Showing posts with label Irrfan Khan. Show all posts
Showing posts with label Irrfan Khan. Show all posts

Wednesday, 29 April 2020

मुझे लगता है, मैंने सरेंडर कर दिया है- Irrfan Khan

नहीं रहे एक्टर इरफ़ान खान। दो साल तक, न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से संघर्ष करने के बाद जीत हासिल करने वाले इरफ़ान खान, कोलन इन्फेक्शन से पराजित हो गए। कोकिलाबेन हॉस्पिटल में २८ अप्रैल की शाम सांस लेने में परेशानी के बाद भर्ती इरफ़ान ने आज २९ अप्रैल को आखिरी सांस ली।विडम्बना देखिये कि कुछ दिनों पहले उनकी माँ का निधन हो गया था। लेकिन, लॉकडाउन के कारण इरफ़ान उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे।
खजुरिया के साहबज़ादे
राजस्थान में टोंक के एक गाँव खजुरिया के साहबजादे इरफ़ान अली खान को क्रिकेट का शौक था। इस शौक ने उन्हें सीके नायडू ट्राफी के लिए चुनवा दिया। लेकिन, आर्थिक परिस्थिति के कारण वह टीम में शामिल नहीं हो सके। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से स्कालरशिप मिलने पर वह १९८४ में दिल्ली आ गए। अभिनय के क्षेत्र में आने पर साहबजादे इरफ़ान अली खान ने अपना नाम छोटा कर इरफ़ान खान रख लिया, जो बाद में कब इरफ़ान में तब्दील हो गया।
टीवी सीरियल से शुरुआत
इरफ़ान खान के अभिनय करियर की शुरुआत सीरियल श्रीकांत से हुई। श्याम बेनेगल के सीरियल भारत एक खोज किया। इसी दौरान वह मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे के लिए चुन लिए गए। इस फिल्म के बाद, इरफ़ान खान ने कमला की मौत, जजीरे, दृष्टि,एक डॉक्टर की मौत, पिता द फादर, मुझसे दोस्ती करोगे, आदि ढेरों फ़िल्में की। लेकिन, उन्हें पहचान मिली भारतीय मूल के ब्रितानी फिल्मकार आसिफ कपाडिया की फिल्म द वारियर से। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों उद्योगों में मशहूर करवा दिया। मक़बूल और हासिल फिल्मों की खल भूमिकाओं ने इरफ़ान खान के एक्टर को ज़बरदस्त पहचान दी।हासिल के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन का पुरस्कार भी मिला। महेश भट्ट की लिखी और पूजा भट्ट निर्मित थ्रिलर फिल्म रोग के वह नायक थे।
पुरस्कारों के इरफ़ान
इरफ़ान खान को हर प्रकार की भूमिकाओं में महारत हासिल थी। वह जहाँ विलेन की भूमिका के उपयुक्त थे तो ड्रामा फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो की संवेदनशीलता को उभार पाने में भी कामयाब थे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। हासिल के बाद, तिग्मांशु धुलिया की एथलिट से डाकू बने पान सिंह तोमर की कहानी को इरफ़ान खान ने परदे पर कुछ इस आसानी से किया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो सफल हुई ही, इरफ़ान खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी दिला गई। एक अन्य रोमांस ड्रामा फिल्म द लंचबॉक्स ने उन्हें बाफ्टा अवार्ड में नामित करवा दिया। इरफ़ान खान ने हैदर, गुंडे, पिकू और तलवार के लिए प्रशंसा बटोरी।
२०१४ से करियर को अहम् मोड़
२०१४ के बाद, इरफ़ान खान का करियर अहम् मोड़ पर आ गया। ,उन्होंने हैदर, पिकू और तलवार जैसी फिल्मों की सफलता में अपना योगदान किया, वही २०१७ में प्रदर्शित फिल्म हिंदी मीडियम तो पूरी तरह से इरफ़ान खान के कंधो पर सफल हुई। इस फिल्म की सफलता के बाद, हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म अंग्रेजी मीडियम का निर्माण किया जाने लगा तो इरफ़ान खान का नाम सबसे आगे था। लेकिन, मस्तिष्क की बीमारी के कारण वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर सके। बीमारी से उबरने के बाद, इरफ़ान ने सिर्फ इस एक फिल्म में काम करना ही स्वीकार किया।
विदेशी फिल्मों के इरफ़ान
इरफ़ान खान ने कई विदेशी फिल्मों में भी अभिनय किया। द वारियर के बाद, इरफ़ान खान ने बांग्ला भाषा में जर्मन फिल्म शैडोज ऑफ़ टाइम, माइकल विंटरबॉटम की ड्रामा फिल्म द माइटी हार्ट, मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक, निर्देशक वेस एंडरसन की अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म द दार्जीलिंग लिमिटेड, विक सरीन की फिल्म पार्टीशन, डैनी बॉयल की क्राइम ड्रामा फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर, अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म न्यूयॉर्क आई लव यू, आदि उल्लेखनीय थी। उन्हें ज़बरदस्त अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली मार्वल कॉमिक्स की सुपर हीरो फिल्म द अमेजिंग स्पाइडर-मैन में डॉक्टर रजित रथ की भूमिका से। उसी साल आंग ली की ऑस्कर विजेता फिल्म लाइफ ऑफ़ पई ने उनकी पहचान को पुख्ता कर दिया। जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) में जुरासिक पार्क के मालिक सिमोन मसरानी की भूमिका में नज़र आये। २०१६ की हिट लाइव एनीमेशन फिल्म द जंगल बुक में, इरफ़ान ने बालू को अपनी आवाज़ दी। इसी साल उनकी एक अन्य हॉलीवुड फिल्म इन्फर्नो भी चर्चित हुई। उन्होंने भारत और बांगलादेश की सहकर फिल्म डूब: नो बीएड ऑफ़ रोजेज में अहम् भूमिका की। क्रॉसओवर फिल्म द सॉंग ऑफ़ स्कॉर्पियंस और पजल उनकी आखिरी विदेशी फ़िल्में थी।
निजी ज़िन्दगी
७ जनवरी १९६७ को जन्में इरफ़ान खान ने, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में अपनी सहपाठी सुतापा सिकदर के साथ २३ फरवरी १९९५ को विवाह किया। उनके दो बच्चे बाबिल और अयान हैं। उन्हें २०११ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। फरवरी २०१८ में उन्हें कैंसर की जानकारी हुई।

Wednesday, 6 November 2019

अब चीन में मदारी


पिछले कुछ सालों में चीनी सिनेमाघर बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छा ख़ासा रिवेन्यू बटोरने का जरिया बन गए हैं । आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के बाद, चीनी दर्शक भी हिंदी फिल्मों की ओर आकृष्ट हो रहा है । चीनी युवा भारत को जानना चाहता है । वह भारत के आम आदमी की तकलीफों और विपरीत परिस्थितियों से उबर कर जीतने की क्षमता का कायल है, इससे प्रेरित होता है ।

इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की, दिल्ली के एक व्यापारी के अपनी बेटी को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल मे दाखिला दिलाने के लिए गरीब बनने की कहानी की आम आदमी महत्वाकांक्षा ने चीनी युवाओं को काफी आकर्षित किया था । भारत में, १९ मई को रिलीज़ हिंदी मीडियम ने ९६ करोड़ का लाइफटाइम कारोबार किया था। जबकि, इस फिल्म ने चीन के सिनेमाघरों में पहले ३ दिनों में १०२ करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कर लिया था। चीन में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन २२३ करोड़ हुआ था। 

शायद, हिंदी मीडियम की सफलता का असर है कि इरफ़ान खान की एक दूसरी फिल्म मदारी को चीन में रिलीज़ किया जा रहा है । जहाँ इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम भारत में भी सफल हुई थी, मदारी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी। मदारी की शूटिंग नई दिल्ली, राजस्थान, देहरादून, शिमला और मुंबई में हुई थी। इस फिल्म के निर्माण में २० करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर २८.८० करोड़ का ग्रॉस कर सकी थी और फ्लॉप साबित हुई  थी। 

इस असफलता के बावजूद फिल्म मदारी को चीन में रिलीज़ किये जाने का क्या कारण है ? दरअसल, फिल्म की कहानी को चीनी दर्शकों की पसंद के अनुरूप समझा जा रहा है। इस सोशल थ्रिलर फिल्म का नायक निर्मल सरकारी भ्रष्टाचार के कारण हुई एक आपदा में अपने परिवार को खो देता है। वह इस लापरवाही की जवाबदेही तय करवाने और बदला लेने के लिए एक यात्रा पर निकल पड़ता है। फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि फिल्म का कथानक चीनी युवाओं को लुभाएगा। 

Monday, 8 July 2019

फिर लंचबॉक्स शेयर करेंगे Irrfan और Nawazuddin Siddiqui !


२०१७ के आखिर में यह खबर थी कि विशाल भरद्वाज की ज़्यादातर फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहन, निर्माता विशाल भरद्वाज की फिल्म सपना दीदी के लिए इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण को निर्देशित करना है।  यह गैंगस्टर फिल्म, हनी के लिए बड़ा मौका था। लेकिन, विशाल भरद्वाज से विवाद के चलते, हनी त्रेहन को फिल्म से बाहर होना पड़ा।

हनी त्रेहन की पहली फिल्म
विशाल भरद्वाज के कैंप से बाहर होने के बाद, हनी त्रेहन, निर्माता रोनी स्क्रूवाला की थ्रिलर फिल्म रात अकेली है के निर्देशक बना दिए गए। इस फिल्म में, नवाजुद्दी सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे की जोड़ी बनाई गई है।  इस फिल्म की शूटिगं पूरी हो चुकी हैं तथा फिल्म इसी साल रिलीज़ हो सकती है।

रात अकेली है के दौरान 
जब, हनी त्रेहन फिल्म रात अकेली है की शूटिंग कर रहे थे, उस समय भी उनके दिमाग में सपना दीदी और फिल्म के गैंगस्टर इरफ़ान खान घूम रहे थे। हनी त्रेहन किसी फिल्म में इरफ़ान खान को निर्देशित करना चाहते थे। रात अकेली है की शूटिंग के दौरान ही, हनी ने एक स्क्रिप्ट लिख रखी थी। उसकी स्टार कास्ट में, हनी की पसंद इरफ़ान खान थे। फिल्म की कहानी के अनुसार, फिल्म में दो पुरुष चरित्र हैं। हनी ने दूसरे  चरित्र के लिए रात अँधेरी है के हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी को ले लिया।

द लंचबॉक्स के बाद
अभिनय प्रतिभा के लिहाज़ से एक से बढ़ कर एक, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और इरफ़ान खान को इन दोनों के प्रशंसक साथ देखना भी चाहेंगे। रितेश बत्रा की फिल्म द लंचबॉक्स में नवाज़ और इरफ़ान की जोड़ी काफी दिलचस्प बन पड़ी थी। इसलिए, अगर दूसरी बार, इरफ़ान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक साथ आते हैं तो कुछ दिलचस्प देखने की उम्मीद तो की ही जा सकती है।
  

Tuesday, 23 April 2019

उदयपुर में इरफान (Irrfan) का गर्मजोशी से स्वागत


इरफान (Irrfan) ने २०१७ की अपनी सफल फिल्म, हिंदी मीडियम (Hindi Medium) के बहुप्रतीक्षित सीक्वल (Sequel) की शूटिंग शुरू कर दी है। अंग्रेज़ी मीडियम (Angrezi Medium) शीर्षक वाली इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी में इरफ़ान एक नए अवतार में दिखने वाले हैं । इस बार उनके साथ, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर (Saba Qamar) के बजाय राधिका मदान (Radhika Madan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) होंगी।

फिल्म की शूटिंग उदयपुर, राजस्थान में बड़े पैमाने पर की जा रही है । जो गर्मजोशी स्थानीय लोगों ने पूरी शूटिंग और क्रू के लिए दिखाई, उससे इरफ़ान बहुत खुश हैं। हालांकि एक बड़े शहर की हलचल कभी-कभी भारी भीड़ के साथ शूट करते वक्त चुनौतिपूर्ण होती है, पर राजस्थान के इस रॉयल शहर में शूटिंग करना कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए एक कमाल का अनुभव साबित हो रहा है।

शहर के लोग शूट शेड्यूल का बहुत सम्मान करते हैं और शूटिंग में कोई देरी या गड़बड़ी न हो इसलिए एक निश्चित दूरी बनाए रखते हैं। यहां के लोगों का यह आतिथ्य और गर्मजोशी वास्तव में इरफान (Irrfan) और क्रू मेंबर्स के लिए अत्यंत अभिभूत करने वाला रहा।

प्रवक्ता के अनुसार, "राजस्थान इरफान (Irrfan) की मातृभूमि है । वह टोंक में पले-बढ़े हैं और अपने शुरुआती दिनों में काम के लिए राजस्थान के सभी शहरों की यात्रा कर चुके हैं। राजस्थान वापस आना इरफान के लिए हमेशा नॉस्टेल्जिक रहा है। उदयपुर के लोग इरफान के करियर की शुरुआत से ही हमेशा विनम्र रहे हैं।

जब खबर आई कि इरफान (Irrfan) उदयपुर में अंगरेजी माध्यम की शूटिंग कर रहे हैं, तो शूटिंग लोकेशन पर भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। जब फोटो खिंचवाने और कुछ वक्त साथ में बिताने की बात आती है तो इरफान अपने किसी भी प्रशंसक को ना नहीं कह पाते।


पूरे एक साल के बाद फिर से शूटिंग शुरू करना वह भी एक ऐसी जगह से जहां से उनकी बहुत सारी अच्छी यादें जुड़ी हैं, इरफान (Irrfan) के लिए भाग्य की ही बात है।"


सलमान खान की ईदी में कटौती करेगा World Cricket Cup !- क्लिक करें 

Friday, 19 April 2019

अंग्रेज़ी मीडियम के सेट पर Irrfan

Monday, 15 April 2019

अंग्रेजी मीडियम में इरफान (Irrfan Khan) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)


बहुमुखी अभिनेता इरफान ने हाल ही में उदयपुर में दिनेश विजान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए शूटिंग शुरू की, जो इरफान और विजान की 2017 की सफल फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है। जब पिछले साल वे अपने इलाज के लिए लंदन में थे उसके बाद से अंग्रेजी मीडियम इरफान का पहला प्रोजेक्ट है। अब सुनने में आया है कि बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी उदयपुर में अंग्रेजी माध्यम के कलाकारों में शामिल हो रहे हैं। ये दो पावर-पैक कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। इरफान और पंकज दोनों ही नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के पूर्व छात्र हैं और अभिनय के परदे पर एक बहुत ही अलग कला का प्रतिनिधित्व करते हैं और सही मायने में दोनों ही प्रतिभा का एक पावरहाउस हैं।

पंकज और दिनेश विजान अंग्रेजी मीडियम के माध्यम से तीसरी बार एक साथ आए हैं। उनका पहला साथ का प्रॉजेक्ट फिल्म स्त्री था और उसके बाद लुका चुप्पी। दोनों का एक-दूसरे के साथ शानदार तालमेल बैठता है और वे साथ काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पंकज फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे लेकिन यह दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है। स्क्रीन पर एक साथ दो ऐसे अद्भुत कलाकारों को देखना वास्तव में दर्शकों के लिए मनोरंजक होगा।


जब पंकज से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मेरी भूमिका एक कैमियो है। यह इरफान के लिए मेरा प्यार और सम्मान है और दीनू के साथ मेरी दोस्ती जिसकी वजह से मैंनें इसके लिए हां कहा। मैं हमेशा इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने इस भूमिका की पेशकश की तो मैं इस भूमिका को करने के लिए तुरंत राजी हो गया भले ही यह सिर्फ एक कैमियो हो।"


दमन में फिल्म फैक्ट्री का पहला शिड्यूल पूरा  - क्लिक करें 

Monday, 8 April 2019

Irrfan Khan ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग


लन्दन में, एक साल तक हाई-ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (High-grade Neuroendocrine Tumourके इलाज़ के बाद, वापस लौटे अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की फिल्म का, उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। दर्शकों को ख़ास तौर पर, २०१७ में रिलीज़ उनकी हिट फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Mediium) की सीक्वल फिल्म का इंतज़ार था।

बीच में ऐसा लगा था कि इरफ़ान अभी पूरी से स्वस्थ नहीं है तथा किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकेंगे । लेकिन, अब इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म हो गई हैं ।

इरफ़ान (Irrfan Khan) ने हिंदी मीडियम की सीक्वल फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) की शूटिंग लन्दन में शुरू कर दी है । इस फिल्म की शूटिंग में, हिंदी मीडियम में उनके साथी दीपक डोबरियाल (Deepak Dobrial) एक बार फिर साथ हैं। 

इरफ़ान ने अपनी फिल्म की शूटिंग का एक चित्र अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है । इस पोस्ट से, इरफ़ान खान (Irrfan Khan) की फिल्म की कहानी के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं होती । मगर इतना ज़रूर पता चलता है कि वह फिल्म में मिठाई दुकानदार बने हैं ।

फर्स्ट लुक में इरफ़ान खान एक दूकान के बाहर खड़े हुए हैं तथा ऊपर टंगे साइन बोर्ड पर घसीटेराम मिष्ठान्न भण्डार लिखा है । यह भी पता चलता है कि यह दूकान १९०० से स्थापित है ।

इस पोस्ट से ही पता चलता है कि फिल्म में इरफ़ान खान ने चम्पकजी मिठाई वाला की भूमिका की है । इससे साफ़ है कि अंग्रेजी मीडियम का कथानक पहली फिल्म से बिलकुल भिन्न है ।

फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान (Radhika Madan) ने इरफ़ान (Irrfan) की बेटी की भूमिका की है । फिल्म मे करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी हैं। रोल क्या है ! साफ़ नहीं है ।

इस फिल्म का निर्देशन होमी अडजानिया (Homi Adjania) कर रहे हैं। 

Saif Ali Khan not part of the Love Aaj Kal sequel- क्लिक करें 

Saturday, 6 April 2019

English Medium की समस्या बताएँगे Irrfan Khan ?



कैंसर से सफलतापूर्वक जंग करने के बाद Bollywood/Hollywood actor इरफ़ान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं।

२०१७ में रिलीज़ उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) की सीक्वल फिल्म का टाइटल बदल कर इंग्लिश मीडियम (English Medium) हो चुका है।

हिंदी मीडियम में, अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए गरीब होने का नाटक करने वाले इरफ़ान खान फिल्म इंग्लिश मीडियम (English Medium) में इंग्लिश मीडियम की वकालत ही करेंगे। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में अमेरिका होगा। फिल्म में हिंदी मीडियम के छात्रों को अमेरिकी स्कूलों की इंग्लिश में आ रही दिक्कतों का हास्यपूर्ण चित्रण किया जाएगा।

लेकिन, यह फिल्म भारतीय छात्रों तक ही सीमित नहीं होगी।  दूसरे देशों के छात्रों की कठिनाइयों का भी फिल्म में ज़िक्र होगा।

फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium) का निर्देशन साकेत चौधरी (Saket Chaudhary) ने किया था।  मगर, फिल्म English Medium के निर्देशक साकेत चौधरी नहीं होंगे। खबरों की माने तो इंग्लिश मीडियम को तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) निर्देशित करेंगे। तिग्मांशु धुलिया ने इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के साथ पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स  का निर्देशन किया था।

इरफ़ान खान के ईलाज के लिए यूके जाने के दौरान उनकी दो हिंदी फ़िल्में  ब्लैकमेल (Blackmail) और कारवां (Karawan) रिलीज़ हुई थी।

तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) की पिछली  फिल्म मिलन टॉकीज (Milan Talkies) बुरी तरह से असफल हुई थी।  


भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के Saif Ali Khan - क्लिक करें 

Monday, 17 December 2018

क्या ! हिंदी मीडियम के सीक्वल में शाहरुख़ खान और काजोल !!!


इरफ़ान खान और पाकी अभिनेत्री सबा कमर की व्यंग्य कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाये जाने की खबर काफी पहले से थी। बीच में यह सुनने में आया था कि इरफ़ान की बीमारी के कारण हिंदी मीडियम २ बनाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है । लेकिन, अब खबर काफी गर्म और चटपटी है।

हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर नहीं होंगे।  इन दोनों की जगह शाहरुख़ खान और काजोल को लिए जाने की खबर है। इन दोनों को, जब फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो दोनों को काफी पसंद आई और दोनों इस फिल्म को  करने के लिए तैयार हो गए। सूत्र तो बताते हैं कि शाहरुख़ खान और काजोल ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन करना भी शुरू कर दिया है।

इससे ठीक पहले, यह खबर गर्म हो गई थी कि इरफ़ान खान फिल्म में होंगे और उनकी बेटी बड़ी हो कर सारा अली खान बन गई होगी। परन्तु, इरफ़ान खान की बीमारी फिर आड़े आ गई।


शाहरुख़ खान और काजोल ने पहली बार फिल्म बाज़ीगर में एक साथ काम किया था।  इसके बाद इन दोनों ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण- अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कभी अलविदा न कहना, कल हो न हो, माय नेम इज खान जैसी फ़िल्में एक साथ की। यह जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार की जाती है। इन दोनों की पिछली फिल्म, रोहित  शेट्टी निर्देशित दिलवाले (२०१५) थी, जो फ्लॉप हुई थी।

हिंदी मीडियम के सीक्वल की कहानी अभी साफ़ नहीं है। इसलिए अभी नहीं कहा जा सकता कि पहली फिल्म में इरफ़ान खान और सबा कमर की बेटी का फिल्म में कोई रोल होगा या नहीं ! हिंदी मीडियम के सीक्वल का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं।  पहली हिंदी मीडियम के डायरेक्टर भी साकेत चौधरी ही थे।  



केसरी की शूटिंग पूरी हुई - क्लिक करें 

Sunday, 30 September 2018

ऑस्कर अवार्ड्स की फिल्मों में भारतीय


९१वे ऑस्कर अवार्ड्स दिलचस्प होंगे। यह पुरस्कार अगले साल२४ फरवरी २०१९ को दिए जाएंगे। 

इन  पुरस्कारों मेंविदेशी फिल्मों की श्रेणी में भारत की फिल्म विलेज रॉकस्टार होगी। रीमा दास निर्देशित यह फिल्म असमी भाषा में हैं। यह फिल्म एक गाँव के रॉक बैंड की है। यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीत चुकी है।

हालाँकिइस श्रेणी में विलेज रॉकस्टार ही भारत की इकलौती फिल्म होगी। लेकिनभारतीयों का जलवा दूसरे देशों की फिल्मों में भी देखने को मिलेगा।

ऑस्कर के लिए नामित पाकिस्तानी फिल्म केक की एडिटिंग आरती बजाज ने की है । इस फिल्म का वितरण भारत के बी४यू मोशन पिक्चर्स ने किया है । यह फिल्म दो बहनों की कहानी हैजिसमे से एक बहन विदेश चली जाती हैजबकि दूसरी पाकिस्तान में ही रह जाती है।  इन दोनों के बीच संबंधों का टकराव होता रहता है।

ऑस्कर पुरस्कारों में कुछ दूसरी फिल्मों में भी भारतीय होंगे।

नॉर्वे की फिल्म व्हाट विल पीपल से में तो भारतीय एक्टरों की भरमार है। नॉर्वे में रहने वाली पाकिस्तानी लड़की के पिता मिर्ज़ा की भूमिका में मशहूर एक्टर आदिल हुसैन हैं।

आदिल हुसैन के अलावा कुछ दूसरे भारतीय एक्टर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

माँ नजमा की भूमिका करने वाली एक्ट्रेस एकावली खन्ना को दर्शकों ने हाल ही मेंबॉयोस्कोपवाला  वीरे दी वेडिंग और अंग्रेजी में कहते हैं में देखा था। 

मौसी बनी शीबा चड्डा इसी साल रेड में देखी गई। उनकी फिल्म बधाई हो अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है।

चाचा बने ललित परिमू टेलीविज़न की मशहूर हस्ती हैं। वह एजेंट विनोदहैदरमुबारकां और पंचलैट जैसी फिल्मो में काम कर चुके हैं।

सलीमा की भूमिका करने वाली जन्नत ज़ुबैर रहमानी टीवी पर ज़्यादा काम करती हैं। उन्होंने सीरियल तू आशिक़ी में पंक्ति शर्मा की भूमिका की है।

बंगलादेश की एंट्री नो बेड ऑफ़ रोजेज (बँगला टाइटल डूब) के नायक जावेद हसन की भूमिका बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान ने की है।  


केनेथ ब्राना के साथ गाल गैडोट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 4 September 2018

ऊधम सिंह बन कर वापसी करेंगे इरफ़ान खान

लंदन में, न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज़ करा रहे इरफ़ान खान के बारे में खुशखबरी है कि वह अब अपने रोग से उबर चुके हैं। जल्द ही, उनकी हिंदुस्तान वापसी भी हो जाएगी।

लेकिन, खबर यह भी है कि उनकी वापसी लम्बे समय तक आराम करने के लिए नहीं होगी। बल्कि, वह फिल्मों में काम की शुरुआत भी कर देंगे।

उनकी, ईलाज के बाद की वापसी फिल्म विशाल भारद्वाज की महिला गैंगस्टर ड्रामा फिल्म नहीं होगी, जिसमे वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की भूमिका कर रहे थे।

बल्कि, उनकी वापसी फिल्म शूजित सरकार की बायोपिक फिल्म होगी।

शूजित सरकार ने, इरफ़ान खान के साथ फिक्शन फिल्म पीकू (२०१५) में काम किया था।  इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बाप- बेटी की भूमिका में थे।

अब शूजित सरकार की फिल्म स्वतंत्रता संग्राम के एक सेनानी ऊधम सिंह पर है।

ऊधम सिंह ने, पंजाब में, १९१९ में, जालियांवाल बाग़ में १८०० निहत्थे भारतीयों की हत्या करने वाले, पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की १९४० में लंदन में हत्या कर दी थी। इस जुर्म में ऊधम सिंह को फौरी सुनवाई के बाद फांसी दे दी गई थी।

शूजित सरकार की फिल्म इन्ही शहीद ऊधम सिंह पर है। इस भूमिका को ही इरफ़ान खान करेंगे। 

पहले यह खबर थी कि शूजित सरकार के ऊधम सिंह अभिनेता रणबीर कपूर बनेंगे। लेकिन, खुद शूजित ने इसका खंडन कर दिया था । 

बाटला हाउस में भी मृणाल ठाकुर ?-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 23 August 2018

क्या हिंदी मीडियम के सीक्वल से होगी इरफ़ान खान की वापसी ?

मार्च में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान की बीमारी के बारे में खबरें आना शुरू हुई थी।

इसके बाद, उनके मुंबई और बाद में लंदन में अपनी रेयर डिजीज का इलाज कराने की खबरें आई। 

लंदन के एक हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद, इरफ़ान खान और उनके प्रशंसक दर्शकों का सम्बन्ध सोशल साइट्स तक ही सीमित रह गया।

इस दौरान इरफ़ान की विशाल भारद्वाज निर्देशित, दीपिका पादुकोण के साथ अनाम फिल्म भी बंद कर दी गई।

इससे, इरफ़ान के प्रशंसक उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे और उनके शीघ्र फिल्मों में वापस आने की दुआ कर रहे थे।

अब ऐसा लगता है कि इरफ़ान खान के लिए करोड़ों दुआएं काम आ गई है।

खबरे बताती हैं कि इरफ़ान खान अब न केवल स्वस्थ हो गए हैं, बल्कि उन्होंने एक फिल्म भी साइन कर ली है।

निर्माता दिनेश विजन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की, साकेत चौधरी निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम (२०१७) के सीक्वल के लिए उन्हें साइन कर लिया गया है।

इस फिल्म में, इरफ़ान खान अपना राज बत्रा वाला किरदार ही करेंगे।

सीक्वल फिल्म की कहानी, मूल फिल्म के १० साल बाद की होगी।

इरफ़ान खान की एक फिल्म कारवां, ३ अगस्त को रिलीज़ हुई है।  इरफ़ान के प्रशंसक दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया है। 

कृष ४ में प्रियंका चोपड़ा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 14 August 2018

इरफ़ान खान की फिल्म ब्लैकमेल सोनी मैक्स पर

किसी इंसान में हमेशा स्याह या सफ़ेद नहीं रहता।  हर इंसान में बुराइयां या अच्छाइयां मौजूद होती हैं।

इस बात को निर्देशक अभिनय देव ने इरफ़ान खान और कीर्ति कुल्हाड़ी के माध्यम से फिल्म ब्लैकमेल में दिखाया था।

अभिनय देव की फिल्मों की खासियत असामान्य कहानियां होती हैं।  ब्लैकमेल भी ऐसी ही एक असामान्य कहानी है।

इरफ़ान खान, कृति कुल्हाड़ी, अरुणोदय सिंह और ओमी वैद्य के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म को जितना समीक्षकों ने सराहा, इसे उतनी ही सफलता बॉक्स ऑफिस पर भी मिली ।

देव एक माध्यम वर्गीय तबके से ताल्लुक रखता है । वह ऐसी नौकरी कर रहा है, जिसमे उसका कोई भविष्य नहीं । वह शादीशुदा है, लेकिन उनके बीच कोई रोमांस नहीं । उसकी दिनचर्या बिलकुल नीरस हो गई है । वह थकाहारा घर वापस आता है तो उसका पाला उदासीन बीवी रीना (कृति कुल्हाड़ी) से होता है ।

एक दिन वह, पत्नी को सरप्राइज करने की सोचता है । वह घर वापस आकर खुद सरप्राइज हो जाता है, जब पत्नी को अपने प्रेमी के साथ अपने बेडरूम में पाता है । यह देख कर वह पारंपरिक पतियों की तरह प्रतिक्रिया नहीं देता । वह अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करने का निर्णय लेता है ।

अब होता यह है कि ब्लैकमैलिंग का यह सिलसिला लम्बा चल निकलता है, क्योंकि, वह एक दिन अपने दोस्त को इस ब्लैकमेलिंग के बार में बता देता है ।

इरफ़ान खान की इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर, १८ अगस्त को सोनी मैक्स पर रात ८ बजे से होने जा रहा है । 



क्या बॉलीवुड के लिए फार्मूला है मुल्क की बात ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 30 July 2018

क्या बॉलीवुड में बन पायेगा दुलकर सलमान का 'कारवां' ?

रोड मूवी कारवां की कहानी दिलचस्प है।

तीन चरित्र हैं।

इरफ़ान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर के तीन प्रमुख किरदार हैं।

इन्हे खो गए एक मृत शरीर की तलाश है।

दुलकर सलमान के पिता का मृत शरीर गलती से किसी और को दे दिया जाता है।  दुलकर को जो शरीर दिया गया है वह मिथिला की नानी का है। तीनों को उस गायब शरीर की तलाश है।

इस फिल्म में, गंभीरता या नीरसता की जगह नहीं है।  डेब्यूटांट डायरेक्टर आकर्ष खुराना ने फिल्म को हल्का फुल्का और हास्य से भरपूर रखा है। 

इरफ़ान खान के बीमार होने के बाद, यह पहली फिल्म होगी, जो रिलीज़ हो रही है।  दर्शक इरफ़ान के कारण कारवां को देखना ज़रूर चाहेंगे।

फिल्म में दो नए चहरे भी हैं।

मराठी एक्ट्रेस मिथिला पालकर, कंगना रनौत की फिल्म कट्टी बट्टी की छोटी भूमिका के बाद इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं।

इस फिल्म से मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दुलकर सलमान, मलयालम फिल्मों के मशहूर एक्टर मम्मूट्टि के बेटे हैं।

कारवां के कारवां में कृति खरबंदा भी हैं।  कृति खरबंदा दक्षिण की नामचीन एक्ट्रेस हैं।  उनकी चार हिंदी फ़िल्में राज़ रिबूट, गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना और वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो चुकी है।  वह इस समय, यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल ४  में भी काम कर रही हैं।

अमला अक्किनेनी की फिल्म में चरित्र भूमिका है।  हिंदी दर्शक उनसे परिचित हैं।

उनका हिंदी फिल्म डेब्यू १९८८ में रिलीज़ विनोद खन्ना, फ़िरोज़ खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म दयावान से हुआ था।

टी प्रकाश राव  की फिल्म कब तक  चुप रहूंगी की वह नायिका थी।

दोस्त (१९८९), जुर्रत (१९८९) और शिवा (१९९०) के बाद वह हिंदी फिल्मों से दूर हो गई।

उन्होंने शिवा के नायक नागार्जुन से शादी कर ली।

लिसेन अमाया (२०१३) से उन्होंने वापसी की।  फिर वह हमारी अधूरी कहानी (२०१५)  में नज़र आई। 


एनबी का विटामिन तोड़ वीडियो एल्बम हु इज दैट छोरी ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 26 June 2018

कारवां का पोस्टर

निर्देशक उत्कर्ष खुराना की फिल्म कारवां का पोस्टर आज जारी हुआ।

इस पोस्टर में, फिल्म के तीनों मुख्य एक्टर इरफ़ान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर, एक पीले रंग की छोटी कार में  बैठे नज़र आ रहे है। लेकिनइरफ़ान मज़ाकिया स्टाइल में कार से बाहर निकले पड़ रहे हैं।

इन्ही तीनों को पोस्टर के ऊपरी हिस्से पर भी देखा जा सकता है। तीनों ही हँसते मुस्कुराते किरदार।

पृष्ठभूमि में केरल की सीनरी है।

फिल्म की कहानी में तीन भिन्न पेशे से जुड़े तीन अलग स्वभाव के किरदार परिस्थितियोंवश एक साथ यात्रा पर चल निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान के अनुभव, उन्हें खुद को बदलने में मदद करते हैं।

यह फिल्म मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान की पहली हिंदी फिल्म होगी।

मिथिला पालकर की ख़ास  बात यह है कि उन्हें लोकप्रियता मिली यू-ट्यूब पर एक सीरीज लिटिल थिंग्स से। कट्टी बट्टी (२०१५) उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।

इरफ़ान खान किसी परिचय के मोहताज़ नहीं।

इन तीनों के अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, अमला अक्किनेनी और प्रीति राठी गुप्ता भी हैं।

इस फिल्म के निर्देशक उत्कर्ष खुराना की यह पहली फिल्म है।

फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं।

यह फिल्म ३ अगस्त को रिलीज़ होगी। 

फन्ने खान के टीज़र में ऐश्वर्य राय की झलक - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 15 June 2018

इरफ़ान खान की हॉलीवुड फिल्म पजल का पोस्टर रिलीज़

इरफान खान जल्द ही स्कॉटिश अभिनेत्री केली मैकडोनाल्ड के साथ मार्क टर्टलेटैब की फिल्म पजल में दिखाई देंगे।

यह फिल्म १३ जुलाई २०१८  को रिलीज होने वाली है।

हाल ही में फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया था।

अब फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को रिलीज़ किया गया है ।

यह फिल्म दो लोगों के बीच पनपे एक सुंदर रिश्ते की है, जो एक महत्वपूर्ण सूत्र से जुड़े हुए हैं। यह एक वास्तविक परिवर्तन का कारण बनता हैं।

पजल को सनडेंस में दिखाया गया था।  इसका शो हाउसफुल गया था। इसके बाद सोनी पिक्चर्स द्वारा फिल्म को विश्वव्यापी रिलीज के लिए तत्काल खरीद लिया गया था।


इरफ़ान खान इन्फर्नो (२०१६) के बाद एक बार फिर हॉलीवुड की किसी फिल्म में  इरफान खान इस प्यारी सी  भूमिका में फिर दिखाई देंगे।


लांच हुआ स्टारडस्ट का शिवा इशू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 3 April 2018

दो फ़िल्में दो देश... इरफ़ान खान का इम्तिहान !

इरफ़ान अपनी खान, आजकल, अपनी बीमारी का इलाज करने के लिए विदेश में हैं। लेकिन उनकी नामौजूदगी में भी उनकी फ़िल्में देश-विदेश में रिलीज़ हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते दो दिन के अंतराल में उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। यह फ़िल्में दो देशों में रिलीज़ होंगी। इस शुक्रवार, हिन्दुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक अभिनय देव की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल रिलीज़ हो रही है। लेकिन, इससे दो दिन पहले ४ अप्रैल को चीन में, उन्हें पिछले साल अवार्ड जितवाने वाली फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज़ हो जाएगी। ब्लैकमेल के निर्देशक अभिनय देव ने डेल्ही बेली जैसी फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म डेल्ही बेली को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। इसलिए उम्मीद की जाती है कि ब्लैकमेल दर्शकों को आकर्षित कर पाने में कामयाब होगी। लेकिन, निगाहें होंगे चीन में रिलीज़ हो रही हिंदी मीडियम पर। चीन में आम आदमी की कहानी वाली फिल्मों को पसंद किया जाता है. दंगल के बाद इसी साल रिलीज़ आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान इसका प्रमाण है। क्या आम आदमी की समस्या वाली फिल्म हिंदी मीडियम को भी चीनी दर्शक पसंद करेंगे ? अगर देश में ब्लैकमेल और चीन में हिंदी मीडियम सफल हो गई तो समझ लीजिये कि इरफ़ान खान दोहरी परीक्षा में अव्वल नंबर से पास हो गए।  


जब इक्यावन के सेट पर प्राची पर किया  कुत्ते ने हमला  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें