पिछले दिनों,
आलिया भट्ट को,
निर्माता- निर्देशक दिनेश विजन के ऑफिस में देखा गया। इसके बाद ही, अफवाहों का
बाज़ार गर्म हो गया कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई, दिनेश विजन की किसी फिल्म में अभिनय करने जा
रही है। यह कौन सी फिल्म होगी, इस पर अटकलें हैं।
फिल्मों के शूटिंग में व्यस्त अलिया भट्ट
एक खबर है कि दिनेश विजन ने, आलिया भट्ट को एक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी थी। आलिया भट्ट को
स्क्रिप्ट पसंद आई है। वह इस फिल्म को करने के लिए तैयार है। लेकिन, आलिया इस
समय ब्रह्मास्त्र के अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी और सड़क २ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
दक्षिण की बहुभाषी फिल्म आरआरआर की अपने हिस्से की शूटिंग वह पूरी कर चुकी है।
संभव है कि कुछ समय बाद,
आलिया और दिनेश विजन की फिल्म का
ऐलान कर दिया जाए।
हॉरर कॉमेडी की अलिया भट्ट
दिनेश विजन ने आलिया भट्ट को जिस फिल्म की स्क्रिप्ट दी है, वह एक हॉरर
कॉमेडी फिल्म है। दिनेश विजन को उत्कृष्ट हॉरर फिल्म स्त्री के लिए पहचाना जाता
है। वह स्त्री २ के अलावा रूही अफ़ज़ाना टाइटल वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्माण कर
रहे हैं। वह अपनी २०१३ की ज़ोम्बी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म गो
गोवा गॉन २ एलियन कॉमेडी के तौर पर बना रहे हैं।
पहली बार !
आलिया भट्ट पहली बार दिनेश विजन की कोई फिल्म करने जा रही हैं। दिनेश विजन
की हॉरर कॉमेडी फिल्म,
आलिया भट्ट के आठ साल लम्बे फिल्म करियर में, इस जॉनर की
पहली फिल्म है। इस फिल्म के साथ कुछ महारथी जुड़ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन
अंधाधुन के लेखक योगेश चांदेकर पहली बार करेंगे। फिल्म के क्रिएटिव प्रोडूसर
स्त्री और बाला के निर्देशक अमर कौशिक होंगे। तो उम्मीद की जाए आलिया भट्ट से
उम्दा हॉरर कॉमेडी फिल्म की !
Labels:
Alia Bhatt,
Dinesh Vijan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 18 December 2019
डिजिटल के लिए Dinesh Vijan की नई कंपनी
डिजिटल
माध्यम, बॉलीवुड के लिए कितना उपजाऊ साबित हो रहा
है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है
कि फिल्मों के तमाम फ्लॉप एक्टर डिजिटल सीरीज/वेब सीरीज करने में जुटे हुए हैं। कुछ बड़े फिल्म निर्माता और उनके प्रोडक्शन
हाउस डिजिटल सामग्री का निर्माण करने में जुटे हुए हैं । ऐसे नामों के साथ, अब
निर्माता दिनेश विजन का नाम भी जुड़ गया है। हिंदी मीडियम और स्त्री जैसी सुपर हिट
फिल्मों के निर्माता दिनेश विजन ने राब्ता (२०१७) जैसी फ्लॉप फिल्म का निर्देशन
किया था। अब वह भी, फिल्म निर्माण के साथ साथ डिजिटल माध्यम
में भी फिल्म निर्माण करेंगे।
आउटसाइडर
बनाएगा डिजिटल सामग्री
दिनेश विजन
की डिजिटल माध्यम के लिए सामग्री उनकी फिल्म निर्माण संस्था मैडॉक फिल्म्स के
जरिये नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत एक डिजिटल फिल्म और
शो बनाने वाली संस्था आउटसाइडर फिल्म्स की स्थापना की है। यही प्रोडक्शन हाउस
डिजिटल फिल्मों और सीरीज का निर्माण करेगा ।
कम अवधि की
फिल्मों का विज़न
दिनेश विजन
का डिजिटल माध्यम के लिए विज़न बहुत साफ़ है।
वह इस माध्यम की फिल्म को ढाई घंटे की अवधि में नहीं बांधेंगे। उनकी डिजिटल फिल्मों का कथानक सरल और आम जीवन
से जुड़ा ही होगा,
लेकिन कथ्य
की अवधि कम होगी। यह फ़िल्में एक घंटे के अंदर सीमित होंगी। यह सामग्री भिन्न ओटीटी
प्लेटफॉर्म्स के लिए होगी।
करण जौहर का धरमाटिक एंटरटेनमेंट
पिछले साल, फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने, धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत एक डिजिटल
विंग धरमाटिक एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी। यह कंपनी ख़ास तौर पर ओटीटी
प्लेटफॉर्म्स के लिए भिन्न सामग्रियों का निर्माण करती है। धरमाटिक एंटरटेनमेंट
द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए घोस्ट स्टोरीज और गिल्टी का निर्माण किया जा रहा है।
दो प्रोजेक्ट
से शुरुआत
दिनेश विजन
की कंपनी आउटसाइडर फिल्म्स द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए दो कार्यक्रमों
पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इन दो प्रोजेक्ट को सब्स्टीट्यट और सास, बहु और कोकीन टाइटल दिए गए हैं।
सब्स्टीट्यट के निर्देशन का जिम्मा स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक को सौंपा गया है, जबकि सास बहु और कोकीन को होमी अडजानिया
निर्देशित करेंगे। यह दोनों प्रोजेक्ट छोटे बजट के होंगे। लेकिन, इन पर शूटिंग की शुरुआत अगले साल ही हो
पाएगी।
Labels:
Dinesh Vijan,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 6 October 2019
दूसरी बार लुकाछुपी करेंगे Kartik Aryan और Kriti Sanon !
निर्माता दिनेश विजन की फ़िल्में, आम तौर पर
हल्कीफुल्की शैली में, आम जीवन से जुड़ी समस्याओं का चित्रण करती
हैं। इन फिल्मों में, रोमांस की छौंक भी होती है और हास्य का तड़का
भी। उनकी मैडॉक फिल्म्स की,
इसी साल प्रदर्शित फिल्म लुकाछुपी में छोटे शहर का रोमांस था,
लेकिन यह इस लिहाज़ से बोल्ड थी कि फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप का चित्रण
किया गया था। आम तौर पर, ऐसे सम्बन्ध मेट्रो शहर के युवाओं का शगल
है। इस फिल्म को, निर्देशक लक्षमण उतेकर ने रोमांस-हास्य में
लपेट का पेश किया था। कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनीत लुकाछुपी का निर्माण ३४
करोड़ के बजट से हुआ था तथा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १११ करोड़ का ग्रॉस किया
था। इसी सफलता का नतीजा है कि दिनेश विजन
ने लुकाछुपी का सीक्वल बनाने का ऐलान किया है।
सीक्वल फिल्म में भी कार्तिक आर्यन और कृति सैनन नायक-नायिका की भूमिका
करेंगे। लुकाछुपी के पहले संस्करण में
जहाँ लिव इन रिलेशनशिप का विषय था, वहीँ
लुकाछुपी २ में 'तलाक, परिवार के
साथ' होगा।
यानि, यह फिल्म ऐसे जोड़े की होगी,
जो तलाक़ तो ले लेता है, मगर अपने
परिवार को नहीं बताता। यह दोनों तलाक़ के
बाद भी परिवार में साथ रहते हैं। यानि, लुकाछुपी २ में परिवार काफी महत्वपूर्ण है।
लेकिन यह सब काफी हल्केफुल्के ढंग से दिखाया जाएगा। फिल्म का बाकी का विवरण अभी
बताया नहीं गया है. क्योंकि यह प्रोजेक्ट फिलहाल स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। स्क्रिप्ट
पूरी होने में एक साल का समय लगेगा।
Labels:
Dinesh Vijan,
Kartik Aryan,
kriti Sanon,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 2 May 2019
कोख उधार देंगी Kriti Sanon और Kiara Advani !
निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की अगली फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) सरोगेट मदर बनेगी । इस
फिल्म में, कृति किसी
के बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी कोख उधार देने वाली महिला बनी है। अभी यह
जानकारी नहीं है कि दिनेश विजन की फिल्म सरोगेसी के कारोबार पर है या नए बनने वाले
रिश्तों पर !
सरोगेसी के ज़रिये गुड न्यूज़
पहली बार निर्देशन कर रहे राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) की कहानी भी
सरोगेसी पर है। गुड न्यूज़ दो जोड़ों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तथा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियरा अडवाणी (Kiara Advani) पर केंद्रित है। करीना कपूर माँ नहीं बन सकती। उस समय कियरा उनका
बच्चा पैदा करने के लिए अपनी कोख उधार देती है।
रिश्तों की पड़ताल करने वाली फ़िल्में
सरोगेसी पर बॉलीवुड की पुरानी फ़िल्में रिश्तों की पड़ताल करती है। इन फिल्मों में गहरा इमोशन और रिश्तों का टकराव
होता है। निर्देशक लेख टंडन (Lekh Tandon) ने १९८३ में
सरोगेसी पर फिल्म दूसरी दुल्हन (Dusri Dulhan) बनाई थी।
इस फिल्म का विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) और शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) का संतानहीन जोड़ा एक वैश्या
शबाना आज़मी (Shabana Azmi) को अपना बच्चा पैदा करने के लिए घर ले आता है। संबंधों का यह विचित्र
त्रिकोण उस समय विषम बन जाता है, जब वैश्या पति पर अपना हक़ जमाने लगती है। सलमान खान (Salman Khan), रानी
मुख़र्जी (Rani Mukherjee) और प्रीटी ज़िंटा (Pretty Zinta) अभिनीत अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) की
फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) इसी फिल्म का रीमेक थी ।
मेघना की पहली फिल्म फिलहाल
गुलजार (Guljar) और राखी (Rakshi) की बेटी मेघना (Meghna) की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म फिलहाल (Filhaal) भी
सरोगेसी पर थी। तब्बू (Tabu), सुष्मिता
सेन (Sushmita Sen) और संजय सूरी (Sanjay Suri) की फिल्म फिलहाल में संतानहीन दम्पति तब्बू और संजय सूरी का
बच्चा पैदा करने के लिए उनकी दोस्त सुष्मिता सेन आगे आती है। यहाँ भी बच्चा पैदा करने के दौरान तीनों के
संबंधों में खटास आ जाती है।
सरोगेसी पर दो दूसरी फ़िल्में
वही सरोगेसी दो अन्य फ़िल्में आई एम् आफ़िया (२०१०) और विक्की डोनर (Vicky Donor) इसे
व्यवसाय बनाने की पड़ताल करती है। ओनिर (Onir) की फिल्म आई एम् आफिया की कहानी डॉक्टर की
क्लिनिक में बैठी नंदिता दास (Nandita Das) के किरदार पर केंद्रित रहती है, जो खुद की
कोख लिए जाने की प्रतीक्षा कर रही है।
सरोगेसी में हास्य विक्की डोनर
दूसरी दुल्हन ,
फिलहाल,
चोरी चोरी चुपके चुपके और आई एम् आफ़िया, जहाँ गंभीर फ़िल्में थी, वही शूजित
सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना के चरित्र के ज़रिये हलके फुल्के
ढंग से सरोगेसी पर व्यंग्य किया गया था।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) का करैक्टर अपने स्ट्रांग स्पर्म का कारोबार
कर पैसे कमाता है।
Labels:
Akshay Kumar,
Dinesh Vijan,
Kiara |Advani,
kriti Sanon,
Meghna Gulzar,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 15 April 2019
अंग्रेजी मीडियम में इरफान (Irrfan Khan) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)
बहुमुखी अभिनेता इरफान ने हाल ही में उदयपुर में दिनेश विजान की फिल्म
अंग्रेजी मीडियम के लिए शूटिंग शुरू की, जो इरफान और
विजान की 2017 की सफल फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है। जब पिछले साल वे अपने इलाज
के लिए लंदन में थे उसके बाद से अंग्रेजी मीडियम इरफान का पहला प्रोजेक्ट है। अब
सुनने में आया है कि बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी उदयपुर में अंग्रेजी माध्यम के
कलाकारों में शामिल हो रहे हैं। ये दो पावर-पैक कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन
स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। इरफान और पंकज दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा
के पूर्व छात्र हैं और अभिनय के परदे पर एक बहुत ही अलग कला का प्रतिनिधित्व करते
हैं और सही मायने में दोनों ही प्रतिभा का एक पावरहाउस हैं।
पंकज और दिनेश विजान अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से तीसरी बार एक साथ आए
हैं। उनका पहला साथ का प्रॉजेक्ट फिल्म स्त्री था और उसके बाद लुका चुप्पी। दोनों
का एक-दूसरे के साथ शानदार तालमेल बैठता है और वे साथ काम करने के लिए हमेशा तत्पर
रहते हैं। पंकज फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे लेकिन यह दर्शकों के लिए एक
शानदार अनुभव साबित होने वाला है। स्क्रीन पर एक साथ दो ऐसे अद्भुत कलाकारों को
देखना वास्तव में दर्शकों के लिए मनोरंजक होगा।
जब पंकज से पूछा गया, तो उन्होंने
कहा, "मेरी भूमिका एक कैमियो है। यह इरफान के लिए
मेरा प्यार और सम्मान है और दीनू के साथ मेरी दोस्ती जिसकी वजह से मैंनें इसके लिए
हां कहा। मैं हमेशा इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने इस भूमिका की
पेशकश की तो मैं इस भूमिका को करने के लिए तुरंत राजी हो गया भले ही यह सिर्फ एक
कैमियो हो।"
दमन में फिल्म फैक्ट्री का पहला शिड्यूल पूरा - क्लिक करें
Labels:
Dinesh Vijan,
Irrfan Khan,
Pankaj Tripathi,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 30 March 2019
रूह अफज़ा में भूत बनेगी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)
धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) इस बार दर्शकों का दिल
धड़काने नहीं, दहलाने जा रही है। उनका यह हॉररनामा दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह- अफ़ज़ा में
देखने को मिलेगा।
रूह अफ़ज़ा की बेचैन आत्मा !
पिछले दिनों, दिनेश विजन ने राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की जोड़ी को लेकर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह
अफ़ज़ा का ऐलान किया था। दिनेश विजन की पिछली फिल्म स्त्री की कहानी एक महिला भूत के
बदले की कहानी थी। मगर, रूह अफ़ज़ा का भूत ऎसी बेचैन आत्मा है, जो नवविवाहिता की सेज की खुशबू से ही बेचैन हो
उठता है और उसे पाने के लिए बेताब होने लगता है।
रूह और अफसाना
अब, इस फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) को लिया गया है ।
वह फिल्म में रूही और अफसाना की दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी । इनमे एक रूह यानि
भूत होगी तथा दूसरी एक सामान्य लड़की ।
जाह्नवी के दो अलग चेहरे
एक फिल्म पुरानी जाह्नवी के लिहाज से यह फिल्म
काफी जटिल चरित्र वाली है । दर्शकों को जाह्नवी के दो चेहरे देखने को मिलेंगे । उनके ऐसे दो
अलग अलग चेहरे नज़र आयेंगे कि दर्शकों को आँखों पर विश्वास नहीं होगा कि वह जाह्नवी
को देख रहे हैं ।
गीत गा कर दूल्हे को सुलायेंगी जाह्नवी
चूंकि, फिल्म की कहानी नई दुल्हन की सेज की खुशबू से कामोत्तेजित हो जाने
वाले भूत की है, इसलिए फिल्म में सिहराने कुछ दिलचस्प दृश्य देखने को मिलेंगे । एक
दृश्य में भूत बनी जाह्नवी कपूर गीत गा कर,
दूल्हे को सोने के लिए मज़बूर कर देगी । इसके बाद
वह दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगी । कुछ दूसरी घटनाएँ क्या होंगी, इसे बड़े परदे पर
देखना काफी दिलचस्प होगा । रूह अफज़ा का निर्देशन हार्दिक मेहता (Hardik Mehta) करेंगे ।
बायोपिक और ऐतिहासिक फ़िल्में
जाह्नवी इस समय दो फिल्मों कारगिल गर्ल और तख़्त
में काम कर रही है । कारगिल गर्ल कारगिल के युद्ध के दौरान अद्भुत वीरता दिखाने
वाली इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना पर बायोपिक फिल्म है । तख़्त में उनकी भूमिका ऐतिहासिक
है ।
फिल्म रूह अफ़ज़ा की शूटिंग जून में शुरू हो जायेगी तथा यह फिल्म
अगले साल २० मार्च को रिलीज़ होगी ।
कंगना ने छीनी विद्या और ऐश्वर्या से जयललिता !- क्लिक करें
Labels:
Dinesh Vijan,
Jahnavi Kapoor,
Rajkumar Rao,
Varun Sharma,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 12 March 2019
दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी रूह अफज़ा
फिल्म स्त्री की सफलता के बाद, निर्माता दिनेश विजन, हॉरर फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं। दरअसल,यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि दिनेश विजन हॉरर यूनिवर्स बनाना चाहते हैं। ठीक हॉलीवुड की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्मों की तरह !
आत्मा को बेचैन करने वाली रूह अफज़ा
इसके लिए दिनेश विजन, अपनी हिट फिल्म स्त्री के एक्टर राजकुमार राव के साथ एक हॉरर फिल्म रूह अफज़ा का निर्माण करेंगे। खुशबू से भरा तन-मन को ठंडा कर देने वाला पेय पदार्थ किसी आत्मा को बेचैन कर सकता ? अपनी फिल्म रूफ अफज़ा से, दिनेश विजन यही साबित करना चाहते हैं। इस फिल्म का निर्देशन फुकरे और फुकरे रिटर्न्स जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक मृगदीप सिंह कर रहे है।
दुल्हन की खुशबू से बेचैन भूत
स्त्री में जहाँ एक महिला भूत, मर्दों को डराया करती थी, वहीँ रूह अफ़ज़ा एक पुरुष भूत की कहानी होगी, जो अपनी दुल्हन की सेज की खुशबू से बेचैन हो उठता है।
हॉरर फिल्मों की रूह अफज़ा और मुन्झा
हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह अफज़ा के बाद, दिनेश विजन का इरादा हॉरर फिल्मों की श्रंखला बनाने का है। रूह अफज़ा के बाद, उनकी दूसरी फिल्म भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म का नाम मुन्झा होगा। यह फिल्म रूह अफज़ा की सीक्वल फिल्म होगी। यह तमाम फ़िल्में एक दूसरी को क्रॉस करेंगी। जहाँ, मुंझा में स्त्री का अंत शुरुआत में नज़र आएगा, वही रूह अफ़ज़ा दोनों फिल्मों में संतुलन साधती नज़र आएगी।
सीक्वल फिल्मों की सीरीज
दिनेश विजन का इरादा कम से कम तीन हॉरर कॉमेडी सीरीज फ़िल्में विकसित करने का है। वह स्त्री २ का निर्माण भी करेंगे। लेकिन, यह फिल्म रूह अफज़ा और मुंझा के बाद फ्लोर पर जायेगी। इसके बाद रूह अफज़ा २ बनेगी और बाद में मुन्झा २ भी।
२०२२ तक हॉरर कॉमेडी सीक्वल
यह सिलसिला २०२२ तक चलेगा। इस साल के आखिर तक रूह अफ़ज़ा रिलीज़ हो जाएगी। २०२० में मुंझा रिलीज़ होगी। २०२१ में स्त्री २ और इसी साल बाद में रूह अफ़ज़ा २ रिलीज़ होगी। २०२२ में मुंझा २ की रिलीज़ के साथ हॉरर फिल्मों का यह एकल सिलसिला ख़त्म हो जाएगा, फिर जुड़ने के लिए।
२०२३ में ख़त्म होगा सिलसिला !
२०२३ में यह सभी हॉरर कॉमेडी फ़िल्में एक दूसरी को क्रॉस करेंगी। इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की समाप्ति दो हिस्सों में होंगी। प्रत्येक हिस्से की तीन श्रृंखलाएं बनाई जाएंगी। यह सब कुछ यानि स्त्री, मुंझा और रूह अफ़ज़ा का क्रॉसओवर होगा।
मैं अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं : विद्युत जामवाल- क्लिक करें
Labels:
Dinesh Vijan,
Rajkumar Rao,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 11 December 2018
लुका छिपी अगले साल १ मार्च से
निर्माता दिनेश विजन की कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनीत रोमकॉम फिल्म
लुका छिपी अगले साल १ मार्च को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर करेंगे।
कहा जा सकता है कि प्रोजेक्ट लुका छिपी पर सफल
तिकड़ी काम कर रही है। निर्माता दिनेश विजन की पिछली फिल्म स्त्री सफल हो चुकी
है। दिनेश विजन की फिल्म स्त्री में आइटम
आओ कभी हवेली पर करने वाली कृति सैनन की भी पिछली फिल्म बरेली की बर्फी हिट हुई
थी।
लुका छिपी में उनके साथ लुका छिपी खेल
रहे कार्तिक आर्यन तो सफलता का पिटारा है। अब तक रिलीज़, उनकी छह फिल्मों में,
गेस्ट इन लंदन छोड़ कर सभी फ़िल्में सफल फिल्मों में शुमार हैं। पिछली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने तो १००
करोड़ क्लब बनाया था। ख़ास बात यह है कि
सोनू के टीटू की स्वीटी इस समय के आसपास २३ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।
अपनी फिल्म का पोस्टर,
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कृति सैनन ने लिखा,
"अब और लुका छिपी नहीं। अपने कैलेंडर में तारिख मार्क कर दो। कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छिपी १ मार्च
को रिलीज़ होने जा रही है।"
लुका छिपी में, कार्तिक आर्यन और कृति सैनन के अलावा
अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक प्रमुख भूमिका
में हैं।
फिल्म ‘माऊली’ की वजह से रितेश देशमुख की लोकप्रियता - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Dinesh Vijan,
Kartik Aryan,
kriti Sanon,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 5 October 2018
सैफ अली खान, दूसरी बार गो गोवा गॉन
२०१४ में गो गोवा गॉन के बाद, निर्माता दिनेश विजन और एक्टर सैफ अली खान
के रास्ते अलग अलग हो गए थे।
हालाँकि, भारत की पहली जोम्बी कॉमेडी फिल्म गो गोवा
गॉन को अच्छी सफलता मिली थी। लेकिन, इसके बावजूद कि इससे पहले यह एक्टर-प्रोडूसर जोडी बीइंग
साइरस, लव आज कल, कॉकटेल और एजेंट विनोद जैसी फ़िल्में कर चुकी थी, गो गोवा गॉन के
बाद सैफ-दिनेश जोड़ी नहीं बनी।
अब बदलापुर, हिंदी मीडियम और स्त्री की सफलता के
बाद, दिनेश विजन एक बार फिर सैफ अली खान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं।
यह फिल्म
२०१४ की ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन की सीक्वल फिल्म होगी। इस बात का ऐलान, खुद दिनेश विजन ने
मीडिया से किया।
इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। सीक्वल फिल्म की
स्क्रिप्ट भी राज और डीके के जोड़ी ही लिख रही है। इस महीने के अंत तक फिल्म की
स्क्रिप्ट पूरी हो जायेगी। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद, दिनश विजन फिल्म के बारे
में ऐलान करेंगे। हो सकता है कि उस समय तक वह फिल्म की दूसरी कास्ट का भी ऐलान कर
दें।
फिलहाल, दिनेश विजन की फिल्म निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स तीन सीक्वल
फिल्मों हिंदी मीडियम २, गो गोवा गॉन २ और स्त्री २ के अलावा अर्जुन पटियाला, मेड
इन चाइना और लुका छुपी का निर्माण भी कर रही हैं।
सैफ अली खान ने भी अपनी निर्माण
संस्था स्थापित कर ली है और वह फिल्म जवानी जानेमन का निर्माण भी करने जा रहे हैं। उनकी एक फिल्म बाज़ार २६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
Varun Dhawan Reveals that Hrithik Roshan is One of His Acting Inspiration - क्लिक करें
Labels:
Dinesh Vijan,
Saif Ali Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)